अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करें - vakya ashuddhi shodhan
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख हिंदी व्याकरण से सम्बंधित लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम हिंदी व्यकरण शुध्य और अशुध्य वाक्य अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करें - vakya ashuddhi shodhan से अम्बन्धित सभी जानकरी को इस पोस्ट में रखेंगे . जिससे आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छे से समझ में आजायेगी . यह पोस्ट किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अतिमहत्वपूर्ण है इस लिए आप इस पोस्ट का अध्यन करे .
हिंदी व्याकरण शुद्ध अशुद्ध वाक्य
परिभाषा ;-
शुध्य वाक्य / अशुध्य वाक्य
किसी शब्द में हम जब अर्थ निकालते है और उसका अर्थ सही रूप से निकलता है
अथवा - किसी गलत वाक्य को सही रूप से लिखना या अशुध्य वाक्य को शुध्य वाक्य में लिखना ही शुध्य वाक्य कहलाता है
EXAMPLE ;-
1 ;- मोहन उसकी सहेली है [ अशुध्य वाक्य ]
मोहन उसका दोस्त है [ शुध्य वाक्य ]
2 ;- राधा उसकी पिता की लड़की है [ अशुध्य वाक्य ]
राधा उसके पिता की लड़की है [ शुध्य वाक्य ]
निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए
शुद्धता मानव जीवन का आदर्श है अतः मनुष्य के जीवन में वह यह प्रयास करता है कि हमेशा हर बात यह शब्द शुद्ध रहे। भाषा के शुद्ध अमित प्रयोग से शिष्टाचार सहयोग आत्मीयता प्रेम सदस्य अनेक शब्द गुणों का विकास होता है शुद्ध वाक्य से शुद्ध उच्चारण होता है और शुद्ध अर्थ होता है
मनुष्य के व्यक्तित्व की पहचान उसकी भाषा से होती है बादशाह का सौंदर्य श्रेष्ठ विचार वाक संयम सरलता स्पष्टता और भावों के अनुकूल शब्दों के प्रयोग से पल्लवित होता है
वर्तनी शुद्ध और अशुद्धियां
1 :- आप अनाधिकार चेष्टा ना करें ( अशुद्ध वाक्य )
आप अनाधिकार चेष्टा ना करें ( शुद्ध वाक्य )
2:- महेश जी को आध्यात्म का अच्छा ज्ञान है ( अशुद्ध वाक्य )
महेश जी को अध्यात्म का अच्छा ज्ञान है ( शुद्ध वाक्य )
3 :-महादेवि आधुनिक युग की मीरा है ( अशुद्ध वाक्य )
महादेवी आधुनिक युग की मीरा है ( शुद्ध वाक्य )
4 :- मेरा परीक्षा परिणाम कल घोषित होगा । शुद्ध/ अशुद्ध
5:- अहिल्या का उद्धार राम ने किया था। ( शुद्ध / अशुद्ध )
6:- श्रीलंका भारत के आधीन था ( शुद्ध वाक्य बनाओ )
7 बाल्मीकि संस्कृत के आदि कवि माने जाते हैं ( शुद्ध और अशुद्ध वाक्य )
वाल्मीकि संस्कृत के आदि कवि माने जाते हैं
व्यंजन संबंधी अशुद्धियां
1:-प्रातः प्राणायाम करो ।
प्रातः प्राडायाम करो ।
2:- मैं तुम्हारी इच्छा पूरी करूंगा।
मैं तुम्हरी इच्छा पूरी करूंगा ।
3:- सरोवर में कमल के पशप खिलते हैं।
सरोवर में कमल के पुष्प खेलते हैं।
4:- हिंदी भाषा का सतरोट संस्कृत है।
हिंदी भाषा का स्त्रोत संस्कृत है
5:- हमारा संगटन मजबूत है ।
हमारा संगठन मजबूत है।
शब्द निर्माण की अशुद्धियां
1:- भारत सबसे बड़ लोकतांत्रिक देश है।
भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।
2:- समस्या का तत्कालीन समर्थन करें।
समस्या का तत्कालीन समाधान करें।
3:- घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
शब्द चयन अशुद्धियां।
1:-इस पुस्तक की यही अच्छाई है.
इस पुस्तक की यही विशेषता है
2:- आपके कथन से मुझे शक्ति मिली है
आपके कथन से मुझे बल मिला है
3:- रंगशाला में नाटक का खेल हुआ।
रंगशाला में नाटक खेला गया।
4:-चिड़िया बोल रही है.
चिड़िया चहक रही है।
व्याकरण की अशुद्धियां।
1:- यह लड़कीए परीक्षा में प्रथम आई है ।
यह लड़की परीक्षा में प्रथम आई है।
2:-आज घोड़ा दौड़ भी होगी
आज घुड़दौड़ भी होगा।
3:- लोहार लोहा का सामान बनाता है
लुहार लोहे का सामान बनाता है।
4:- दही बहुत खट्टा है
दही बहुत खट्टी है।
5:- सभी स्त्रियां गुणवान नहीं होती है।
सभी स्त्रियां गुणवती नहीं होती है ।
5:- पिताजी आ रहा है।
पिताजी आ रहे हैं।
6:- हमारी कमीज में 5 बटने हैं।
हमारी कमीज में 5 बटन है।
वाक्यों को शुद्ध करना .
1 ;- राम को बहुत खाना पसन्धी है
2 ;- अजय उसे बुलाती है
3 ;- महक आज खाना खाती है
4 ;- मोहान उसे देखना पढता है
5 ;- आज में कपडे पहनुगा .
6 ;- तुम ज्यादा चालाकी हो .
7 ;- महक ज्यादा सरमाती होती है
8 ;- माला मीठा गीत गाना है
9 ;- आज तुम उस जगह आना है
10 ;- मीरा अभी बुखार आया .
11 ;- तुम्हे ज्यादा पाना पसंद है
12 ;- उसे कितना खाना पसंधी है .
13 ;- जाम सभी का पसिंधिता फल है
14 ;- मोहन कार चलाना है
15 ;- उसे कहना तुम बुलाया .
FCQ ;-
Q ;- 1 शुध्य वाक्य कैसे पहचाने ?
ANS ;- किसी वाक्य में लिंग , वचन , पुरुष , काल , कारक आदि का क्रिया के साथ ठीक ठीक मेल हो उसे शुद्ध वाक्य कहते है
Q ;- 2 कोनसा वाक्य अशुद्ध है
ANS ;-
1 ;- खेतो में लम्बे - लम्बे घास उग आए
शुध्य वाक्य ;- खेतो में लम्बी - लम्बी घास उग आयी
2 ;- अशुद्ध किसे कहते है
ANS ;- जब दो या दो से अधिक पदार्थ को बिना किसी रासायनिक परिवर्तन के मिलाया जाता है उसे अशुद्ध वाक्य कहते है
दोस्तों इस लेख में हमने आपको सभी प्रकार की जानकारी को आपके सामने रखा है इसमें हमने आपको अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करें से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने रखा है हिंदी व्याकरण शुद्ध अशुद्ध वाक्य hindi grammar pure impure sentence निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए Hindi में से सम्बंधित सभी जानकारी को हमने इस लेख में रखा है
0 Comments