हिंदी में संज्ञा की परिभाषा क्या है sangya ke kitne bhed hote hain
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको संज्ञा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को इस लेख में हिंदी में संज्ञा की परिभाषा क्या है sangya ke kitne bhed hote hain से सम्बंधित सभी जानकारी को हम अपने इस लेख में रखेंगे जिससे यह लेख आपको समझने में बहुत ही सरल लगेगा .
संज्ञा किसे कहते है
संज्ञा ;-
- व्यक्ति - राम , मोहन , राधा , लड़का
- वस्तु - पुस्तक , अलमारी , घर , ताजमहल
- स्थान - बाजार , गाँव , नगर , अस्पताल
संज्ञा की परिभाषा [ संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित ]
Noun words संज्ञा के कितने भेद होते हैं
- संज्ञा क्या है .
- संज्ञा कितने प्रकार की होती है
- संज्ञा के भेद लिखो ?
- व्यक्ति वाचक
- जाती वाचक
- भाव वाचक
संज्ञा क्या है ;-
किसी व्यक्ति वस्तु स्थान भाव विचार के नाम को संज्ञा कहते है .
नोट ;- विश्व में प्रत्येक प्राणी , वस्तु और स्थान आदि के कोई न कोई नाम निश्चित है किसी का नाम बताने बाले शब्द को हम संज्ञा या उस नाम को हम संज्ञा कहते है
उदाहरण ;- राम , राज , बकरी , पुस्तक , अच्छी किताब , इन्दोर ,आदि .
एक छात्र बाजार में पुस्तक खरीदने के लिए बाजार में दुकानदार के पास जाता है . इसमें छात्र बाजार , पुस्तक ,दुकानदार संज्ञा शब्द है .
संज्ञा शब्द को पहचाने ?
- राजा मेरा दोस्त है
- महक मेरी सहेली है
- शेर दोड़ता है
- लड़का इमानदार है
- मेरे पिता राजा है
- हम अस्पताल जाते है
- तुम उसके घर जाते हो
संज्ञा वाक्य को पहचाने
- राजा कल देवास जायेगा .
- वह किताव पढ़ रहा है
- शेर दहाड़ता है
- राजा इमानदार है
- इसका वजन देखो
- उसकी लम्बाई देखो .
संज्ञा को पहचानने के नियम
- अगर किसी व्यक्ति का नाम आये तो वह संज्ञा है
- किसी वस्तु का नाम आये वह संज्ञा है
- किसी स्थान का नाम आये वह संज्ञा होती है
- संज्ञा प्राणी भी होती है
- कुछ संज्ञा अप्राणी भी होती है
- प्राणी वाचक संज्ञा में - बच्चा , भैंस , चिड़िया , आदमी , व्यक्ति , जो जीवित है वह सव प्राणी में आते है .
- अप्रानी - जो जीवित नहीं - पुस्तक , मकान , रेलगाड़ी , रोटी , पर्वत ,
- गणनीय - आदमी , पुस्तक , केला , जिसकी गणना की जा सके .
- अगणनीय - दूध , हवा , प्रेम ,
संज्ञा की परिभाषा (sangya definition in hindi)
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य
(जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।
इस तरह से हम संज्ञा की जानकारी देखते है सीधा सा अर्थ है की संज्ञा शब्द [ व्यक्ति - राम , लड़का ,सीता ] है वस्तु में [ पुस्तक , टेवल , ताला ] आता है , स्थान में [ अस्पताल , गाँव , शहर ] आते है भाव में हम [ विचार , अच्छा , बुरा , सफ़ेद किलो ] आदि लाते है
संज्ञा के भेद या प्रकार लिखे .
संज्ञा के भेद (sangya ke bhed )
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा
- मान लो विशेष व्यक्ति राजा , कविता , किरण आदि
- किसी विशेष वस्तु ;- पुस्तक , किताब , पेन ,
- स्थान ;- दवाखाना , अस्पताल , घर , इन्दोर
व्यक्तिवाचक संज्ञा (vyakti vachak sangya)
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा
कहते हैं।
जैसे-
भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश, रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण -:
रमेश बाहर खेल रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।
मैं भारत में रहता हूँ।
महाभारत एक महान ग्रन्थ है।
अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।
अंग्रेजी दुनिया में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन
संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।
जातिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा (jati vachak sangya)
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को
जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी,
जानवर (प्राणी) आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya)
स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
बिल्ली चूहे खाती है।
पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं
हिरन का शेर शिकार करते हैं।
सड़क पर गाड़ियां चलती हैं।
सभी प्रजातियों में से मनुष्य सबसे बुद्धिमान हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी,हिरन, गाड़ियां एवं प्रजाति आदि जातिवाचक
संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी
बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
भाव वाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा (bhav vachak sangya)
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन
शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya)
ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।
लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
तुम्हारी आवाज़ में बहुत मिठास है।
मुझे तुम्हारी आँखों में क्रोध नज़र आता है।
लोहा एक कठोर पदार्थ है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव व सफलता से सफल होने का भाव,मिठास से मीठे होने का एवं क्रोध से क्रोधित होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये
भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
समूह वाचक संज्ञा क्या है
इसमें हम समूह वाचक व्यक्तियों की बात कर रहे है जिसमे अनेक लोगो का समूह हो या अनेक व्यक्ति वस्तु , स्थान के बारे में बात कर रहे है वह समूह वाचक संज्ञा कहलाती है
SAMAUH VACHAK
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को
समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
SAMAUH VACHAK संज्ञा के उदाहरण (samuday vachak sangya )
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।
मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
हाथी हमेशा झुण्ड में सफर करते हैं।
कालेधन पर शुरू होते ही सभा में सन्नाटा छा गया।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़ व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे। इसमें हम समूह के बारे मे बात करते है जैसे ;- सेना , अध्यापक , पुलिस , छात्र , लड़के , लडकिय ये सब समूह के क्षेत्र में आते है पक्षी , जानवर सभी का समूह .
द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है
द्रव्य वाचक संज्ञा का अध्यन करने से यह पता लगेगा की वे तरल , ठोस , पदार्थ जो इस श्रेणी में आती है वह द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है .
द्रव्यवाचक संज्ञा (drvya vachak sangya )
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला,पानी, तेल, घी आदि।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण (drvya vachak sangya)
मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
एक किलो तेल लेकर आओ।
मुझे दाल पसंद है।
मुझे चांदी के आभूषण बहुत पसंद हैं।
लोहा एक कठोर है।
दूध पीने से ताकत बढ़ती है।
जैसे ;- पेट्रोल , तेल , पानी , पत्तर , सोना , चांदी , येसभी द्रव्य की श्रेणी में आते है . दोस्तों
हमने संज्ञा की सभी जानकारी को बताया है आपको ये पोस्ट आसानी से समझ मे आजायेगी .
आप इस पोस्ट का अध्यन करें .
महत्वपूर्ण प्रश्न
Q . 1 संज्ञा कितने प्रकार की होती है .
ans ;- संज्ञा पांच प्रकार की होती है
- व्यक्ति वाचक संज्ञा
- पदार्थ वाचक संज्ञा
- भाव वाचक संज्ञा
- जाती वाचक संज्ञा
- समूह वाचक संज्ञा
Q . 2 संज्ञा को कैसे पहचाने ?
ans ;- संज्ञा को पहचानने के लिए हमें संज्ञा परिभाषा को ध्यान में रखना पड़ेगा . उसमे व्यक्ति ,वस्तु , स्थान , भाव , समूह , जाती इन तथ्य के बारे मे हम अगर जाने तो हम संज्ञा को आसानी से पहचानते है या पहचाना सिख जाते है
Q . 3 संज्ञा की परिभाषा और भेद क्या है
ans ;- संज्ञा किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , भाव के नाम को संज्ञा कहते है इसमें कोई विशेष वस्तु , [ पुस्तक पेन , किताब , आदि ] विशेष स्थान [ विद्यालय , घर , मकान , अस्पताल ] विशेष व्यक्ति [ राम , गांधीजी , नेहरु जी रीना आदि ] भाव [ अच्छा लड़का , अच्छा पानी , सफ़ेद कुत्ता ] ये वो शब्द है जो एक दुसरे ने नाम वसु स्थान भाव आदि के बारे में बता रहे है वह संज्ञा कहलाते है .
Q . 4 संज्ञा के भेद लिखो . ?
ans - संज्ञा के भेद निम्न है
संज्ञा NOUN MCQ
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आया हु इस पोस्ट में हम संज्ञा [ NOUN ] की सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में देखेंगे जिसमे संज्ञा की परिभाषाऔर भेद SANGYA KISE KAHTE HAE UDAHARN व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा संज्ञा के भेद sangya ke bhed व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक संज्ञा
FCQ
1 ;- संज्ञा क्या है 10 उदहारण लिखिए
ANS ;- किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान गुंड जाती भाव , क्रिया द्रव्य आदि का ज्ञान कराने वाले शब्द या नाम को संज्ञा कहते है
उदहारण ;- राम , मोहन , राजा , पुस्तक , किताब , कुर्सी , दरवाजा , दवाखाना , अस्पताल , बिल्ली
2 ;- संज्ञा के 5 प्रकार कोन से है उदहारण
ANS ;- संज्ञा पांच प्रकार के होते है
- व्यक्ति वाचक - राजा , रानी
- जातिवाचक - अनार , सेब
- भावबाचक - अच्छा , बुरा
- द्रव्यवाचक - गुण ,अच्छा
- समूहवाचक - बच्चे , पडोसी ,
3 ;- संज्ञा की परिभाषा क्या हे ?
4 ;- संज्ञा शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या होता है
5 ;- सामान्य संज्ञा के 20 उदहारण क्या है
- टेवल
- कुर्सी
- मेज
- पुस्तक
- अस्पताल
- दरबाजा
- नाश्ता
- बच्चा
- लड़की
- लड़का
- परिवार
- दवाखाना
- नोकर
- जहाज
- पंखा
6 ;- संज्ञा के चार प्रकार कोन से है
ANS ;- व्यक्तिवाचक संज्ञा , जातिवाचक संज्ञा , समुह्वाचल , भाववाचक
7 ;- जातिवाचक संज्ञा का उदहारण क्या है
ANS ;- जिस शब्द से एक जाती के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओ का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते आहे जैसे - बच्चा , जानवर , अध्यापक , नदी यह सभी जाती वाचक शब्द है
8 ;- संज्ञा कितने प्रकार की होती है
ANS ;- संज्ञा 8 प्रकार की होती है अंग्रजी व्याकरण में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको संज्ञा की परिभाषा से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने लेकर आया हु इस लेख में हम आपको संज्ञा की परिभाषाऔर भेद SANGYA KISE KAHTE HAE UDAHARN व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा संज्ञा के भेद sangya ke bhed व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक संज्ञा से सम्बन्धित सभी जानकारी को देखेंगे .
0 Comments