20 Muhavare | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर एक महत्वपूर्ण टोपिक आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हमने आपको 20 Muhavare | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हम लेकर आ रहे है इस लेख में आप मुहावरे को बहुत ही सरल तरीके से समझेंगे .जिससे यह लेख आपको बहुत अच्छे से समझ में आजायेगा और आप बहुत ही आसानी से परीक्षा में इसे समझ सकते है
20 MUHAVARE OR UNKE ARTH
1 ;- 20 मुहावरे लिखो व उनके अर्थ मुहावरो का वाक्यों में भी प्रयोग करो ?
ANS ;- 20 मुहावरे का अर्थ
कोई ऐसी बात जिसे आप कह नहीं पा रहे है या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप यह बात कह नहीं पा रहे है आपको लगता है की अगर आप उससे अगर कुछ कहेंगे तो उसे सायद बुरा लग जाएगा . आप उसको सुधारना भी चाहते है और ऐसा के उसे सर्मिंदगी भी ना हो उस समय जो बात आप उससे कहते है वही मुहावरा कहलाता है
अर्थ ;- नजरबंद करना -
प्रयोग ;- जेल में बंद करना .
2;- खून सूखना - अधिक डर जाना
3;- खून खोलना -गुस्सा चढ़ना.
4;- कान काटना - बढ़कर काम करना।
5;- कान भरना -निंदा करना
6;- कान पकड़ना -प्रतीक्षा करना
8;- दांत काटी रोटी - गहरी दोस्ती
10;- दांतो तले उंगली दबाना - दंग रह जाना
11;- नाक काटना - इज्जत नष्ट होना इज्जत नष्ट करना
12;- मुंह में पानी भर आना - ललचाना
13;- मुंह धो रखना - आशा ना रखना
15;- मुह आना - मुंह की बीमारी होना।
17 ;- नाक रगड़ना - मिन्नत करना
18;- मुंह बंद होना - चुप होना
19;- मुंह मीठा करना - प्रसन्न होना
20;- मुंहफट हो जाना - निर्लज्ज होना
21;- मुंह मोड़ना - ध्यान ना देना।
23;- मुंह देखी करना - पक्षपात करना
10 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
1 ;- धरना देना
अर्थ ;- अड़कर बैठने
प्रयोग ;- जब मोहन ने देखा कालेज बाले उनकी मांगो को पूरा नहीं कर रहे है तो वो अपने साथी के साथ धरने पर बैठ गया .
2 ;- दीवारों के भी कान होना
अर्थ ;- किसी छुपी हुई बात का प्रकट होने का खतरा
वाक्य प्रयोग ;- दीवारों के भी कान होते है इस लिए धीरे - धीरे बात करो .
3 ;- आस्तीन का साँप
अर्थ ;- कपटी मित्र
प्रदीप से अपनी व्यक्तिगत बात मत कहना, वह आस्तीन का साँप है; क्योंकि आपकी सभी बातें वह अध्यापक महोदय को बता देता है।
4;- उड़ती चिड़िया के पंख गिनना-
अर्थ ;- कार्य-व्यापार को देखकर व्यक्तित्व को जान लेना।
उड़ती चिड़िया के पंख गिननेवाले गुरु विरजानन्द ने दयानन्द को निस्संकोच अपना शिष्य बना लिया।
5;- इज्जत मिट्टी में मिलाना-
अर्थ ;- -मर्यादा नष्ट करना।
अन्तर्जातीय विवाह के लिए अड़ी अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाते हुए उसकी माँ ने कहा-बेटी तू हमारी इज्जत मिट्टी में मत मिला।
6;- इधर की उधर लगाना-
अर्थ ;- चुगली करना।
अनेक लोग ऐसे होते हैं, जो इधर की उधर लगाकर लोगों में विवाद कराते रहते हैं।
7;- ईद का चाँद होना-
अर्थ ;- कभी-कभी दर्शन देना।
नौकरी पर चले जाने के बाद दीपक बहुत दिनों पश्चात् अपने मित्र से मिला। इस पर मित्र ने कहा कि यहाँ से जाने के बाद तो तुम ईद के चाँद ही हो गए।
8;- उँगली उठाना—
अर्थ ;- दोष दिखाना।
समय आने पर ही वास्तविकता का पता चलता है। प्रदीप की सच्चाई पर किसी को सन्देह नहीं था, किन्तु अब तो लोग उस पर भी उँगली उठाने लगे हैं।
9;- उँगली पकड़ते-पकड़ते पहुँचा पकड़ना-
अर्थ ;- थोड़ा प्राप्त हो जाने पर अधिक पर अधिकार जमाना।
पहले सुरेश कभी-कभी पुस्तक माँगकर ले जाता था, किन्तु अब उसने उँगली पकड़ते-पकड़ते पहुँचा पकड़ लिया है। अब तो वह कोई भी पुस्तक ले जाता है और पूछने का कष्ट भी नहीं करता।
10;- उँगली पर नचाना-
अर्थ ;- संकेत पर कार्य कराना।
रमेश अपनी पत्नी को उँगलियों पर नचाता है।
11;- उड़ती चिड़िया पहचानना-
अर्थ ;-दूर से भाँप लेना।
दारोगा ने सिपाही से कहा, “ऐसा अनाड़ी नहीं हूँ, उड़ती चिड़िया पहचानता हूँ।”
12;- उड़ती चिड़िया के पंख गिनना-
अर्थ ;-कार्य-व्यापार को देखकर व्यक्तित्व को जान लेना।
उड़ती चिड़िया के पंख गिननेवाले गुरु विरजानन्द ने दयानन्द को निस्संकोच अपना शिष्य बना लिया।
13;- ईंट से ईंट बजाना-
अर्थ ;- हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
तुम मुझको कमजोर मत समझो, समय आने पर मैं ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार हूँ।
14 ;- ईमान बेचना-
अर्थ ;- विश्वास समाप्त करना।
ईमान बेचकर धन कमाना मनुष्य को शोभा नहीं देता।
15 ;- अन्न-जल उठना-
अर्थ ;- मृत्यु के सन्निकट होना।
रामेश्वर की माँ की हालत बड़ी गम्भीर है, लगता है कि अब उसका अन्न-जल उठ गया है।
16 अपना उल्लू सीधा करना-
अर्थ ;- अपना काम निकालना।
कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों को हानि पहुँचाने से भी नहीं चूकते।
17 अपनी खिचड़ी अलग पकाना –
अर्थ ;-सबसे पृथक् कार्य करना।
कुछ लोग मिलकर कार्य करने के स्थान पर अपनी खिचड़ी अलग पकाना पसन्द करते हैं।
18 ;-. अम्बर के तारे गिनना-
अर्थ ;- नींद न आना।
तुम्हारे वियोग में मैं रातभर अम्बर के तारे गिनता रहा।
19;-. अन्धे के हाथ बटेर लगना-
अर्थ ;- भाग्यवश इच्छित वस्तु की प्राप्ति होना।
तृतीय श्रेणी में स्नातक लोकेन्द्र को क्लर्क की नौकरी क्या मिली, मानो अन्धे के हाथों बटेर लग गई।
20;-. अन्धों में काना राजा-
अर्थ ;- मूों के बीच कम ज्ञानवाले को भी श्रेष्ठ ज्ञानवान् माना जाता है।
कभी आठवीं पास मुंशीजी अन्धों में काने राजा हुआ करते थे; क्योंकि तब बारह-बारह कोस तक विद्यालय न थे।
21;-. अक्ल का अन्धा-मूर्ख।
वह लड़का तो अक्ल का अन्धा है, उसे कितना ही समझाओ, मानता ही नहीं है।
22;-. अक्ल के घोड़े दौड़ाना-
अर्थ ;- हवाई कल्पनाएँ करना।
परीक्षा में सफलता परिश्रम करने से ही मिलती है, केवल अक्ल के घोड़े दौड़ाने से नहीं।
Q ;- 2 किन्ही 15 मुहावरो का अर्थ बताकर वाक्यों में प्रयोग करे ?
ANS ;- 15 मुहावरे
- ईद का चाँद होना
- औंधी खोपड़ी [ मूर्खता ]
- कढ़ी का सा उबाल [ मामूली जोश ]
- कलेजे पर साँप लोटना [ ईर्ष्या से कुढ़ना ]
- कान गरम करना [ दण्ड देना ]
- कदम उखड़ना [ भाग खड़े होना ]
- कुत्ते की दुम [ वैसे का वैसा ]
- कमर कसना [ तैयार होना ]
- खून पीना [ तंग करना ]
- कसौटी पर कसना [ परखना ]
- कलेजे पर साँप लोटना [ ईर्ष्या से कुढ़ना ]
- उल्लू बोलना [ उजाड़ होना ]
- अड़ियल टटू [ जिद्दी ]
- अंगारो पे पैर रखना [स्वयं को खतरे में डालना ]
- अंगूठी का नगीना [ सजीला और सुंदर ]
- अल्लाह की गाय [ सरल प्रकृति वाला ]
0 Comments