लाल और पीली मिट्टी के क्षेत्र - मध्यप्रदेश - red and yellow soil mp
हेलो दोस्तों आज फिर हम एक महत्वपूर्ण टॉपिक लाल मिट्टी मध्य प्रदेश में कहां-कहां फैली है इसके बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आ रहा हूं इस पोस्ट में हम लाल मिट्टी से संबंधित सभी जानकारी को आपके सामने रखेंगे। इस लेख में हम मध्यप्रदेश की मिटटी लाल और पिली मिट्टी के क्षेत्र से सभी जानकारी को हम इस लेख में रखेंगे . जिससे यह लेख आपको प्रतियोगिता परीक्षा में बहुत ही सहायता प्रदान करेगी .
मध्यप्रदेश की मिटटी
लाल और पीली मिट्टी के क्षेत्र
लाल मिट्टी को हम red soil भी कहते हैं । यह एक चॉकलेट के कलर की मिट्टी होती है। लाल मिट्टी का निर्माण प्राचीन रेवेदार और परिवर्तित चट्टानों के टूटने से होता है।
जब यह मिट्टी पानी के संपर्क में आती है तो यह मिट्टी हल्की-हल्की पीली दिखाई देती है। इस मिट्टी में मुख्यतः लोहा एलुमिनियम फॉर्चूना अधिक मात्रा में पाया जाता है
यह मिट्टी अत्यंत रंध युक्त होती है इसका मतलब यह मिट्टी छिद्र वाली होती है इस मिट्टी में बाजरा की फसल उत्पन्न की जाती है।
लाल पीली मिट्टी की उपयुक्त फसल गेहूं दाल मोटे अनाज और कपास के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है।
लाल पीली मिट्टी - भारत में इसका विस्तार
भारत के 5.46 लाख वर्ग किलोमीटर 18% क्षेत्रफल पर विस्तार है मिट्टी क्रिस्टल कृत आगे चट्टानों पर जहां वर्षा कब होती है वहां पर यह मिट्टी विकसित होती है जैसे दक्कन का पठार का पूर्वी और दक्षिणी भाग।
लाल - पिली मिटटी कहा पाई जाती है
तमिलनाडु ,कर्नाटक ,महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा, झारखंड ,के व्यापक क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल, दक्षिण उत्तर प्रदेश राजस्थान ,के कुछ क्षेत्रों में या मिट्टी पाई जाती है।
लोहे के ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इस कारण लाल होता है जब लोहा क्रिस्टल का संलयन जलयोजीत अवस्था में होता है तो यह मिट्टी पीली दिखाई देती है।
इस मिट्टी में घूमर नाइट्रोजन फास्फोरस तथा चुने की कमी पाई जाती है एवं लोहा पोटाश तथा एलुमिनियम का अंश अधिक होता है यह मिट्टी सामान्यतः उपजाऊ होती है।
मध्यप्रदेश की मिट्टियां
मध्यप्रदेश की मिट्टियां चट्टानों के विघटन एवं नियोजन से उत्पन्न होने वाले गील एवं असंगठित पदार्थों
से मिट्टी का निर्माण हुआ है मध्य प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में फ्रॉड मिट्टी पाई जाती है यह मिट्टी चट्टान वर्षम के मिश्रण से बनी हुई है।
किसी भी प्रदेश की वनस्पति और कृषि के स्वरूप को निर्धारित करने वाले कारकों में मिट्टी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है मिट्टी निर्माण की प्रकृति में पांच प्रमुख कारक सहयोगी होते हैं स्थानीय जलवायु देवी प्रधान आधार को चट्टान स्थल तृतीया और मिट्टी के विकास की अवधि इन सब से मिलकर मिट्टी का निर्माण होता है।
मध्यप्रदेश में मिट्टी का स्वरूप
मध्य प्रदेश भारत के दक्षिण भारती का भूभाग क्षेत्र है जहां विस्तृत भाग में अपशिष्ट मिट्टियां पाई जाती है मिट्टी के प्राकृतिक निर्धारण के लिए यहां की चट्टानों का महत्वपूर्ण योगदान है या यूं कहें कि चट्टानों के टूटने फूटने से ही यहां पर मिट्टियों का निर्माण हुआ है इसलिए यह पदार्थ पाए जाते हैं।
मध्य प्रदेश की मिट्टियों का वर्गीकरण
मध्यप्रदेश में पांच प्रकार की मिट्टियां पाई जाती है
- काली मिट्टी
- लाल पीली मिट्टी
- जलोढ़ मिट्टी
- कछारी मिट्टी
- मिश्रित मिट्टी
दोस्तों हम अपने इस लेख में लाल पीली मिट्टी के बारे में विस्तार से देखेंगे जो हमारी प्रति गीता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी।
लाल और पीली मिट्टी। - मध्यप्रदेश की मिट्टियाँ
इस मिट्टी का निर्माण धारवाड़ एवं गोडवान क्रम की चट्टानों के अपरदन से लाल और पीली मिट्टी का निर्माण होता है।
मध्यप्रदेश का संपूर्ण पूर्वी भाग बघेलखंड क्षेत्र में यह मिट्टी पाई जाती है यहां पर लाल तथा पीली मिट्टी पाई जाती है इसके अंतर्गत मंडला बालाघाट शहडोल जिले मुख्यता आते हैं।
लाल पीली मिट्टी का लाल रंग रेवेदार तथा कर्यन्त्रित चट्टानों में लोहे की व्यापक मिश्रण के कारण होता है यह गीली होने के कारण दिखाई देती है । कहने का मतलब यह है कि यह मिट्टी जब जल के संपर्क में आती है तो पीली दिखाई देती है।
इस मिट्टी में नाइट्रोजन फास्फोरस और उमस की कमी होती है जिसके कारण यह मिट्टी अपेक्षाकृत कम वर्ग होती है।
इस मिट्टी में मुख्यता धान की फसल अधिक मात्रा में की जाती है।
FCQ
1 ;- मध्य प्रदेश में लाल पिली मिटटी कहा पाई जाती है
ANS ;- मंडला , बालाघाट , शहडोल , सीधी , मुरेना , ग्वालियर , भिंड , श्योपुर , पन्ना , टीकमगढ़ , होशंगाबाद , दतिया
2 ;- लाल और पिली मिटटी का रंग कैसा है
ANS ;- लाल रंग लोहे की आक्सिकराब के कारण होता है . पिला रंग मिटटी में फोरिक आक्साइड के हैद्रोलिसिस के कारण होता है
3 ;- लाल पिली मिटटी का PH मान कितना है
ANS ;- लाल पिली मिटटी का ph मान 5.5 से 8.5 तक है
4 ;- लाल पिली मिटटी कहा पाई जाती है
ANS ;- लाल पिली मिटटी मध्य प्रदेश , छतीसगढ़ , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , मेघालय , नागालेंड , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , तमिलनाडु , तथा महाराष्ट्र
5 ;- मध्य प्रदेश में कोन सी मिटटी पाई जाती है
ANS ;- मध्य प्रदश में मिटटी पाई जाती है
- काली मिटटी - मालवा , महाकोशल , बुंदेलखंड
- लाल पिली मिटटी - बघेलखंड
- जलोड़ मिटटी - उत्तरीय मध्य प्रदेश
- लेत्राईट मिटटी
- मिक्ष्रित मिटटी
6 ;- लाल पिली मिटटी कोन से क्षेत्र में पाई जाती है
ANS ;- पश्चिमी घाट और उत्तरीय पूर्व के मेघालय तथा असम के पहाड़ी क्षेत्र में पाई जाती है
7 ;- पिली मिटटी कहा पाई जाती है
ANS ;- पिली मिटटी राजस्थान , के सिरोही , भीलवाडा , सवाई मदोपुर अजमेर में पाई जाती है
8 ;- लाल पिली मिटटी का दूसरा नाम क्या है
ANS ;- ओम्रिब्स मिटटी
9;- लाल पिली मिटटी कोन से जिले में पाई जाती है
ANS ;- भारत में लाल पिली मिटटी मध्य प्रदेश , छतीसगढ़ , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , मेघालय , नागालेंड , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , तमिलनांदु , तथा महाराष्ट्र में मिलती है
10 ;- मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोन सी मिटटी पाई जाती है
ANS ;- दक्कन ट्रेप की आग्रेय बेसाल्ट चटानो की अपेक्षा प्रक्रिया के कर्ण मध्य प्रदेश की काली मिटटी का निर्माण हुआ , यह मध्य प्रदेश के 47.6 % भोगोलिक क्षेत्र में पाया जाता है
11 ;- लाल पिली मृदा क्या होती है
ANS ;- यह मिटटी कुछ रेतीली होती है और इसमें अम्ल और पोटाश की मात्रा अधिक होती है जबकि इसमें नाइट्रोजन , फास्फोरस , मैग्नेशियम और हुमस की कमी होती है
12 ;- लाल मिटटी किस क्षेत्र में पाई जाती है
ANS ;- भारत के कुल भोगोलिक क्षेत्र का लगभग 10. 6 % लाल मिटटी से ढका हुआ है जिसमे तमिल्नांदु , कर्णाटक के कुछ हिस्से दक्षिण पूर्ति आंद्रप्रदेश और मध्य प्रदेश , उदीशा , छतीसगढ़ , छोटा नागपुर , [ झारखण्ड ] दक्षिण बिहार , पश्चिम बंगाल , आदि है
13 ;- MP में कोन सी मिटटी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में काली मिटटी सर्वाधिक 47 % भाग मे पाई जाती है
14 ;- मध्य प्रदेश में किस प्रकार की मिटटी है
ANS ;- भारतीय भूमि एवं मृदा सर्वेक्षण विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में मिटटी को 5 प्रकार में विभाजित किया गया .
- काली मिटटी
- लाल मिटटी
- पिली मिटटी
- जलोढ़ मिटटी
- लेट्राईट मिटटी
- मिक्ष्रित मिटटी
हेलो दोस्तों हमने इस पोस्ट में मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियों की जानकारियों को इस पोस्ट में रखा है जिसमे से हम आज लाल और पिली मिटटी के बारे में देखेंगे . लाल और पीली मिट्टी के क्षेत्र-red and yellow soil लाल - पिली मिटटी कहा पाई जाती है मध्यप्रदेश में मिट्टी का स्वरूप मध्यप्रदेश की मिट्टियाँ मिट्टियां की जानकारी को देखेंगे .
0 Comments