Header Ads Widget

MP BOARD सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 वी नोट्स

MP BOARD सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 वी नोट्स

दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आपका PALASHIYA CLASSES में आपका स्वागत करता हु 

इस पोस्ट के अंतर्गत में आपको सामाजिक विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर social science class 10 important questions with answers को हम एक ही

जगह पर रखेंगे जिससे के आपको दो नंबर तिन नंबर और चार नंबर के सभी  प्रश्न एक ही जगह

पर मिल जाये और आप आसानी से इन्हें याद कर सके  


सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है [ दो नंबर ] तिन अंक के नंबर बाले प्रश्न 

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी

social science class 10 important questions with answers

 social science class 10 important questions with answers 

READ MORE 
hindi MOST nots

mp board-social science class 10

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 MP बोर्ड महत्वपूर्ण प्रश्न

Q  1 - मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है 

Ans - मृदा अपरदन का तात्पर्य यह है की जब तेज हवा चले , बहता हुआ पानी आये , और उसके

कारण भूमि की उपरी परत से मिटटी को बहाकर ले जाये उसे मृदा अपरदन कहते है .

अथवा 

तीन राज्यों के नाम बताओ जहा काली मृदा पाई जाती है ?

ANS ;काली मृदा महाराष्ट , मध्यप्रदेश , और छ्तिसगड  

Q . 2 मृदा सरंक्षण से आप क्या समझते है ?

Ans ;- मिटटी के कटाव को रोकना ही मृदा सरंक्षण कहलाता है बदती हुई जनसँख्या के कारण

प्राकृतिक संसाधन का दोहन हो रहा है विनाश हो रहा है 

अथवा ;- 

जैव और अजैव संसाधन क्या है 

ANS ;- जैव और अजैव संसाधन निम्न है .

  • जैव संसाधन ;- इन संसाधनों की प्राप्ति जीव मंडल से होती है और यहा पर जीवन दिखाई 
           देता है जैसे ;मानव , वनस्पति , प्राणी जगत , 
  • अजैव संसाधन ;- वे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओ से बने है , अजैब संसाधन कहलाते है जैसे ;- धातुये , चट्टान 

Q . 3 भोम जल पाने के स्त्रोत लिखये ? 

Ans ;- भोम जल का मतलव भूमि के अन्दर से पाए जाने बाले जल को भोम जल कहते है जैसे

ट्यूबबेल , कुआ , नल कूप आदि . 

अथवा - जलोढ़ मिटटी किसे कहते है 

ANS ;- जलोढ़ मिटटी हलके भूरे रंग की होती है यह मिटटी नदियों के दुवारा बहा कर लाइ जाती है 

यह पुरे भारत में 40 प्रतिसत भाग पर फैली हुई है .  


Q . 4 संसोधित वन निति 1988 का मुख्य आधार क्या है ? 

Ans ;- 1988 में जव नई वन निति घिसित की गई जिसके मुख्य आधार है 

  • पर्यावरण में स्तिरता लाना .

  • लोगो की बुनियादी जरुरत को पूरा करना .

अथवा ;- बांगर और खादर मृदा में क्या अंतर है ?

ANS ;- बांगर और खादर में निम्न अंतर है .

बांगर 

खादर 

यह मिटटी पुराने अबसादो से मिलकर बनी है 

यह नविन जलोड़ मिटटी से निर्मित निचले भू भाग से बनी है 

इसकी उचाई के कारण बाढ़ का जल यहा तक नहीं पहुचता है 

यह सम्पूर्ण भाग बाढ़ का मैदान है 


Q . 5 भारत में पाई जाने बाली मिटटी के नाम लिखे ? 

Ans ;- जलोड़ मिटटी , काली मिटटी , लाल मिटटी , लेटराईट मिटटी , मरुस्थलीय मिटटी ,

पर्वतीय मिटटी 

अथवा ;- अभ्यारण किसे कहते है 

ANS ;- अभ्यारण राष्ट्रिय उद्यानों के समान ही होते है ये वन्य प्राणी को संरक्षित और 

प्रजातियों को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक स्थल है यहा विना अनुमति के शिकार करना

 मना है  

Q . 6 गुलाबी क्रांति क्या है ?

Ans ;- हमारे देश में विविध जलवायु एवं म्रदा का उपयोग करते हुए उष्ण एवं शीतोष्ण

कटिवन्धीय फल [ सेब , केला , आम नारियल , काजू , अननस , संतरा , नीबू , नाशपाती

आदि फल आते है . ]

इस पद्दति में कृषि पर जोर दिया जाता है इसलिए इसे गुलाबी क्रांति कहा जाता है . 

अथवा ;- केन्द्रीय वन आयोग क्या है ? 

ANS ;- केंद्र सरकार ने 1965 में केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना की , इसका कार्य आकड़ो को 

एकत्रित करना 

सुचना को प्रसारित करना बाजार का अध्यन करना है 

Q . 7 उर्जा के परंपरागत और गैर परम्परागत संसाधनों के नाम लिखो ? 

Ans ;- उर्जा के परम्परागत संसाधन ;- कोयला , खानिज तेल , प्राकृतिक गैस एवं विधुत्त ..

       उर्जा के गैर परम्परागत संसाधन ;- सोर उर्जा , पवन उर्जा , जैविक उर्जा , भूतापीय

उर्जा आदि .


Q . 8 अभ्रक के दो उपयोग लिखिए ? 

Ans ;- ओषधि बनाने में , बिजली के सञ्चालन आदि में ..


Q . 9 म्रदाक्ष्य किसे कहते है 

Ans ;- मिटटी की उवर्ता में कमी को म्रदाक्ष्य कहते है . 


Q . 10 आपदा से क्या तात्पर्य है ? 

Ans ;- आपदा एक मानव जनित या प्राकृतिक विपत्तिय है जिसमे एक निश्चित क्षेत्र मे आजीविका

और सम्पत्ति की हानि होती है वे सभी घटना जो प्राकृतिक रूप से होती है जिसमे हानि होती है वे

सब आपदा के अंतर्गत आती है जैसे बाड , भूकंप ,



Q . 11 सुनानी किसे कहते है 

Ans ;- भूकंप और ज्वालामुखी से महासागरीय धरातल में अचानक हलचल उत्पन्न हूति है और

सागर का पानी इधर उधर विस्तापन होता है इसके परिणाम स्वरूप समुद्री जल सब दूर फैल

जाता है इसे भूकंप या समुद्री लहर कहते है 


Q . 12 भारत  में सुनानी प्रभावित प्रमुख क्षेत्र कोन से है  ? .

Ans भारत में सुनामी प्रभावत क्षेत्र तमिल्नांडू , केरल , आंद्रप्रदेश , पांडूचेरी और अंडमान -

निकोबार द्वीप समूह . 


Q . 13 रासायनिक आपदा क्या है ? 

Ans ;- ओधयोगिक व रासयनिक आपदाए मानव प्रदत आपदाए है  इसकी शुरुआत बिना किसी

चेतावनी के प्रारंभ होता है .


Q . 14 मोसम मानचित्र में मोसमी दशाओ को कैसे व्यक्त किया जाता है ?

Ans ;- मोसम मानचित्र के अनुसार मानचित्र पर अंक , चिन्ह , या प्रतिक दुवारा प्रदर्शित करती

है इन्हें अन्तराष्ट्रीय मोसम संकेत कझा जाता है .


Q  15 नाट क्या है ? 

Ans ;- नाट वायु माप को मापने बाली एक इकाई होती है 1 नाट एक समुद्र मिल के बराबर होता है .


Q .16 मोसम मानचित्र से क्या आशय है ? 

Ans ;- वे मानचित्र जिसमे प्रथ्वी के किसी भी भाग में घटित दशाओ को दर्शाना जिसमे तापमान ,

वायु दाव वर्षा , पवन , को दर्शाना ही मोसम मानचित्र कहलाता है ,


Q .17 1857 की क्रांति कंहा पर हुई थी ?

a ns ;- बैरकपुर , मेरठ , दिल्ली , कानपुर , झाँसी , ग्वालियर , लखनऊ , विहार . 


Q .18 .1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं के नाम लिखे ?

Ans ;- मंगल पण्डे , बहादुर शाह [ जफ़र ] रानी लक्ष्मी बाई , तात्या टोपे , नाना साहब , बेगम

हजरत महल , कुंवर सिंह , अह्म्द्दुल्ला खा , आदि .


Q . 19 हडप निति क्या है ? 

Ans ;- इसे विलय निति भी कहा जाता है लार्ड डह्लोजी ने कम्पनी के अधीन जितने भी राज्य थे

उसके अंतर्गत संतान हिन् राज्य को अपने क्षेत्र में ले लेते थे उसे ही हडप निति कहते है 


Q . 20 उग्रराष्टवाद विचार धरा के प्रमुख नेताओ के नाम लिखे ? 

Ans ;- उग्रवाद विचार धरा के प्रमुख नेता लाला लाजपत राय , बाल गंगाधर  तिलक , विपिनचंद्र

पाल , अरविन्द घोस आदि थे 

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 प्रश्न उत्तर 2023


Q . 21 वहिष्कार का अर्थ स्पष्ट कीजिये ? 

Ans ;- वहिष्कार शब्द का अर्थ किसी विदेशी वस्तु का वहिष्कार करने से ही मतलब नहीं था

इसका व्यापक अर्थ सरकारी सेवाए प्रतिष्ठित पद को भी त्यागना था उसे वहिष्कार शब्द कहते है , 


Q . 22 कांग्रेस की स्थापना कब और किसने की थी ? 

Ans ;- 1885 ई में ऐ . ओ हुम और उसके साथियों ने कांग्रेस की सथापना की थी .

   

Q .23 सहायक संधि व्यवस्था क्या थी ? 

Ans ;- भारत के गवर्नर जनरल वेलेजली दुवारा लागू व्यवस्था को सहायक संधि कहलाती थी इस

व्यवस्था को जो नरेश स्वीकार करते थे वे राजा अंग्रेजो के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते थे . 


Q . 24  सविधान क्या है ?

Ans ;- किसी भी देश का सविधान  सुचारू रूप से चलाना एवं  उसके मुलभुत नियम कानूनों का

पालन करना , अनेक स्त्रोतों के माध्यम से साशन का पालन करना ही सविधान कहलाता है .


Q . 25 .सविधान में मिलिक कर्तव्य कब जोड़े गए ? 

Ans ;- सविधान के 42 वे संशोधन [  1976 ] के दुवारा सविंधान में एक नया प्रावधान ,, मोलिक

कर्तव्य को जोड़ा गया उसके दुवारा नागरिको को 10 कर्तव्य निश्चित किये गए . 


Q . 26 .साम्प्रदायिकता किसे कहते है ? 

Ans ;- अपने पंथ के प्रति निष्ठा रखकर दुसरे पंथ एवं समुदाय को घ्रणा की द्रष्टि से देखना तथा

व्यापक राष्ट्र हित की उपेक्षा कर स्वयं के पंथ या समुदाय के हितो की पूर्ति हेतु कार्य करना

सांप्रदायिकता कहलाती है 


Q . 27 . मादक या नशीली पदार्थ किसे कहते है ? 

Ans ;- वे पदार्थ जिनके सेवन से मस्तिष्क शिथिलता हो जाए , रक्त का संचार तर्ज हो और उत्तेजना

से क्षणिक आनंद की अनुभूति हो , मादक पदार्थ कहते है . 


Q . 28 बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है ? 

Ans ;- बेरोजगारी से हमारा आशय है की जब वर्तमान में जो मजदूरी तय की गई थी उसके अनुसार

रोजगार की प्राप्ति ना हो और साशन के मूल्य निश्चित करने के बाद भी रोजगार न मिले उस समय

बेरोजगारी उत्पन्न होती है 


Q . 29  जनसँख्या विस्फोट से क्या आशय है ? 

Ans ;- जब जनसंख्या वृद्दि दर इतनी तेज हो जाये की देश में उपलब्द संसाधन की पूर्ति नहीं की

जा सकती है उस समय जनसंख्या विस्फोट होता है जनसंख्या में तीव्रता से वृद्दि ही जनसंख्या

विस्फोट कहलाती है .


Q . 30 आर्थिक विकास का क्या अर्थ है ? 

Ans ;- आरती विकास से हमारा आशय यह है की देश में आर्थिक विकास के लक्ष्यों को पूर्ण रूप से

पूरा करना देश में आर्थिक तंगी को दूर करना ही आर्थिक विकास कहलाता है 


Q . 31 राष्टीय आय की गणना किस समय - अवधि में की जाती है ? 

Ans राष्ट्रिय आय में देश कीआय की  गणना एक वर्ष में [ 1 अप्रेल से 31 मार्च ] तक मानी जाती है

इसको याद करने के लिए उत्पादित वस्तुओ तथा सेवाओ के मोद्रिक मूल्य को जोड़कर ज्ञात किया

जाता है 


Q . 32 ,,चिट फंड ,, bharat के किस हिसे में सर्वाधिक प्रचलित है 

Ans ;- चिट फंड योजना का प्रयोग दक्षिण bharat में इसका इतिहास रहा है 


Q . 33 बेरोजगारी भत्ता किसे कहते है 

Ans ;- काम मांगने के दिन से 15 तक अगर काम न मिले तो आवेदन करने वाले व्यक्ति को

बेरोजगारी भत्ता पाने से निरंतर बनी रहती है .


Q . 34 उपभोक्ता शोषण क्या है ?

Ans ;- उपभोक्ता शोषण से हमारा आशय यह है की उपभोक्ता को कम वजन में तोलना , अधिक

कीमत में वस्तु को बेचना , दोष पूर्ण वस्तु को बेचना . उपभोक्ता शोषण कहलाता है . 


Q . 35 उपभोक्ता शोषण के दो प्रकार लिखो / 

Ans ;- उपभोक्ता शोषण को दो प्रकार है 

  • मुख्यता दुकानदार अधिक कीमत पर वस्तु को बेचना .

  • वस्तु को मिलावट करके बेचना .

  

Q . 36 . एकाधिकार क्या है ? 

Ans ;-एकाधिकार का आशय यह है की किसी वस्तु की जमाखोरी करना है किसी वस्तु को अधिक

रूप से एकत्रित करना या किसी वस्तु को अधिक समय के लिए एकत्रित करना ही एकाधिकार

कहलाता है .


Q . 37 उपभोक्ता शिक्षा से क्या आशय है ? 

Ans ;- एक उपभोक्ता अपनी सिमित आय से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त कर सके और बाजार में व्याप्त

बुराइयो से अपने आपको शोषण से बचा सके . इसे उपभोक्ता शोषण कहते है 


Q . 38 सूचना का अधिकार क्या है ?

Ans ;- सुचना का अधिकार भारत सरकार दुवारा वर्ष 2005 में लागू किया गया था यह आयोग

सभी कार्यालय में किये गए कार्य की जानकारी से है 


Q 39;- उत्तराधिकार किसे कहते है ?

Ans ;- जब पिता की संपत्ति पर उसके बच्चो का क़ानूनी अधिकार होता है तब उसे उत्तराधिकार

कहा जाता है  

Q . 40 गन्ना नगद दाम की फसल है क्यों ? 

ANS ;- गन्ना एक व्यपारिक फसल है यह चीनी बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण है चीनी उद्योग में गन्ने का 

प्रयोग होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण मुद्रा वाली फसल है . 

Q . 41 . जुट को सुनहरा रेशा क्यों कहा जाता है .? 

ANS ;- जुट को भारत का सुनहरा रेशा कहते है इसका कारण यह है की जूट का रेशा सोने की तरफ

 चमकीली होती है इसे बहुत उपयोगी माना जाता है . 

Q . 42 नगद और व्यपारिक फसल से क्या आशय है ? 

ANS ;- वह फसल जिसे सीधे खाने के लिए उपयोग में नही लाया जाता है उससे पहले उसे बेचकर 

नगद रासी भी प्राप्त की जाती है वह नगद या व्यपारिक फसल कहलाती है .जैसे कपास , चाय , काफी , 

मूंगफली  आदि है 

Q . 43 भारत की एक खाद्यान फसल का नाम बताइए .

ANS ;- भारत की एक खाद्यान फसल चावल है और यह डेल्टाई क्षेत्रो में बोई जाती है नहरों के जाल 

और नल कुपो के कारण यह पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , राजस्थान के कुछ कम वर्षा बाले स्थान 

पर बोई जाती है . 

Q . 44 विनिमय निर्माण क्या है .

ANS ;- कच्चे पदार्थ को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कार अधिक मात्रा में वस्तु के उत्पादन का 

 विनिर्माण कहा जाता है जैसे - कागज वांस , चीनी गन्ने , लोहा - इस्पात 

Q .45 संयुक्त उद्योग से आप क्या समझते है ? 

ANS ;- वे उद्योग जो सरकार और निजी क्षेत्रो के संयुक्त प्रयास से चलाया जाते है जैसे - आयल इण्डिया 

लिमिटेड  [ OIL ] 

 Q . 46 सार्वजानिक रूप एवं निजी उद्योग में अंतर स्पस्ट करे . 

सार्वजानिक 

निजी 

सार्वजानिक उद्योग सरकार के हाथ में होता है 

निजी व्यवसाय स्वम का होता है 

इसमें उत्पादन तथा व्यपार पर सरकार का नियंत्रण होता है 

इनमे उत्पादन ,व्यपार तथा वितरण पर व्यक्ति का होता है ,

यह बड़े पैमाने पर होता है 

ये छोटे बड़े सभी प्रकार के उद्योग होते है 

Q . 47 सड़क परिवहन के गुण लिखे .

ANS ;-

  • कम व्यक्ति ,कम दुरी व कम वस्तु परिवहन में सडक परिवहन मित्यता है .
  • यह घर - घर सेवाए उपलब्द कराता है .
  • सडक परिवहन में कम लागत पर पर काम होता है
Q . 48 . राज्य मार्ग से  क्या आशय है 

ANS ;- राज्यों की राजधानी को जिला मुख्यालय से जोड़ने बाली सड़के राज्य राज्यमार्ग कहलाती है 

राज्य तथा केन्द्रशासित क्षेत्रो में इनकी व्यवस्ता तथा निर्माण का दायित्व राज्य के सार्वजनिक निर्माण

 विभाग PWD का होता है 


Q . 49 पवन हंस क्या है 

ANS ;- पवन हंस हेलीकाप्टर लिमिटिड , तेल व प्राकृतिक गैस आयोग को इसकी अपतटीय संक्रिया में 

तथा दुर्लभ भू भाग जैसे - उत्तरीय - पूर्वी राज्यों तथा जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के 

आन्तरिक क्षेत्रो में हेलीकाप्टर सेवाए उपलब्ध करवाता है . 


Q . 50 देश के प्रमुख संचार साधन क्या है ?

ANS ;- निजी दूरसंचार तथा जनसंचार में दूरदर्शन , रेडियो  , समाचार -पत्र समूह , प्रेस तथा सिनेमा 

आदि देश के प्रमुख संचार साधन है 


Q . 51 डिजिटल भारत क्या है ? 

ANS ;- डिजिटल भारत से हमारा आशय यह है  की एक्भारत में परिवर्तन को चालू करना इसमें भारत

 में IT सुचना प्रोद्योगि को बढावा देना और टेक्निक पदती को बढावा देना  


Q .52 . जाबर कोन था ? 

ANS ; - जाबर को अलग - अलग जगह पर सरदार या मिस्त्री आदि कहा जाता है उद्योगपति नए मजदूरो 

की भर्ती के लिए प्राय ; एक जाबर रखते थे जाबर एक विस्वसनीय सेवक होता था 


Q . 53 उद्योगिक उत्पादन से क्या आशय है ? 

ANS ;- जब हम उद्योगिक उत्पादन की बात करते है तो हमारा आशय फैक्ट्री में होने वाले उत्पादन से 

होता है 


Q . 54 ओद्योगिक मजदूरो से क्या आशय है ? 

ANS ;- जब हम उद्योगिक मजदूरो की बात करते है तो उसका आशय कारखानों में कार्य करने वाले 

मजदूरो से होता है .


Q . 55 सेठ हुकुम चंद कोन थे ? 

ANS ;- सेठ हुकुमचंद 1917 में कलकत्ता में देश की पहली जूट मिल लगाने वाले मारवाड़ी व्यवसायी 

थे जिन्होंने चीन के साथ व्यपार किया था .  


Q . 56 . पंचाग से क्या आशय है 

ANS ;- चाँद , सूरज की गति , ज्वार - भाटा के समय और लोगो के देनिक जीवन से जुडी कई अहम्

 जानकारी देना वार्षिक पंचाग कहलाता है . 


Q . 57 चेपबुक [ गुटका ] से क्या आशय है . 

ANS ;- चेपबुक पाकेट बुक के आकार की किताबो के लिए इस्तेमान किया जाने बाला शब्द है इन्हें आम

 तोर पर फेरी बाले बेचते है 


Q . 58 -वेलम क्या है 

ANS ;-वैलम , चर्म - पत्र या जानवरों के चमड़े से बनी लेखन सतह है मुद्रित किताबो को सस्ती यह छपती है  


तिन नंबर के प्रश्न / या दो   [ सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी ]


Q . 1 कार्न ला क्या था ? 

ANS - ब्रिटिश सरकार ने बड़े भू - स्वामियों के दवाव में मक्का के आयात पर पावंदी लगा दी थी जिन 

कानूनों के सहारे सरकार ने यह पाबन्दी लागू की थी उन्हें'' कार्न ला '  कहा जाता है . 

Q . 2 वीटो  [ निषेधाधिकार ] का क्या अर्थ है ? 

ANS ;- वीटो [ निशेसधिकार ]इस अधिकार के सहारे एक ही सदस्य की असहमति किसी भी प्रस्ताव को ख़ारिज करने का आधार बन जाती है 

Q . 3 आयात शुल्क [ TARIFF ] से क्या आशय है ? 

ANS ;- आयत शुल्क [ TARIFF ] किसी दुसरे राष्ट्र से आने वाली चीजो पर वसूल किया जाने वाला शुल्क 

यह कर उस शुल्क के लिए लिया जाता है जहा से वह वस्तु देश में आती हैअर्थात सीमा शुल्क , बंदरगाह 

Q . 4 सर हेनरी मार्टन स्टेनी कोन थे ? 

ANS ;- यह एक पत्रकार और खोजी थे उन्हें न्यूयार्क ने अफ्रीका गए लिविंग्स्टन नामक मिशनरी की खोज 

के लिए भेजा था 

Q . 5 महामंदी क्या है 

ANS ;- आर्थिक महामंदी की शुरुआत 1929 से हुई और यह संकट तीस के दशक के मध्य तक बना 

रहा , इस दोरान विश्व के ज्यादातर हिस्सों में उत्पादन , रोजगार , आय और व्यपार में तीव्र गिरावट देखि

 गई उसे आर्थिक मंदी कहा जाता है   

तिन नंबर के प्रश्न


Q . 1 मानव जीवन में मृदा से क्या आशय है समझाइये ? 

Ans ;- मानव जीवन जे मृदा का अत्यधिक महत्त्व है अगर देखा जाये तो सम्पूर्ण मानव जीवन मृदा पर

ही निर्भर है 

  • सम्पूर्ण मानव जगत में भोजन मृदा से ही प्राप्त होता है .

  • सभी प्रकार के वस्त्र भी मृदा से उन , रेशम , जुट सभी मृदा से ही प्राप्त है .

  • हमारा पशु पालन उद्योग , कृषि , सभी मृदा पर ही निर्भर है .

  • मृदा से कृषि कार्य किया जाता है . 


Q . 2  वनों का संरक्ष्ण क्यों आवश्यक है 

Ans ;- वन प्राकृतिक का अमूल्य उपहार है इसका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है 

  • वन एक प्राकृतिक संसाधन है 25 % भाग पर वन है .

  • मानव ने अपने विकास के लिए वन का दोहन किया उन्होंने मकान , खेती उद्योग , के लिए वन

काटे जिसके कारण आज 15 प्रतिशत ही वन पाए जाते है 
  • वनों की कमी  के कारण भू -अपरदन ,अनावृष्टि , बाढ़ , आदि की समस्या मानव के पास है

इस लिए वनों का संरक्षण आवश्यक है .                                                                                                                                                                                                                                                                                                 


Q - 3 मृदा परिच्छेद से क्या तात्पर्य है ? 

Ans ;- मृदा के परिच्छेद से हमारा आशय यह है की भूमि की उपरी परतो के ऊपर जो भू पटल पर

जो परत जम जाती है उसे हम मृदा परिच्छेद कहते है .इस प्रकार मृदा के परतो के विन्यास को मृदा

परिचेद कहते है 

  • उपरी परत को उपरी मृदा 

  • दूसरी परत को उपरी मृदा 

  • तीसरी परत को वास्तविक मुद्रा 


Q . 4 वर्षा जल का संरक्षण क्यों आवश्यक है ? 

Ans ;- वर्षा जल का संरक्षण से हमारा आशय यह है की बरसात के पानी को यु बहने न दिया जाये

उनका संरक्षण किया जाया जिससे के गर्मी के मोसम में जब पानी की कमी हो उस समय उसका

प्रयोग हो सके .वर्षा जल का संरक्षण के प्रमुख स्त्रोत कुआ , तालाब , नलकूप ,झरना , का मुख्य

आधार था . इसके प्रमुख लाभ है 

  • कुओ को साफ  करके स्थानीय लोगो के लिए पानी की व्यवस्था करना . 

  • कुओ , तलाबो , को भरना जिससे के पानी की कमी को पूरा करने के लिए  तैयार करना .

  • ग्रीष्म काल में जल की आपूर्ति को पूरा करना . 


Q . 5 सामाजिक वानिकी योजना क्या है ?

Ans ;- सामाजिक वानिकी योजना से हमारा आशय यह है की खेत , सड़क , रोड , रेल लाइन के

दोनों साईट में पेड़ लगाना वृक्षों को बड़ाबा देना ही वृक्षा रोपण या सामाजिक वानिकी योजना कहते है

यह योजना को विश्व बैंक की सहायता प्राप्त है .

  • इस योजना के अंतर्गत हर बच्चे को एक पेड़ लगाना .

  • वन महोत्सव का प्रचार - प्रसार करना .

  • वृक्ष ,को लगाना ,सडक , रेल ,लाइन के दोनों तरफ पेड़ को लगाना .


Q . 6 खरीब और रबी की फसलो में अंतर लिखे ? 

Ans ;-खरीब और रबी की फसलो में अंतार है 


खरीब की फसल 

रबी की फसल 

यह फसल मानसून के आगमन से ही प्रारंभ हो जाती है 

यह फसल शरद ऋतू वर्षा के बाद आती है 

इसकी प्रमुख फसल धान , ज्वार , बाजार , कपास ,मूंगफली 

प्रमुख फसल गेंहू , जो , चना , सरसों और अलसी .

यह फसल पकने में कम समय लगता है 

यह फसल पकने में अधिक समय लेती है 

ये फसल सितम्बर -अक्तूबर में काटी जाती है 

ये फसल मार्च - अप्रेल में काटी जाती है 


 

Q . 7 हरित क्रांति से क्या आशय है ? 

Ans ;- हरित क्रांति से हमारा आशय यह है की कृषि उत्पादन में तीव्र वृद्दि से है इस वृद्दि में बिज

रासायनिक , उपवर्क के कारण हरित कृषि की वृद्दि हुई है इस क्रांति के कारण फसलो में वृद्दि हुई

थी हरित क्रांति के परिणाम स्वरूप पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , गुजरात , तमिल्नांडू और

आँध्रप्रदेश में सर्व प्रथम हरित क्रांति का विकास हुआ है . 

       @@@@

Q . 8 वनों से होने बाले लाभ लिखे ? 

Ans ;- वनों से होने बाले लाभ है 

  • वनों से प्रत्यक्षा और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होता है .

  • वनों से लकड़ी , फल , इधन प्राप्त होता है 

  • वन वर्षा को आकर्षित करता है इस लिए वनों का होना आवश्यक है 

  • वन जलवायु को नियंत्रित करता है 

  • वन के दुवारा रोजगार की प्राप्ति होती है .

   

Q . 9 भारतीय अर्थव्यवस्था के कृषि का योगदान लिखे ? 

Ans ;- कृषि हमारा प्राथमिक व्यवसाय है इसका भारतीय अर्थव्यवस्था में विशेष स्थान है ,

  • कृषि के कारण बहु साड़ी जनसंख्या को रोजगार मिलता है यहाँ पर 17 % जनसँख्या का

पालन पोषण हो रहा है 
  • भारतीय कृषि में दो तिहाई जनसंख्या लगी हुई है 

  • कृषि के कारण छोटे - मोटे ओद्योग का विकास भी हो रहा है 

  • कृषि  के कारण कपडा उद्योग , बीडी उद्योग , जुट उद्योग , चीनी उद्योग आदि लगे हुए है 


Q . 10  जैव विविधता क्या है यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है

ANS ;- जैव विविधता में अनेक प्रकार के पेड़ पोधे , जीव जंतु तथा मनुष्य की अनेक प्रजातीय पाई

जाती है सरल भाषा में कहे तो अनेक प्रकार की जातीया ही जैव विविधता का निर्माण करती है . जैव

विविधता के कारण ही मानव को अनेक प्रकार की वस्तुए प्राप्त होती है . जिसके कारण सभी जीव का

अस्तित्व प्रथ्वी पर बना रहता है .


Q . 11 वन्य प्राणी सरंक्षण के उपाय लिखो ?

ANS ;- वन्य प्राणी सरक्षण के उपाय निम्न है .

  • वन्य जीवो के प्राक्रतिक आवासों को बिना हानि पहुचाये नियंत्रित करना .
  • वन्य जीवो के शिकार पर पुर्न्यता प्रतिवंध लगाना .
  • वन्य क्षेत्रो में जैव मंडल रिजर्व की स्थापना करना .
  • लुप्त हो रहे जीवो का पुनर्विस्थापन के लिए पार्क की स्थापना करना .




चार नंबर बाले प्रश्न [ अध्याय - 5 खनिज और उर्जा संसाधन ]

Q . 1 हमें खनिज के संरक्ष्ण की आवश्यकता क्यों है ?
ANS ;- खनिज प्राकृतिक का एक उपहार है इस लिए इसको बचाना बहुत ही जरुरी है .
  • खनिजो की मात्र सिमित होती है .
  • खनिज के दोहन से प्राकृतिक का संतुलन बिगड़ गया है .
  • खनिज के अत्यधिक उपयोग से वातावरण में प्रदुषण बढ़ गया है .
  • खनिज के दोहन के कारण आज प्राकृतिक रोजगार में भी कमी आई है .

Q . 2 आगनेय तथा कायान्त्रित चट्टान में खनिज का निर्माण कैसे होता है .

ANS ;-

  • आगनेय और कायांतरित चट्टान में खनिज दरारों , जोड़ो , भ्रंशो , व विद्रो में मिलते है
  • यह छोटे जमाव शिराओ के रूप में और बृहत जमाव परत के रूप में पाए जाते है .
  • इसका निर्माण भी उस समय होता है जब यह तरल अवस्था में दरारों के सहारे भू - प्रष्ट की
और धकेले जाते है

Q . 3 परमरागत और गैरपरम्परागत संसाधन में अंतर लखे .

ANS ;- परमरागत और गैरपरम्परागत संसाधन में निम्न अंतर है .

उर्जा के परम्परागत संसाधन ;- कोयला , पेट्रोल , परमाणु , जल शक्ति उर्जा के परंपरागत
साधन है जल संसाधन के अतिरिक्त इन सभी साधनों से प्रदुषण फैलता है . इसका एक बार उपयोग

करने के बाद दुवारा उपयोग नहीं किया जा सकता है .

उर्जा के गैर - परम्परागत साधन ;- सोर उर्जा भू - तापीय उर्जा , ज्वारीय उर्जा , पवन उर्जा , कूड़े -

कचरे या गोबर से तैयार उर्जा इस क्षेणी में आता है . ये कभी भी प्रदुषण नहीं फेलाते है . इनका प्रयोग

निरंतर संभव है .


Q .- 4 रेट होल [ RAT HOLE ] खनन पर एक संक्षिप्त टिप्पनी लिखिए . 

ANS ;-

  •  भारत में अधिकाँश खनिज राष्ट्रीयकृत है और इनका निष्कर्सन सरकारी अनुमति के पश्चात् ही

संभव है 
  • उत्तर - पूर्वी भारत के अधिकांश जनजातीय क्षेत्रो में , खनिज का स्वामित्व व्यक्तिगत व समुदाई

को प्राप्त है .
  • मेघालय में कोयला , लोहा अयस्क , चूना पत्थर पाए जाते है . 


Q .5 स्वर्ण चतुर्भुज महामार्ग क्या है इस योजना के प्रमुख उद्देश्य लिखो ?

ANS ;- स्वर्ण चतुर्भुज योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है की चार महानगर दिल्ली , कोलकत्ता चेन्नई .

और मुंबई बाली 6 लें बाली सडक को तैयार करना और इसमें छोटे शहरो को जोड़ना . इस

योजना के अनुसार दो गलियारा जो श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है तथा दुतीय पूर्व -

पश्चिम गलियारे जो सिलचर [ असम ] तथा पोरबंदर [ गुजरात ] को जोडती है .


Q . 6 -बंदरगाह और पतन में अंतर क्या है ?

ANS ;-

बंदरगाह 

पत्तन 

जलयानो व जहाज के तट पर जाने के लिए ठहरना और रुकना बंदरगाह कहलाता है 

समुद्र तट का वह स्थल जहा जहाज में माल लादने एवं उतारने का कार्य होता है 

बंदरगाह पर सामान्य सुविधा होती है 

यहा पर नगर जैसी सुविधा होती है यहा पर यात्रियों को सुविधा देने की व्यवस्था की जाती है 


Q- 7 भारत में पर्यटन उद्योग के लाभ लिखिए ?

ANS ;- भारत में पर्यटन उद्योग के लाभ निम्न है

  • वर्तमान स्वरूप में विदेशी मुद्रा अर्जित करने का प्रमुख साधन पर्यटन है
  • कपडा और हीरे के व्यापर के बाद यह तीसरा उद्योग जो अधिक धन देता है
  • इससे प्राप्त विदेशी धन 3 अरव डोलर से अधिक है
  • आगे भी विदेशी मुद्रा के लिए यह सबसे अच्छा साधन है .

Q . 8 भारत के लोग रोलेक्ट एक्ट के विरोध में क्यों थे ?

ANS राष्ट्रिय आन्दोलन के विरोद में इसे ,,आतंकबादी अपराध,, कहा गया है

  • इस एक्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार किसी भी राजनेतिक दल को ब्रिटिश सेना के
खिलाफ आन्दोलन करने पर उसे गिरफ्तार कर सकती है .

  • सरकार बिना किसी मुकदमे के किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है
  • किसी भी व्यक्ति को नजर बन्ध भी कर सकती है .
इस कारण भारतीयों ने इसका जमकर विरोद किया था इसके लिए सत्याग्रह आन्दोलन भी चलाया गया .

Q . 9 गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन को वापस क्यों लिया .?
ANS ;- गांधीजी ने जब असहयोग आन्दोलन प्रारंभ किया था उस समय एक घटना घटी 5 फरवरी
1922 को गोरखपुर जिले में चोरा - चोरी नामक गाँव में भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगा दी . जिस कारण
गांधीजी को बड़ा आघात लगा था जिस कारण गांधीजी ने 1922 को असहयोग आन्दोलन बापस ले लिया .

Q . 10 सत्याग्रह से क्या आशय है
ANS ;- सत्याग्राह से हमारा आशय है की सत्य की खोज को करना उसपर जोर देना इसका आशय यह है
यह है की अगर आपका उद्देश्य सत्य की खोज की जाए , यदि आपका संघर्ष चल रहा है सत्य के खिलाफ
तो उस पर लगे रहना और निरंतर आगे बढना ही सत्याग्रह कहलाता है

Q . 11 जलियांवाला भाग हत्याकाण पर टिप्पणी लिखे ?
ANS ;- जलियांवाला बाग़ हत्याकांड
  •  जब रोलेंट एक्ट अधिनियम 1919 को आया था
  • इसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती जेल में बंद कर देते या नजर बंद कर देते थे
  • इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया था
  • इसके लिए 13 अप्रेल को वैशाखी के दिन विरोद सभा हुई . सभा के बिच में एक अंग्रेज अफसर
जनरल डायर ने वहा पर पहुच कर गोलिया चला दी . जिससे के हजारो लोग मारे गए . इसे जलिया बाला
कांड कहा जाता है

Q . 12 साइमन कमीशन पर टिपन्नी लिखे ?

ANS ;- 1927 में ब्रिटिस सरकार ने सर जानसाइमन की अध्यक्षता में 7 सदस्य की एक समिति बनाई गई

इसका उद्देश्य यह है की भारत में सम्बेधानिक सुधार लाने के लिए रिपोर्ट तैयार किया जाना , इस कमिशन

का विरोध किया गया था क्योकि इसमें सभी सदस्य अंग्रेज थे कोई भी भारतीय सदस्य नहीं थे इस लिए

इस कमिशन का सबने विरोद किया था .


Q . 13 पूना पैक्ट क्या था ?

ANS ;- ब्रिटिश सरकार ने आंबेडकर जी की मांग को मान लिया था इस के लिए गांधीजी अमरण

अनसन पर बैठ गए थे उनका मत था की दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रो की व्यवस्था से समाज में उनके

एकीकरण की प्रक्रिया को धीमी पढ़ जाएगी . कुछ समय बाद आंबेडकर जी ने गांधीजी की बात को मान

ली और हस्ताक्षर कर दिया


Q . 14 असहयोग आन्दोलन के कारण लिखे ?

ANS ;- असहयोग आन्दोलन के प्रमुख कारण है .

  • प्रथम विश्व युद्ध के बाद भारत की आर्थिक स्थिथि बहुत ही ख़राब हो गई थी 
  • ब्रिटिश सरकार ने अपनी कर बसूली की निति पर कोई कमी नहीं की थी .
  • किसानो और व्यपारियो में अंग्रेजो के खिलाफ विरोद था .
  • रोलेक्ट एक्ट के अनुसार सभी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ थे .

Q .15 - भारतीय सोदागरो के निर्यात व्यपार का नेटवर्क किस प्रकार का था ?

ANS ;- निर्यात व्यापार के इस नेटवर्क में बहुत सारे भारतीय व्यपारी और बैंकर सक्रीय थे वे उत्पादन में

पैसे लगाते है चीजो को लेकर जाते थे और निर्यातको को पहुचाते थे माल भेजने वाले आपूर्ति सोदागरो के

जरिये बंदरगाह नगर देश के भीतर इलाको से जुड़े हुए थे ये सोदागर बुनकरों को पेशगी देते थे बुनकरों

से तैयार कपडा खरीद्दते थे और उसे बंदरगाह तक पहुचाते थे .


     


Q . 16 संघीय शासन व्यवस्थाऐ किस प्रकार से गठित होती है ?

ANS ;- संघीय शासन व्यवस्था दो प्रकार से गठित होती है .

  • पहला तरीका यह है दो या अधिक स्वतंत्र राष्टो को साथ लाकर एक बड़ी इकाई गठित करने का इसमें दोनों स्वतंत्रत राष्ट्र अपनी संप्रभुता को साथ करते है अपनी अलग - अलग पहचान बनाने की कोशिस करते है   
  • संघीय शासन व्यवस्था के गठन का दूसरा तरीका है बड़े राष्ट दुवारा अपनी आंतरिक विविधता को ध्यान में रखते हुए राज्यों को गठन करना और फिर राज्य और राष्ट्रिय सर्कार के मध्य सत्ता का बटवारा कर देना 

Q . 17 एकात्मक शासन के दोष बताइए ?

ANS एकात्मक शासन के दोष है

  • एकात्मक शासन में सम्पूर्ण शक्ति केंद्रीय शासन में निहित होती है
  • प्रजातंत्र शासन की सफलता नागरिको की राजनैतिक चेतना पर निर्भर करती है
  • लेकिन वह राजनैतिक चेतना एकात्मक शासन में ठीक प्रकार से उतपन नहीं होती है .
  • एकात्मक शासन में जनता को शासन में सभी स्तरों पर सक्रीय रूप से भाग लेने का
अवसर नहीं मिलता है
  • छोटे क्षेत्रो में यह सफल है लेंलेकिन बड़े राज्यों में यह सफल नहीं है .

Q . 18 संघीय शासन व्यवस्था क्या है ?

ANS ;- जिन राज्यों में सविधान के दुवारा ही केन्द्रीय सरकार और प्रांतीय सरकारों के बिच शक्ति विभाजन

कर दिया जाता है या ऐसे प्रवंध कर दिए जाते है की इन दोनों पक्षों में से कोई एक अकेला इस शक्ति -

विभाजन में परिवर्तन कार सके , उसे संघताम्क शासन कहते है .


Q . 19 राजनेतिक दल से हमारा क्या आशय है ?

ANS ;- राजनैतिक दल से हमारा आशय यह है की ऐसे संगठित समूह के रूप में

समझा जा सकता है समाज के सामूहिक हित को ध्यान में रखकर यह समूह कुछ नीतिया

और कार्यक्रम तय करता है सामूहिक हित एक विवादास्पद विचार है इसे लेकर सबकी

राय अलग - अलग होती है सीधी भाषा में कहे तो राजनेतिक दल जिसमे सभी के विकास

के कार्य किये जाये दल कहलाता है


Q . 20 राजनेतिक दल की विशेषता लिखे ?

ANS ;- राजनेतिक विशेषता निम्न लिखित है

  • अपने विचार के समर्थन में निरंतर जनमत बनाना .
  • एक विधान दुवारा संगठित और संचालित होना .
  • निर्वाचन आयोग में पंजीकृत होना .
  • पहचान हेतु एक चुनाव चिन्ह होना .
  • प्रमुख उद्देश्य निर्वाचन में विजय प्राप्त कर सत्ता प्राप्त करना .

Q . 21 भारत में राजनेतिक दलो की भूमिका का वर्णन कीजिये ?

ANS ;- भारत में राजनेतिक दलो की भूमिका निम्न है

  • जनमत निर्माण में दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
  • राजनेतिक दल चुनाब लड़ते है
  • दल ही सरकारे बनाते और चलते है
  • दल अलग - अलग नीतियों और कार्यक्रम को आगे
  • बढाता है चुनाव हरने बाले दल विपक्ष की भूमिका निभाते है

Q . 22 क्षेत्रीय दल और राष्ट्रिय दल में क्या अंतर है ?

ANS ;-

क्षेत्रीय दल ;- ये दल अपने क्षेत्र के मुद्दे को उठाता है इसमें किसी एक व्यक्ति या एक परिवार का प्रभुत्व होता है ये दल क्षेत्रीय दल के रूप में कार्य करते है इनका अस्तित्व भी क्षेत्रीय स्टार तक ही रहता है 

राष्ट्रिय दल ;- ये दल बड़े मुद्दे को उठाती है राष्ट्रिय दलो पर भी व्यक्ति व परिवारवाद का प्रभुव्त्व रहता है लेकिन सभी डालो में ऐसा नहीं होता है , ये दल पुरे देश में कार्य करता है और इनका प्रभाव भी पुरे देश पर रहता है 


Q . 23 दल व्यवस्ता क्या है ?

ANS ;- संसदीय लोकतंत्र के लिए विभिन्न राजनेतिक दल आवश्यक है राजनेतिक दल

नागरिको के संगठित समूह है जो एक -सी विचार धरा रखते है ये अपनी नीतियों और कार्यक्रम के लिए

प्रतिवंध होते है राजनैतिक दल एक शक्ति के रूप में कार्य करते है और सदेव शक्ति प्राप्त करने और

उसे बनाये रखने का प्रयास करते रहते है .




दोस्तों हमने यह पोस्ट सामाजिक विज्ञानं कक्षा 10 के लिए बनाई है यह इस पोस्ट में हमने .MP BOARD सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 वी नोट्स सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 प्रश्न उत्तर 2023 सामाजिक विज्ञान 10th 

 

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students