भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है bharat nirvachan aayog ka mukhyalay kahan sthit hai
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया एक बार फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आया हु यह पोस्ट भारत के निर्वाचन आयोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को लेकर आया हु इस पोस्ट में हम भारत में निर्वाचन आयोग कैसे होता है भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है bharat nirvachan aayog ka mukhyalay kahan sthit hai निर्वाचन का प्रारंभ भारत में कब से हुआ . क्या इससे पहले भारत में निर्वाचन प्रणाली का उपयोग किया जाता था
Election Commission [ चुनाव आयोग ] चुनाव प्रणाली का इतिहास :-
लोकतन्त्र में चुनाव जनता को राजनेतिक शिक्षा देने वाला एक विश्व विद्यालय है . मानव समुदाय एव शासन व्यवस्था की अवधारणा को देखे तो पण्डित जवाहरलाल नेहरु ने कहा था के सभ्यता के विकास के साथ ही मानव समुदाय के लिए एक प्रशासनिक व्यवस्था प्रारम्भ हुई है . जब से शासन प्रारम्भ हुआ तब से राजतन्त्र ही प्रचलित था इसमें राजा ही सर्वोपरी था .
इसमें सबसे बड़ी कमी यह थी के आम जनता को अपना मत रखने का अधिकार नहीं था राजा जो निर्णय ले ले बस बही सबको मानना पड़ता था चाहे वह उचित निर्णय हो या अनुचित निर्णय हो सभी को उनके निर्णय मानने पड़ते थे लेकिन मानव सभ्यता में जैसे जैसे आगे बड़े निरंतर परिवर्तन आते गए . और धीरे -धीरे प्रजातंत्र का विकास होता गया प्रजातन्त्र में जनता अपना प्रतिनिधित्व खुद करती थी वह स्वंम अपने प्रतिनिधि को चुनती थी .अब्राहिम लिंकन ने कहा था की बैलेट की शक्ति बुलेट से कही अधिक होती है
प्रजातंत्र :- निर्वाचन आयोग क्या है
चुनाव व्यवस्था को प्रजातंत्र का मूल रूप दिया गया है इसमें जनता के दुवारा चुनाव किया जाता है इसके विना प्रजा प्रजातंत्र के लाभ से वंचित रह जाती है . प्रजातान्त्रिक शासन में राज्य की अपेक्षा व्यक्ति को अधिक महत्त्व दिया जाता है राज्य व्यक्ति के विकास के लिए पूर्ण अवसर प्रदान करता है जिस तरह व्यक्ति और समाज को अलग करके दोनों के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती , ठीक उसी प्रकार प्रजातंत्र शासन व्यवस्था में प्रजा और सरकार को अलग -अलग नहीं देखा जा सकता है अत : प्रजातंत्र में चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है
भारत ने भी स्वतंत्रता के बाद प्रजातन्त्र वयवस्था को स्वीकृति प्रदान की और इसी के साथ जनता को एक निश्चित अन्तराल के बाद प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार मिल है . 26 जनवरी 1950 को भारत गणतन्त्र बना . इसके बाद वयस्क मताधिकार के आधार पर भारत में पहला आम चुनाव वर्ष 1951 -52 में हुआ . पहले मतदान करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी लेकिन वर्ष 1989 में 61 वर्ष वे सविधान संशोधन के दुवारा न्युन्तम आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया .
महत्वपूर्ण नियम :-
- भारत में प्रथम आम चुनाव 1951 -52 में किया था .
- पहले मतदान की आयु 21 वर्ष थी .
- 21 वर्ष की आयु को घटाकर 18 वर्ष कर दी गई . 1989 में 61 वे सविधान संसोधन में .
चुनाव आयोग की जानकारी
भारत में विभिन्न प्रकार के चुनाव को नियंत्रित करने के लिए भारतीय सविधान ने चुनाव आयोग की स्थापना का प्रावधान किया है इसमें एक प्रमुख आयुक्त होता है जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे चुनाब को नियंत्रित और संचालित करने के लिए के लिए मुख्य कार्य करते है
- जिसमे परिसीमा , मतदाता सुंची तैयार करना .
- विभिन्न राजनैतिक दल को मान्यता प्रदान करना .
- चुनाव की वयवस्था करना .
- राजनैतिक दलो के लिए अचार संहिता बनाना .
- आयोग के पास आवश्यकता पड़ने पर चुनाब को रद्द करना या उपचुनाव करना .
- यह भी अधिकार है निर्वाचन आयोग चुनाव याचिका के सम्बन्ध में सरकार को परामश देने का कार्य भी करता है .
मशीन का प्रयोग :-
पहले आम चुनाव में बैलेट एम बैलेट बाक्स का प्रयोग किया जाता था प्रोधोगिक में विकास के बाद चुनाब को भ्रष्टाचार से मुक्त कर इसे अधिक विश्वशनीय बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक मतदान मशीनों [ EVM का प्रयोग आम चुनाव में होने लगे . इसके लिए वर्ष 1989 में सविधान संशोधन करना पड़ा . इलेक्त्रनिक मतदान मशीनों का प्रयोग नबम्बर 1989 में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रो - राजस्थान , मध्यप्रदेश , एवं नई दिल्ली के चुनावो में पहली बार किया गया . वर्ष 2004 में चोदवी लोकसभा के चुनाव में पुरे भारत में इस मशीन का प्रयोग किया गया . अव वर्तमान में निर्वाचन के लिए मशीन का प्रयोग किया जाता है .
भारतीय निर्वाचन आयोग के कार्य
EVM का प्रयोग ;-
EVM का प्रयोग प्रत्येक उमीदवार के नाम के सामने उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह होता है जिससे मतदाता को अपने प्रतिनिधि के चुनाव में सुविधा होती है यदि कोई मतदाता किसी भी उमीदवार को चुनाब में सुविधा होती है . यदि कोई मतदाता किसी भी उमीदवार को चुनने योग्य नहीं मानता तो वह नोटों का वटन दवा सकता है भारतीय मतदाता को इस विकल्प के चयन का प्रथम अवसर वर्ष 2014 के आम चुनाव में मिल चुनाव व्यवस्था में इसे एक सुधारवादी कदम के रूप में देखा जा रहा है .
निर्वाचन आयोग .:-
- भारत निर्वाचन आयोग .
- सरचना
- पदाधिकारी और उनका कार्यालय
- प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त
- प्रादेशिक निर्वाचन अधिकारी
- निर्वाचन आयोग के कार्य .
- निर्वाचन सम्बन्धी अन्य प्रावधान .
- परिसीमन आयोग .
- राज्य निर्वाचन आयोग .
- चुनाव सम्बन्धी विभिन्न अवधारणा
- आयोग के अध्यक्ष की सूचि .
- वस्तुनिस्ट प्रश्न .
निर्वाचन आयोग :-
भारत में निर्वाचन आयोग की पूरी प्रक्रिया एक संविधानिक संस्था निर्वाचन आयोग दुवारा की जाती जाती है . अनुच्छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग का अधीक्षण , निर्देशन और नियंत्रण निर्वाचन आयोग में निहित है .
गठन एवं सरचना :- निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष कौन है
निर्वाचन आयोग का गठन अनुच्छेद 324 के प्रावधानो के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य आयुक्तों को मिलाकर किया जाता है . निर्वाचन आयोग के सदस्यों की संख्या राष्ट्रपति निर्धारित करता है मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित निर्वाचन आयुक्त सहित सभी निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्त राष्टपति दुवारा की जाती है वर्तमान में 3 सदस्यीय आयोग है .
सर्वप्रथम 1989 में चुनाव आयोग बहुसदस्यीय बनाया गया है .इस तिन सदस्य आयोग को 1990 में पुनः एक सदस्य कर दिया गया . इसके बाद 1991 में संसदीय अधिनियम दुवारा आयोग 3 सदस्यीय कर दिया गया . जो बहुमत पर निर्णय करता है .
पदाधिकारी और उनका कार्यकाल .निर्वाचन आयोग के चार कार्य
1 . मुख्य चुनाव आयुक्त - निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष के लिए होता है . परन्तु निम्न परिस्थिथि में वह 6 वर्ष के पूर्व भी पदमुक्त किया जा सकता है . -
- 65 वर्ष की उम्र कर ली हो .
- यदि राष्ट्रपति को सम्बोधित त्याग -पत्र दे दिया . हो या
- उसके विरुद्ध संसद ने महावियोग जैसा . प्रस्ताव [ न की महावियोग ] पारित कर दिया गया है . जैसा उच्यतम न्यालय के न्यायधीश के विरुद्ध करती है .
सुप्रीमकोर्ट के जज को हटाने की विधि :-
संसद के दोनों सदनों दुवारा विशेष बहुमत से पारित प्रस्ताव पर राष्ट्रपति दुवारा जारी पदमुक्ति आदेश .
अन्य आयुक्त :- निर्वाचन आयोग के कार्य एवं शक्तियां
- निर्वाचन आयोग के अन्य सदस्य भी 6 वर्ष तक का कार्य भार सम्भालते है .
- अन्य आयुक्तों की आयु सीमा 62 वर्ष तक रही है .
- उनके खिलाफ महावियोग नहीं चलाया जा सकता है .
- राष्ट्रपति की न्यायिक जांच उपरान्त उन्हें पद मुक्त किया जका सकता है .
- मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तो के मध्य उम्र सीमा का भी अंतर है .
- चुनाव आयोग पर प्रशासनिक नियंत्रण मुख्य चुनाव आयुक्त का होता है .
निर्वाचन आयोग के कार्य :-
निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य है .
1 . निर्वाचन क्षेत्रो की परिसीमा :- निर्वाचन - आयोग निर्वाचन - क्षेत्रो का परिसीमन आयोग अधिनियम पारित कर यह प्रावधान किया की परसीमन आयोग दुवारा प्रत्येक जनगणना [ 10 वर्ष ] के बाद निर्वाचन क्षेत्रो का सिमाकन किया जायेगा अध्यक्ष और दो अन्य सदस्य राष्टपति दुवारा नियुक्त किये जा सकते है .
2.निर्वाचन नामावली [मतदाता सूचि ] तैयार करना :-
निर्वाचन आयोग समय समय पर निर्वाचन मण्डल के नीरवाचको की सूचि का निर्माण करता है जिसे मतदाता सूचि भी कहते है .
3. राजनेतिक दलों को मान्यता प्रदान करना :-
निर्वाचन आयोग विभिन्न राजनैतिक दलों को मान्यता भी प्रदान करता है .राजनैतिक दलों को मान्यता प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग कोई भी मानदण्ड निर्धारित कर सकते है .
1 दिसम्बर 2000 में चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आरक्षण एवं आबंटन नियम 1968 में संशोधित कर राष्ट्रिय और राज्य स्तरीय दलों की मान्यता की नये मापदण्ड निर्धारित किये .
4 . चुनाव हिन्ह आवंटन :-
निर्वाचन आयोग राजनैतिक दलों को चुनाव -चिन्ह प्रदान करता है .यह भी उक्त निर्वाचन प्रतिक [ आरक्षण और आबंटन ] आदेश 1968 के अधीन ही प्रदत्त किये जाते है - आरक्षित और अनारक्षित चुनाव चिन्ह राष्ट्रिय या राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को ही प्रदान किये जाते है चुनाव चिन्ह को लेकर यदि कोई मतभेद हो जाता है
5. विभिन्न चुनावो को समपन्न करना :-
यह इसका सबसे प्रमुख कार्य है .राष्टपति , उपराष्ट्रपति ,संसद तथा राज्य विधानमण्डल के निर्वाचन का संचालन निर्वाचन आयोग ही करता है .
6 . चुनाव रद्द या स्थापित करना :-
आयोग निर्वाचन में किसी भी प्रकार की अनियमिता को देखता हुये निर्वाचन को रद्द कर सकता है निर्वाचन - आयोग सम्पूर्ण निर्वाचन या किसी क्षेत्र विशेस के मतदान को स्थगित कर दिया गया .
7 . अन्य कार्य :-
- आकाशवाणी तथा दूरदर्शन पर चुनाव प्रचार की सुविधा उपलव्द करना .
- चुनाव याचिकाओ के सम्बंद में सरकार को सलाह देना .
- उमीदवारो की चुनावी व्य्य सीमा को निश्चित करना .
- मतदाताओ को राजनेतिक रूप से जागरूकता बनाना .
- उपचुनाव करना .
निर्वाचन सम्बन्धी अन्य प्रावधान :- [ भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र ]
1 . गुप्त मतदान :-
भारत में गुप्त मतदान की प्रणाली अपनाई गई . गुप्त मतदान से तात्पर्य यह है की प्रत्येक नागरिक अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए स्वतन्त्र है उसे यह बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है की उसने अपना मत किसे दिया .
2 . नामांकन :-
निर्वाचन दलों के उमिद्वारो के विच से एक नामांकन होता है .दलों के अधिकृत उमीदवार और निर्दलीय उमीदवार अपने सम्बंद निर्वाचिन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करते है जो उस क्षेत्र के कम से कम दो मतदाताओ दुवारा प्रस्तावित और अनुमोदित होना चाहिए .
3 . चुनाव प्रचार :-
चुनाव प्रचार के लिए निश्चित समय निर्धारित किया जाता है निर्वाचन आयोग प्रचार के ओपचारिक आरम्भ और अंत तक की समाप्ति की तिथि निश्चित करता है .इसके बाद चुनाव प्रचार मतदान प्रारम्भ होने के 48 घंटे पहले बंद हो जाते है .
4 .चुनाव चिन्ह :-
निर्वाचन के लिए मत - पत्र तैयार किया जाता है उस पर प्रत्याशी के नाम के साथ -साथ उसका चुनाव चिन्ह निर्धारित किया जाता है
5 . परिसीमन आयोग ;-
संसदीय क्षेत्रो [ लोकसभा , विधानसभा ] का पुनः निर्धारण करने के लिए प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन किया जाने का प्रावधान सविंधान में किया गया है .
अनुच्छेद 82 :- संसद लोकसभा के क्षेत्रो का परिसीमन करने के लिए प्रत्येक जनगणना के बाद अधिनियम बनाये .
अनुच्छेद 170 :- संसद विधानसभाई क्षेत्रो का परिसीमन करने के लिए प्रत्येक जनगणना के बाद अधिनियम बनाएगी
- अब तक 4 बार आयोग का गठन किया गया - 1952 , 1963 , 1973 एवं 2002
- 1981 , 1991 एवं 2011 की जनगणना के पश्चात् परिसीमन आयोग गठित किया गया . .
महत्वपूर्ण टूल्स :-
गठन ;-
- निर्वाचन आयोग के बारे में सविंधान के भाग -15 के आर्टिकल 324 - 329 में दिया गया है .
- भारत में पारदर्शी और निष्पक्ष शासन के लिए EC की आवश्यकता पड़ीं इसकी स्थापना 25 जनवरी 1951 को की गई थी .
- भारत में पहली बार आम चुनाव 1951 -52 में हुये थे .
- भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रिय मतदाता दिवस बनाया जाता है .
सरचना :- भारत निर्वाचन आयोग 2023
निर्वाचन आयोग की सरचना :-
- निर्वाचन आयोग में पहले 1 सदस्यी सदस्य था .
- 1993 के बाद उसमे 3 सदस्य हो गए .
- उसमे से एक सदस्य [ 1 ] मुख्य निर्वाचन अदिकारी होता है .
- इसके बाद 2 सदस्य निर्वाचन आयुक्त होते है .
- निर्वाचन आयुक्त के अध्यक्ष और सदस्य की न्युक्ति राष्ट्रपति करते है .
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है - 65 तक उम्र .
- निर्वाचन अधिकारी की सेलरी सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के बराबर 90000 रु होती है . और ये भारत के संचित निधि से प्राप्त होती है .
- इलेक्शन कमीशन की शपत के बारे में भारत के सविधान की अनुसूची -3 में बताया गया है .
कार्य :-
- राष्टपति , उपराष्ट्रपती का चुनाव करवाना .
- लोक सभा , राजसभा , विधानसभा , विधानपरिषद सदस्यों के चुनाव करवाना .
- चुनाव की तारिक निकलना .
- चुनावी खर्चो की निगरानी रखना .
- आचार संहिता लगाना और उसका पालन करना .
- निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना .
- मतदाता पहचान पत्र तैयार करना .चुनाव चिन्हों का आवंटन करना .
निर्वाचन आयोग ;- IMP - POINT .
- भारत के पहले निर्वाचन आयुक्त थे - सुकुमार सेन .
- वर्तमान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त - अरविन्द कुमार शुक्ल है .
- देश की एकमात्र महिला CHIEF ELECTION COMMISSIONER थी - V .S रमा देवी .
- पहले मतदान करने की अनिवार्य आयु -21 वर्ष थी .
- 1988 में 61 वे सविंधान संशोधन के तहत 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया . और इसे 1989 को लागु किया गया .
- ऊँगली में जो सहयाई का प्रयोग किया जाता है उसका नाम सिल्वर नाइट्रेट होता है
EVM :-
- EVM का अर्थ है [ ELECTRONIC VOTING MACHINE ] .
- EVM का सबसे पहले उपयोग भारत के केरल राज्य में किया गया था - 1982 .
- वर्ष 1998 में 3 राज्यों में इसका प्रयोग किया गया था मध्यप्रदेश में - 5 विधनासभा में राजस्थान में - 5 विधानसभा में और दिल्ली - 6 विधानसभा में इसका उपयोग किया गया था .
- सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में EVM से चुनाव करने वाला पहला राज्य गोवा था - वर्ष 1999 में .
- EVM का अर्थ है [ ELECTRONIC VOTING MACHINE ] .
- EVM का सबसे पहले उपयोग भारत के केरल राज्य में किया गया था - 1982 .
- वर्ष 1998 में 3 राज्यों में इसका प्रयोग किया गया था मध्यप्रदेश में - 5 विधनासभा में राजस्थान में - 5 विधानसभा में और दिल्ली - 6 विधानसभा में इसका उपयोग किया गया था .
- सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में EVM से चुनाव करने वाला पहला राज्य गोवा था - वर्ष 1999 में .
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर :-
Q ;- 1 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण हैANS - लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन हुआ था .
Q ;- 2 रिटर्निग अधिकारी कोन होता है
ANS - वह अधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्तरदाई होता है और परिणाम की घोषणा करता है .
Q ;- 3 मुख्य चुनाव आयुक्त को पद मुक्त किया जाता है
ANS - संसद के दोनों सदनों के सदस्य के दो - तिहाई बहुमत से प्रभावित .
Q ;- 4 मुख्य निर्वाचन आयुक्त के सम्बर्धन में बात शि है
ANS - इसकी न्युक्ति राष्टपति करता है .इसे सर्वोच्य
Q ;- 5 न्यायलय के न्यायधीश की बहती पदमुक्त किया जा सकता है
ANS ;- , राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , संसद व विन्धान्मंडल सदस्यों का चुनाव करता है .
Q ;- 6 भारत में निर्वाचन आयुक्त के कार्य है
ANS - संसद एवं राज्य विधानमंडल के सभी चुनाव करना - राष्टपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना . राष्ट्रपति शासन लगाना .
Q ;- 7 मध्यवधि चुनाव कब कराया गया
ANS - समय के पूर्ण इ से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाये .
Q ;- 8 एक व्यक्ति -
ANS ;- दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रो से चुनाव नहीं लड़ सकता है
Q ;- 9 मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है
ANS - 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले पूर्ण हो .
Q ;- 10 भारत में मुख्य चुनाव / आयुक्त के अतिरिक्त अन्य निर्वाचन आयुक्त को पदावधि होती है . -
ANS ;- या 62 वर्ष की आयु , जो भी पहले पूर्ण हो .
Q ;- 11 चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बांध करना होता है
ANS - मतदान करने से पहले 48 घंटे पूर्व .
Q ;- 12 दिनेश ओस्वमी समिति ने सिफारिश की थी
ANS - लोक सभा के चुनाव के सरकारी निधियन की .
Q ;- 13 ताराकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का सम्बन्ध है
ANS - चुनाव व्यस्था में आमूल सुधार .
Q ;- 14 लोकसभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशी कब जप्त कर ली जाती है
ANS - जब वह कुल मतदान के 1 / 6 मत भी प्राप्त नहीं कर पता .
Q ;- 15 उपचुनाव कराया जाता है
ANS - कभी नहीं .
Q ;- 16 निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कोन होता है
ANS ;- - मुख्य निर्वाचन आयुक्त .
Q ;- 17 भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है
ANS - अनुच्छेद 324 .
Q ;- 18 मतदाताओ के पंजीयन का उतर दाइत्व किस पर है
ANS ;- - निर्वाचन आयोग .
ANS - 1951 - 52 में
Q ;- 20 भारत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कोन करता है
ANS - राष्ट्रपति .
Q ;- 21 निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है
ANS - मुख्य निर्वाचन आयुक्त .
Q ;- 22 दिनेश गोस्वामी का सम्बन्ध है
ANS - निर्वाचन सुधार से .
Q ;- 23 परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है
ANS - मुख्य चुनाव आयुक्त .
Q ;- 24 भारत में मतदान की न्यूनतम आयु है
ANS - 18 वर्ष
Q ;- 25 भारत में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार कब प्राप्त हुआ
ANS ;- - 1926 ई .
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आपके लिए हिंदी विषय से एक महत्वपूर्ण पोस्ट भारत की चुनाव प्रणाली के विषय में एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आया हु यह पोस्ट सभी के लिए बहुत उपयोगी होगी .भारत निर्वाचन आयोग - Election Commission of India चुनाव आयोग भारतीय निर्वाचन आयोग के कार्य निर्वाचन आयोग के कार्य एवं शक्तियांनिर्वाचन आयोग के कार्
अनिल कुमार पलाशिया
0 Comments