Header Ads Widget

अपनी पत्नी को खाश कैसे मह्सुश कराये

 अपनी पत्नी को खाश कैसे मह्सुश कराये -how to make your wife feel happy

हेलो दोस्तों आज की हमारी पोस्ट पति और पत्नी के रिश्ते में जो खटास आती है उसके कुछ कारण की बात करेंगे एक सुखी दाम्पत जीवन के लिए पति पत्नी में प्यार होना बहुत ही जरुरी है अगर उसमे आंतरिक प्रेम नहीं है तो उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता है बस उसी को देखते हुए हम ये पोस्ट को लेकर आ रहे है के क्या करे के पति पत्नी में प्रेम कैसे बना रहे अगर पति कुछ बातो का ध्यान रखे तो उनका रिश्ता कभी ख़राब नहीं होगा। इस पोस्ट में हम  अपनी पत्नी को खाश कैसे मह्सुश कराये -how to make your wife feel happy इस पोस्ट में अध्यन करेंगे .
  • उसका सम्मान करे 
  • उसकी राय समय समय पर ले 
  • दुसरो के सामने उसका सम्मान करे 
  • अपनी पत्नी को सबसे खाश समझे 
  • उसकी बातो को माने 
  • अपनी गलती को माने 
  • अपने प्यार को जताए 
  • उसे बार बार परेशान करे 
  • उसकी तारीफ करे 
  • कभी भी उसके परिवार की बुराई न करे 
  • उसके सपने को समझे 
  • उसके खाने की तारीफ करे 
  • उसे घुमाने  ले जाए

उसका सम्मान करे 

How to Treat Your Wife 


How to Treat Your Wife Ways to Make Her Feel Special


पति पत्नी के रिश्ते में आपसी सम्मान की भावना होना बहुत ही जरुरी है अगर ये किसी एक की तरफ से भी कम होता है तो रिश्ता कमजोर होने लगता है लेकिन ये कमी पत्नी में अकसर देखने को मिलती  है पत्नी इस मामले में विशेष ध्यान रखती है की उसका पति उसका सम्मान करता है के नहीं वो बहुत ही संकोची स्वभाव की होती है उसे हमेशा डर लगा रहता है के मेरा पति मेरा सम्मान नहीं करता है इस लिए कभी भी अपनी पत्नी का अनादर नहीं करना चाहिए उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।   

उसकी राय समय समय पर ले 


अकसर पति पत्नी में कुछ मन भेद होता है जिसके कारण पति अपनी पत्नी की बातो को इतना महत्त्व नहीं देते है और ना ही उसकी बातो को मानते है अगर आप चाहते है की आपका रिश्ता मजबूत रहे और आप एक ख़ुशी जीवन व्यतीत करे तो आप कभी कभी जरुरत पड़ने पर अपनी पत्नी की राय जरुर ले हो सकता है की आपको लगे की आपकी पत्नी में इतनी छमता नहीं है की वो आपको राय दे सके।  लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की जो बात आप समझ नहीं पते है वो समझ जाती है इस लिए समय समय पर उसकी राय लेना ना भूले।  इसका फायदा यह है की आपकी पत्नी को लगेगा की आप उसको महात्व देते है और उसकी राय भी लेते है।  वो हमेशा आपके साथ की चाह करेगी और वो आपके साथ समय विताने की कोशिश करेगी। 


दुसरो के सामने उसका अपमान न करे 


अकसर देखा जाता है की पति पत्नी के मनमुटाव चलता रहता है ना जाने किस बात का बुरा लग जाता है ये तो कोई भी नहीं जान सकता है लेकिन अगर हम थोडा सचेत रहे तो हम ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे जिससे के कोई परेशानी हो , कभी हम अपने फ्रेंड सर्कल में बैठते है तो उसके सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जिससे के उसके मन में बुरा लगे और वो हमसे दुरी बना ले एक बार अगर उनके मन में ये भाव बन गए तो उसे कोई नहीं मिटा सकता और वो हमेशा आपसे दुरी बनाकर रखेगी।  


अपनी पत्नी को सबसे खास  समझे 

  
How to Treat Your Wife Ways to Make Her Feel Special

पति पत्नी के रिश्ते में ये सबसे महत्वपूर्ण बात है आज वर्तमान युग के कारण किसी के पास किसी के लिए कोई समय नहीं है सभी अपने अपने काम में लगे हुए है।  कोई भी फ्री नहीं है इस कारण पति -पत्नी एक दुसरे को समय नहीं दे पाते  है जिसमे यह बात सामने आती है की या तो पत्नी या पति दोनों एक दुसरे पे सक करने लग जाते है दूरिया बना लेते है दोनों में प्यार भरपूर रहता है लेकिन समय ना मिलने के कारण अपने रिश्ते की एहमियत खोते जा रहे है इस लिए आप एक दुसरे को सबसे खाश माने और पति का ऐ फर्ज बनता है की वो अपनी पत्नी को सबसे खाश समझे और उसे अधिक महत्त्व दे अगर आप ऐसा करेंगे तो वो आपको और ज्यादा पसंद करेगी।  


 उसकी बातो को माने 


पति -पत्नी के रिश्ते में एक बात यह है की हमें एक दूसरे की बात को मानना चाहिए क्योकि यह रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है कहने को तो यह रिश्ता बहुत गहरा और मजबूत होता है लकिन देखे तो यह बहुत नाजुक भी होता है इस रिश्ते में हर वक्त चैलेंज बना रहता है लेकिन ये रिश्ता ऐसा होता है की एक दूसरे के बगैर रह भी नहीं सकते है अगर आप को अपना घर बसाना चाहते है अपने रिश्ते को लम्बा रखना चाहते है तो आपको एक दूसरे की बातो को मानना चाहिए  कर अपनी पत्नी की बातो को जरूर मानना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो आपकी पत्नी को आपसे लगाव बना रहेगा , उसे यह लगेगा की आप उसका सम्मान करते है वो हर वक्त आपकी पहली पसंद बनने की कोशिस करेगी।  


अपनी गलती को माने 


कभी कभी ऐसा  पति - पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे की गलती को निकालने  की कोसिश करते  है यह हर पति पत्नी  के रिश्ते में होता है ये आम बात है लेकिन यही आम बात धीरे - धीरे बड़ी बन जाती है और पता ही नहीं लगता है की कब छोटी बात एक दिन बड़ी बात बन जाती है और फिर रिश्ते ख़राब होने  लगते है हर पति - पत्नी अपना रिश्ता ख़राब करना  कोई नहीं चाहते है  लेकिन अपनी गलती भी  नहीं मानते है अगर पति पहल करे और अगर कुछ गलती होने पर माफ़ करना प्रारम्भ कर दे या फिर खुद से गलती हो तो माफ़ी मांगना प्रारम्भ कर दे तो रिश्ते कभी ख़राब नहीं होंगे।  

अपने प्यार को जताये ;-


रिस्तो में दरार देखने को अकसर मिलता है उसका कारन यह है की दोनों को समय नहीं मिल पाता है दोनों एक दूसरे को समय नहीं दे  पाते है फिर वही से दूरिया दिखाई देने लगती है  पति अपनी पत्नी के सामने  का इजहार करता है तो उसे एक राजकुमारी जैसा महशुश होता है उसे लगता है की में बहुत खास हु में एक रानी हु भले आपके पास कुछ नहीं है लेकिन आपका अपना पन उसे बहुत ही ख़ास बना  इसलिए समय  मिले आपको आप अपने प्यार का इजहार जरूर करे।  

उसे बार बार परेशांन करे 


देखना मेरा कहने का मतलब कुछ और है उसे बार बार परेशांन करे से मेरा तात्पर्य यह है की जब आपकी शादी नहीं होती है आपकी गर्ल फ्रेंड रहती है तो आप कैसे  24 घंटे में एक दो बार उसके घर के चककर लगाते  है उसे देखने जाते है उससे मिलने की कोशिस  करते है वो नहीं देखती है तो उससे लड़ाई करते है बार बार उससे पूछते है की तूने मुझे देखा क्यों नहीं।  मतलब उसे परेशान करते  है  अब बात पत्नी की आती है तो उससे हम ऐसे पैस आते है जैसे वो कोई मुजरिम है घर में रहो बहार मत जाओ , उसे मत देखो , भाई उसे अपनी गर्ल फ्रेंड बना देख फिर रिस्ता कैसा होता है कहते है की पत्नी को ज्यादा सर पे नहीं बिठाना चाहिए लेकिन राज भी वही करवाती है इस लिए उसे सताओ , पर प्यार से उसे भी फोन लगाओ कहो क्या कर रही हो , उसे देखने की कोशिश करो उसे ऐसा जताओ के मेरे पति का ध्यान पूरा मेरे ऊपर है  
 

पत्नी को खुश करने के रुल 

उसकी तारीफ करे 


समय जब भी मिले तब आप उसकी तारीफ करे उसकी तारीफ करने  में न चुके अगर आप ऐसा  आप सच में उनके दिल  नजदीक होंगे , अक्सर देखा जाता है की हर व्यक्ति को अपनी तारीफ बहुत ही पसंद है चाहे वो लड़का हो या  लड़की सभी को तारीफ पसंद है उस पर पत्नी की बात हो तो हमें विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ।  अब तो उसकी तारीफ करना आप के ऊपर है अगर आप उसकी तारीफ करते है मान लो आप कही घूमने जा रहे है या कही  बैठे है तो कभी भी अपनी पत्नी का मजाक न बनाये  तारीफ ही करे 

कभी भी उसके परिवार की बुराई न करे 


How to Treat Your Wife Ways to Make Her Feel Special


पति -पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है और दोनों की ही भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है  क्योकि ये गाडी के उस चक्के के समान होते है जिसमे एक के बिना दूसरा नहीं चल सकता है इस लिए दोनों का किरदार बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन कभी - कभी पति ये भूल जाते है की उसकी पत्नी ने जिस प्रकार अपने परिवार से दूर होकर उसके परिवार को अपना मान लिया है वो सबकी सेवा करती है समय पर खाना बनाती है परिवार में जितने सदस्य होते है उन सब की देख भाल करती है और कभी कोई सिकायत भी नहीं करती है लेकिन हम क्या करते है अगर उससे कोई गलती होती है तो सीधा उसी से कहते है के तेरे माँ बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या तुझे कोई काम नहीं आता है इस तरह से कोई बात न करे।  जिससे के आपकी पत्नी का दिल दुखे।  

अपनी पत्नी को खुश करने के तरीके 

उसके सपने को समझे 


अकसर पति पत्नी अपने रिश्ते को सही करने का प्रयास करते है वे अपने रिश्ते के लिए सचेत रहते है प्राचीन काल में महिलाओं की स्तिथि कैसी थी ये सब को पता है समाज में उनका रुतवा कैसा था ये सब पता है लेकिन जैसे जैसे समय वितता गया समाज में बहुत ही परिवर्तन आया है आज पति पत्नी दोनों एक समान है दोनों को समान अधिकार प्राप्त है अभी भी बहुत जगह पर महिला को कमजोर समझा जाता है अभी शहरो में कुछ जगह या बड़े परिवार में ही लडकियों की स्तिथि ठीक है बाकी जगह तो वैसी ही स्तिथि है 
अगर आपकी पत्नी का कोई सपना है जिसे वो पचपन से देखती आ रही है लेकिन किसी कारण से वो अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई है तो आपको उसके सपने को समझना चाहिए 


हमने यह पोस्ट सभी पति पत्नी के लिए बनाई है जो अपनी पत्नी से प्यार तो करते है या अपने पति से प्यार तो करती  है लेकिन वे एक दुसरे से कह नहीं पाते है अगर आप चाहते है की आप दोनों का रिश्ता अच्छा बना रहे और  लम्बे समय तक आप एक साथ रहे तो आप दोनों अपने प्यार को एक दुसरे से छुपाये नहीं एक दुसरे से कहे।  अपने प्यार का इजहार करे अपनी पत्नी को अपनी पहली गर्ल फ्रेंड बनाये और उसी के अनुसार उसके साथ व्यवहार करे।  अगर आप ऐसा करते है तो आपका रिश्ता बहुत ही मजबूत होगा।  अपनी पत्नी को खाश कैसे मह्सुश कराये-how to make your wife feel happy how to treat your wife पत्नी को खुश करने के रुल अपनी पत्नी को खुश करने के तरीके 

धन्यवाद 

हमारी इस पोस्ट को भी पढ़े इसको हमने अंग्रेजी में किया है .

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students