Paryavaran gk question in hindi -पर्यावरण से जुड़े सामान्य प्रश्न
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एके महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हम Paryavaran gk question in hindi - पर्यावरण से जुड़े सामान्य प्रश्न आपको पर्यावरण से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को इस लेख में देखेंगे जिससे के यह लेख आपको किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जायेगा . इस लेख में हम पर्यावरण से सम्बंधित सभी जानकारी को देखेंगे
पर्यावरण और जैव विविधता
Q ;- 1 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
ANS ;- 5 जून को
Q ;- 2 हरित विकास ग्रीन डेवलपमेंट का लेखक कौन है
ANS ;- ऐम निकोलोशन
Q ;- 3 पृथ्वी शिखर सम्मेलन 1992 का आयोजन किया गया था
ANS ;- रेडियोजेनी रो ब्राजील में।
Q ;- 4 ऐन ई ए . से आशा है
ANS ;- नेशनल एनवायरमेंट अथॉरिटी
Q ;- 5 पर्यावरण अनुकूलन उपभोक्ता उत्पाद को सीमित करने हेतु सरकार ने आरंभ किया है
ANS ;- इकोमार्क
Q ;- 6 किस राज्य ने हरित गृह कृषि प्रारंभ की है
ANS ;-पंजाब राज्य
Q ;- 7 एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धनिया करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं
ANS ;- परिस्थितीय पदछाप
Q ;- 8 जिओपिरामिड किस परिस्थिति तंत्र में उलट जाता है
ANS ;- तालाब में उलट जाता है
Q ;- 9 पारिस्थितिक मित्र वृक्ष नहीं है
ANS ;- यूकेलिप्टिक
यहा से देखे YOU TUBE
Q ;- 10 पारिस्थितिकी तंत्र में तत्वों की चक्रण को कहते हैं
ANS ;- रासायनिक चक्र।
Q ;- 11 हिमालय पर्वत प्रदेश जाति विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है
ANS ;-क्योंकि यह विभिन्न जिओ भौगोलिक क्षेत्र का संगम है।
Q ;- 12 संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया
ANS ;- दिसंबर 2002 में।
Q ;- 13 संकटग्रस्त पौधों और पशु प्रजातियों की सूची किस नाम से प्रकाशित की जाती है
ANS ;- रेड डाटा बुक।
Q ;- 14 रेड डाटा बुक का संबंध किस है
ANS ;- रेड डाटा बुक का संबंध लुप्त जिव प्रजाति से
Q ;- 15 भारत में प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं।
ANS ;- काली गर्दन वाला सरस उड़न गिलहरी हिम तेंदुआ।
Q ;- 16 भारतीय पक्षियों में अत्यधिक संकटपन किस्म है
ANS ;- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड।
Q ;- 17 प्राणियों व पादप प्रजातियों में अधिकतम विविधता मिलती है
ANS ;- उष्णकटिबंधीय अर्ध वनों में।
Q ;- 18 भारत के उत्तर पूर्व के सघन वनों में रहता है
ANS ;- स्लो लॉरिस
Q ;- 19 शांत घाटी कहां अवस्थित है
ANS ;- शांत घाटी केरल में स्थित है
Q ;- 20 क्योटो अप संधि किस वर्ष लागू हुई थी
ANS ;- 2005 में
Q ;- 21 वैश्विक का उत्सर्जन का सर्वप्रथम कारण है
ANS ;- कार्बन डाइऑक्साइड
Q ;- 22 ओजन पर्वत मुख्यतः कहां अवस्थित रहती है
ANS ;- समताप मंडल स्ट्रो स्पेयर
Q ;- 23 ओजोन परत मुख्यतः कहां अवस्थित रहती है
ANS ;- सालताप मंडल में अवस्थित रहती है।
Q ;- 24 ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है
ANS ;- क्योंकि यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती है।
Q ;- 25 ओजोन परत संरक्षण का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
ANS ;- 16 सितंबर को
Q ;- 26 ओजोन परत की छिद्रता के लिए उत्तरदाई नहीं है
ANS ;- विलय के रूप में प्रयुक्त मीथेन क्लोरोफॉर्म
Q ;-27 फ्रिज में कौन-कौन सी गैस भरी जाती है
ANS ;- मेफ्रोन गैस
Q ;- 28 राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य है
ANS ;- भारत के एक तिहाई क्षेत्र को व्रक्षो वनों से ढकना।
Q ;- 29 कुल भौगोलिक क्षेत्र के 75% से अधिक क्षेत्रफल वन आरक्षित वाले राज्य कौन-कौन से हैं
ANS ;-अरुणाचल प्रदेश मणिपुर नागालैंड
Q ;- 30 भारत में माइक्रो वनस्पति के लिए प्रसिद्ध स्थान कोनसा है
ANS ;- सुंदरबन है
Q ;- 31 एक मार्ग उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है
ANS ;- जो पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो।
Q ;- 32 पारिस्थितिकी तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त होता है
ANS ;- सर्वाहारी को
Q ;- 33 पारिस्थितिकी स्थाई मित्रता है यह किसका नारा है
ANS ;- चिपको आंदोलन का
Q ;- 34 जैव विविधता हाथ के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारकों में है
ANS ;- प्राकृतिक वास का विनाश
Q ;- 35 भारत के जैव विविधता में हॉटस्पॉट है
ANS ;-पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट।
Q ;- 36 फूलों की घाटी कहां स्थित है
ANS ;- उत्तराखंड
Q ;- 37 रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से संबंधित था
ANS ;- नम भूमि के।
Q ;- 38 ग्रीन हाउस गैसें कि संकल्पना की थी
ANS ;- जोसेफ वॉरियर ने
Q ;- 39 वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है
ANS ;- अल्ट्रावायलेट किरणों को
Q ;- 40 ओजोन क्षेत्र का निर्माण सर्वाधिक है
ANS ;- अंटार्कटिका के ऊपर
Q ;- 41 मांतरियाल प्रोटोकॉल किसके संरक्षण से संबंधित है
ANS ;- ओजोन परत को
Q ;- 42 किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है
ANS ;- मध्य प्रदेश राज्य में वन का क्षेत्र सर्वाधिक।
Q ;- 43 नागालैंड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं
ANS ;- इसका प्रमुख कारण झूम कृषि है।
Q ;- 44 फूलों की घाटी कहां अवस्थित है
ANS ;- उत्तराखंड में स्थित है।
Q ;- 45 रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से संबंधित था
ANS ;- नम भूमि से
Q ;- 46 परिस्थिति तंत्र की संकल्पना को प्रस्तावित किया था
ANS ;- तानसे ने
Q ;- 47 बोलना पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है
ANS ;- कृषि के क्षेत्र में।
Q ;- 48 ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किया जाता है
ANS ;- पर्यावरण प्रतिष्ठा के लिए
Q ;- 49 अपने प्रदेशों के कारण कौन सी नदी जीव मरुस्थली कहलाती है
ANS ;- दामोदर नदी
Q ;- 50 भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जो गैस रिसीव थी
ANS ;- वह मिथाईल आइसोसाइनेट थी ।
Q ;- 51 भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब घटी थी
ANS ;- 2 से 3 दिसंबर 1984 को
FCQ
Q ;- 1 पर्यावरण संरक्षण का क्या अर्थ है ?
ANS ;- पर्यावरण सरक्षण का मतलब है इसका मकसद ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना और परितंत्र - अनुकूलि प्रोद्योगिक को अपनाने के लिए विकासशील देशो को वित्तीय प्रोत्साहन देना है
Q ;- 2 पर्यावरण के मुख्य घटक कोन से है
ANS ;- पर्यावरण के घटक वायुमंडल , जीवमंडल , स्थलमंडल , और जलमंडल
Q ;- 3 पर्यावरण क्या है
ANS ;- पर्यावरण वह है जो की प्रत्येक जिव के साथ जुड़ा हुआ है , हमारे चारो तरफ वह हमेशा व्याप्त होता है .पर्यावरण कहलाता है
Q ;- 4 पर्यावरण के प्रकार कोन से है
ANS ;- पर्यावरण के प्रकार वायु , जल , पेड़ , जंतु आदि .
Q ;- 5 पर्यावरण कब मनाया जाता है
ANS ;- 26 सितम्बर
Q ;- 6 प्रदुषण का क्या अर्थ है
ANS ;- पर्यावरण के किसी भी घटक में होने वाला आवांछनीय परिवर्तन , जिससे जिव जगत पर प्रतिकुल प्रभाव पढता है
दोस्तों इस लेख में हमने आपको पर्यावरण से सम्बंधित सभी जानकारी को इस लेख में रखा है जो प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह परीक्षा में पूछे गए थे इस लेख में / पर्यावरण से सम्बंधित निबंध पर्यावरण प्रश्नोंउत्तरीय पर्यावरण प्रदुषण से सम्बंधित प्रश्न Paryavaran gk question in hindi - पर्यावरण से जुड़े सामान्य प्रश्न से सम्बंधित जानकारी को देखेंगे
0 Comments