पदार्थ किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं? padaarth kise kahate hain aur kitane prakaar ke hote hain?
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको पदार्थ किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं? padaarth kise kahate hain aur kitane prakaar ke hote hain? से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में देखने को मिलेगी इस लेख में आपको पदार्थ की सभी जानकारी देखने को मिलेगी .
पदार्थ किसे कहते है परिभाषा
एक विशेष प्रकार का द्रव्य जो निश्चित आकर का हो और उसमे निश्चित आकर का गुण होता है वह पदार्थ कहलाता है
जैसे ;- लकड़ी , कागज , लोहा , पानी आदि
महत्वपूर्ण बिंदु .
- पदार्थ की परिभाषा .
- पदार्थ की अवस्था
- पदार्थ के गुण
- ठोस अवस्था
- द्रव्य अवस्था
- गैस अवस्था
- महत्वपूर्ण तथ्य .
पदार्थ की परिभाषा उदाहरण सहित
एक विशेष प्रकार का द्रव्य , जिसका एक निश्चित गुण व संगठन हो पदार्थ कहलाता है
जैसे - कागज़ , लकड़ी , लोहा , जल आदि है पदार्थ तिन अवस्था में पाया जाता है जो उनके अनुओ के मध्य लगने वाले अन्त्रनिक बल पर निर्भर करती है
ये तिन अवस्था में पाई जाती है
1 ] ठोस - इन पदार्थो के अणु के मध्य लगने बाले बल का मान बहुत अधिक है जिससे की यह अणु एक दुसरे से द्रणता पूर्वक बंधे हुये होते है इसी कारण ठोस पदार्थ के आकार एवं आयतन निश्चित होते है
2 ] द्रव्य - गैसों व ठोसो के बिच की अवस्था को द्रव्य अवस्था कहते है इनके अणुओ के मध्य लगने बाला आकर्षण बल ठोसो से कम किन्तु गैसों से अधिक होता है जिसके कारण इनका आयतन तो निश्चित होता है किन्तु इनका आकार निश्चित नहीं होता है
3 ] गैस - गैस अवस्था में पदार्थ के अनुओ के बिच लगने वाला आकर्षण बल अत्यंत दुर्बल होता है जिससे पदार्थ के अणु एक -दुसरे से बहुत दूर होते है और उनके मध्य के रिक्त स्थान में वे स्वतंत्रता पूर्वक विचरण कर सकते है इसके कारण गैस का आकार व आयतन दोनों अनिश्चित होते है
पदार्थ की तीन अवस्थाओं के नाम लिखिए
1] .ठोस SOLID .
- ठोसो का आकार निश्चित होता है
- अगर हम बाहर से कोई बल लगाये तो उसका आकार बदल सकते है
- ठोसो में अणुओ की स्तिथि निश्चित होती है
- ठोस कठोर और निश्चित होते है
- जब किसी ठोस को गर्म किया जाता है तो उसके तापीय उर्जा में वृधि होती है जिसके परिणामो से ठोस का द्रव्य में रुपंतार्ण होता है
- जिस ताप पर ठोस द्रव्य में बदलता है
- ठोस अवस्था में वस्तु का आकार और आयतन निश्चित होता है
- जब कभी इसपे बाहरी दबाव पड़े तो यह अपने आकार को बनाये रखने में सक्षम होता है
- ठोस को जव गर्म किया जाता है तो उसका आकार थोडा फेलता है और ठंडा करने पर वह सिकुड़ता है
- ठोसो का अपना रंग होता है
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ,,ठोस ,,
ठोस पदार्थ का ही हिस्सा है जिसकी पहचान हम यह देख सकते है पहचान पदार्थ की सर्चनात्मक उसके आकार ,आयतन ,स्वरूप में परिवर्तन के प्रति प्रत्यक्ष अवरोध के गुण के आधार पर की जाती है
ठोस को दो भागो में रखा है
1] अक्रिय्स्टिल ठोस
2] क्रिस्टलीय ठोस
अक्रिय्स्टिल ठोस
अक्रिस्टलीय ठोस असमान आकृति वाले कणों से बने होते है यह एक ग्रीक शव्द से बना है जिसकी आकृति नहीं होती है अर्थात अक्रिस्टलीय ठोस एक आवर्ती पेटर्न या कण केबल अल्प दूरियों तक ही देखे जा सकते है .
उदाहरण - क्वाट्र्ज , कांच , रबर , प्लास्टिक आदि .
क्रिस्टलीय ठोस
क्रिय्स्टलीय ठोस साधारण छोटे -छोटे क्रिस्टली की अत्यधिक संख्या से बना होता है इसमें अवयवी कणों का क्रम व्यवस्थित होता है .इसमें पारे जैसी व्यवस्ता होती है इसमें कण नियमित रूप से बने होते है
जैसे - सोडियम क्लोराइड ,क्वार्ट्ज ,/ लोहा , सोना , चांदी , ताम्बा , सल्फर , फास्फोरस , जिंक , सल्फाइड ,ये सब क्रिस्टलीय ठोस है
2 ] द्रव्य की जानकारी ;-
द्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमे आयतन निश्चित , परन्तु आकार अनिश्चित होता है द्रव्य कहलाती है जैसे - दूध , मिटटी का तेल .
हमारे आस पास सभी बनी वस्तुए द्रव्य से वनी है अत वह वस्तु जिसका द्रव्यमान होता है तथा जो स्थान घेरती है उसे द्रव्य कहते है जो स्थान घेरती है उसे द्रव्य कहते है
उदाहरन;- पेन , पुस्तक , वायु , जिव , जंतु , छोटे छोटे कण से मिलकर बना है .
द्रव्य की भोतिक अवस्था निश्चित नहीं है तथा ताप और दाब के परिवर्तन दुवारा इन्हें एक दुसरे में परिवर्तत किया जा सकता है .ठोसो को गर्म करने पर द्रव में तथा द्रव को गर्म करने पर वह गैसीय अवस्था में परिवर्तन हो जाता है .इसके विपरीत गैस को ठंडा करने पर वह द्रव में परिवर्तन हो जाती है और इसे अधिक ठंडा करने पर यह ठोस परिवर्तन हो जाता है
- द्रवों में अवयवी कण ठोसो की अपेक्षा कुछ अधिक दुरी पर होते है तथा ये गति कर सकते है .
- द्रव्य का आयतन निश्चित होती है ,परन्तु इनका आकार निश्चित नहीं होता है तथा ये उसी पात्र का आकार ग्रहण कर लेते है जिसमे उन्हें रखा जाता है
- द्रवों का घनत्व ठोसो की तुलना में कम होता है तथा इनमे अंतरा अणुक आकर्षण बल कम होता है द्रवों में तरलता का गुण भी पाया जाता है क्योकि इनके अणु अव्यस्थित होते है
3] गैस ;-की जानकारी
ठोसो तथा द्रवों की अपेक्षा गैसों में अवयवी कण भुत दूर -दूर होते है ये आसानी से तथा तेजी से गति कर सकते है .गैसों का आयतन तथा आकार में पूरी तरह फैल जाती है जिसमे इन्हें रखा जाता है , जिसके कारण कणों के मध्य अधिकांश स्थान रिक्त रहता है अत ; इनकी स्पन्दिता अधिक होती है गैसों में अणुओ के मध्य आकर्षण बल नगण्य होता है तथा इनमे अणुओ की गतिज उर्जा अधिक होती है
उदाहरन - आक्सीजन , नाइट्रोजन , कार्बनडाई आक्साइड , गैस तथा वायु है
अर्थ - सरल भाषा में कहे तो पदार्थ तिन अवस्था में होता है ठोस , द्रव , गैस के नाम पर जाना जाता है जिसमे से गैस का आकार निश्चित नहीं होता है ये वर्तन के अनुसार ही अपना आकार बदलता है सही रूप से देखे तो जिव धारियों के लिए आक्सीजन और दूसरी गैस कार्बन डाई आक्साइड है जो मानव के लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि आक्सीजन जिव ग्रहण करते है और कार्बनडाई आक्साइड जो छोड़ते है यह दोनों ही जरुरी है
पदार्थ एवं उसकी प्रकृति MCQ
1. दुनिया में जितनी भी वस्तु वनी है
ANS - पदार्थ
2 . वायु जव तेज गति से चलती है उसके वाष्पीकरण कैसे होता है
ANS- ज्यादा
3 . गर्मियों में हमें किस तरह के कपडे पहनने चाहिए .
ANS- सूती कपडे .
4 . वायु मण्डल दाव पर तापमान जिस पर द्रव उबलने लगता है
ANS - क्वथनांक कहलाता है
5 . ठोस के गलने की प्रक्रिया में तापमान होता है
ANS - समान होता है
6 . संग्लन किसे कहते है
ANS - ठोस से द्रव्य में परिवर्तन .
7 . जब तापमान बड़ता है तो द्रव्य में किस प्रकार से परिवर्तन होता है
ANS - गतिज उर्जा बडने पर जल में परिवर्तन होता है
8 . CNG का नाम है
ANS - सम्पिडित प्राकृतिक गैस .
9 . LPG का पूरा नाम है
ANS - द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस .
10 . जलचर प्राणी श्वांश लेने के लिए आक्सीजन कहा से लाते है .
ANS - जल में आक्सीजन घुला रहता है .
11 .गैसों का होता है
ANS - कोई प्रष्ट नहीं होता है
12 .पदार्थ की अवस्था को बदला जा सकता है
ANS - ताप और दाव में .
13 .ठोस अवस्था में रहता है
ANS - लकड़ी , पत्थर ,
14 .कोन सा पदार्थ तीनो अवस्था में पाया जाता है .
ANS - जल .
15 .पदार्थ कितनी अवस्था में पाया जाता है .
ANS - ठोस , द्रव्य , गैस ,
16 .आयोडीन या कपूर को गैस अवस्था में लाना क्या कहलाता है .
ANS - ऊध्रव्पात्न
17 . पदार्थ की चोथी अवस्था क्या कहलाती है .
ANS - प्लाज्मा .
18 .पदार्थ की पाचवी अवस्था कोनसी है .
ANS - बोस आइन्स्ताइल कंडनसेट .
19 .प्रमुख तत्व है .
ANS - सोना , चांदी , आक्सीजन .
20 .प्रमुख योगिक तत्व है
ANS - जल
21 .आक्सीजन और हाइड्रोजन से मिलकर बनता है .
ANS - जल
22 .एक प्रकार के परमाणु मिलते है
ANS - प्राकृत तत्व में
23 .ऐसा तत्व जिसमे धातु और अधातु दोनों पाया जाता है
ANS - उपधातु कहलाती है
24 .किस अधातु में धातु जैसी चमक पाई जाती है
ANS - गर्फाईट और आयोडीन
25 . एक धातु योगिक है
ANS - अमोनिया .
26 .विरंजन चूर्ण है .
ANS - योगिक
27 .-बारूद होता है .
ANS -मिश्रण .
28 .28 कोयला होता है .
ANS -तत्व .
29 -हिरा क्या है .
ANS - तत्व .
30 .-पदार्थ के कणों में विशेषता है
ANS - वे लगातार स्थानातरित होते है . वे एक दुसरे को आकर्षित करते है .वे बहुत छोटे होते है .
31 ;- ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु दोनों के गुण पाए जाते है ?
ANS ;- उपधातु
32 ;- किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
ANS ;- ग्रेफाइट / आयोडीन .
33 ;- किस पदार्थ में तिन अवस्था [ ठोस , द्रव , गैस ] तीनो पाई जाती है ?
ANS ;- H 2 O
34 ;- स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु एक है
ANS ;- मिक्षण
35 ;- पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है ?
ANS ;- प्लाज्मा
36 ;- विजरण एक है
ANS ;- योगिक
37 ;- कोयला है
ANS ;- तत्व
38 ;- हिरा है
ANS ;- तत्व
39 ;- प्रमुख शुद्ध तत्व है
ANS ;- सोडियम
40 ;- पदार्थ का परमाणु किसने प्रतिपादित किया था
ANS ;- डाल्टन
41 ;- परमाणु के नाभिक का आकार है ?
ANS ;- 10 -15 M
42 ;- परमाणु के नाभिक में कण होते है
ANS ;- प्रोटान / न्यूटन
43 ;- सबसे पहले इलेक्ट्रान के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया .
ANS ;- मिलिकन
44 ;- परमाणु विधुत ; होते है .
ANS ;- उदासीन रूप में .
45 ;- इलेक्ट्रान की खोज की थी
ANS ;- थामसन
46 ;- प्रोटान की खोज किसने की थी .
ANS ;- गोल्डस्टीन
47 ;- न्यूट्रान का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है
ANS ;- चेडविक
48 ;- तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहता है .
ANS ;- परमाणु
49 ;- किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते है .
ANS ;- परमाणु संख्या पर
50 ;- न्यूट्रिनो के खोज कर्ता है
ANS ;- पाऊली
51 ;- परमाणु सरचना का माडल किसने विकसित किया .
ANS ;- बोहर तथा रदरफोर्ड
FCQ ;-
Q ;- 1 पदार्थ की सरल परिभाषा क्या है
ANS ;- भोतिक और सामान्य रासायनिक में पदार्थ कोई भी वस्तु है जिसमे द्रव्यमान होता है और आयतन होने के कारण स्थान लेता है .
Q ;- 2 पदार्थ कितने प्रकार के होते है उदहारण
ANS ;- भोतिक सरचना के आधार पर पदार्थ को तीन समूह में विभाजित किया गया
- ठोस
- तरल
- गैस
Q ;- 3 पदार्थ किसे कहते है
ANS ;- पदार्थ ठोस , तरल , और गैस तीनो अवस्था में होता है .
Q ;- 4 पदार्थ के 4 प्रकार क्या है
ANS ;- पदार्थ की चार मुख्य अवस्था ठोस , तरल , गैस , और प्लाज्मा है
Q ;- 5 ठोस पदार्थ कोन सा है
ANS ;- अधिकतर ठोस पदार्थ क्रिस्टलीय प्रकृति के होते है .
उदहारण -
1;- धात्विक तत्व ;- लोहा , तम्बा , चाँदी
2 ;- अधात्विक तत्व ;- सल्फर , फास्फोरस और आयोडीन
3;- योगिक ;- सोडियम , क्लोराइड , जिंक , सल्पाइड , और नेप्ठेलिन
Q ;- 6 पदार्थ की कुल कितनो अवस्था होती है
ANS ;- पदार्थ की ज्ञात 5 अवस्था है
- ठोस
- तरल
- गैस
- प्लाज्मा
- बोस
Q ;- 7 शुद्ध पदार्थ कोन सा है
ANS ;- शुद्ध पदार्थ जैसे - जल , वायु , और नाइट्रोजन
Q ;- 8 पदार्थ के 2 प्रकार क्या है
ANS ;- तत्व और योगिक
Q ;- 9 पदार्थ के दो प्रकार कोन से है
ANS ;- पदार्थ के दो प्रकार
- वे ठोस जिनका निश्चित आकर , स्पष्ट सीमा , स्तिथर आयतन होता है , उन्हें ठोस कहते है
- द्रव वे पदार्थ जिनका निश्चित आयतन होता है पर कोई निश्चित आकर नहीं होता है
- जिस वर्तन में रखे जाते है उसी का आकर ले लेते है उन्हें द्रव्य कहते है
Q ;- 10 द्रव पदार्थ कोन सा है
ANS ;- द्रव्य पदार्थ की एक अवस्था है एक ऐसी अवस्था जिसका आयतन तो निश्चित होता है परन्तु आकर निश्चित होता है पानी , दूध , तेल आदि द्रव्य के उदहारण है
Q ;- 11 प्रथ्वी पर सबसे ठोस पदार्थ कोन सा है
ANS ;- कार्बाइन हीरे से तीन गुना मजबूत है
Q ;- 12 द्रव्य के गुण क्या है
ANS ;- द्रव्य का कोई निश्चित आकार नहीं होता है द्रव्य जिस में पात्र में रखा जाता है उसी का आकार ग्रहण कर लेता है
दोस्तों ये पोस्ट पदार्थ की तीनो अवस्था को लेकर बनाया गया है जिससे के पदार्थ की सभी अवस्था को आसानी से समझा जा सकता है . पदार्थ एवं उसकी प्रकृति PADARTH AEVM USKI PRAKRATI MCQ पदार्थ की परिभाषा उदाहरण सहित पदार्थ की तीन अवस्थाओं के नाम लिखिए इस पोस्ट का अध्यन करे .
धन्यबाद
अनिल कुमार पलाशिया .
0 Comments