लोकौक्त्तिया /कहावते mcq questions LOKOKIT KE UDAHARN
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम सभी प्रकार की लोकोकित की जानकारी को इस पोस्ट में हम रखेंगे इस पोस्ट में हम LOKOKIT KE UDAHARN से सम्बंधित परिभाषा उसके प्रकार लोकोकित के उदाहरण , और उससे सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर की भी जानकारी को हम MCQ के माध्यम से सभी जानकारी को लेकर आ रहा हु .
लोकोक्ति की परिभाषा :- 10 लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ और वाक्य
किसी विशेष स्थान पर प्रसिद्ध हो जाने वाले कथन को 'लोकोक्ति' कहते हैं।
लोकोक्ति हिंदी भाषा का एक ऐसा शब्द है जो कि एक पूरे वाक्य को दर्शाता है
इसका प्रयोग सामाजिक व्यवहार में और सामान्य बातचीत में किया जाता है।
दूसरे शब्दों में-
जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में उद्धत किया जाता है तो
लोकोक्ति कहलाता है। इसी को कहावत कहते है।
लोकोक्ति' शब्द 'लोक + उक्ति' शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है- लोक में प्रचलित उक्ति या कथन'।
संस्कृत में 'लोकोक्ति' अलंकार का एक भेद भी है तथा सामान्य अर्थ में लोकोक्ति
को 'कहावत' कहा जाता है।
लोकोक्ति के उदाहरण वाक्य
अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है= (अपने घर या गली-मोहल्ले में बहादुरी
दिखाना)
प्रयोग- तुम अपने मोहल्ले में बहादुरी दिखा रहे हो। अरे, अपनी गली में तो
कुत्ता भी शेर होता है।
अपनी पगड़ी अपने हाथ= (अपनी इज्जत अपने हाथ होती है।)
प्रयोग- विवेक ने श्रीनाथ जी से कहा- आप यहाँ से चले जाइए, क्योंकि अपनी पगड़ी
अपने हाथ होती है।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू= (अपनी बड़ाई या प्रशंसा स्वयं करने वाला)
प्रयोग-रामू हमेशा अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनता है।
अमानत में खयानत= (किसी के पास अमानत के रूप में रखी कोई वस्तु
खर्च कर देना)
प्रयोग- अध्यापक ने हमें बताया कि अमानत में खयानत करना अच्छी बात
नहीं होती।
अस्सी की आमद, चौरासी खर्च= (आमदनी से अधिक खर्च)
प्रयोग-राजू के तो अस्सी की आमद, चौरासी खर्च हैं। इसलिए उसके वेतन में घर
का खर्च नहीं चलता।
अपनी करनी पार उतरनी= (मनुष्य को अपने कर्म के अनुसार ही फल
मिलता है)
प्रयोग- आज अपना प्रवचन करते हुए स्वामी जी समझाया था कि जो जैसा करता है
वैसा ही उसे उसका परिणाम मिलता है।
अपनी चिलम भरने को मेरा झोंपड़ा जलाते हो= (अपने अल्प लाभ के लिए दूसरे की भारी हानि करते हो।)
प्रयोग- आज ऐसा समय आ गया है अधिकांश व्यक्ति अपनी चिलम भरने के लिए दूसरे का
झोंपड़ा जलाने में गुरेज नहीं करते।
अभी दिल्ली दूर है= (अभी कसर है)
प्रयोग- गयासुद्दीन तुगलक सूफी निजामुद्दीन औलिया को दण्ड देना चाहता था और तेजी
से दिल्ली की ओर बढ़ रहा था। इस पर औलिया ने कहा अभी दिल्ली दूर है।
अब की अब, जब की जब के साथ= (सदा वर्तमान की ही चिन्ता करनी चाहिए)
प्रयोग- भगवान महावीर ने वर्तमान को अच्छा बनाने का उपदेश दिया, भविष्य अपने
आप सुधर जाएगा। सच है अब की अब के साथ, जब की जब के साथ।
अपनी नींद सोना, अपनी नींद जागना= (पूर्ण स्वतंत्र होना)
प्रयोग- मैं अपने कार्य में किसी का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करता। कहावत है अपनी
नींद सोना, अपनी नींद जागना।
ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया= (संसार में सभी एक जैसे नहीं हैं- कोई अमीर है, कोई गरीब)
प्रयोग- अमीर-गरीब हर जगह होते हैं। सब ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया है।
इस हाथ दे, उस हाथ ले= (लेने का देना)
प्रयोग- प्रिंसीपल ने मेरे पिता जी से कहा, 'आप मेरे भाई को अपने ऑफिस में, नौकरी पर
रख लीजिए; मैं आपके बेटे को अपने स्कूल में एडमीशन दे दूँगा।' इसे कहते हैं इस हाथ
दे, उस हाथ ले।
इतना खाएँ जितना पचे= (सीमा के अन्दर कार्य करना चाहिए)
प्रयोग- तुम सभी लोगों से पैसे उधार लेते रहते हो और खर्च कर देते हो। इससे तो तुम कर्ज
में डूब जाओगे। सच है, इतना खाएँ जितना पचे।
इसके पेट में दाढ़ी है= (उम्र कम बुद्धि अधिक)
प्रयोग- अक्षित की बात क्या करनी उसके तो पेट में दाढ़ी है।
उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई= (इज्जत जाने पर डर किसका?)
प्रयोग- जब लोगों ने उसे बिरादरी से ख़ारिज कर दिया है अब वह खुलेआम आवारागर्दी कर
रहा है- 'उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई'।
उल्टे बांस बरेली को= (जहाँ जिस वस्तु की आवश्यकता न हो, उसे वहां ले जाना)
प्रयोग- जब राजू अनाज शहर से गाँव ले जाने लगा तो उसके पिताजी ने कहा कि ये तो
उल्टे बांस बरेली वाली बात है। यहाँ क्या अनाज की कोई कमी है।
उसी का जूता उसी का सिर= (किसी को उसी की युक्ति या चाल से बेवकूफ बनाना)
प्रयोग- जब चोर पुलिस की बेल्ट से पुलिस को ही मारने लगा तो सबने यही कहा कि ये तो
उसी का जूता उसी का सिर वाली बात हो गई।
एक तो चोरी, दूसरे सीनाज़ोरी= (गलत काम करके आँख दिखाना)
प्रयोग- एक तो उसने मेरी किताब चुरा ली, ऊपर से आँखें दिखा रहा है। इसी को कहते हैं-
'एक तो चोरी, दूसरे सीनाज़ोरी।'
एक अनार सौ बीमार= (जिस चीज के बहुत चाहने वाले हों)
प्रयोग- अभिषेक जहाँ कम्प्यूटर सीखता है वहाँ कम्प्यूटर एक है और सीखने वाले बीस हैं- ये
तो वही बात हुई कि एक अनार सौ बीमार।
एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है= (एक खराब चीज सारी चीजों को खराब कर देती है।)
प्रयोग- मेरी कक्षा में नानक नामक एक छात्र था जो छात्रों की किताबें चुरा लेता था। इससे पूरी
कक्षा बदनाम हो गई। कहते भी हैं- 'एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।'
एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं= (एक वस्तु के दो समान अधिकारी नहीं
हो सकते)
प्रयोग- किशनलाल ने दो शादियाँ की थी। दोनों पत्नियाँ में रोज झगड़ा होता था। तंग आकर
किशनलाल एक दिन घर छोड़कर चला गया। बेचारा क्या करता एक म्यान में दो तलवारें
नहीं रह सकती, यह बात उसे कौन बताता?
एक अकेला, दो ग्यारह= (संगठन में शक्ति होती है)
प्रयोग- पिताजी ने दोनों बेटों को समझाते हुए कहा, यदि तुम दोनों मिलकर व्यापार करोगे
तो दिन-दूनी रात चौगुनी उन्नति होगी। हमेशा याद रखना, 'एक अकेला, और दो ग्यारह'
होते हैं।
एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत= (स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है)
प्रयोग- आप सभी को रोज प्राणायाम करना चाहिए, प्राणायाम करते रहोगे तो सेहत अच्छी
रहेगी। सेहत अच्छी होगी तो जीवन में कुछ भी कर सकोगे, एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत।
एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाय= (किसी कार्य को संपन्न कराने के लिए किसी एक समर्थ व्यक्ति का सहारा लेना अच्छा
है बजाए अनेक लोगों के पीछे भागने के)
प्रयोग- अगर प्रमोशन चाहिए तो मंत्रीजी को पकड़ लो, इन अधिकारियों के पीछे भागने से
कोई लाभ नहीं। किसी ने ठीक कहा है एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाय'।
लगा तो तीर, नहीं तो तुक्का= (काम बन जाए तो अच्छा है, नहीं बने तो कोई बात नहीं)
प्रयोग- देखा-देखी रहीम ने भी आज लॉटरी खरीद ही ली। 'लगा तो तीर, नहीं तो तुक्का'।
लाख जाए, पर साख न जाए= (धन व्यय हो जाए तो कोई बात नहीं, पर सम्मान बना
रहना चाहिए)
प्रयोग- विवेक बात का पक्का है, उसका एक ही सिद्धांत है- 'लाख जाए, पर साख न
जाए'।
लाठी टूटे न साँप मरे= (किसी की हानि हुए बिना स्वार्थ सिद्ध हो जाना)
प्रयोग- रामू काका किसी को हानि पहुँचाए बगैर काम करना चाहते हैं- 'लाठी टूटे
न साँप मरे'।
लातों के भूत बातों से नहीं मानते= (दुष्ट प्रकृति के लोग समझाने से नहीं मानते)
प्रयोग- मैंने रामू के साथ भलमनसी का बर्ताव किया, पर वह नहीं माना। ठीक ही है- 'लातों के
भूत बातों से नहीं मानते'।
लाल गुदड़ी में नहीं छिपता= (मेधावी लोग दीन-हीन अवस्था में भी प्रकट हो जाते हैं।)
प्रयोग- रामू बड़ा ही दीन बालक था। किन्तु उसके अध्यापक ने उसे शीघ्र पहचान लिया
कि यह बड़ा होनहार बालक है। ठीक ही है- 'लाल गुदड़ी में नहीं छिपता'।
लालच बुरी बला= (लालच से बहुत हानि होती है इसलिए हमें कभी लालच नहीं करना
चाहिए)
प्रयोग- सब जानते हैं कि लालच बुरी बला है, फिर भी लालच में पड़ जाते हैं।
लेना एक न देना दो= (किसी से कुछ मतलब न रखना)
प्रयोग- तरुण तो अपने काम से काम रखता है- 'लेना एक न देना दो'।
लोभी गुरु और लालची चेला, दोऊ नरक में ठेलम ठेला= (लालच बहुत बुरी चीज है)
प्रयोग- केशव और मनोज दोनों लालची हैं, इसी से दोनों में लड़ाई-झगड़ा बना रहता है।
कहावत प्रसिद्ध है- 'लोभी गुरु और लालची चेला, दोऊ नरक में ठेलम ठेला'।
लोहे को लोहा ही काटता है= (दुष्ट का नाश दुष्ट ही करता है।)
प्रयोग- मैंने सोचा कि 'लोहे को लोहा ही काटता है' इसलिए कालू बदमाश को ठीक करने के
लिए मैंने चुन्नू बदमाश की सेवाएँ प्राप्त कीं।
हिन्दी कहावतें तथा लोकोक्तियाँ
वहम की दवा तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है= (बुद्धिमान से बुद्धिमान मनुष्य भी शक्की आदमी को ठीक नहीं कर सकता)
प्रयोग- रामू को प्रेत तंग करता है। मैंने हर प्रकार का प्रयास किया कि उसके इस संदेह का
निराकरण कर दूं। पर मुझे सफलता न मिली। सच ही है- 'वहम की दवा तो हकीम लुकमान
के पास भी नहीं है'।
वही ढाक के तीन पात= (जब किसी की अवस्था ज्यों की त्यों बनी रहे, उसमें कोई सुधार
न हो)
प्रयोग- मुझे जीवन में बड़ी-बड़ी आशायें थीं। परन्तु तीस वर्ष नौकरी करने के बाद आज भी मैं
गरीब ही हूँ जैसा पहले था- 'वही ढाक के तीन पात'।
विनाशकाले विपरीत बुद्धि= (विपत्ति पड़ने पर बुद्धि का काम न करना)
प्रयोग- विनाश के समय रावण की बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। ठीक ही कहा है- 'विनाशकाले विपरीत
बुद्धि'।
विपत्ति कभी अकेली नहीं आती= (मनुष्य के ऊपर विपत्तियाँ एक साथ आती हैं।)
प्रयोग- पिता की मृत्यु, छोटी बहन की बीमारी और स्वयं अपने दुर्भाग्य ने रामू को बुरी तरह
झकझोर दिया था। कहते भी हैं- 'विपत्ति कभी अकेली नहीं आती'।
लोकोक्ति से महत्वपूर्ण प्रश्न
Q ;- 1 अंधे की लाठी होना का अर्थ है
1 ] अंधे आदमी के हाथ में लाठी देना
2 ] अंधे - और लकड़ी का साथ होना
3 ] अन्धा व्यक्ति लाठी चलने में निपूर्ण होना
4 ] असहाय का एकमात्र सहारा
ANS ;-
Q ;- 2 अंधे के हाथ बटेर लगना .
1 ] अनायास ही मिलना
2 ] अच्छा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है
3 ] योग्य को पुरस्कार मिलना
4 ] अंधे व्यक्ति को प्रयत्न करना
ANS ;-
Q ;- 3 अंधे के आगे रोना
1 ] सहानुभूति प्रदर्शित करना
2 ] निर्दयी से दया की याचिका करना
3 नुकसान होने पर दुखी होना .
4 ] सभी सही है
ANS ;-
Q ;- 4 अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना
1 ] मूर्खतापूर्ण कार्य करना
2 ] उद्दण्ड होना
3 ] मनमानी करना
4 ] झगडालू प्रवति का होना
ANS ;-
Q ;- 5 अगर मगर करना
1 ] इधर की बात उधर करना
2 ] बहाने बनाना
3 ] कपट करना
4 ] व्यर्थ समय गंवाना
ANS ;-
Q ;- 6 अपना उल्लू सीधा करना
1 ] स्वार्थ सिद्ध करना
2 ] सीधे रस्ते पर चलना
3 ] कठोर परीक्षाम करना
4 ] कोई नहीं
ANS ;-
Q ;- 7 आग में घी डालना
1 ] यग्य करना
2 ] मूल्यवान वास्तु को नष्ट करना
3 ] किसी के क्रोध को भड़काना
4 शुभ अवसर पर अड़चन डालना
ANS ;-
ANS ;- 1 - [4 ] / 2 - [ 1 ] / 3 - [2 ] / 4 - [1 ] / 5 - [2] / 6 - [1] / 7 - [3 ]
FCQ ;-
1 ;- बाँझ का जाने प्रसव की पीड़ा
अर्थ ;- किसी पीड़ा को सहकर ही समझा जा सकता है
2 ;- बड़ा जब खेत को खाए तो रखवाली कोन करे
अर्थ ;- रक्षक ही भक्षक हो जाना
3 ;- बाप ना मारे मेढकी , बेटा तीरंदाजी
अर्थ ;- छोटे का बड़े से बढ़ जाना
4 ;- बासी कढ़ी में उबाल नहीं आता
ANS ;- काम करने के लिए शक्ति का होना आवश्यक होता है
5 ;- बासी बचे न कुत्ता खाए
ANS ;- जरुरत के अनुसार ही समान बनाना
6 ;- लिखे ईसा पढ़े मूसा
ANS ;- गंदी लिखावट
7 ;- बुढ़ापे में मिटटी खराब
ANS ;- बुढापे में दाग लगना
लोकोक्तियों से MCQ
दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु
इस पोस्ट में हम लोकोकिती की सभी जानकारी को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम लोकोक्तियाँ quiz/
कहावते mcq questions लोकोक्ति के
उदाहरण- LOKOKIT KE UDAHARN लोकोक्ति की परिभाषा लोकोक्ति के उदाहरण वाक्य10
लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ और वाक्य हिन्दी कहावतें तथा लोकोक्तियाँ की जानकारी को
देखेंगे .
0 Comments