Header Ads Widget

कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी

कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी- COMPUTER KI KARY PADDTI AEVM MEMORI 

 हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज एक महत्वपूर्ण लेख लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की कार्य पद्दति एवं मेमोरी से संबधित जानकारी को लेकर यह पोस्ट लाया हु इस पोस्ट में हम कंप्यूटर के कार्य से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे . कंप्यूटर की कार्य विधि से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे .

कंप्यूटर के कार्य प्रणाली


कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी

        

कंप्यूटर की कार्य पद्धति - computer system

जब हम किसी कंप्यूटर को अपने उपयोग में लेते हैं तो उसके लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है एक हार्डवेयर और दूसरा सॉफ्टवेयर। क्योंकि इनके द्वारा ही हम कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं।

हार्डवेयर :- हार्डवेयर कंप्यूटर की भाषा में हम उसे कहते हैं जिसमें वस्तुएं जिनका हम उपयोग कर सकते हैं। जिसे हम छू सकते हैं वह हार्डवेयर कहलाता है जैसे - सिस्टम यूनिट , मॉनिटर प्रिंटर ,कीबोर्ड,  माउस ,मेमोरी , डिवाइस , हार्ड डिक्स , प्रोसेसर यह सभी हार्डवेयर है। हार्डवेयर वह होता है जिसे हम हाथ से छू सकते हैं महसूस कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर :- हार्डवेयर कोई भी काम स्वयं नहीं कर सकता है किसी भी कार्य को करने के लिए हार्डवेअर को एक दिशा निर्देश की आवश्यकता होती है और यह कार्य सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है सॉफ्टवेयर प्रोग्राम नियमों व अनुदेशकों का वह समूह है जो कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है और कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है सॉफ्टवेयर यह देखता है कि वह हार्डवेयर से किस प्रकार कार्य करा सकें।

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली - computer system - एनालॉग कंप्यूटर के कार्य

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को 5 भागों में बांटा गया है जिसको हम निम्न स्तर से समझ सकते हैं।

 1 ;- Input इनपुट:- कंप्यूटर में डाटा और अनुदेशक निर्देश को डालने का काम इनपुट कहलाता है इसे इनपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है 

2 ;- भंडारण :- भंडारण का मतलब यह होता है के डाटा अनुदेशकों को मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है ताकि आवश्यकता अनुसार उनका उपयोग किया जा सके।

3 ;- प्रोसेसिंग :- इनपुट द्वारा प्राप्त डाटा या अनुदेशको के अनुसार अंकगणित या तार्किक  अनुदेशो को सूचना में बदला जाता है वह प्रोसेसिंग कहलाता है इसका सीधा अर्थ यह है कि किसी भी शब्द को अनुदेश देकर सूचना में बदल देना।

4 ;- आउटपुट :- कंप्यूटर द्वारा जब किसी शब्द को प्रोसेसिंग में डाला जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उसे प्रदर्शित किया जाता है इसे हम आउटपुट यूनिट द्वारा संपन्न करते हैं। 

आउटपुट को एक और भाषा से समझ सकते हैं कि जब कंप्यूटर में हम किसी चीज को सर्च करते हैं और सर्च करने के बाद जो परिणाम सामने आता है उसे हम आउटपुट कहते हैं।

5 ;- कंट्रोल:- कंप्यूटर प्रणाली में बेन प्रक्रियाओं में प्रयुक्त उपकरण अनुदेशकों और सूचनाओं को नियंत्रित करना और उनके बीच तालमेल स्थापित करना कंट्रोल कहलाता है।

कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी


कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी

   

कंप्यूटर के कार्य लिखिए    

मशीन साइकिल  कंप्यूटर के कार्य क्षेत्र

कंप्यूटर द्वारा जब छोटे से छोटे निर्देश को संपन्न करने के लिए एक प्रोसेसर से गुजरना पड़ता है जब हम कंप्यूटर को कोई सूचना देते हैं तो वह सूचना को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक प्रोसीजर से गुजरना पड़ता है जिससे मशीनी साइकिल कहते हैं। इसके प्रमुख भाग में सेज रिकॉर्ड एग्जीक्यूट और स्टोर होता है

कंप्यूटर हार्डवेयर के मुख्य भाग

कंप्यूटर की आंतरिक संरचना है विभिन्न कंप्यूटरों में अलग-अलग हो सकती है लेकिन इसका जो कार्य हैं वह सब का एक समान होता है कंप्यूटर की संरचना कोई बड़ा कंप्यूटर भी होता है कोई छोटा कंप्यूटर भी होता है लेकिन सभी की कार्यप्रणाली एक जैसी होती है कंप्यूटर को निम्न भागों में बांटा गया है

1 ;- इनपुट यूनिट

2 ;- भंडारण यूनिट या मेमोरी

3 ;- सिस्टम यूनिट 

  • मदर बोर्ड
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • प्राथमिक किया मुख्य मेमोरी
4 ;- आउटपुट यूनिट

डिजिटल कंप्यूटर के कार्य


1 ;- कंप्यूटर का हार्ड डिस्क है 
ANS ;- एक हार्डवेयर

2 ;- कंप्यूटर के किस भाग को छुआ और महसूस किया जा सकता है 
ANS ;- हार्डवेयर को

3 ;- माइक्रो कंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणों के तीन बुनियादी वर्ग होते हैं 
ANS ;- सिस्टम यूनिट इनपुट और आउटपुट मेमोरी

4 ;- प्रिंटर और मॉनिटर जैसे तेरी फेक डिवाइड है 
ANS ;- हार्डवेयर के 

5 ;- कंप्यूटर का प्रोसेसर और राम उदाहरण है
ANS ;-  हार्डवेयर का

6 ;- कंप्यूटर के चार प्रमुख सही क्रम है 
ANS ;- इनपुट प्रोसेस आउटपुट स्टोरेज

7 ;- कमार्ट्स को ले जाने वाली प्रक्रिया है 
ANS ;- फेचिंग

8 ;- कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं 
ANS इनपुट

9 ;- कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम कहलाता है
ANS  आउटपुट

10 ;- वह मेमोरी और सीपीयू के बीच अस्थाई रूप से हार्ड स्पीड स्टोरेज एरिया का कार्य करता है ANS ;- जिससे प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि होती है केश  कहलाती है

11 ;- गिगो का संबंध है 
ANS ;- त्रुटि रहित कार्य से

12 ;- सिस्टम यूनिट का एक भाग है
ANS ;- सीपीयू

13 ;- कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड कहलाता है 
ANS ;- मदर बोर्ड मम

14 ;- Ram तथा Rom स्थित है 
ANS ;- मदर बोर्ड में

15 ;- सीपीयू तथा मेमोरी कंप्यूटर के किस डिवाइस पर स्थित होते हैं 
ANS ;- मदर बोर्ड पर

16 ;- सिस्टम यूनिट 1 बाक्स से जिसमें इलेक्ट्रॉनिक 
ANS ;- कॉम्पोनेंट स्थापित किए जाते हैं

17 ;- किसी धातु या प्लास्टिक से निर्मित व आवरण जो कंप्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करती है 
ANS ;- सिस्टम यूनिट

18 ;- मदरबोर्ड कहलाता है सर्किट बोर्ड
ANS ;-  जिसमें सीपीयू व अन्य चिप लगे होते हैं

19 ;- मदर बोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जे को जोड़ता है 
ANS ;- सिस्टम बस

20 ;- कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है 
ANS ;- सीपीयू

21 ;- सीपीयू का पूरा नाम है 
ANS ;- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

22 ;- कंप्यूटर प्रोसेसर या सीपीयू में होता है 
ANS ;- कंट्रोल यूनिट अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट तथा मेमोरी।

23 ;- यह एक हार्डवेयर डिवाइड है जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है 
ANS ;- सीपीयू

24 ;- सीपीयू के लिए दूसरा शब्द
ANS ;-  माइक्रोप्रोसेसर

25 ;- कंप्यूटर के अधिकांश प्रोसेसिंग होते हैं 
ANS ;- सीपीयू में

26 ;- सीपीयू का कार्य होता है 
ANS ;- इंफॉर्मेशन व इंटरेक्शन कोरी इंटरप्रेट और प्रोसेस करना

27 ;- वह हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को प्रोसेस कर अर्थ पूर्ण सूचना में परिवर्तन करता है
ANS ;- प्रोसेसर या सीपीयू

28 ;- ए एल यू संपन्न करता है
ANS ;-  अर्थमैटिक कैलकुलेशन आफ लॉजिकल परिचालन

29 ;- Computer ka kaun sa bhag computer program Ko nishpadit karne mein sidhe sammilit hota hai processor

30 ;- इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है 
ANS ;- सीपीयू द्वारा

31 ;- आउटपुट क्या होता है 
ANS ;- वह प्रोसीजर यूजर को देता है

32 ;- बॉयोस का पूरा रूप क्या है
ANS ;-  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

33 ;- एक विलियन साइकिल प्रति सेकंड कहलाता है 
ANS ;- गीगा हार्टज

34 ;- कंप्यूटर प्रोसेसर के क्लॉक दर या गति को मापता है
ANS ;- मेगा हर्टज या गीगा हर्टज ।

35 ;- सीपीयू का कार्य निष्पादन प्राया मापा जाता है
ANS ;-  mips में

36 ;- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सीपीयू उदाहरण है 
ANS ;- हार्डवेयर का।

कंप्यूटर की कार्य पद्दति MCQ 

      


     

दोस्तों इस पोस्ट में हमने सभी प्रकार की जानकारी कंप्यूटर से सम्बंधित इस पोस्ट में रखा है यह कंप्यूटर का भाग तिन है इससे पहले हमने कंप्यूटर का परिचय और कंप्यूटर का विकास का अध्यन किया है और इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर की कार्य पद्दति एवं मेमोरी से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे - कंप्यूटर की कार्य पद्धति एवं मेमोरी-COMPUTER KI KARY PADDTI AEVM MEMORI computer system कंप्यूटर की कार्य प्रणाली कंप्यूटर के कार्य क्षेत्र COMPUTER

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students