mp patwari exam science questions in hindi
helo दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके पास एक महत्वपूर्ण लेख लेकर आ रहा हु , इस लेख में हम मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा विज्ञान प्रश्न mp patwari exam science questions in hindi उत्तर की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु जिससे आपको यह लेख बहुत ही सरल तरीके से समझ में आजायेगा और आप इसके माध्यम से विज्ञान के प्रश्नों को सरल तरीके से कर पायेंगे .
विज्ञान के प्रश्न सामान्य
mp patwari exam science विज्ञान प्रश्नोत्तरी
- मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है लैक्टिक अम्ल
- अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है टार्टरिक अम्ल
- कैंसर संबंधी रोगों का अध्ययन कहलाता है आरगेनोलॉजी
- मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन सी होती है तांत्रिका कोशिका
- दांत मुख्य रूप से किस पदार्थ से बने होते हैं डेंटाईन के
- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है पैरामीशियम
- केंचुए की कितनी आंखें होती है एक भी नहीं
- गाजर किस विटामिन का स्त्रोत है विटामिन A
- प्रोटीन नहीं पाया जाता है चावल
- मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है 1350 ग्राम
- रक्त में पाई जाने वाली धातु लोहा है
- किण्वन का उदाहरण है । दूध का खट्टा होना खाने की ब्रेड का बनना गीले आटे का खट्टा होना।
- उड़ने वाली छिपकली है ड्रिंको
बच्चों के लिए सामान्य विज्ञान के प्रश्न
- घोसला बनाने वाला एकमात्र सर्प कौन सा है किंग कोबरा
- भारत पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन सी है हेल शार्क
- दाले किसका एक अच्छा स्त्रोत होता है प्रोटीन
- देसी घी में सुगंध क्यों आती है डाईऐसिटल के कारण
- इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है लाल रंग
- टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था जे . एल. बेयर्ड
- हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है सामूहिक आंतरिक परिवर्तन के कारण
- गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है मिथेन
- दूध की शुद्धता का मापन किस यंत्र से किया जाता है लैक्टोमीटर
- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला धातु तत्व कौन सा है एल्युमिनियम
- मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है कैल्सियम कार्बोनेट
- मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ऑक्सीजन
- किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करता है एपिथीलियम ऊतक
सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर MCQ
- मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जंतु को अपने पालतू जानवर बनाया था कुत्ता
- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिगला दिया । डेवी
- सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है बाघ
- जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ ले जाती है उर्जा
- सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है किरीट
- सूर्य की किरण में कितने लाख होते हैं 7
- टाइपराइटर के आविष्कारक कौन है सोल्स
- सिरका को लेटिन भाषा में क्या कहा जाता है एसीटोन
- कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिए प्रयोग किया जाता है आक्जेलिक अम्ल
- गन्ने में लाल सड़न रोग किसके कारण उत्पन्न होता है कवको द्वारा
- आम का वनस्पतिक नाम क्या है मैगीफेरा इंडिका
- कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला चीकोरी चूर्ण प्राप्त होता है जड़ों से
- विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत क्या है आंवला
- टिटनेस से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है तांत्रिका तंत्र
- स्वच्छ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत होता है 5 से 6 लिटर
- मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण होता है किडनी से
- मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है पिटयूटरी ग्रंथि
- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होती है यकृत
- इंसुलिन की खोज की थी वेटिंग एवं वेस्ट ने
- प्रतिबिंब आंखों के बनता है रेटिना में
- नेत्रदान में किया जाता है आंख के कार्निया आंखों
- सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन पाया जाता है 42%
- जल में घुलनशील विटामिन बी एवं सी है
- खट्टे फलों में पाया जाता है विटामिन c
- विटामिन सी का रासायनिक नाम स्करबीक एसिड है
- जीव विज्ञान के जनक अस्तु को कहा जाता है
- भोजन का अनिवार्य अवयव है कार्बोहाइड्रेट
- कौन सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है कार्बोहाइड्रेट
- कैप्सूल का आवरण बना होता है स्टार्च का
- शहद का मुख्य घटक होता है फ्रकटोज
- कौन सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ग्लूकोज
- शहर में मुख्यता पाया जाता है कार्बोहाइड्रेट
- सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है कार्बोहाइड्रेट
- मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट बुरा संग्रह होता है ग्लाइकोजन
- एक एथलेटिक को जल्दी ऊर्जा मिलती है कार्बोहाइड्रेट
विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न
- लंबे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान का अनुभव होती है । लैक्टिक एसिड का संचय
- प्रोटीन बनाने के लिए कितने अमीनो अम्ल आवश्यक होते हैं 20
- शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है प्रोटीन से
- प्रोटीन को क्या माना जाता है । शरीर का निर्माण करने वाला
- एंजाइम मूल रूप से क्या है प्रोटीन
- हेल्पर की रेट इन एक प्रोटीन है जो त्वचा में उपस्थित है
- सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है 42 %
- प्रोटीन पाया जाता है मांस, दूध ,दाल ,
- साकारी अधिकतम सबसे ज्यादा प्रोटीन पाए जाते हैं दालों से
- प्रोटीन का सर्व प्रमुख स्त्रोत कौन सा है सोयाबीन
- मानव शरीर में वसा जमा होता है वहा त्वचा में
- ऊंट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरुस्थल में रहता है ऐसा कर पाता है अपने कूबड़ में जमा किए चिकनाई का प्रयोग करके
दोस्तों हमने इसमें कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को वन लाईन के माध्यम से आपके सामने रखा है , जिससे के आप इस टोपिक से आने बाले प्रश्नों को आसानी से कर पाएंगे mp patwari exam science questions in hindi विज्ञान प्रश्नोत्तरी बच्चों के लिए सामान्य विज्ञान के प्रश्न सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर MCQविज्ञान के बहुविकल्पिक प्रश्न की जानकारी .
0 Comments