कक्षा 10 वी सामाजिक विज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर - Class 10 Social Science
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको कक्षा 10 वी सामाजिक विज्ञान की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने रख रहा हु इस लेख में हम आपको कक्षा 10 वी सामाजिक विज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर - Class 10 Social Science जो परीक्षा में पुच्छे गए है उन सभी प्रश्नों को हम आपके सामने लेकर आ रहे हैसामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी
4 नंबर 3 नंबर प्रश्न उत्तर -
अध्याय - 18 राजनेतिक दल
Q ;- 1 क्षेत्रीय दलों और राष्ट्रिय दलों में अंतर लिखिए ?
ANS ;- क्षेत्रीय दलों और राष्ट्रिय दलों में अंतर निम्न है
क्षेत्रीय दल -
इसमें क्षेर्तीय मुद्दों पर बात की जाती है
इसमें किसी एक जाती , एक परिवार का प्रभुत्व होता है
ये दल क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करते है
राष्ट्रिय दल ;-
ये हमेशा राष्ट्रिय मुद्दे उठाते है
यहा प्रमुख डालो पर भी परिवारवाद का प्रभाव होता है
ये दल पुरे देश में कार्य करता है
Q ;- 2 राजनेतिक दल की विशेषता लिखे ?
ANS ;- राजनेतिक दल की विशेषता
अपने विचार का निरंतर जनमत करवाना .
निर्वाचित आयोग में पंजीकृत होना .
पहचान हेतु एक चुनाव चिन्ह करवाना
Q ;- 3 राजनेतिक दल का क्या अर्थ है
ANS ;- राजनेतिक दल लोगो का एक ऐसा संगठन समूह होता है जो चुनाव लड़ने और सरकार में राजनेतिक सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से कार्य करना है समाज के सामूहिक हितो की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से कार्य करना है
Q ;- 4 दल व्यवस्था क्या है
ANS ;- देश के शासन को सही रूप से चलाने के लिए किसी भी दल का होना बहुत ही आवश्यक है राजनितिक दल नागरिक के संगठित समूह को बनाना और शासन को सही रूप से चलाना है राजनेतिक दल एक शक्ति के रूप में कार्य करता है
Q ;- 5 भारत में राजनेतिक दलो की भूमिका का वर्णन कीजिये ?
ANS ;- भारत में राजनेतिक दलो की भूमिका निम्न है
जनमत निर्माण में दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
राजनेतिक दल चुनाब लड़ते है
दल ही सरकारे बनाते और चलाते है
दल अलग - अलग नीतियों और कार्यक्रम को आगे बढाते है
अध्याय - 9 भारत में राष्ट्र्बाद
Q ;- 6 जलियांवाला भाग हत्याकाण पर टिप्पणी लिखे ?
ANS ;- जलियांवाला बाग़ हत्याकांड
जब रोलेंट एक्ट अधिनियम 1919 भारत में आया .
इसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती जेल में बंद कर देते या नजर बंद कर देते थे
इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया था
इसके लिए 13 अप्रेल को वैशाखी के दिन विरोद सभा हुई .सभा के बिच में एक अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने वहा पर पहुच कर गोलिया चला दी . जिससे के हजारो लोग मारे गए.इसे जलिया बाग कांड कहा जाता है
Q ;- 7 भारत के लोग रोलेक्ट एक्ट के विरोध में क्यों थे ?
ANS राष्ट्रिय आन्दोलन के विरोद में इसे ,,आतंकबादी अपराध,, कहा गया है
इस एक्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार किसी भी राजनेतिक दल को ब्रिटिश सेना के खिलाफ आन्दोलन करने पर उसे गिरफ्तार कर सकती है .
सरकार बिना किसी मुकदमे के किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है
Q ;- 8 गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन को वापस क्यों लिया .?
ANS ;- गांधीजी ने जब असहयोग आन्दोलन प्रारंभ किया था उस समय एक घटना घटी 5 फरवरी
1922 को गोरखपुर जिले में चोरा - चोरी नामक गाँव में भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगा दी . जिस कारण
गांधीजी को बड़ा आघात लगा था जिस कारण गांधीजी ने 1922 को असहयोग आन्दोलन बापस ले लिया .
Q ;- 9 असहयोग आन्दोलन के कारण लिखे ?
ANS ;- असहयोग आन्दोलन के प्रमुख कारण है .
प्रथम विश्व युद्ध के बाद भारत की आर्थिक स्थिथि बहुत ही ख़राब हो गई थी
ब्रिटिश सरकार ने अपनी कर बसूली की निति पर कोई कमी नहीं की थी .
किसानो और व्यपारियो में अंग्रेजो के खिलाफ विरोद था .
रोलेक्ट एक्ट के अनुसार सभी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ थे .
Q ;- 10 पूना पैक्ट क्या था ?
ANS ;- ब्रिटिश सरकार ने आंबेडकर जी की मांग को मान लिया था इस के लिए गांधीजी अमरण अनसन पर बैठ गए थे उनका मत था की दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रो की व्यवस्था से समाज में उनके एकीकरण की प्रक्रिया को धीमी पढ़ जाएगी . कुछ समय बाद आंबेडकर जी ने गांधीजी की बात को मान ली और हस्ताक्षर कर दिया
Q ;- 11 साइमन कमीशन पर टिप्पणी लिखिए।
Ans :- साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदों का समूह था इसमें कोई भी भारतीय नहीं था सभी अंग्रेज थे इसका गठन 8 नवंबर 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिए किया गया था आंदोलन में कांग्रेस के साथ मुस्लिम लीग ने भी साथ दिया था साइमन आयोग के अध्यक्ष सर जॉन मार्शल थे
अध्याय 5 खनिज तथा उर्जा संसाधन
Q ;- 12 ऊर्जा के परंपरागत साधनों को समझाइए।
Ans:- परंपरागत ऊर्जा के स्त्रोत जलावन उजले कोयला पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और बिजली है। गैर परंपरागत ऊर्जा के स्त्रोत सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा ज्वारीय ऊर्जा बायोगैस और परमाणु ऊर्जा जलावन है
Q ;- 13 रेट होल खनन पर टिप्पणी लिखिए।
Ans:- रेट होल खनन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बहुत छोटी सुरंग खोदना शामिल है रेट होल खनन में आमतौर पर लगभग 3 से 4 फीट गहरी होती है जिसमें श्रमिक अधिकतर बच्चे प्रवेश करते हैं और कोयला निकालते हैं इसमें कठिन इलाके और इस क्षेत्र में उपलब्ध कोयले की प्रकृति के कारण मेघालय मुख्य रूप से रेट होल खनन में सलंग्न है
Q ;- 14 उर्जा के परंपरागत और गैर परम्परागत संसाधनों के नाम लिखो ?
Ans ;- उर्जा के परम्परागत संसाधन ;- कोयला , खानिज तेल , प्राकृतिक गैस एवं विधुत्त
उर्जा के गैर परम्परागत संसाधन ;- सोर उर्जा , पवन उर्जा , जैविक उर्जा , भूतापीय उर्जा आदि .
अध्याय 14 संघवाद
Q ;- 15 संघीय शासन व्यवस्था क्या है
Ans:- संघीय शासन व्यवस्था से हमारा अभिप्राय यह है कि संघवाद सरकार का वह रूप है जिसमें शक्ति का विभाजन आंशिक रूप से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अथवा क्षेत्रीय सरकारों के मध्य होता है संघवाद संवैधानिक तौर पर शक्ति को साझा करता है
Q ;- 16 केंद्र और राज्यों में सत्ता का विभाजन कैसे हुआ।
Ans:- एक संघात्मक संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन होता है प्रत्येक सरकार संविधान द्वारा सीमा में ही कार्य करती है पर इसका अर्थ यह नहीं है कि उनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं होता है क्योंकि दोनों सरकारें एक ही नागरिक पर प्रशासन करती है
Q ;- 17 एकात्मक शासन के दोष बताइए ?
ANS एकात्मक शासन के दोष है
एकात्मक शासन में सम्पूर्ण शक्ति केंद्रीय शासन में निहित होती है
प्रजातंत्र शासन की सफलता नागरिको की राजनैतिक चेतना पर निर्भर करती है
छोटे क्षेत्रो में यह सफल है लेकिन बड़े राज्यों में यह सफल नहीं है .
Q ;- 18 संघीय शासन व्यवस्थाऐ किस प्रकार से गठित होती है ?
ANS ;- संघीय शासन व्यवस्था दो प्रकार से गठित होती है .
पहला तरीका यह है दो या अधिक स्वतंत्र राष्टो को साथ लाकर एक बड़ी इकाई गठित करने का इसमें दोनों स्वतंत्रत राष्ट्र अपनी संप्रभुता को साथ करते है अपनी अलग - अलग पहचान बनाने की कोशिस करते है
संघीय शासन व्यवस्था के गठन का दूसरा तरीका है बड़े राष्ट दुवारा अपनी आंतरिक विविधता को ध्यान में रखते हुए राज्यों को गठन करना और फिर राज्य और राष्ट्रिय सर्कार के मध्य सत्ता का बटवारा कर देना
अध्याय 2 - वन एवं वन्य जिव संसाधन
Q ;- 19 वनों का संरक्ष्ण क्यों आवश्यक है
Ans ;- वन प्राकृतिक का अमूल्य उपहार है इसका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है
वन एक प्राकृतिक संसाधन है 25 % भाग पर वन है .
मानव ने अपने विकास के लिए वन का दोहन किया उन्होंने मकान , खेती उद्योग , के लिए वन काटना प्रारंभ किया . जिसके कारण आज 15 प्रतिशत ही वन पाए जाते है
वनों की कमी के कारण भू -अपरदन ,अनावृष्टि , बाढ़ , आदि की समस्या मानव के पास है
Q ;- 20 मृदा परिच्छेद से क्या तात्पर्य है ?
Ans ;- मृदा के परिच्छेद से हमारा आशय यह है की भूमि की उपरी परतो के ऊपर जो भू पटल पर जो परत जम जाती है उसे हम मृदा परिच्छेद कहते है .
Q ;- 21 वर्षा जल का संरक्षण क्यों आवश्यक है ?
Ans ;- वर्षा जल का संरक्षण से हमारा आशय यह है की बरसात के पानी को यु बहने न दिया जाये . उनका संरक्षण किया जाया जिससे के गर्मी के मोसम में जब पानी की कमी हो उस समय उसका प्रयोग हो सके .वर्षा जल का संरक्षण के प्रमुख स्त्रोत कुआ , तालाब , नलकूप ,झरना , का मुख्य
आधार था . इसके प्रमुख लाभ है
Q ;- 22 सामाजिक वानिकी योजना क्या है ?
Ans ;- सामाजिक वानिकी योजना से हमारा आशय यह है की खेत , सड़क , रोड , रेल लाइन के दोनों साईट में पेड़ लगाना वृक्षों को बड़ाबा देना ही वृक्षा रोपण या सामाजिक वानिकी योजना कहते है
Q ;- 23 खरीब और रबी की फसलो में अंतर लिखे ?
Ans ;-खरीब और रबी की फसलो में अंतार है
Q ;- 24 हरित क्रांति से क्या आशय है ?
Ans ;- हरित क्रांति से हमारा आशय यह है की कृषि उत्पादन में तीव्र वृद्दि से है इस वृद्दि में बिज रासायनिक , उपवर्क के कारण हरित कृषि की वृद्दि हुई है इस क्रांति के कारण फसलो में वृद्दि हुई थी .
Q ;- 25 वन्य प्राणी संरक्षण क्यों आवश्यक है उपाय लिखिए।
Ans:- वन्य प्राणी संरक्षण की आवश्यकता निम्नलिखित है
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए।
फल मे वे सब्जियां तथा ओषधियां प्राप्त करने के लिए
जलाने वाली लकड़ी प्राप्त करने के लिए।
पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए।
Q ;- 26 मृदा संरक्षण के उपाय लिखिए।
Ans:-
समोच्च रेखा के अनुरोप जुताई करना ।
पहाड़ों पर सीडी बनाकर रखना ।
पट्टीदार कृषि करके ।
Q ;- 27 नर्मदा बचाओ आंदोलन पर टिप्पणी लिखिए।
Ans:-
आंदोलन गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित है
आरंभ में ही आंदोलन जंगलों के बांध के पानी में डूबने के मुद्दे पर केंद्रित था। बाद में इसका लक्ष्य विस्थापित और पुनर्वास का हो गया
मेघा पाटकर जी आज भी इस आंदोलन के लिए संघर्ष कर रही है।
Q ;- 28 भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्ज्वल है क्यों
Ans:-
भारत एक उष्णकटिबंधीय देश है।
यह प्रदूषण रहित है।
निम्न वर्ग के लोग इसका आसानी से उपयोग उठा सकते हैं।
अध्याय 24 वैश्विकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Q ;- 29 वैश्वीकरण से क्या आशय है।
Ans:- वैश्वीकरण से हमारा सीधा अर्थ यह है कि एक देश के जितने भी वस्तुएं हैं सेवाएं हैं उसको विश्व स्तर तक लेकर जाना और उसको एक ही कृत करके राष्ट्र में सेवाएं पहुंचाना वैश्वीकरण कहलाता है जैसे वस्तु ,सेवा ,पूंजी ,बौद्धिक संपदा ,आदि।
Q ;- 30 विश्व व्यापार संगठन पर टिप्पणी लिखिए
Ans विश्व व्यापार संगठन है जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार को उधार बनाना है विकसित राष्ट्रों की पहल पर शुरू किया गया है . विश्व व्यापार संगठन अंतरराष्ट्रीय व्यापार से संबंधित नियमों को निर्धारित करता है और यह देखता है कि इन नियमों का पालन हो वर्तमान में विश्व के 164 देश विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं।
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 NCERT Solutions in Hindi
Q ;- 31 एटीएम क्या है।
Ans एटीएम से आशय यह है कि यह ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से हम रुपए को निकाल सकते हैं यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है इसमें धातु की एक चिप लगी हुई होती है जिस पर हमारा बैंक अकाउंट दर्ज हता है
Q ;- 32 विकास के लिए ऋण की क्या भूमिका है।
Ans विकास में ऋण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है किसी भी उत्पादन के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है और वह पूंजी हमें ऋण के द्वारा ही प्राप्त होती है इसके माध्यम से हम वस्तु का उत्पादन करते हैं और उससे हमें आय प्राप्त होती है।
Q ;- 33 बांगर और खादर में अंतर बताइए।
Ans:- बांगर और खादर
बांगर यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी वाले वह भाग है इस प्रकार के जलोढ़ से लगातार एकत्रित होने वाले छज्जे जैसी संरचना बन जाती है जो बाढ़ प्रभावी मैदान के स्तर जितनी उठ जाती है
खादर एक नवीनतम भूमि है जो बाढ़ में दानों का युवा संग्रहण है हर वर्ष मिट्टी बदलती रहती है इसमें पैदावार की मात्रा उपयुक्त होती है।
Q ;34 संसाधन से क्या आशय है इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है।
Ans:- कोई वस्तु या तत्व तभी संसाधन कहलाता है जब उससे मनुष्य की किसी आवश्यकता की पूर्ति होती है जैसे जल एक संसाधन है क्योंकि इससे मनुष्य वन्यजीवों की प्यास बुझाती है खेतों में फसलों की सिंचाई होती है और यह स्वच्छता प्रदान करने भोजन बनाने और भी आदि मानव की बहुत सी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है
Q ;- 35 नवीकरणीय संसाधन क्या है स्पष्ट कीजिए
Ans:-नवीनीकरण ऊर्जा या अक्षय ऊर्जा में भी सारी ऊर्जा शामिल है जो प्रदूषण कारक नहीं है तथा जिनके स्त्रोत नष्ट नहीं होता है या जिनके स्त्रोत का पुनर्भरण होता रहता है वह नवीनीकरण ऊर्जा संसाधन है जैसे सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा ऊर्जा बायोमास जैव ईंधन आदि नवीनीकरण ऊर्जा के उदाहरण हैं
Q ;- 36 नवीकरणीय संसाधन क्या है स्पष्ट कीजिए
Ans:-नवीनीकरण ऊर्जा या अक्षय ऊर्जा में भी सारी ऊर्जा शामिल है जो प्रदूषण कारक नहीं है तथा जिनके स्त्रोत नष्ट नहीं होता है या जिनके स्त्रोत का पुनर्भरण होता रहता है वह नवीनीकरण ऊर्जा संसाधन है जैसे सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा ऊर्जा बायोमास जैव ईंधन आदि नवीनीकरण ऊर्जा के उदाहरण हैं
Q ;- 37 व्यापार से आप क्या समझते हैं।
Ans -व्यापार का अर्थ है क्रय और विक्रय करना एक शुद्ध शब्द में कहे तो एक व्यक्ति किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेचना जिससे उसे मुद्रा प्राप्त होती है उसे हम व्यापार कहते हैं।
Q ;- 38 आयात शुल्क क्या है।
Ans:- आयात शुल्क किसी देश के सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उत्पादों या सेवा के आयात पर एकत्रित किए गए कर को संदर्भित करता है किसी उत्पादन का मूल्य आमतौर पर आयात शुल्क को अंतिम रूप देता है।
Q ;- 39 निरंकुशवाद से क्या आशय है।
Ans:-निरंकुशवाद का सामान्य अर्थ एक ऐसी सरकार या शासन व्यवस्था से है जिसमे सत्ता पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होता है इतिहास में ऐसी राजशाही सरकारों को निरंकुश सरकार कहते हैं जो अत्यंत केंद्रीय सैन्य बल पर आधारित और दमनकारी सरकार होती है ।
Q ;- 40 अल्प बेरोजगारी क्या है।
Ans:-किसी क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक लोगों का नियोजन होना आती है कृषि क्षेत्र में जहां परिवार के सभी सदस्य कार्य करते हैं प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ काम करता दिखाई पड़ता है किंतु वास्तव में उनका श्रम प्रयास विवादित है और किसी को भी पूर्ण रोजगार प्राप्त नहीं है।
Q ;- 41 एजेंडा 21 क्या है।
Ans:- यह एक कार्यसूची है जिसका उद्देश्य समान हितों पारस्परिक आवश्यकताओं एवं सम्मिलित जिम्मेदारियों के अनुसार विश्व सहयोग के द्वारा पर्यावरणीय क्षति गरीबी और रोगों से निपटना।
Q ;- 42 मुद्रा के प्रमुख कार्य लिखिए।
Ans मुद्रा के निम्नलिखित कार्य हैं।
मुद्रा का विनिमय करना इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति वस्तु के बदले मुद्रा प्राप्त करता है।
मूल्य का मापन करना इसके अंतर्गत मुद्रा के मूल्य के अनुसार वस्तु को खरीदना करना।
Q ;- 43 आधारभूत उद्योग से क्या आशय है
Ans वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के आधार निर्माण संचालन में काम में आते हैं वह उद्योग आधारभूत उद्योग कहलाते जैसे - लोहा इस्पात ,तांबा ,एलुमिनियम आदि।
2 नंबर के प्रश्न
Q 1 - मृदा अपरदन से क्या तात्पर्य है
Ans - मृदा अपरदन का तात्पर्य यह है की जब तेज हवा चले , बहता हुआ पानी आये , और उसके कारण भूमि की उपरी परत से मिटटी को बहाकर ले जाये उसे मृदा अपरदन कहते है .
अथवा
तीन राज्यों के नाम बताओ जहा काली मृदा पाई जाती है ?
ANS ;काली मृदा महाराष्ट , मध्यप्रदेश , और छ्तिसगड
Q . 2 मृदा सरंक्षण से आप क्या समझते है ?
Ans ;- मिटटी के कटाव को रोकना ही मृदा सरंक्षण कहलाता है बडती हुई जनसँख्या के कारण प्राकृतिक संसाधन का दोहन हो रहा है विनाश हो रहा है
Q . 3 भोम जल पाने के स्त्रोत लिखये ?
Ans ;- भोम जल का मतलव भूमि के अन्दर से पाए जाने बाले जल को भोम जल कहते है जैसे ट्यूबबेल , कुआ , नल कूप आदि .
अथवा -
जलोढ़ मिटटी किसे कहते है
ANS ;- जलोढ़ मिटटी हलके भूरे रंग की होती है यह मिटटी नदियों के दुवारा बहा कर लाइ जाती है यह पुरे भारत में 40 प्रतिसत भाग पर फैली हुई है .
Q . 4 संसोधित वन निति 1988 का मुख्य आधार क्या है ?
Ans ;- 1988 में जव नई वन निति घिसित की गई जिसके मुख्य आधार है
पर्यावरण में स्तिरता लाना .
लोगो की बुनियादी जरुरत को पूरा करना .
Q . 5 अभ्रक के दो उपयोग लिखिए ?
Ans ;- ओषधि बनाने में , बिजली के सञ्चालन आदि
Q . 6 सुनानी किसे कहते है
Ans ;- भूकंप और ज्वालामुखी से महासागरीय धरातल में अचानक हलचल उत्पन्न हूति है और सागर का पानी इधर उधर विस्तापन होता है इसके परिणाम स्वरूप समुद्री जल सब दूर फैल जाता है इसे भूकंप या समुद्री लहर कहते है
Q . 7 भारत में सुनानी प्रभावित प्रमुख क्षेत्र कोन से है ? .
Ans भारत में सुनामी प्रभावत क्षेत्र तमिल्नांडू , केरल , आंद्रप्रदेश , पांडूचेरी और अंडमान -निकोबार द्वीप समूह .
Q . 8 रासायनिक आपदा क्या है ?
Ans ;- ओधयोगिक व रासयनिक आपदाए मानव प्रदत आपदाए है इसकी शुरुआत बिना किसी चेतावनी के प्रारंभ होता है .
Q .9 1857 की क्रांति कंहा पर हुई थी ?
ANS ;- बैरकपुर , मेरठ , दिल्ली , कानपुर , झाँसी , ग्वालियर , लखनऊ , विहार .
Q .10 .1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं के नाम लिखे ?
Ans ;- मंगल पण्डे , बहादुर शाह [ जफ़र ] रानी लक्ष्मी बाई , तात्या टोपे , नाना साहब , बेगम हजरत महल , कुंवर सिंह , अह्म्द्दुल्ला खा , आदि .
Q . 11 हडप निति क्या है ?
Ans ;- इसे विलय निति भी कहा जाता है लार्ड डह्लोजी ने कम्पनी के अधीन जितने भी राज्य थे उसके अंतर्गत संतान हिन् राज्य को अपने क्षेत्र में ले लेते थे उसे ही हडप निति कहते है
Q . 12 उग्रराष्टवाद विचार धरा के प्रमुख नेताओ के नाम लिखे ?
Ans ;- उग्रवाद विचार धारा के प्रमुख नेता लाला लाजपत राय , बाल गंगाधर तिलक , विपिनचंद्र पाल , अरविन्द घोस आदि थे
Q . 13 वहिष्कार का अर्थ स्पष्ट कीजिये ?
Ans ;- वहिष्कार शब्द का अर्थ किसी विदेशी वस्तु का वहिष्कार करने से ही मतलब नहीं था इसका व्यापक अर्थ सरकारी सेवाए प्रतिष्ठित पद को भी त्यागना था उसे वहिष्कार शब्द कहते है ,
Q . 14 कांग्रेस की स्थापना कब और किसने की थी ?
Ans ;- 1885 ई में ऐ . ओ हुम और उसके साथियों ने कांग्रेस की सथापना की थी .
Q .15 सहायक संधि व्यवस्था क्या थी ?
Ans ;- भारत के गवर्नर जनरल वेलेजली दुवारा लागू व्यवस्था को सहायक संधि कहलाती थी इस व्यवस्था को जो नरेश स्वीकार करते थे वे राजा अंग्रेजो के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते थे .
Q . 16 सविधान क्या है ?
Ans ;- किसी भी देश का सविधान सुचारू रूप से चलाना एवं उसके मुलभुत नियम कानूनों का पालन करना , अनेक स्त्रोतों के माध्यम से शासन का पालन करना ही सविधान कहलाता है .
Q . 16 .सविधान में मोलिक कर्तव्य कब जोड़े गए ?
Ans ;- सविधान के 42 वे संशोधन [ 1976 ] के दुवारा सविंधान में एक नया प्रावधान ,, मोलिक कर्तव्य को जोड़ा गया उसके दुवारा नागरिको को 11 कर्तव्य निश्चित किये गए .
Q . 17 .साम्प्रदायिकता किसे कहते है ?
Ans ;- अपने पंथ के प्रति निष्ठा रखकर दुसरे पंथ एवं समुदाय को घ्रणा की द्रष्टि से देखना तथा व्यापक राष्ट्र हित की उपेक्षा कर स्वयं के पंथ या समुदाय के हितो की पूर्ति हेतु कार्य करना सांप्रदायिकता कहलाती है
Q . 18 बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है ?
Ans ;- बेरोजगारी से हमारा आशय है की जब वर्तमान में जो मजदूरी तय की गई थी उसके अनुसार
रोजगार की प्राप्ति ना हो और शासन के मूल्य निश्चित करने के बाद भी रोजगार न मिले उस समय
बेरोजगारी उत्पन्न होती है
Q . 19 जनसँख्या विस्फोट से क्या आशय है ?
Ans ;- जब जनसंख्या वृद्दि दर इतनी तेज हो जाये की देश में उपलब्द संसाधन की पूर्ति नहीं की जा सकती है उस समय जनसंख्या विस्फोट होता है जनसंख्या में तीव्रता से वृद्दि ही जनसंख्या विस्फोट कहलाती है .
Q . 20 आर्थिक विकास का क्या अर्थ है ?
Ans ;- आर्थिक विकास से हमारा आशय यह है की देश में आर्थिक विकास के लक्ष्यों को पूर्ण रूप से पूरा करना देश में आर्थिक तंगी को दूर करना ही आर्थिक विकास कहलाता है
Q . 21 राष्टीय आय की गणना किस समय - अवधि में की जाती है ?
Ans राष्ट्रिय आय में देश कीआय की गणना एक वर्ष में [ 1 अप्रेल से 31 मार्च ] तक मानी जाती है इसको याद करने के लिए उत्पादित वस्तुओ तथा सेवाओ के मोद्रिक मूल्य को जोड़कर ज्ञात किया जाता है
Q . 22 राज्य मार्ग से क्या आशय है
ANS ;- राज्यों की राजधानी को जिला मुख्यालय से जोड़ने बाली सड़के राज्य राज्यमार्ग कहलाती है राज्य तथा केन्द्रशासित क्षेत्रो में इनकी व्यवस्ता तथा निर्माण का दायित्व राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग PWD का होता है
0 Comments