PM PRANAM YOJANA 2023 - प्रधान मंत्री प्रमान योजना 2023
PM PRANAM YOJANA 2023 - प्रधान मंत्री प्रमान योजना 2023
किसानो के दुवारा फसल को उगाने के लिए बड़ी मात्रा में रासायनिक उवर्रको का प्रयोग किया जाता है और इनके उपयोग के लिए सरकार के दुवारा बड़ी मात्रा में सब्सिडी भी दी जाती है सरकार का यह मनाना है की इसके उपयोग से सरकार और मानव शरीर पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है इसके लिए सरकार के दुवारा रासायनिक उपवर्क को कम करके प्राकृतिक चीजो को बढावा देना है
PM PRANAM YOJANA 2023 का प्रारंभ
प्रधानमंत्री प्रणाम योजना 28 जून 2023 को लॉन्च किया गया था। यह योजना 3 साल के लिए बनाई गई है जिसमे प्रत्येक किसान को इस योजना का फायदा मिलेगा .
PM PRANAM YOJANA कर उद्देश्य
रासायनिक उवर्रको से तैयार होने बाले फसल सुरक्षा की द्रष्ट्री से विल्कुल सही नहीं है यह हमारे शरीर को काफी मात्रा तक नुकसान पहुचाते है आज अपनी फसलो की सुरक्षा के लिए अनेक दवाईयों का उपयोग किया जाता है .
सरकार के दुवारा सब्सिडी दी जा रही थी इससे सरकार के खजाने में काफी बोझ आ रहा था इसको कम करने के लिए और सभी को फायदा हो इसके लिए यह योजना को लागु किया गया .
PM PRANAM YOJANA
अर्थ - पीएम प्रमोशन आफ अल्टरनेट न्युत्रिएंट्स फार एग्रीकल्चर मेनेजमेंट है . इसका फुल फ़ार्म
सरकार के दुवारा योजना प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य
फसलो के उत्पादन में रासायनिक उवरको को कम करना .
सरकार दुवारा दी जाने बाली सब्सिडी के खर्च को कम करना
किसानो को रासायनिक उवर्रको की जगह पर वैकल्पिक उवर्रको का उपयोग करना .
इससे खेती की गुणवता में वृद्दि होगी .
PM PRANAM YOJANA 2023 पर खर्च
सरकार इस योजना पर 3 साल के अन्दर 3 लाख 70 हजार करोड़ रूपए का खर्च सरकार के दुवारा किया जायेगा . जिसमे से 50 % खर्च केंद्र सरकार के दुवारा किया जायेगा और 50 प्रतिशत का खर्च राज्य सरकार के दुवारा किया जायेगा .
कैविनेट मंत्री - डा . मनसुख मांडवीया [ अगस्त 2023 ]
डा . मनसुख मांडवीया जी ने कहा की जो राज्य रासायनिक उवर्रको के उपयोग को कम करेगा . केंद्र सरकार के दुवारा उन्हें सहयता प्रदान की जाएगी .
उनका मानना है की जो राज्य सरकार अपने राज्य में इस प्रकार की योजना का पालन करेगी सरकार के दुवारा उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा और सरकार उस राज्य की पूरी मदद करेगी .
सरकार के दुवारा योजना
सरकार के दुवारा नैनी यूरिया / सल्फर कोटेड यूरिया के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है साथ ही किसानो की आय बढाने के उद्देश्य ये जैविक खेती से मिलने वाले प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर भी सरकार की और से जोर दिया जायेगा . सरकार का कहना है की इससे सरकार की आय और किसानो की आय में फायदा होगा . और किसानो को भी इससे कई गुना फायदा होगा .
वर्ष 2023 के बजट में रखा गया
भारत की वित मंत्री निर्मला सीतारमण की और से बजट 2023 को पेश किया गया इसमें खेती करने के लिए रासायनिक की जगह पर प्राकृतिक खाद का उपयोग करने की सलाह पर जोर दिया गया . और उनकी घोषणा का भी यही मुख्य उद्देश्य था
पीएम प्रणाम योजना 2023 के तहत दस्तावेज़
आधार कार्ड की फोटो काफी
भूमि स्वामित्व दस्तावेज की फोटो काफी
आय प्रमाण पत्र वर्तमान प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण की फोटो काफी
आधार कार्ड , समग्र id , मोबाईल नंबर ,
Q ;-1 पीएम प्रमाण योजना कब प्रारंभ हुई थी
Q ;- 2 वर्ष 2023 का बजट किसने पेश किया था
Q ;- 3 पीएम प्रमाण योजना के दस्तावेज क्या है
आधार कार्ड की फोटो काफी
भूमि स्वामित्व दस्तावेज की फोटो काफी
आय प्रमाण पत्र वर्तमान प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण की फोटो काफी
आधार कार्ड , समग्र id , मोबाईल नंबर ,
0 Comments