मध्यप्रदेश के मकबरे और समाधी- MP KE MAKBARE - मप्र के मकबरें/ समाधी
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश के मकबरे और समाधी की सभी जानकारी को देखेंगे . मध्यप्रदेश या भारत की किसी भी परीक्षा में MP KE MAKBARE मध्यप्रदेश के मकबरे और समाधी से सम्बंधित प्रश्नों को पूछ लेते है इस लिए यह टोपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसका अध्यन करे .
मध्यप्रदेश के मकबरे
1 ;- शोर्य स्मारक ;- भोपाल
देश की रक्षा के लिए प्राणों की कुर्वानी देने वाले शहीदों को आदर और श्रन्धांजलि देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल के अरेरा हिल्स पर शोर्य स्मारक का निर्माण किया है जिसका उद्घाटन 14 अक्टूवर 2016 को किया गया .
2 भीमा नायक स्मारक - धुआवा बावड़ी [ बडवानी ]
मध्यप्रदेश के माहन क्रांति भीमा नायक 1857 के दोरान अंग्रेज के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी वे आदिवासीयों के नायक माने जाते थे जिनका जन्म बडवानी में हुआ था लेकिन कार्यक्षेत्र बडवानी से लेकर महाराष्ट तक था .
3 ;- तांत्या भील / टटया भील - खंडवा
टंट्या भील एक महान योद्दा थे जिनका जन्म खंडवा में हुआ था निमाड़ क्षेत्र में आज भी आदिवासी लोग इनकी पूजा करते है माना जाता है की टंट्या जी को सभी जनवारो की भाषा आती थी ये एक महान क्रांति कारी थे
4 ;- देवी अहिल्या स्मारक - इन्दोर
5 ;- तात्या टोपे स्मारक ;- शिवपुरी
तात्या टोपे रानी लक्ष्मी बाई के साथ मिलकर 1857 की क्रांति में विशेष योगदान दिया था उन्हें शिवपुरी - गुना के जंगलो में सोते हुए धोके से अप्रेल 7 को 1859 में पकड़ लिया था
6 ;- राम प्रसाद बिस्मिल ;- मुरेना
महान क्रन्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल ने काकोरी काण्ड के लिए हथियार ग्वालियर से ख़रीदे थे उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजपुर में हुआ था लेकिन मुरैना जिले का बरवाई गाँव उनका पुश्तेनी गाँव था जहा उन्होंने बहुत समय गुजारा था . इन्ही यादो को सहेज के रखने के लिए मुरेना में उनके नाम से स्मारक बनाया गया .
7 ;- तानसेन की समाधी
संगीत सम्राट तानसेन की समाधी मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में है इसका निर्माण 1586 मुग़ल शासक अकबर ने बनवाया था यह 16 वी शताब्दी ] का उत्कृष्ट निर्माण था तानसेन सम्राट अकबर के नो रत्नों में से एक थे यहा पर प्रति वर्ष नबम्बर - दिसंबर के माह में संगीतकार की स्मृति में एक राष्ट्रिय संगीत समारोह होता है
8 ;- मोह्हमद गोस का मकबरा
मोहम्मद गौस का मकबरा ग्वालियर में स्थित है इसका निर्माण अकबर ने वी सदी में करवाया था यह मकबरा मुस्लिम गुरु और हिंदू शिष्य के अनूठे प्रेम का प्रतीक है मोहम्मद गौस का मकबरा दुनिया का एक ऐतिहासिक मकबरा है जहां पर देश-विदेश के गायक और संगीतकार यहां पर मन्नत मांगने आते हैं। मोहम्मद गौस के मकबरे के समीप ही उनके शिष्य तानसेन का भी स्मारक है इस मकबरे का निर्माण ग्वालियर के साथ राजस्थान से आए कार्यक्रमों के द्वारा तैयार किया गया था।
9 ;- होशंगशाह का मकबरा
होशंग शाह का मकबरा मध्य प्रदेश के मांडू में स्थित है यह भारत की प्रथम संगमरमर की इमारत है यह इतिहास के एक अनोखा नमूना माना जाता है यह मकबरा मांडू के करीब धार से 35 किलोमीटर दूरी पर है और इसी मकबरे को देखकर शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था पोषक शाह का मकबरा एक चबूतरे के समान बना हुआ है इसकी लंबाई और चौड़ाई 200 फीट है यह मकबरे का निर्माण पर्सियन कला का एक बेजोड़ नमूना है
10 ;-रानी दुर्गावती की समाधि
रानी दुर्गावती की समाधि मध्य प्रदेश के बड़ेला ग्राम जबलपुर में स्थित है यह समाधि मंडला रोड पर स्थित है रानी दुर्गावती 1 गुण शासक थे और यही पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय खुला हुआ है।
11 ;- रानी लक्ष्मी बाई की समाधि
रानी लक्ष्मी बाई की समाधि ग्वालियर में फूल बाग में स्थित है इसका निर्माण रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति के लिए करवाया गया है रानी लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी के नाम से संबोधित किया जाता है इन्होंने अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में अपना विशेष योगदान दिया था रानी लक्ष्मीबाई को भारत की महान योद्धा के नाम से भी जाना जाता है रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर हर साल जून माह में मेला लगता है इस मेले के कारण ग्वालियर में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
12 ;- पेशवा बाजीराव की समाधि।
पेशवा बाजीराव की समाधि मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में रावेर खेड़ी गांव में स्थित है
13 ;- नवाब हसन सिद्दीकी का मकबरा
यह मकबरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है यह सफेद संगमरमर से निर्मित मकबरा है शहनाज बेगम ने अपने शोहर की स्मृति में यह मकबरा बनवाया था।
14 ;- रानी अवंती बाई की समाधि
रानी अवंती बाई की समाधि मध्य पदेश के मंडला जिले में स्थित है रानी अवंती बाई गढ़ मंडला की शासिका थी
15 ;- बैजू बावरा की समाधि
बैजू बावरा एक प्रसिद्ध गायक थे उनकी समाधि मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर के चंदेरी में है बीजू बावरा एक प्रसिद्ध संगीतकार थे जो अकबर के समकालीन थे।
16 ;- अब्दुल्लाह शाह चंगेज का मकबरा
अब्दुल शाह का मकबरा मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है यह मकबरा धार के किले में है इस मकबरे का निर्माण दिल्ली सल्तनत से मान जाता है
17 ;- महारानी संख्या राजे सिंधिया की समाधि
मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी शिवपुरी में महारानी संख्या राजे सिंधिया की स्मृति में समाधि बनाई गई है समाधि के ठीक सामने तालाब और उसके बाद सामने ही माधवराव सिंधिया की भी समाधि स्थल है।
18 ;- पीर बुधन का मकबरा
पीर बुधन का मकबरा शिवपुरी जिले के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित है यहां पर एक मेला भी लगता है यह ढाई सौ साल पुराना है यह मेला अगस्त सितंबर के महीने में लगता है।
19 ;- मुमताज महल की कब्र
शाहजहां की बेगम मुमताज महल की कब्र मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है क्योंकि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में उनकी अस्थाई कब बनाई गई थी।
20 ;- दौलत खान लोद का मकबरा
यह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है बुरहानपुर के किले के पास लोदी वंश के स्थापत्य कला का एक अनूठा नमूना है।
21;- झलकारी बाई की समाधि
झलकारी बाई की समाधि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है यह रानी लक्ष्मीबाई की सहायिका थी झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की महत्वपूर्ण शासिका थी जो हर समय उनके साथ रहती थी।
22;- गिरधारी बाई की समाधि
गिरधारी बाई की समाधि मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित है यहां गढ़ मंडला की शासिका रानी अवंतीबाई की सहायता थी।
23 ;- करना बाबा की समाधि
करना बाबा की समाधि मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में है या पुराने जमाने की स्थापत्य कला का एक अनुपम उदाहरण है।
FCQ
1 ;- मध्य प्रदेश के प्रमुख मकबरे और समाधी
ANS ;- मध्य प्रदेश के मकबरे और समाधी है
1 ;- तात्या टोपे की समाधि - शिवपुरी
2 ;- माधवराव सिंधिया की समाधि - शिवपुरी
3 ;- बेजू बाबर की समाधी - चंदेरी
2 ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मकबरा कोनसा है
ANS ;- तानसेन का मकबरा
3 ;- रानी अवंतिबाई का मकबरा कहा स्तिथ है
ANS ;- रानी अवंतिबाई का मकबरा रामगढ़ में है
4 ;- झलकारी बाई की समाधी है
ANS ;- ग्वालियर
5 ;- एमपी में कितने स्मारक है
ANS ;- MP में 326 स्मारक है
6 ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मकबरा कोन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मकबरा तानसेन का ग्वालियर में है
7 ;- समाधी और मकबरे में क्या अंतर है
ANS ;- समाधी एक बाहरी स्वत्रंत ईमारत है जो किसी मृत व्यक्ति या लोगो के दफन कक्ष को घेरते हुए एक स्मारक के रूप में बनाई जाती है किसी व्यक्ति के अवशेष के बिना बने मकबरे को कब्रगाह कहा जाता है .
8 ;- मकबरे किसने नाम पर है
ANS ;- मकबरे शब्द ग्रीक हेलिकर्नस के समाधि स्थल से निकला है जो कैरिया के फारसी क्षत्रप राजा मोसोलस की करब है जिनका बड़ा मकबरा प्राचीन विश्व के सात आश्चर्यो में से एक था
9 ;- सबसे प्रसिद्ध मकबरा कोन सा है
ANS ;- दुनिया में सबसे प्रसिद्ध मकबरा ताज महल है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मक्वारा ग्रांट का मकबरा है
10;- एमपी में कितने जिले है
ANS ;- वर्ष 2024 के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी 55 जिले है
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश के मकबरा से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे .मध्यप्रदेश के मकबरे और समाधी MP KE MAKBARE - मप्र के मकबरें/समाधी रानी अवंती बाई की समाधि तानसेन की समाधी भीमा नायक स्मारक टटया भील मोह्हमद गोस का मकबरा
0 Comments