Header Ads Widget

hindi vyakaran class 10 solutions

 hindi vyakaran class 10 solutions

हेलो दोस्तों में अनिल आपके लिए एक महत्वपूर्ण मोस्ट को लेकर आ रहा हु सबसे पहले आपका अपने PALASHIYACLASSES.IN में आपका स्वागत करता हु . इस पोस्ट में हम MP बोर्ड  कक्षा 10 की महत्वपूर्ण जानकारी और इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण नोट्स को हम इस पोस्ट में लेकर आये है आप इस  पोस्ट को जरुर पड़े .

hindi vyakaran class 10 solutions कक्षा 10 वी के महत्वपूर्ण नोट्स और उसकी जानकारी .2022 - 23  वर्ष MP , बोर्ड 

इस पोस्ट में हम कक्षा 10 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर और उससे सम्बंधित सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में लेकर आ रहे है 
महत्वपूर्ण जानकारी .
  • 2 नंबर के प्रश्न 
  • 3 नंबर के प्रश्न 
  • 4 नंबर के प्रश्न 
  • 5 नम्बार के प्रश्न 
hindi vyakaran class 10 solutions


खंड - अ  

2022 - 23  वर्ष MP , बोर्ड 


साभी प्रश्न को हल करना अनिवार्य है 2 नंबर और 3 नंबर  के प्रश्न 

Q . 1 . दो प्रयोगवादी कवी के नाम लिखे ? 
ANS - आज्ञेय जी और मुक्तिबोध जी .
  1. आज्ञेय जी की रचना - हरी घास पर क्षण भर .
  2. मुक्तिबोध की रचना - चाँद का मुह टेडा .
Q . 2 नई कविता के दो कवी के नाम लिखे . ? 
ANS - निम्न है 
  • भवानी प्रसाद मिक्ष -सन्नाटा .
  • जगदीश चन्द्र गुप्त - नाव के पाँव 
Q . 3 रहस्य् बाद की परिभाषा लिखे ? 
ANS ;- रहस्य बाद का अर्थ किसी विषय पर चिंतन करना और  उसके विषय में सोचना ही रहस्य बाद कहलाता है इसके प्रमुख कवी है जयशंकर प्रसाद , महादेव वर्मा , सुमित्रा नन्द पंथ . 

Q . 4 नई  कविता की दो विशेषता लिखे ? 
ANS - नई कविता की दो विशेषता निम्न है 
  •  इसमें कवी ने यथार्थ वाद का चित्रंण किया गया है 
  • इसमें नविन उपमानो और नई प्रतिको का अध्यन किया है 
Q . 5 हिंदी के नव गीतकारो के नाम लिखे ? 
ANS ;- शम्भुनाथ सिंह और सोम ठाकुर 

Q . 6 प्रगति वादी काव्य की विशेषता लिखे ? 
ANS ;- प्रगति वादी काव्य की विशेषता निम्न है 
  • इस काव्य में कमजोर वर्ग पर विशेष ध्यान दिया है .
  • इस  काव्य में आर्थिक समानता पर विशेष वल दिया गया है .
  • इसमें इश्वर के प्रति आश्था को नहीं रखा है 
  • इसमें कर्म बाद पर बल दिया है 
Q . 7 प्रयोगबाद काव्य की विशेषता लिखे ? 
ANS ;- प्रयोगवादी काव्य की विशेषता निम्न है 
  • इस काव्य में नये उपमानो का प्रयोग किया गया है .
  • इसमें प्रेम का खुला चित्रण किया गया है .
  • इस काव्य में बुद्दी की प्रधानता है .
Q . 8 नई कविता की विशेषता को लिखे ?
ANS ;- नई कविता की विशेषता लिखे .
  • इस काव्य में प्रयोग्वादो की नवीनता के बारे में बताया है .
  • जीवन के प्रत्येक क्षण को जीने की बात कही है .
  • अनुभूतियो का वास्तविक चित्रण .
  • कुंठा और वासना का चित्रण किया गया 
Q . 9 वर्तमान में हिंदी काव्य की विशेषता लिखे ? 
ANS ;- वर्तमान हिंदी काव्य की विशेषता निम्न है 
  • यथार्थ चित्रंण पर जोर 
  • नारी के प्रति परिवर्तित द्रष्टिकोण .
Q . 10 गद्ध्य किसे कहते है ? 
ANS ;- गद्य हमारी स्वाभाविक अभिव्यक्ति है गद्द के माध्यम से हम अपने जीवन में सभी कार्यो को संपन करते है निजी जीवन पत्र , डायरी आदि साहित्य में कहानी , उपन्यास , निबंध , नाटक , जीवनी आदि लेखन का माध्यम गद्य ही होता है .

Q . 11 नाटक किसे कहते है ? 
ANS ;- नाटक का अर्थ यह है की किसी रंग मंच पर कुछ लोगो के माध्यम से कुछ प्रस्तुति देते है अनेक पत्रों के दुवारा अपने किरदार को निभाया जाता है उसे ही नाटक कहते है . 

Q . 12 एकांकी के तत्व लिखे ? 
ANS ;- एकांकी के तत्व निम्न है .
  1. कथावस्तु 
  2. कथोपकथन 
  3. पात्र या चरित्र चित्रण 
  4. देशकाल - वातावरण 
  5. भाषा शैली 
  6. उद्देश्य 
  7. रंग मचियता 
Q . 13 नाटक और एकांकी में अंतर लिखे ? 
ANS ;- नाटक और एकांकी में निम्न अंतर है 

नाटक 

एकांकी 

नाटक में अनेक अंक होते है 

एकांकी में एक अंक होता है 

नाटक में अनेक कथा होती है 

एकांकी ने एक ही कथा होती है 

नाटक में विस्तर होता है 

एकांकी में कथा का घनत्व होता है 


Q . 14 उपन्यास किसे कहते है ? 
ANS ;- उपन्यास का अर्थ है की इसमें जीवन की सभी घटना का वर्णन किया गया है इसमें पात्रो के जीवन की सभी घटना का चित्रण किया गया है इसमें प्रेमचन्द्र , जयशंकर , यशपाल आदि थे 

Q . 15 कहानी किसे कहते है 
ANS ;- कहानी एक रूप से कलात्मक और छोटी होती है इसमें घटना , भाव , संवेदना , आदि को व्यक्त किया गया है इसका प्रारंभ और अंत बहुत ही कलात्मक रूप से वर्णन किया गया है इसमें हर घटना का एक उद्देश्य होता है .

Q . 16 कहानी और उपन्यास में अंतर लिखे .? 
ANS ;-  

कहानी 

उपन्यास 

कहानी लघु आकार की होती है 

जबकि उपन्यास का आकार बड़ा होता है 

कहानी में जीवन के किसी एक अंश का चित्रंण है 

इसमें जीवन का विस्तर वर्णन किया गया है 

कहानी कम समय में पढ़ ली जाती है 

उपन्यास में बहुत समय लगता है 


Q . 17. रेखा चित्र किसे कहते है 
ANS ;- रेखा चित्र का आशय यह है की इसमें शब्दों का उपयोग नहीं किया जाता है इसमें चित्रों के माध्यम से सभी को समझाया जाता है .
Q . 18 संस्मरण की परिभाषा लिखे ? 
ANS ;- संस्मरण का अर्थ यह है की लेखक या कवी बहुत ही सोंच ,विचार , कल्पना के माध्यम से अपनी कथा को लिखता है उसे संस्मरण कहते है . 

Q . 19 जीवनी और आत्मकथा में अंतर लिखे ? 
ANS ;- जीवनी और आत्म कथा में अंतर निम्न है .

जीवनी 

आत्मकथा 

इसमें कोई भी व्यक्ति किसी के जीवन के बारे में लिखता है 

इसमें व्यक्ति खुद अपनी आत्मकथा लिखता है स्वम की कथा लिखता है 

जीवनी महा पुरषों की लिखी जाती है 

जबकि आत्म कथा कोई भी लिख सकता है 

जीवनी वर्णात्मक शैली में लिखी जाती है 

आत्मकथा कथात्मक शैली में लिखी जाती है 


Q . 20 रिपोताज से क्या आशय है ? 
ANS ;- रिपोताज से हमारा आशय यह है की रोचक और भावात्मक है यह कलात्मक शैली की होते है आँखों देखि घटना का वर्णन किया जाता है .

Q . 21 काव्य की परीभाषा लिखे ? 
ANS ;- काव्य का अर्थ  हमारे भाव , विचार , की शब्धिक अभिव्यक्ति है जो आनंद की अनुभूति कराने वाली होने के कारण संरक्षण है 

   @@@@
Q . 22 महाकाव्य और खंड काव्य में अंतर लिखे ?
ANS ;- खंड काव्य और महाकाव्य में अंतर निम्न है 

खंड काव्य 

महाकाव्य 

खंड काव्य में जीवन के किसी एक भाग का वर्णन किया गया है 

महाकाव्य में जीवन के समग्र रूप का वर्णन किया गया है 

खंड काव्य बड़ा होता है 

महाकाव्य विस्तृत होता है 

इसमें प्राकृतिक का छोटे रूप से वर्णन किया गया 

महाकाव्य में प्राकृतिक चित्रंण किया गया है 

पात्रो की संख्या सिमित होती है 

पात्रो की संख्या अनेक होती है 


Q . 23 हास्य रस की परिभाषा लिखे ?   
ANS ;- किसी काव्य को पढ़ कार या सुनकर हमारे मन में जो भाव उत्पन होता है जिसमे हम किसी विचित्र , भेष भूषा , रंग को देखकर हमारे मन में जो भाव आते है वही हास्य रस कहलाता है . 

उदाहरन ;- में महावीर हु पापड़ को तोड़ दूंगा , घुस्सा आजाये तो कागज को मरोड़ दूंगा . 

Q . 24 वात्सल्य रस की परिभाषा लिखे ? 
ANS ;- किसी काव्य में जब हम किसी बच्चे के भाव , उत्साह , रंग सभी को देखकर अपने मन में जो भाव आते है वह वात्सल्य रस कहलाता है . 

उदाहरन ;- मैया कब बढेगी चोटी , रोज लगात है तेल . 

Q . 25   अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा लिखे ? 
ANS ;- जहा कोई किसी बात को बड़ा चडा कर कहे वहा अतिश्योक्ति अलंकार कहते है 
उदाहरन ;-     
हनुमान की पूंछ में , लगन न पाई आग , लंका सारी जरि गई , गए निसाचर भाग . 

माहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कक्षा 10 वी पाठ hindi vyakaran class 10 solutions

काव्य खंड 

Q . 1 गोपियों दुवारा उद्दव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग निहित है ? 
ANS ;- उद्दव जो थे वे श्री कृष्ण के साथ रह कार भी प्रेम न कार सके इस लिए उन्हें भाग्य हिन् कहते है . 
Q . 2 उद्दव के व्यवहार  तुलना किन - किन से की गई थी .
ANS ;- गोपियों ने उद्दव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते और तेल की कागर से की थी .

Q . 3 गोपियों की तुलना राजा का धर्म क्या है ? 
ANS ;- गोपियों के अनुसार  राजा का धर्म प्रजा के हित का पूरा ध्यान रखना होना चाहिए , प्रजा को किसी प्रकार से नहीं सताया जाना चाहिए .राजा का कर्तव्य है की प्रजा की भलाई का ध्यान रखे . 

Q . 4 परशुराम के क्रोध करने पर लक्षमण ने धनुष्य टूट जाने के लिए कोन - कोन से तर्क देता है ? 
ANS ;- परशुराम के क्रोध करने पर लक्षमण ने धनुष्य टूट जाने के लिए तर्क दिए .
  •  राम का धनुष टूटने में कोई दोष नहीं है उन्होंने जैसे ही उसे छुआ वो टूट गया . 
  • राम ने इस धनुष्य को नया समझा बल्कि यह पुराना निकला .
  • बचपन में हमने अनेक धनुष्य तोड़े है 
Q . 5 लक्षमण ने वीर योद्धा की क्या विशेषता बताई है ? 
ANS ;- निम्न विशेषता है 
  • वीर कभी अपनी वीरता का वर्णन नहीं करते है .
  • वीर योद्दा युद स्थल में अपने सोर्य का प्रदर्शन करते है .
  • वीर योद्दा विन्रम ,धेर्यवान तथा गंभीर होते है 
  • वीर कभी भी अपने ऊपर अभिमान नहीं करते है 
Q . 5 कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहते है ? 
ANS ;- कवि जयशंकर प्रसाद के मित्र ने उनसे  आत्म कथा को लिखने को कहा परन्तु वे राजी नहीं हुए उनके अनुसार उनका जीवन साधारण रहा है , उन्होंने कोई महान कार्य नहीं किया है जिसका उल्लेख में आत्म कथा में करू .

Q . 6 स्मृति को पाथेय बनाने से कवि का क्या आशय है ?
ANS ;- कवि प्रसाद जी के दुःख भरे जीवन में कुछ स्म्रतिया ऐसी है जो उन्हें प्रेरणा , उर्जा तथा जीवनता प्रदान करती है वे स्मृति उनकी सम्पति है वे उन्हें उजागर नहीं करना चाहते है उन्होंने जो अपने जीवन में व्यतीत की थी . 

Q . 7 . कविता का शीर्षक उत्साह क्यों रखा है ? 
ANS ;- सूर्यकांत त्रिपाठी  निराला को बादल बहुत प्रिय रहे है वे उन्हें क्रांति , नवचेतना के दूत मानती है क्रान्ति या चेतना बिना उत्साह के संभव नहीं है इसलिए कवि ने कविता का शीर्षक ' उत्साह रखा है बैसे भी बादलो की गर्जन उत्साह बर्दक ही होती है . 

Q . 8 कविता में बादल किन - किन अर्थो की और संकेत करता है ?
ANS ;- उत्साह कविता में कवि अनेक संकेत प्रदान करता है 
  • बादल वर्षा करके ताप से तपती धरती को शीतल करती है .
  • बैचेन तथा अनमने लोगो को शांति प्रदान करते है 
  • बादल के बरसने मात्र से ही किसान अपनी खेती बाड़ी करना प्रारंभ कर देते है 
  • बादल जल देते है .
Q . 9 कवि की आँख फागुन की सुन्धरता से क्यों नहीं हट रही है ?
ANS ;- फागुन मास में प्रकृति का सोंदर्य अपने चरम पर रहता है पेड़ -पोधे पत्तो से लादे होते है . चारो तरफ रंग -विरंगे फूलो की शोभा बिखरी है मनमोहक सुगंद सभी और से आ रही है प्रकृति की सुन्धरता इतनी मनोरम है की उससे कवि की आँख हटने नहीं लगती है 

Q . 10 होली के आस पास प्रकृति में जो परिवर्तन दिखाई देती है उन्हें लिखिए ?
ANS ;- होली का त्यौहार रंग बिरंगे जैसे होती है इस समय प्रकृति अपने योवन पर रहती है इसके कारण समाज में भी उत्साह भरा रहता है और चारो तरफ हरियाली दिखाई देती है और पेड़ पोधो पर रंग विरंगे फुल , लताये दिखाई देती है , चारो तरफ हरियालिया दिखाई देती है . 

Q . 11 बचे की मुस्कान और एक बड़े व्यक्ति की मुस्कान में क्या अंतर है ? 
ANS ;- बच्चे की मुस्कान और बड़े व्यक्ति की मुस्कान में अंतर है 
  • बच्चे की मुस्कान सहज और सभाविक होती है जबकि बड़े व्यक्ति की मुस्कान में कुछ बनाबट होती है .
  • बच्चे की मुस्कान छल कपट से रहित होती है किन्तु बड़े व्यक्ति की मुस्कान में कुच्छ उद्देश्य होता है .
  • बच्चे कि मुस्कान बिना किसी स्वार्थ के होती है परन्तु बड़े व्यक्ति की मुस्कान में कोई न कोई स्वार्थ होता है .
Q . 12 कवी के अनुसार फसल क्या है ? 
ANS ;- कवी के अनुसार फसल नदियों के पानी का जादू है किसानो के हाथो की महिमा है भूरी काली , संदली मिटटी का गुण धर्म है .

Q . 13 मिटटी के गुण धर्म को आप कैसे परिभाषित करते है ? 
ANS ;- प्रत्येक  मिटटी की अपनी एक अलग पहचान होती है उनकी अलग एक विशेषता होती है किसी मिटटी में फसल अच्छी होती है तो किसी मिटटी में फसल अच्छी नहीं होती है यही मिटटी का गुण धर्म है .

Q . 14 संगीतकार किन - किन रूपों में मुख्य गायक - गायिका की मदत करते है ?
ANS ;- संगतकार के माध्यम से कवी ने सभी सहयोगी कलाकार , गायक , वादकों , प्रकाश व्यवस्था , करने वालो , मंच सज्जा करने वालो आदि की और संकेत किया है इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है किन्तु इनको क्षेय्य नहीं मिलता  है ये परदे के पीछे रहकर उनका सहयोग करते है . ये लोगो की नजर में आकार नहीं रहते है  .

   

गद्द आधारित प्रश्न उत्तर 

Q . 1 सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते है .?
ANS ;- देश - प्रेम के भाव से भरे  कैप्टन चश्मे वाले के मन में देश पर बलिदान होने वालो के प्रति सम्मान का भाव है सुभाष चन्द्र बोस के प्रति उसमे क्षद्दा है इसलिए वह उनकी प्रतिमा पर चश्मा लगता है उसके मन में देश के प्रति फोजियो जैसे ही भाव है इसलिए उसे कैप्टन कहते है . 

Q . 2 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति को देखकर लेखक के मन में कोन - सी कमी खटकी ?
ANS ;- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति को देखकर लेखक के मन में यह कमी खटकी कि उनकी आँखों पर  संगमरमर का चश्मा नहीं था सामान्य से चोढे  चश्मे का फ्रेम मूर्ति पर पहना दिया गया है .

Q . 3 भगत की पुत्र बधू उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी ?
ANS ;-  भगत की पुत्र बधू उन्हें अकेले छोड़कर इसलिए नहीं जाना चाहती है क्योकि भगत की देखभाल करने वाला कोई नहीं था उनके खाने - पिने का प्रवंध करने वाला भी कोई नहीं था वह उनकी देख भाल करने के लिए रहना चाहती थी 

Q . 4 भगत ने अपने बेटे की म्रत्यु पर अपनी भावनाए किस तरह व्यक्त की ? 
ANS ;- बालगोबिंन भगत ने अपने बेटे के शव को सफ़ेद कपडे से ढक दिया उस पर फुल तथा तुलसी दल बिखेर दिए  स्वय उसके पास आसन जमाकर गाने बैठ गए . वे तल्लीनता से कबीर के पदों को गाने लगे . उनके अनुसार म्रत्यु के बाद जीवात्मा अपने प्रेमी परमात्मा से जाकर मिलती है इसलिए म्रत्यु उत्सव , आनदं , का समय है शोक का नहीं है 

Q . 5 गाँव का सामाजिक - संस्कृतिक परिवेश आषाढ़ चढ़ते ही उल्लाष से क्यों भर जाता है ? 
ANS ;- आषाढ का आना तथा तपती गर्मी के बाद रिमझिम वर्षा होना मुरझाए तथा परेशान ग्रामीण समाज में चेतना तथा उल्लास भर देता है इसके बाद किसान हल बैल लेकर खेत में चल पढता है धरती से अनेक प्रकार की महक आती है गीत संगीत  स्वर , अपने आप सुनाई पढ़ते है इस तरह से आषाढ आने पर गाँव का जीवन आनद से भर उय्हती है .

Q . 6 लेखिका मन्नू भंडारी के व्यक्तित्व पर किन - किन व्यक्तियो का किस रूप में प्रभाव पढ़ा .? 
ANS ;- लेखिका को दो व्यक्तियों ने विशेष रूप से प्रभावित किया है एक उनके पिता और दुसरे उनके शिक्षिका शिला अग्रवाल ने . पिता गोर रंग को बहुत महत्त्व देते थे जबकि लेखिका श्याम वर्ण को महत्त्व देती थी वे हमेशा उनकी बड़ी बहन से उनकी तुलना करते थे जिससे वे अपने व्यक्तित्व का विकास नहीं कार पा रहे थे .

Q . 7 शहनाई की दुनिया में डुमराव को क्यों याद किया जाता है ?
ANS ;- शहनाई की दुनिया में डुमराव को दो बातो से याद किया जाता है पहला कारण यह है की शहनाई बजाने में जो रीड उपयोग में आती है वह वह डुमराव में सोन नदी के किनारे मिलती है उसी के कारण शहनाई बजती है और दूसरा कारण यह है की शहनाई के शरताज भारत रत्न उस्ताद विस्मिल्ला खान का जन्म भी डुमराव में हुआ था 

Q . 8  विस्म्ल्ला खा को शहनाई की मंग्ल्ध्वनी का नायक क्यों कहा जाता है ? 
ANS शहनाई मांगलिक अवसरों पर बजाई जाती है इसलिए इसे मंगलध्वनी अर्थात वह ध्वनी जो मंगलकारी हो , कहा जाता है यह ध्वनी प्रातः काल मंगल आरती के समय भी बजाई जाती है बिस्मिल्ला खा जीवन भर शहनाई की साधना में लगे रहे शहनाई के कारण उन्हें भारत रत्न भी प्रदान किया गया था उस्ताद विश्मिल्ला खा हर कार्यक्रम में शहनाई बजाते थे .इसलिए उहने मंगलकारी ध्वनी का नायक भी कहा जाता है .

Q . 9 काशी में हो रहे कोन से परिवर्तन बिस्मिल्ला खा को व्यथित करते थे ? 
ANS ;- काशी में हो रहे कई परिवर्तन विस्मिल्ला खा को व्यतीत करते थे वे दुखी थे की कशी में संगीत , साहित्य तथा अदब की कई परम्परा समाप्त हो रही है पहले जो मलाई वर्फ बेचते थे , देशी घी  की कचोडियो , मिठाइया मिलती थी अब इनकी लगातार कमी हो रही है गाने बाले में जो पहले अदब होता था अब बो धीरे - धीरे समाप्त हो रहा है हिन्दू - मुस्लिम एकता में भी कमी दिखाई दे रही है जो संगीत सिखने आते है उनमे धैर्य की कमी दिखाई देती है .

Q . 10 वास्तविक अर्थो में सस्कृति व्यक्ति किसे कहा जा सकता है ?
ANS ;- वास्तविक संस्कृत व्यक्ति से हमारा आशय यह है की जो व्यक्ति अपने विवेक के दुवारा स्वय नए - नए खोज करता है अपने नए आयाम का विकास करता है वास्तविक अर्थो में वाही संस्कृत व्यक्ति कहलाता है . 

Q . 11 किन आवश्यकता की  पूर्ति के लिए सुई और धागे का विकास किया गया . ?
ANS   प्राचीन काल में मनुष्य को कपडे की पहचान नहीं थी इस कारण वो प्राय पेड़ - पोधो के पत्ते जानवरों की खाल को ही अपना वस्त्र बनाता था लेकिन जब वह धीरे - धीरे कपड़ो के महत्त्व समझने लगा तो उसे सुई धागों की भी आवश्यकता होने लगी थी . 

Q . 12 भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाता है ? 
ANS ;- प्रत्येक बच्चो में खेलने की प्रवृति होती है वह कितना भी काम करे लेकिन अगर वो अपने मित्र को देखता है तो उसे सिसकना आता है वो भी उनके साथ खेलना चाहता है अगर उसे मना करते है तो वह रोने लगता है 

Q . 13 भोलेनाथ और उसके साथियों के खेल की सामग्री आपके खेल की सामग्री से किस प्रकार भिन्न है ? 
ANS ;- समय के साथ खेल की सामग्री बदलती रहती है जो खेल की सामग्री उस समय की  थी उसमे वे कबड्डी , खो -खो , पिट्टू मार , मिटटी के खिलोने , ये सभी उस समय के महत्वपूर्ण खिलोने होते थे लेकिन वर्तमान काल में आज टीवी , वीडयो गेम , मोबाइल जैसे आधुनिक गेम होने के कारण दोनों समय के खिलोने में अंतर है . 

Q . 14 बच्चे अपने माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते है ? 
ANS ;- बच्चो का अपने माता पिता के साथ प्रेम अनेक प्रकार से अभिव्यक्त करते है 
  • बच्चे -अपने माता पिता के साथ बात करके भी अपना प्रेम व्यक्त करते है .
  • बच्चे उनके गालो को चूम कर भी अपने प्रेम को अभिव्यक्त करते है 
  • उनके साथ घुमने जाकर भी वे अपने प्रेम को अभिव्यक्त करते है .
  • बच्चे जिद करके कहानी सुनते है .  
Q . 15 कभी श्वेत तो कभी रंगीन पताकाओ का फहराना किन अलग - अलग अवसरों की और संकेत करता है ? 
ANS ;- युमथांग के मार्ग में एक और श्वेत पताकाये लगी थी . किसी बुद्दीस्ट की म्रत्यु पर ये श्वेत पताकाये लगाई जाती है किसी नये कार्य को करने के अवसर पर रंगीन पताकाये फहराई जाती है इन पताकाओ को हटाते नहीं है . 

Q . 16 प्रकृति के इस आनत और विराट स्वरूप को देखकर लेखिका को कैसी अनुभूति होती है ? 
ANS ;- लेखिका जब प्राकृतिक के इस स्वरूप को देखती है तो वह अपने अतीत में खो जाती है और पुराने समय को याद करने लग जाती है उस समय में और आज में कितना अंतर है इस सोंदर्य में अनेक ऋषि मुनियों  ने अनेक वेदों -ग्रंथो की रचना की थी चारो तरफ हरियाली रंग बिखरे हुए है is तरह से लेखिका एक अलग ही प्रकृति का अनुभव महशुस करती है . 

Q . 17 प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की है ? 
ANS ;- प्रकृति मानव के लिए वरदान है  यह बहुत ही रोचक तरीके से सभी की व्यवस्था करती है जल संचय का अपना ही एक अनोखा तरीका है जब सर्दी होती है तो वह हिमालय में वर्फ के रूप में जैम जाती है और गर्मी के समय जन जन की प्यास को बजाती है 

Q . 18 देश की सीमा पर बैठे फोजी किस तरह की कठिनाइयो का सामना करते है ? 
ANS ;- देश की सीमा पर तैनात फोजी भयंकर कठिनाइयो के बिच सुरक्षा में लगातार तात्पर्य रहते है उनके घर - परिवार से दूर वे गलाने वाली सर्दी और जलाने वाली गर्मी में सीमा पर इस लिए जी जान से डटे रहते है की देश को तथा यहाँ के निवासियों को कोई ख़तरा ना रहे देश के  लोग चेन की नींद सो पाए .

Q . 19  लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष्य अनुभव की अपेक्षा अनुभूति उनके लेखक में अधिक मदत करती है क्यों . ? 
ANS ;- प्रत्यक्ष अनुभव को घटित होते देखा जाता है अनुभूति संवेदना तथा कल्पना के सहयोग से उस घटित सत्य को आत्मसात कर लेती है जो लेखक के सामने घटित नहीं हुआ होता है ऐसी स्तिथि में अनुभूति दुवारा आँखों के समझ ना आया हुआ सत्य भी प्रत्यक्ष हो जाता है और अन्दर की अनुभूति लेखक को लिखने के लिए मजबूर करता है .   

Q . 20 लेखक आज्ञेय ने अपने आपको हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और किस तरह महसूस किया ? 
ANS ;- जब अखबारों की खबरो से लेखक को होरोशिमा के बम विस्फोट की जानकारी तो मिल गई थी वे स्वयं जापान गए थे वहा जाकर  घायलों को अस्पताल में देखा फिर भी उन्हें बम विस्फोट की सही जानकारी नहीं मिली एक जब सडक पर  उन्होंने एक जले हुए पत्थर को देखा की एक  व्यक्ति k लास जल रही है उन्हें तभी महसूस हुआ के बहुत ही भयंकर विस्फोट हुआ है . 

Q . 21 एक संवेदन शील युवा नागरिक की हैसियत से विज्ञान का दुरूपयोग रोकने में आपकी क्या भूमिका है ? 
ANS ;- हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है 
  • अपने देनिक जीवन में कुछ विज्ञान की चीजो का दोहन होने से रोकना . 
  • विजली बचाना , कीटनाशको का प्रयोग न करना , 
  • वाहनों का सुदपयोग करना आदि . 
  • विज्ञान के कंप्यूटर , इंटरनेट , मोबाईल आदि के दुरपयोग के प्रति लोगो को जागरूक करना महत्वपूर्ण कार्य है  

   

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

Q . 1 वाच्य की परिभाषा लिखिए ?
ANS ;- क्रिया का रूप परिवर्तन वाच्य कहलाता है क्रिया नये - नये रूप धारण करती है वह कर्ता के अनुसार अपना रूप बदलती है . 

Q . 2 वाच्य के कितने प्रकार होते है 
ANS ;- वाच्य के प्रकार 
  • कत्रत्व वाचक 
  • कर्म वाचक 
  • भाव वाचक 
Q . 3 लोकोकित या कहाबत किसे कहते है ?
ANS ;- लोक का अर्थ है '' जनता और उक्ति '' का अर्थ है कथन . इस प्रकार जनता के वे कथन जिनका विशेष अर्थ होता है लोकोकित्त कहे जाते है जैसे - हाथ कंगन को आरसी क्या - इसका अर्थ है की प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है 

Q . 4 मुहावरे किसे कहते है ? 
ANS ;- जव कोई वाक्यांश प्रयोग होते -होते विशेष अर्थ देने लगता है तब मुहावरा  बन जाता है 
उदाहरन ;- नाक में दम करना 
अर्थ ;- परेशान करना . 

ये पोस्ट हमने महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर बनाई है अब हम इसको एक महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र के रूप में इसे बना रहे  है  जिससे के आप को यह बहुत ही उपयोगी साबित होगा . 
धन्याबाद 

दोस्तों हमने यह पोस्ट मध्यप्रदेश की कक्षा 10 वी के लिए हिंदी विषय की महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को एक ही साथ लेकर आ रहे है इस पोस्ट में आपको MP बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रश्नों की जानकारी मिलेगी हमने हिंदी को दो भागो में रखा है पहला भाग जो आप पड़ रहे है और दूसरा भाग की लिंक हम दे रहे है आप यहा से हिंदी के प्रश्न पत्रों के प्रश् उत्तर याद कार सकते है 

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students