नर्मदा नदी की सहायक नदियां - NARMADA NADI KI SAHAYAK NADIYAA
हेलो दोस्तों में आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख को लेकर आ रहा हु इस लेख में हां आपको मध्यप्रदेश की नदियों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु यह जानकारी नर्मदा नदी की सहायक नदियाँ NARMADA NADI KI SAHAYAK NADIYAA से सम्बंधित है जिसमे हम देखेंगे की नर्मदा नदी की कितनी सहायक नदियाँ है
नर्मदा नदी की सहायक नदियाँ
नर्मदा नदी सबसे बड़ी नदी है मध्यप्रदेश में इसकी प्रमुख सहायक नदिया है हलानं नदी , बंजार नदी , तवा नदी , शक्कर वरना , कोलार ,मान , हथनी , शेर , जैसी कुल 19 सहायक नदिया है कुछ लोग 41 सहायक नदिया छोटी बड़ी मिलकर मानते है
नर्मदा नदी
नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की धार्मिक नदी है यह एक ऐतिहासिक नदी है जिसका वर्णन हमारे प्राचीन ग्रन्थ में मिलता है नर्मदा नदी मध्यप्रेश की एक एसी नदी है जिसको गंगा नदी के समान पवित्र माना जाता है कहा है की नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से ही गंगा नदी में स्नान करने इतना पूण्य मिलता है इसका वर्णन रामायण और महाभारत में भी किया गया है .
महत्वपूर्ण टिप्स नर्मदा नदी
- नर्मदा नदी को स्थानीय रूप से रेवा नदी के नाम से जाना जाता है।
- यह भारत की पांचवी सबसे लंबी नदी मानी जाती है
- भारत में सबसे लंबी नदी पश्चिम दिशा में बहने वाली नदी नर्मदा नदी को माना जाता है।
- नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पठार से उत्पन्न होती है और खंभात की खाड़ी अरब सागर में मिल जाती है
- नर्मदा नदी भारत की प्रायदीपीय भारत की एक महत्वपूर्ण नदी मानी जाती है
- नर्मदा नदी राजा मेखल की पुत्री मानी जाती है
- कालिदास ने नर्मदा नदी को सोमप्रभा कहा है।
- कालिदास द्वारा रचित रघुवंशम में नर्मदा नदी का उल्लेख किया गया है।
- मेघ दूत में भी नर्मदा का वर्णन किया गया है
नर्मदा नदी की सहायक नदियां
- नर्मदा नदी की कुल 41 सहायक नदियां हैं
- बाई और से 22 सहायक नदियां मिलती है
- दाई ओर से 19 सहायक नदियां मिलती है
नर्मदा नदी के बाई और से मिलने वाली नदियां
- थावर
- बंजर महान
- शक्कर
- दूधी
- शेर
- तवा
- गंजन
- छोटी तवा
- हेलोन
नर्मदा नदी दाई ओर से मिलने बाली सहायक नदी
- बरगी
- हिरण
- वरना
- चंद्रकेश
- हथनी
- मान
- कोलार
प्रश्न उत्तर नर्मदा नदी की सहायक नदी
1 नर्मदा नदी किसकी बेटी है।
ANS:- नर्मदा नदी राजा मैखल की पुत्री थी ।
2 :-नर्मदा नदी उल्टी क्यों बहती है
ANS:- नर्मदा रिप्ट वैली के कारण और ढलान के कारण वह उल्टी बहती है।
3 :- नर्मदा नदी का दूसरा नाम है
ANS:- नर्मदा नदी का दूसरा नाम रेवा है।
FCQ ;-
Q . 1 नर्मदा नदी कहा से निकलती है और कहा तक जाती है ?
ANS ;- नर्मदा नदी का उदगमन सतपुड़ा और विन्ध्याचल पर्वत के मिलन स्थल में विन्ध्याचल पर्वत की एक चोटी अमरकंटक से हुई है यह शहडोल संभाग के अमरकंटक जिले की पुष्प राजगड तेहसील के नर्मदा कुंड से इसकी उत्पत्ति हुई है . और यह अपने उदगमन से विपरीत दिशा पूर्व से पश्चिम की और बहकर गुजरात में खम्बात की खाड़ी में अरव सागर में मिल जाती है
Q . 2 नर्मदा नदी कोन से शहरो से होकर बहती है ?
ANS ;- नर्मदा नदी अमरकंटक , डिंडोरी , मंडला , होशंगाबाद , बडवाह , बडवानी , महेश्वर , ओकारेश्वर , खंडवा , बड़ोदरा , राजपिपला , धर्मपुरी , भरूच .
Q . 3 नर्मदा नदी की विशेषता क्या है ?
ANS ;- नर्मदा नदी को मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है इसे पुरानो में मेखल राज की पुत्री
के नाम से भी जाना जाता है नर्मदा नदी प्रायद्वीप भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है . और भारत
में तीसरी वादी नदी है जो भारत में बहती है .
Q .4 . नर्मदा नदी की क्या मान्यता है पिछले जन्म में क्या थी ?
ANS ;- नर्मदा नदी के बारे में माना जाता है की एक वार शंकर भगवान् मेखल पर्वत पर तपस्या
कर रहे थे उस समय उनके पास से जो पसीना निकला उससे नर्मदा नदी का जन्म हुआ .
Q .5 नर्मदा नदी के पति का नाम क्या है ?
ANS ;- ताप्ती नदी
Q . 6 नर्मदा नदी उल्टी क्यों होती है ?
ANS ;- नर्मदा नदी भारत के मध्य भाग में पूर्व से पश्चिम की और बहने बाली मध्यप्रदेश और गुजरात की एक मुख्य नदी है यह मेखल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है इस नदी के उल्टा बहने का भोतिक कारण इसका रिप्त वैली है जिसकी ढाल विपरीत दिशा मे बहती है . इस लिए इस नदी का बहाव पूर्व से पश्चिम की और बहती है .
Q . 7 नर्मदा नदी का रहस्य क्या है ?
ANS ;- मध्यप्रदेश और गुजरात की प्रमुख नदी नर्मदा मध्यभारत के मध्यप्रदेश और गुजरात राज्य में बहती है विन्ध्याचल पर्वत के अमरकंटक पहाड़ी से नर्मदा नदी का उदगमन हुआ है इसकी लम्बाई 1312 km है यह नदी पश्चिम की तरफ जाकर खम्बात की खाड़ी में गिरती है .
Q . 8 नर्मदा नदी का अन्य नाम क्या है ?
ANS ;- नर्मदा नदी का एक अन्य नाम रेवा है यह रीवा शहर में है
Q .9 नर्मदा नदी का अर्थ क्या है ?
ANS ;- नर्मदा नदी का अर्थ है सुख का दाता .
Q . 10 नर्मदा नदी धरती पर कैसे आई ?
ANS ;- प्रथ्वी पर नर्मदा नदी का वर्णन स्व्कंद पुराण में मिलता है पुराण के मत के अनुसार हिरणप्तेजा ने चोदह हजार वर्षो की घोर तपस्या से शिव बह्ग्वान को प्रश्न कर नर्मदा जी को प्रथ्वी
तल पर आने के लिए वर माँगा . शिवजी केआदेश पर नर्मदा नदी मगरमच्छ पर बैठ कर प्रकट हुई .
Q ;- 11 नर्मदा नदी का समापन कहा हुआ ?
ANS ;- नर्मदा नदी मध्यप्रदेश के अमरकंटक जो पूर्व में है वहा से निकलकर मध्यप्रदेश के पश्चिम में महाराष्ट
और गुजरात से होकर खम्बात की खाड़ी अरब सागर में मिल जाती है
Q:-12 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है
Ans:- नर्मदा नदी
Q :- 13 भारत की सबसे बड़ी पांचवी नदी कौन सी है।
Ans :- नर्मदा
Q :- 14 मध्यप्रदेश की गंगा किस नदी को कहा जाता है।
Ans:- नर्मदा नदी।
Q :-15 मध्य प्रदेश की जीवन रेखा किसे कहा जाता है।
Ans :- नर्मदा नदी।
Q:-16 Narmada Nadi ka udgam kahan hua hai.
Ans: Amarkantak jile ke Anuppur se hua hai.
Q:-17 नर्मदा नदी की कुल लंबाई कितनी है
नर्मदा नदी की कुल लंबाई 13 12 किलोमीटर है
18 ;- नर्मदा नदी कहा से निकलती है और कहा तक जाती है
ANS ;- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अमरकंटक पठार में उत्पन्न होती है फिर 1312 km 815 मिल पश्चिम की और बहकर यह भरूच से 30 km 18.6 मिल पश्चिम में खम्बात की खाड़ी में बह जाती है
19 ;- नर्मदा नदी कहा पर स्तिथ है
ANS ;- भारत की प्रमुख सात नदियाँ में से अनुपम नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है और यह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में है अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है 1065 मीटर की उचाई पर विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वत माला के बिच स्तिथ है
20 ;- नर्मदा नदी उल्टी क्यों होती है
ANS ;- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की मुख्य नदी नर्मदा के धारा के विपरीत बहने के पीछे सबसे बड़ी वजह रिपट वैली है रिप्त वैली का मतलब होता है नदी का भाव जिस दिशा में होता है उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में हो ,
21 नर्मदा नदी की कहानी क्या है
ANS ;- नर्मदा नदी धरती पर आगमन को लेकर कई कथाये और मान्यता प्रचलित है एक प्रचलित मान्यता के अनुसार नर्मदा शिव की पुत्री है जिन्हें अविनाशी होने के वरदान के साथ स्वयं भगवान् शिव ने धरती पर भेजा था एक अन्य मान्यता के अनुसार अमरकंटक की पहाड़ी पर ध्यान मवे लीन भगवान् शंकर के पसीने की बूंदों से नर्मदा नदी का जन्म माना जाता है
22 ;- नर्मदा नदी का असली नाम क्या है
ANS ;- नर्मदा नदी एक पवित नदी मानी जाती है जिसका हिन्दू धर्म ग्रंथो में मुख्यता उल्लेख है इसे प्राचीन काल में रेवा नाम से भी जाना जाता है .
23 ;- नर्मदा नदी का दूसरा नाम क्या है
ANS ;- नर्मदा नदी का दूसरा नाम रेवा है
24 ;- नर्मदा नदी किसकी बेटी है
ANS ;- नर्मदा नदी शिव भगवान् की पुत्री मानी जाती है
25 ;- नर्मदा नदी किस महासागर में मिलती है
ANS ;- नर्मदा नदी 1312 km बहती हुई अरब सागर में मिल जाती है
26 ;- नर्मदा नदी में कितने बांध है
ANS ;- नर्मदा नदी पर करिव 30 बांध के समकालीन है
27 ;- भारत में कितनी नदी उल्टी बहती है
ANS ;- भारत की एक मात्र नर्मदा नदी जो उलटी बहती है
28 ;- नर्मदा नदी नर है या मादा है
ANS ;- नर्मदा नदी एक स्त्री है
29 ;- नर्मदा नदी पवित्र क्यों है
ANS ;- नर्मदा नदी हिन्दुओ का मानना है की नर्मदा नदी भगवान् शिव के शारीर से उत्पन्न हुई है और पवित्र ने नर्मदा नदी का स्थान केवल गंगा के बाद है
30 ;- नर्मदा नदी की सहायक नदियाँ कितनी है
ANS ;- न्र्म्दानादी की पहली घाटी में है जंहा दक्षिण की और से कई महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ आकर इसमें शामिल होती है और सतपुड़ा पहाडियों के उत्तरीय ढलानों से पानी लाती है जिनमे ; शेर , शक्कर , दुधि , तवा , और गंजन साहिल है हिरन , बरना , चोरल , करम और लोहर , महत्वपूर्ण नदी है
31 ;- नर्मदा नदी की जुड़वाँ नदी कोन सी है
ANS ;- ताप्ती नदी को नर्मदा नदी को जुड़वाँ नदी माना जाता है
32 ;- नर्मदा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कोनसी है
ANS ;- तवा नदी
33 ;- उलटी बहने बाली नदी कोन सी है
ANS ;- भारत की एकमात्र नदी नर्मदा नदी
34 ;- भारत में कितनी नदी उलटी बहती है
ANS ;- एकमात्र नदी नर्मदा नदी
4 ;- नर्मदा नदी कहा से निकलती है
दोस्तों हमने इस लेख में आपके लिए नर्मदा नदी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण tips को आपके सामने रखा है जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसका अध्यन करे . इस लेख में हम आपको नर्मदा नदी की सहायक नदियां NARMADA NADI KI SAHAYAK NADIYAA नर्मदा नदी की सहायक नदियाँ नर्मदा नदी के बाई और से मिलने वाली नदियां नर्मदा नदी दाई rive से सभी जानकारी को हम इस लेख में देखेंगे
0 Comments