ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा क्या है?- operating system
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम , आपरेटिंग सिस्टम का विकास - OPERATING SYSTEM की एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को हम इस पोस्ट में देखेंगे . जिससे आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आएगी .
आपरेटिंग सिस्टम क्या है
ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कंट्रोल प्रोग्राम है जिस तरह ट्रेफिक पुलिसमन अपने क्षेत्रो के ट्रैफिक पर नियंत्रण उसी तरह आपरेटिंग सिस्टम भी कम्प्यूटर पर नियंत्रण रखता है यह फाइलों पर नियंत्रण रखने में मदत करता है तथा विभिन्न यंत्रो जैसे - प्रिंटर , मोनिटर इत्यादि को भी जाँच कर पुरे कम्प्यूटर पर नियंत्रण करने में सहायता प्रदान करता है . आपरेटिंग सिस्टम स्वय में कुछ विशेष प्रोग्राम का संग्रह है ये प्रोग्राम आपके निर्देशों व प्रश्नों का कम्प्यूटर भाषा में या मशीन भाषा में अनुबाद करते है आपरेटिंग सिस्टम ऐसे प्रोग्राम होते है जो आपके कम्प्यूटर को निर्देश डेटा है की इसके विभिन्न अंगो के साथ कैसे कम किया जाये .
कम्प्यूटर आन होने पर यही सबसे पहले मेमोरी में संगृहीत [ STORE ] हो जाता है आपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही उपभोक्ता और कम्प्यूटर के बिच संबंद बनता है आप जो भी निर्देश कम्प्यूटर के लिए देते है कम्प्यूटर उसे आपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से पूरा करता है इसी के दुवारा आप विबिन्न प्रकार के प्रोग्राम अपने निजी कम्प्यूटर पर चला पाते है आपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है क्योकि यह अन्य सभी एप्लीकेशन प्रोग्राम को कम्प्यूटर में क्रियान्वित [ EXECUTE ] करता है अन्य सभी प्रोग्राम कम्प्यूटर मशीन के संपर्क में आने से पहले आपरेशन सिस्टम के संपर्क में आते है .
महत्वपूर्ण तथ्य ;-
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं
- आपरेटिंग एक प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम है
- आपरेटिंग कम्प्यूटर प्रोग्राम पर नियंत्रण करता है
- कम्प्यूटर पर नियंत्रण करता है - प्रिंटर और मानिटर .
- कम्प्यूटर प्रोग्राम पर निर्देश देने का कार्य करता है - आपरेटिंग सिस्टम
- महत्वपूर्ण आपरेटिंग सिस्टम है -
- CPU
- KEYBOARD
- PRINTER
- APPLICATION SOFTWARE
- MODEN
- FLOPPY/ HARD DISK DRIVE
- MONITER
- MOUSE
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
आपरेटिंग सिस्टम के [ OS ] का महत्वपूर्ण या प्राथमिक कार्य यह है की नियंत्रण [ CONTROL ] प्रबंधन [ MANAGEMENT ] आपरेटिंग सिस्टम [ OS ] यह सुनिश्चित करता है की प्रक्रिया के लिए प्रविष्ट प्रोग्राम अपने कार्यो को क्रमअनुसार संपन करे और कम्प्यूटर में उपलब्द संसाधन इस प्रोग्राम को उपलब्द हो .
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य -
1 . प्रोसेसर मेनेजमेंट - यह निर्देशों व प्रोग्राम को उसके क्रियाविन्य के लिए प्रोग्राम को भेजता या पुन: प्राप्त करता है .
2 . मेमोरी मेनेजमेंट - इसके अन्तरगत किसी प्रोग्राम या डाटा के लिए मेन मेमोरी का वितरण तय किया जाता है -
3. इनपुट / आउटपुट मेनेजमेंट - इसके अंतर्गत विभिन्न इनपुट / आउटपुट उपकरण का समन्वय तथा उन उपकरणों को कार्य सोपा जाना सम्मलित है जब एक या अधिक प्रोग्राम क्रियाये होते है .
4 . फ़ाइल मेनेजमेंट - इसके अंतर्गत किसी भी डेटा या प्रोग्राम को फ़ाइल के रूप में संगृहीत करना तथा इस फ़ाइल पर कई तरह की प्रक्रिया आती है .
5. सुरक्षा प्रवंधन - इसमें डेटा को सुरक्षा प्रदान करना शामिल होता है
6 . इंट्रीग्रीटि [ एकता ] मेनेजमेंट - आपरेटिंग सिस्टम का कार्य डाटा को एकीकृत रूप से संगृहीत करना है जिससे की विभिन्न तथा प्रोग्राम तथा डाटा के बिच कोई मतभेद पैदा ना हो .
7 . ट्रांसलेट मेनेजमेंट ;- यह हमारे दुवारा दिए गए कमांड्स व कम्प्यूटर हार्डवेयर के बिच अनुबादक का कार्य करता है .
8 . कम्युनिकेशन [ communication ] मेनेजमेंट - यह कम्प्यूटर व उपयोगकर्ता या कम्प्यूटर व कम्प्यूटर हार्डवेयर के बिच संचार की सुविधा है .
9 . प्रोसेस मेनेजमेंट ;- इसके अंतर्गत कई प्रक्रियाओ को साथ - साथ संचालित करना होता है
10 - संसाधनों व कार्यो की अनुसूची बनाना - कम्प्यूटर प्रणाली के उपकरण के लिए किये जाने वाले कार्यो की सूचि आपरेटिंग सिस्टम तैयार करता है आपरेटिंग करता है . आपरेटिंग सिस्टम के शेड्यूलिंग प्रोग्राम कार्यो के संपन होने का क्रम भी निर्धारित करता है .
1 . single user system सिंगल यूजर सिस्टम - एक ऐसा सिस्टम जो की एक समय में एक ही व्यक्ति उपयोग कर सके . डास [ DOS ] , WINDOWS इसके उदाहरण है .
2 . MULTI USER OPREATING SYSTEM - एक एसा सिस्टम जो की एक से ज्यादा यूजर को उपयोग की अनुमति डेटा है यूनिक्स [ UNIX ] मल्टीयूजर सिस्टम है .
3 . NETWORKING OPREATING SYSTEM - इस आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कम्प्यूटर का नेटवर्क [ समूह ] बनाने के लिए किया जाता है जिसके दुवारा कम्प्यूटर के बिच संचार की सुविधा हो . NETWARE LITE NOVEL . 4 .1
ऑपरेटिंग सिस्टम [ OPERATIONG SYSTEM ] .
1 . बेच प्रोसेसिंग - आपरेटिंग सिस्टम की यह तकनीक आटोमेटिक जाब - परिवर्तन के सिन्धात पर निर्भर है बेच प्रोसेसिंग में प्रोग्राम का स्टेक [ एक के बाद एक क्रमानुसार समूह ] कम्प्यूटर को दिया जाता है तब आपरेटिंग सिस्टम स्वत एक के बाद एक प्रोग्राम का क्रियान्वन करता है इस बिच में यूजर कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सकता है .
2 . मल्टी प्रोग्रामिंग - आजकल कई आपरेटिंग अनेक कार्य एक साथ करने की सुविधा देते है जिससे मल्टी प्रोग्रमिक कहते है अन्य शब्दों में दो या दो से अधिक प्रोग्रामो का एक ही समय में एक ही कम्प्यूटर दुवारा क्रियांवय होना ही मल्टी प्रोग्रामिग कहलाता है इस तकनीक में CPU और मेन मेमोरी का उचित उपयोग संभव है .
3 . मल्टीयूजर / - इस तकनीक में एक से अधिक यूजर एक ही CPU से जुड़े होते है तथा प्रत्येक यूजर किसी भी समय इस CPU से सीधे ऐक्ससिंग कर सकता है .
4 . मल्टी प्रोसेसिंग - मल्टी प्रोसेसिंग का अर्थ होता है की कई प्रोसेसिंग एक ही कम्प्यूटर के अन्दर रहकर प्रक्रिया कर रहे है मुल्ता यह आपरेटिंग सिस्टम की वह क्षमता है जो की एक ही कम्प्यूटर में एक से अधिक CPU का उपयोग कर सकती है .
5 . मल्टीटास्किंग - इसमें एक प्रोसेसर एक से अधिक प्रोग्राम को क्रियान्वित करता है यूजर के द्रष्टिकोण से देखे तो लगता है की वे सभी प्रोग्राम एक साथ क्रियान्वित हो रहे है परन्तु आपरेटिंग सिस्टम के द्रष्टिकोण से उनमे से एक समय में कोई एक घटना होती है
दोस्तों हम इस पोस्ट में आपरेटिंग सिस्टम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है आप इसका अध्यन करे ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास - operating system आपरेटिंग सिस्टम क्या है ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार आप इसका अध्यन करे
धन्यबाद
अनिल कुमार पलाशिया
0 Comments