Header Ads Widget

समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं? SAMAS KISE KAHTE HAI KITNE PRAKAR KE HOTE HAI

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं? SAMAS KISE KAHTE HAI KITNE PRAKAR KE HOTE HAI से समबधित सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में लेकर आ रहे है इस पोस्ट के माध्यम से हम मध्यप्रदेश या अन्य राज्य में होने बाली सभी परीक्षा के लिए यह टोपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इस पोस्ट का अध्यन करे .


समास की परिभाषा उदाहरण सहित


समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?


समास के प्रकार और उदाहरण ;samas ki paribhasha 

परिभाषा  :- समास की परिभाषा और उसके भेद


समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर

बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – ‘रसोई के लिए घर’ इसे

हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत

में प्रयोग होता है।


पूर्वपद और उत्तरपद :- 

                             समास में दो पद (शब्द) होते हैं। पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं। जैसे-गंगाजल। इसमें गंगा पूर्वपद और जल उत्तरपद है।


समास के भेद


समास के छः भेद हैं:


समास का अर्थ या समास किसे कहते है .


समास शब्द [ सम और अस ] शब्दों से मिलकर बना है सम का अर्थ है समीप और अस का अर्थ है बैठना , जब दो या दो से अधिक शब्द के बिच से विभक्ति हटाकर उन्हें मिलाया जाता है उस मेल को समास कहते है

समस शब्द का अर्थ छोटा होता है इस का रूप छोटा होता है इसका मतलब जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया शब्द या छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते है


समास कितने प्रकार के होते हैं


  • अव्ययीभाव
  • तत्पुरुष
  • द्विगु
  • द्वन्द्व
  • बहुव्रीहि
  • कर्मधारय

समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?


अव्ययीभाव समास  -: 

                         जिस समास का पहला पद(पूर्व पद) प्रधान हो और वह अव्यय हो उसे

अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे – यथामति (मति के अनुसार), आमरण (मृत्यु कर) इनमें

यथा और आ अव्यय हैं।


अव्ययीभाव समास के उदाहरण  -: 

समास के उदाहरण

हाथोंहाथ – हाथ ही हाथ में

रातोंरात – रात ही रात में

प्रतिदिन – प्रत्येक दिन

बेशक – शक के बिना

निडर – डर के बिना

निस्संदेह – संदेह के बिना

प्रतिवर्ष – हर वर्ष


अव्ययी समास की पहचान – इसमें समस्त पद अव्यय बन जाता है अर्थात समास लगाने

के बाद उसका रूप कभी नहीं बदलता है। इसके साथ विभक्ति चिह्न भी नहीं लगता।


तत्पुरुष समास


जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे – तुलसीदासकृत = तुलसीदास द्वारा कृत (रचित)

ज्ञातव्य- विग्रह में जो कारक प्रकट हो उसी कारक वाला वह समास होता है।


विभक्तियों के नाम के अनुसार तत्पुरुष समास के छह भेद हैं-

  1. कर्म तत्पुरुष
  2. करण तत्पुरुष
  3. संप्रदान तत्पुरुष
  4. अपादान तत्पुरुष
  5. संबंध तत्पुरुष
  6. अधिकरण तत्पुरुष


तत्पुरुष समास के प्रकार


नञ तत्पुरुष समास

जिस समास में पहला पद निषेधात्मक हो उसे नञ तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे –

समास के उदाहरण

  • समस्त पद / समास-विग्रह
  • असभ्य न सभ्य
  • अनंत         न अंत
  • अनादि        न आदि
  • असंभव न संभव


द्विगु समास


जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो उसे द्विगु समास कहते हैं। इससे समूह

अथवा समाहार का बोध होता है। जैसे –

समास के उदाहरण

  • नवग्रह - नौ ग्रहों का समूह
  • दोपहर - दो पहरों का समाहार
  • नवरात्र - नौ रात्रियों का समूह
  • त्रयम्बकेश्वर - तीन लोकों का ईश्वर


द्वन्द्व समास


जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘और’, अथवा, ‘या’, एवं

लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है। जैस-

 समस्त पद.                  समास-विग्रह

समास के उदाहरण

  • पाप-पुण्य           पाप और पुण्य
  • अन्न- जल           अन्न और जल
  • सीता-राम           सीता और राम
  • खरा-खोटा           खरा और खोटा


बहुव्रीहि समास


जिस समास के दोनों पद अप्रधान हों और समस्तपद के अर्थ के अतिरिक्त कोई सांकेतिक

अर्थ प्रधान हो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। जैसे –


समस्त पद     समास-विग्रह


समास के उदाहरण


  • दशानन    -    दश है आनन (मुख) जिसके अर्थात् रावण
  • नीलकंठ   -   नीला है कंठ जिसका अर्थात् शिव
  • सुलोचना   -    सुंदर है लोचन जिसके अर्थात् मेघनाद की पत्नी
  • पीतांबर -  पीला है अम्बर (वस्त्र) जिसका अर्थात् श्रीकृष्ण
  • लंबोदर - लंबा है उदर (पेट) जिसका अर्थात् गणेशजी
  • दुरात्मा - बुरी आत्मा वाला ( दुष्ट)


कर्मधारय समास


जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद व उत्तरपद में विशेषण-विशेष्य अथवा

उपमान-उपमेय का संबंध हो वह कर्मधारय समास कहलाता है। जैसे –

समास के उदाहरण

  • समस्त पद  - समास-विग्रह
  • चंद्रमुख   - चंद्र जैसा मुख
  • कमलनयन   -कमल के समान नयन
  • देहलता   - देह रूपी लता
  • दहीबड़ा   - दही में डूबा बड़ा
  • नीलकमल   - नीला कमल
  • पीतांबर   - पीला अंबर (वस्त्र)
  • नरसिंह    - नरों में सिंह के समान

समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

समास से प्रश्न उत्तर 


Q – 1 समास किसे कहते है .

ANS – समास का अर्थ यह है की छोटा समूह . दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर 

बने हुए एक नविन शब्द को समास कहते है

जैसे – रसोई के लिए घर – रसोईघर

Q -2 समास विग्रह किसे कहते है

ANS – समाज विग्रह का आशय यह है की एक शब्द को दो भागो में अलग करना ही 

समास विग्रह करना कहलाता है

जैसे – राज +पुत्र = राजा का पुत्र

Q -3 समास के भेद लिखे .

ANS – समास के 6 भेद होते है

·         अव्ययीभाव

·         तत्पुरुष

·         दिगु

·         दुन्धू

·         बहुव्रीहि

·         कर्मधारय


 Q 4 – अव्ययीभाव समास किसे कहए है

ANS – जिस शब्द में पहला पद प्रधान हो या मुख्य हो उसे अवयव भाव समास कहते है

 – यथामति इसमें यथा [ आव्यवय है ]

  • ·         भरपेट = पेट भरकर
  • ·         आजीवन = जीवन भर
  • ·         रातोरात = रात जी रात में
  • ·         प्रतिदिन = प्रत्येक दिन
  • ·         बेशक = शक के बिना
  • ·         प्रतिवर्ष = हर वर्ष

Q – 5 तत्पुरुष समास किसे कहते है

ANS – जिस समास का उत्तरपद प्रधान होता है मतलब जिस पद का आखरी पद का 

अर्थ न्क्लता है बह तत्पुरुष समास कहलाता है

जैसे – तुलसीदासकृत = तुलसीदास दुवारा कृत

Q – 6 कर्मधार समास किसे कहते है

ANS – जिस समास का उत्तर पद प्रधान हो अथवा उपमान – उपमेय का सम्बन्ध हो 

बह कर्मधारय समास कहलाता है जैसे – चन्द्रमुख – चन्द्र जैसा मुख / सज्जन – सत जन

 / नीलकमल – नीला कमल

 

Q – 7 . दिगु समास – जिस समास का पहला पद संख्या वाचक हो उसे दिगु समाज 

कहते है –इसमें समूह और समाहार का बोद्ध होता है

·         जैसे – नवगृह = नों ग्रहों का समूह

·         त्रिलोक – तीनो लोको का समाराह .

·         नवरात्र – नो रात्रियो का समाराह

Q – 8 दुंदु समास =  जिस समास के दोनों पद प्रधान होता है और विग्रह करने पर

 [ और अथवा या ] एवं लगता है वह दुंदु समास कहलाता है

·         पाप –पुन्य = पाप और पूण्य .

·         सीता – राम = सीता और राम

·         उच्च –नीच = उच्च और नीच

Q – 9 बहुव्रीहि समास किसे कहते है

ANS – जिस पद समास के दोनों पद अप्रधान होते है और समस्त पद के अर्थ के 

अतिरिक्त कोई सांकेतिक अर्थ प्रधान हो उसे वाबुब्रही समास कहते है

·         दशानन – दश है आनन [ अर्थात रावण ]

·         नीलकंठ – नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव

·         लम्बोदर – लम्बा है उदर जिसका [ गणेश ] पेट


समास से MCQ 

समास सम्बंधित प्रश्न उत्तर 


प्रश्न 1)  दानवीर – शब्द  में समास बताइए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) तत्पुरुष समास

C) कर्मधारय समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :-  तत्पुरुष समास


प्रश्न 2)  बेकाम – शब्द में समास पहचानिए ?

A) कर्मधारय समास

B) अव्ययीभाव समास

C) द्विगु समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- अव्ययीभाव समास 


प्रश्न 3) नीलांबर – शब्द में समास पहचानिए ?

A) द्वंद्व समास

B) अव्ययीभाव समास

C) कर्मधारय समास

D) द्वंद्व समास

उत्तर :- कर्मधारय समास


प्रश्न 4) मुखकमल में कौन सा समास हैं ?

A) द्वंद्व समास

B) तत्पुरुष समास

C) कर्मधारय समास

D) अव्ययीभाव समास

उत्तर :- कर्मधारय समास


प्रश्न 5) चौराहा – शब्द में समास बताइए ?

A) द्विगु समास

B) तत्पुरुष समास

C) अव्ययीभाव समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :-  द्विगु समास


प्रश्न 6) दाल-चावल – शब्द  में समास पहचानिए ?

A) द्विगु समास

B) द्वंद्व समास

C) अव्ययीभाव समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- द्वंद्व समास


प्रश्न 7)  त्रिलोचन –शब्द  में समास छाँटिए ?

A) कर्मधारय समास

B) अव्ययीभाव समास

C) बहुव्रीहि समास

D) द्वंद्व समास

उत्तर :-  बहुव्रीहि समास


प्रश्न 8) गिरिधर – शब्द  में समास छाँटिए ?

A) द्विगु समास

B) बहुव्रीहि समास

C) द्वंद्व समास

D) अव्ययीभाव समास

उत्तर :- बहुव्रीहि समास


प्रश्न 9) भरपेट – शब्द  में समास छाँटिए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) कर्मधारय समास

C) द्वंद्व समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- अव्ययीभाव समास


प्रश्न 10) खरा-खोटा –शब्द  में समास बताइए ?

A) द्वंद्व समास

B) तत्पुरुष समास

C) बहुव्रीहि समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- द्वंद्व समास


प्रश्न 11) जलज – शब्द  में समास छाँटिए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) कर्मधारय समास

C) तत्पुरुष समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :-   बहुव्रीहि समास


प्रश्न 12) नेत्रहीन में कौन सा समास है ?

A) बहुव्रीहि समास

B) तत्पुरुष समास

C) कर्मधारय समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 13)  एकदंत में कौन सा समास है ?

A) कर्मधारय समास

B) बहुव्रीहि समास

C) अव्ययीभाव समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- बहुव्रीहि समास


प्रश्न 14) महाविद्यालय –शब्द में समास पहचानिए ?

A) तत्पुरुष समास

B) कर्मधारय समास

C) बहुव्रीहि समास

D) अव्ययीभाव समास

उत्तर :- कर्मधारय समास


प्रश्न 15) राजदंड में कौन सा समास है ?

A) द्वंद्व समास

B) बहुव्रीहि समास

C) तत्पुरुष समास

D) कर्मधारय समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 16) पंचभुज में कौन सा समास है ?

A) तत्पुरुष समास

B) द्वंद्व समास

C) द्विगु समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- द्विगु समास


प्रश्न 17) अनुरूप में कौन सा समास है ?

A) कर्मधारय समास

B) अव्ययीभाव समास

C) द्वंद्व समास

D) तत्पुरुष समास

उत्तर :- अव्ययीभाव समास


प्रश्न 18) पुत्र-पुत्री में कौन सा समास है ?

A) अव्ययीभाव समास

B) कर्मधारय समास

C) द्वंद्व समास

D) बहुव्रीहि समास 

उत्तर :- द्वंद्व समास


प्रश्न 19) चौराहा में कौन सा समास है

A) बहूव्रीहि

B) तत्पुरुष

C) अव्ययीभाव

D) द्विगु

उत्तर :- द्विगु


प्रश्न 20) आमरण में कौन सा समास है

A) अव्ययीभाव समास

B) तत्पुरुष समास

C) कर्मधारय समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- अव्ययीभाव समास


प्रश्न 21) नीलगगन – शब्द में समास बताइए ?

A) तत्पुरुष समास

B) द्विगु समास

C) कर्मधारय समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- कर्मधारय समास


प्रश्न 22) प्रत्यक्ष – शब्द में समास पहचानिए ?

A) द्विगु समास

B) अव्ययीभाव समास

C) द्वंद्व समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- अव्ययीभाव समास


प्रश्न 23) रामाश्रित में कौन सा समास है ?

A) अव्ययीभाव समास

B) कर्मधारय समास

C) तत्पुरुष समास

D) द्वंद्व समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 24)  मुरलीधर – शब्द में समास छाँटिए ? 

A) अव्ययीभाव समास

B) तत्पुरुष समास

C) बहुव्रीहि समास

D) कर्मधारय समास

उत्तर :- बहुव्रीहि समास


प्रश्न 25) सिरदर्द – शब्द में समास बताइए ?

A) बहुव्रीहि समास

B) अव्ययीभाव समास

C) तत्पुरुष समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 26) राम-श्याम में कौन सा समास है ?

A) कर्मधारय समास

B) बहुव्रीहि समास

C) द्विगु समास

D) द्वंद्व समास

उत्तर :- द्वंद्व समास


प्रश्न 27) घुड़सवार – शब्द में समास छाँटिए ?

A) तत्पुरुष समास

B) कर्मधारय समास

C) अव्ययीभाव समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 28)  दानवीर – शब्द में समास बताइए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) तत्पुरुष समास

C) कर्मधारय समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 29)  ग्रामगत – शब्द में समास छाँटिए ?

A) तत्पुरुष समास

B) बहुव्रीहि समास

C) द्विगु समास

D) अव्ययीभाव समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास


प्रश्न 30) आपबीती – शब्द में समास बताइए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) द्विगु समास

C) कर्मधारय समास

D) तत्पुरुष समास

उत्तर :- तत्पुरुष समास



प्रश्न 31)  पंचपात्र – शब्द में समास बताइए ?

A) अव्ययीभाव समास

B) द्वंद्व समास

C) द्विगु समास

D) बहुव्रीहि समास

उत्तर :- द्विगु समास


प्रश्न 32) त्रिवेणी में कौन सा समास है ?

A) बहुव्रीहि समास

B) द्वंद्व समास

C) अव्ययीभाव समास

D) द्विगु समास

उत्तर :- द्विगु समास


प्रश्न 33) समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?

A) संक्षेप

B) विस्तार

C) विग्रह

D) विच्छेद

उत्तर :- संक्षेप

 

प्रश्न 34) इन में से कौन सा अव्ययीभाव पद है ?

A) गृहागत

B) आचारकुशल

C) प्रतिदिन

D) कुमारी

उत्तर :- प्रतिदिन

 

प्रश्न 35) निम्न में कौन सा कर्मधारय समास है

A) चक्रपाणी

B) चतुर्युगम

C) श्वेतांबर

D) माता - पिता

उत्तर :- श्वेतांबर

 

प्रश्न 36) गजानन में कौन सा समास है ?

A) द्वंद्व

B) बहूव्रीहि

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर :- बहूव्रीहि

 

प्रश्न 37) देवासुर में कौन सा समास है ?

A) बहूव्रीहि

B) कर्मधारय

C) तत्पुरुष

D) द्वंद्व

उत्तर :- द्वंद्व

 

प्रश्न 38) देशभक्ति कौन सा समास है ?

A) द्विगु

B) तत्पुरुष

C) द्वंद्व

D) बहूव्रीहि

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 39) कौन सा बहूब्रिही समास का उदाहरण है ?

A) निशिदिन

B) त्रिभुवन

C) नीलकंठ

D) पुरुषसिंह

उत्तर :- नीलकंठ

 

प्रश्न 40)  किसमें सही सामासिक पद है

A) पुरुषधन्वी

B) दिवारात्रि

C) त्रिलोकी

D) मंत्रीपरिषद

उत्तर :- दिवारात्रि 

 

प्रश्न 41) गुणहीन में कौन सा समास है ?

A) तत्पुरुष

B) द्वंद्व

C) कर्मधारय

D) द्विगु

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 42) वशीकरण में कौन सा समास हैं ?\

A) तत्पुरुष

B) द्विगु

C) कर्मधारय

D) बहूव्रीहि

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 43) जितेन्द्रिय’ में कौन-सा समास है ?

A) द्वन्द्व

B) बहुव्रीहि

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर :- बहुव्रीहि

 

प्रश्न 44)  ‘दीनानाथ’ में कौस-सा समास है ?

A) द्वन्द्व

B) बहुव्रीहि

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर :- कर्मधारय


प्रश्न 45) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?

A) द्विगु 

B) द्वन्द्व

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर :- कर्मधारय

 

प्रश्न 46) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?

A) तत्पुरुष

B) द्वन्द्व

C) द्विगु

D) बहुव्रीहि

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 47) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण है? 

A) पीताम्बर

B) नेत्रहीन

C) चौराहा

D) रुपया-पैसा

उत्तर :- रुपया-पैसा

 

प्रश्न 48) ‘गोशाला’ में कौन-सा समास है ?

A) तत्पुरुष

B) द्वन्द्व

C) कर्मधारय

D)द्विगु

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 49) ‘विद्यार्थी’ में कौन-सा समास है ?

A) तत्पुरुष

B) कर्मधारय

C) बहुव्रीहि

D)द्विगु

उत्तर :- तत्पुरुष

 

प्रश्न 50)  ‘साग-पात’ में कौन-सा समास है ?

A) अव्ययीभाव

B) द्विगु

C) कर्मधारय

D)द्वन्द्व

उत्तर :- द्वन्द्व


FCQ ;-


1 ;- समास कितने प्रकार के होते है

ANS ;- समास के भेद 6 प्रकार के होते है

  • अवयवी भाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारा समास
  • दिगु समास
  • दुंदु समास
  • बहुब्रही समस

2 ;- चार समास के भेद होते है

ANS ;- अव्यवहि समास , तत्पुरुष , दुंदु समास , बहुब्रही समास


3;- समस क्या है उदहारण

ANS ;- समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर

बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – ‘रसोई के लिए घर’ इसे

हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत

में प्रयोग होता है।


4;- बहुब्रही समास का उदहारण

ANS ;- बहुब्रही समास का उदहारण - पचानन्न है


5;- तत्पुरुष समास का अर्थ क्या है

ANS ;- जहा पूर्व पद विशेषण होने के कारण गोण तथा उत्तर पद विशेश्विशेष होने के कारण प्रधान होता है तत्पुरुष समास में सदैव पूर्व पद गोंण तथा उत्तर पद प्रधान होता है


6 ;- समस में कितने पद होते है

ANS ;- समास में दो शब्द अथवा दो पद होते है


हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए यह पोस्ट लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम समास के प्रकार और उदाहरण SAMAS KE PRAKAR OR UDAHARAN समास की परिभाषा उदाहरण सहित समास कितने प्रकार के होते हैं अव्ययीभाव तत्पुरुष द्विगु द्वन्द्व समास की जानकारी को हम देखेंगे .

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students