दो ध्रुवीयता का अंत पाठ्यपुस्तक प्रश्न-उत्तर class 12 - do dhruveeyata ka anty prashnottaree-uttar kaksha 12
राजनेतिक विज्ञान कक्षा 12 - TH दो ध्रुवीयता का अंत
अध्याय - 1 दो ध्रुवीयता का अंत
दोस्तों इस लेख में हम आपके लिए 7 नंबर के प्रश्न उत्तर इस लेख में लेकर आ रहा हु यह लेख आपको प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको इसमें 2 नंबर 3 नंबर और 1 नंबर के प्रश्नों को देखने को मिलेंगे आप एक बार जरुर इसका अध्यन करे .
दो नंबर के प्रश्न - दो ध्रुवीयता का अंत नोट्स
Q ;- 1 बोल्शेविक क्रांति हुई थी
ANS ;-1917
Q ;-2 शाक थेरिपी से क्या अभिप्राय है
ANS ;- शाक थेरिपी का अर्थ आघात पंहुचा कर फिर उस पर मरहम लगाना होता है इस व्यवस्था के अंतर्गत जो माडल विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष के दुवारा निर्देशित किया गया है उसके आधार पर पश्चात देशो को जोड़ना है शाक थेरिपी में दुसरो को इस तरह से नुकसान पहुचाना के उसे पता ही ना लेगे .
Q ;- 3 सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कोन थे ?
ANS ;- मिखाइल गोर्बचेव अंतिम
Q ;- 4 दुविध्रुवियता का अर्थ लिखिए ?
ANS ;- दो शक्तियों का अस्तित्व बना रहे उसे दृवियवियता कहते है
Q ;- 5 सोवियत संघ के पतन के क्या कारण है
ANS ;- देश की राजनेतिक व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था के कारण सोवियत संघ का पतन हुआ .
Q ;- 6 द्वुधुवियता के उदय के कारण था
ANS ;-
- दो महाशात्तियो का उदय
- बड़ी शक्तियों की कम संख्या
- परमाणु हथियार की दोड
Q ;- 1 सोवियत संघ के विघटन के परिणाम लिखे ?
ANS ;- सोवियत संघ के विघटन के परिणाम
- सोवियत संघ के कमजोर होने से अमेरिका ही एक मात्र शक्ति शाली देश बचा .
- इस कारण अम्नेरिका का वर्चश्व बढता गया
- सोवियत संघ से जितने भी राष्ट्र अलग हुए थे उन्होंने अपने आप को स्वतत्र घोषित कर लिया .
Q ;- 2 ;- सोवियत प्रणाली क्या है लिखिए ?
- 1917 में जब समाजवादी क्रांति का बिद्रोह हुआ जिसके अनेक परिणाम आये
- जिसके कारण सोवियत गणराज अस्तित्व में आया .
- यह विद्रोह पूंजीवादी के खिलाफ हुआ था , विद्रोह का मूल मकसद पुन्जिबदियो का विरोद करना
- इसमें यक्तिगत सम्पति को समाप्त कर समाज को एक समान बनाना था सभी को एक समान रूप में देखना था
- सोवियत प्रणाली के अंतर्गत राजनेतिक दल अथवा विपक्षी को पनपने का कोई मोका नहीं दिया
Q ;- 3 सोवियत संघ के विघटन के कारण लिखिए ?
- सोवियत संघ ने जब अफगानिस्तान में अपना हस्ताक्ष्खेप किया तो सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई .
- सोवियत संघ में खाद्दान निरतर आयत होता रहा जिसके कारण खाद्द्यान की कमी हो गई
- यहा पर प्रत्येक प्रकार की उपभोग सम्पदा समाप्त हो गई .जिसका सामना वहा की जनता को करना पढ़ा
- जिस कारण वह आर्थिक और राजनेतिक रूप से कमजोर हो गया .
Q ;- 4 शाक थेरिपी के पारिणाम लिखे
ANS ;- शाक थेरिपी का अर्थ आघात पहुचाना लेकिन किसी को पता नहीं होने देना . शाक थेरिपी के परिणाम
- जब 1990 में इसे अपनाया गया था तो एक शर्त के रूप में अपनाया गया था लेकिन वो पूरा अहि हुआ
- शाक थेरिपी से सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई थी अर्थयवस्था विगड़ गई
- इसके कारण रुस का ओध्योगीकरण नष्ट हो गया था
- शाक थेरिपी के कारण मुद्रा स्फीति में गिरावट आई थी . जिसके कारण उनकी स्तिथि बहुत ही ख़राब हो गई
Q ;- 5 सोवियत प्रणाली के गुण और दोष लिखिए
ANS ;- सोवियत प्रणाली के गुण और दोष
- सोवियत प्रणाली पूर्ण रूप से नोकरशाह द्व्यवारा निर्मित थी यहा गुलाम समझा जाता था
- इसके बाद यह निरंतर सत्तावादी होती चली गई . इसने सत्तात्मक रूप धारण कर लिया
- सोवियत प्रणाली आधारभूत प्रणाली को मजबूत नहीं कर पाई
- पश्चात देशो से बहुत ही पिछड़ गई
- उस समय कम्युनिष्ट पार्टी के कठोर अनुशासन के कारण कठोर नियंत्रण रखा लेकिन वह जनता के प्रति उत्तर दाई नहीं रही .वह जनता का भला नहीं कर पाई
दोस्तों इस लेख में हमने आपको कक्षा 12 राजनेतिक विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर आपके सामने लेकर आये है जो आपकी परीक्षा की द्रष्टि से बहुत ही अमहत्वपूर्ण है आप इस लेख का अध्यन करे दो ध्रुवीयता का अंत पाठ्यपुस्तक प्रश्न-उत्तर class 12 do dhruveeyata ka anty prashnottaree-uttar kaksha 12 दो ध्रुवीयता का अंत नोट्स NCRT NOTES से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने राखी है
0 Comments