बाघ की गुफा - मध्य प्रदेश - BAGH KI GUFA - MADHY PRADESH
हेलो दोस्त अनिल कुमार पलासिया आज फिर आपके सामने एक महत्व पूर्ण लेख लेकर आ रहा हूं इस लेख में हम मध्यप्रदेश की गुफा बाघ की गुफा से संबंधित महत्वपूर्ण लेख लेकर आ रहा हूं । इस लेख में हम मध्यप्रदेश में बाग की गुफा किस जिले में है और यह क्यों प्रसिद्ध है इन सब की जानकारी आज हम अपने इस लेख में रखेंगे।
बाघ की गुफाएं
बाग की गुफा भारत के मध्य में स्थित मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है यह गुफा बहुत ही प्रसिद्ध है बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है इन गुफाओं की संख्या 9 है जिनमें से गुफा क्रमांक 1,7,8, और 9 और लोग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इसके बाद गुफा क्रमांक 2 , 3 , 4 , 5 ,6 वर्तमान में संरक्षित है।
बाघ की गुफाएं इंदौर और बड़ोदरा के बीच में नर्मदा नदी की सहायक नदी बागिनी नदी के बाएं तट पर स्थित है। बाघ की गुफाएं बहुत ही प्राचीन गुफाएं मानी जाती है बाग की गुफा का प्राचीन नाम कल्याण विहार था माना जाता है कि बाग की गुफा का संबंध बौद्ध धर्म से संबंधित है क्योंकि इन गुफाओं में अनेक बौद्ध मंदिर एवं मठ देखने को मिलते हैं इनका निर्माण चौथी और पांचवी शताब्दी के बीच में माना गया है।
बाघ गुफा की चित्रकला
बाग़ की गुफाओं की खोज
बाघ की गुफा की खोज 1818 में डेंजरफील्ड ने की थी
बाघ की गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में किया गया था तथा बाग़ की गुफाओं की खोज 1818 में डेंजरफील्ड ने की थी। माना जाता है कि बाघ की गुफाएं भित्ति चित्र के लिए प्रसिद्ध है। बाघ की गुफाएं अजंता एलोरा की गुफाओं के समकालीन माना जाता है। बात की गुफाओं में भित्ति चित्रों में फूल पक्षी एवं पशु और बुध बोधिसत्व चित्रों के अतिरिक्त राजदरबार संगीत दृश्य पुष्पमाला आदि का चित्रण भी दिखाई देता है।
बाघ की गुफाओं की संख्या कितनी है
बाघ गुफाओं की कुल संख्या 9 है। अजंता, मध्य प्रदेश से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में बाघ गुफाएँ पाई जाती हैं। मूल रूप से नौ गुफाएँ हैं लेकिन केवल पांच ही बची हैं।
बाघ की गुफाएं किस प्रदेश में है
बाघ गुफाएं, मध्य प्रदेश में धार जिले से 17 किलोमीटर दूर विन्ध्य पर्वत के दक्षिणी ढलान पर हैं। ये इंदौर और बड़ोदरा के बीच में बाघिनी नदी के किनारे स्थित हैं।
बाघ गुफा का प्राचीन नाम क्या है
बाघ की गुफाओं का संबंध बौद्ध धर्म से है। गुफाओं में अनेक बौद्ध मंदिर एवं मठ स्थित है,बाघ की गुफाओं में चैतन्य हॉल स्तूप स्थित है और रहने के लिए कोठरी का निर्माण भी किया गया है,जहां बौद्ध भिक्षु रहते थे। पूर्व में इस स्थान का नाम कल्याण विहार था।
बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध है
बाघ की गुफा आधुनिक समय में इन गुफाओं को पहली बार 1818 ई. में खोजा गया था । ऐसा प्रतीत होता है कि 10 वीं सदी में मध्य भारत में बौद्ध धर्म के विलुप्त होने से इन गुफाओं को मानवीय याददाश्त से मिटा दिया ।
FCQ ;-
1 ;- बाघ गुफाये क्यों प्रसिद्ध है
ANS ;- यहा प्राचीन चित्रकला मनुष्य को आश्चर्य में डाल देगी . यहा बोध्य धर्म के पतन के बाद बाघ निवास करने लगे थे
2 ;- बाघ गुफाओं में कितनी गुफाये है
ANS ;- बाघ गुफाओं में 9 गुफाये है
3 ;- बाघ की पांचवी गुफा का नाम क्या है
ANS ;- बाघ की पांचवी गुफा का नाम पाठशाला है यहा शास्त्र और धर्मशास्त्र आदि में छत्राओ को शिक्षित करने के लिए एक शेक्षणिक संस्थान है
4 ;- बाघ गुफा में सबसे महत्वपूर्ण चित्र कोन सा है
ANS ;- बाघ गुफाओं में सात गुफाओं के चित्र लगभग पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके है केवल गुफा संख्या चार व पांच में कुछ चित्र बने हुए है
5 ;- बाघ गुफाओं की खोज किसने की थी
ANS ;- बाघ की गुफा की स्थापना बोध्य भिक्षु दतका ने की थी
6 ;- बाघ की पहली गुफा का नाम क्या है
ANS ;- बाघ की पहली गुफा का नाम गृह गुफा कहा जाता है
7 ;- बाघ गुफा की खोज कब हुई थी
ANS ;- पहली बार 1818 में खोजा गया था
8 ;- बाघ चित्रकला के मुख्य लक्ष्ण क्या है
ANS ;- बाघ की चित्रकला अजन्ता की गुफा की चित्रकला एक और दो की चित्रकला एक समान मानी जाती है
9;- टाइगर गुफा के बारे में क्या ख़ास है
ANS ;- परिसर में मुख्य आकर्षण बाघ के ऊपर स्थापित देवी दुर्गा की नक्काशी और शिव लिंगम और नंदी बैल की मूर्तियों वाले छोटे मंदिर है
10 ;- टाइगर किस लिए जाना जाता है
ANS ;- बाघ गृह पर सबसे अद्भुत प्राणियों में से कुछ है वे बिल्ली परिवार के सबसे बड़े सदस्य है और अपनी शक्ति और ताकत के लिए प्रसिद्ध है
11 ;- बाघ कहा सोते है
ANS ;- बाघ अक्सर ठंडी जगह पर झपकी लेना पसंद करते है ये अक्सर झाड़ियो , गुफाओं , लम्भी घासों , घने पेड़ो में ज्यादा रहना पसंद करते है
12 ;- टाइगर का असली नाम क्या है
ANS ;- पेंथेरा टिग्रीस
13 ;- बाघ रात में क्या करते है
ANS ;- बाघ रात में अधिकतर शिकार करते है वे दिन में सोते है और रात में विचरते है .
14 ;- बाघों को क्या पसंद है
ANS ;- बाघों को मुख्यता हिरनों का शिकार करना ज्यादा पसंद है .
इस लेख में हमने बाघ की गुफा से सम्बंधित सभी जानकारी को रखा है बाघ की गुफा मध्य प्रदेश BAGH KI GUFA - MADHY PRADESH बाग़ की गुफाओं की खोज बाघ की गुफाओं की संख्या कितनी है बाघ गुफा की चित्रकला बाघ की गुफाएं किस की सभी जानकारी को हमने रखा है बाघ की गुफा - मध्य प्रदेश by अनिल कुमार पलाशिया
0 Comments