Header Ads Widget

अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना - 2023 -  Amrit Bharat Station

हेलो दोस्तों में आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी अमृत भारत योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको अमृत भारत योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे जो आपको किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की द्रष्ट्री से बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी यह लेख प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 

अमृत भारत स्टेशन योजना

विशेष ;- Amrit Bharat Station - अमृत भारत स्टेशन योजना मध्यप्रदेश

इस योजना में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 स्टेशन का होगा कायाकल्प .
जिसके अंतर्गत भारत में उन रेलवे स्टेशन को चुना गया है जो कुछ छतिग्रस्त हो गए है उनका फिर से पुनर्निर्माण किया जायेगा . देश के कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन को इसमें सम्लित किया है . 

मध्यप्रदेश ;- मध्यप्रदेश अमृत भारत स्टेशन योजना 

इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा . इस योजना के अन्तरगत मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा जिससे मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन की ख्याति और भी देश विदेश में आगे बढेगी . मध्यप्रदेश वैसे भी यातायात के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है देश में और इसके बाद और उसकी ख्याति बड जाएगी . जब रेलवे स्टेशन का और विकास होगा . तो इससे यातायात के साधनों में और बढोतरी होगी . 

मध्यप्रदेश के पुनर्विकसित होने बाले रेलवे स्टेशन 

इस लेख में हम आपको उन स्टेशन के नाम बताना चाहते है जिनका फिर से विकास होना तेय किया गया है भारत में कुल मिलाकर 25 हजार करोड़ की लागत से 508 स्टेशन बंगेने , जिसमे से मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन 982 करोड़ रु की लगत से आधुनिक रेलवे स्टेशन की शुरुआत की जाएगी 

अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट

  • विक्रमगढ़ आओट 
  • विदिशा 
  • सीहोर रोड 
  • श्री धाम 
  • शिवपुरी 
  • शामगढ़ 
  • सागर 
  • संत हरिदाराम नगर 
  • रुठियाई ज .
  • रीवा 
  • पधुरना 
  • नेपानगर 
  • नर्मदा पुरम 
  • मुलताई 
  • मेहर 
  • खजुराहो 
  • कटनी 
  • साऊथ 
  • करेली 
  • जुननार देव 
  • इटारसी ज .
  • हरदा 
  • गुना ज .
  • घोडाडोंगरी 
  • गंज बसोदा 
  • गाडरवारा 
  • देवास ज 
  • दमोह 
  • आमला ज 
  • बनापुरा ज 
  • बैतूल 
  • व्यावरा - राजगढ़ 
  • डबरा 

 

अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट pdf

विकास की रूप रेखा 

1 ;- जब स्टेशन का विकास होगा उसमे हम देखेंगे की इसमें सिटी सेंटर जहा पर रूफ प्लाज्मा , शापिंग , जॉन , फ़ूड कोर्ट , चिल्ड्रन प्ले , एरिया जैसी कई सुविधा रहेगी .

2 ;- यात्रियों की सहूलियत के लोए अलग - अलग प्रवेश् और निकास दुवार , मल्टी - लेवल पार्किंग , लिफ्ट एस्केलेटर , ट्रेवलेटर , एग्जिक्यूटिव लाउंज , वोटिंग एरिया , दिव्यन्गाज अनुकूल सुविधा .

3 ;- कनेक्टिविटी के मल्टी - माडल एकीकरण से पुन्र्विक्सित स्टेशन बनेंगे , क्षेत्र के समाजिक आर्थिक प्रगति के केंद्र की व्यवस्था की जाएगी . 

परियोजना का सिलायंस 

नरेंद्र मोदी जी -माननीय प्रधानमंत्री 


दोस्तों यह लेख आपके लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह करेंट अफेयर्स से सम्बंधित है जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा के बहुत ही महत्वपूर्ण है अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 -Amrit Bharat Station अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट pdf अमृत भारत स्टेशन योजना मध्यप्रदेश MP से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे .

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students