Header Ads Widget

उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं

उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं - uttal lens uttal lens kise kahte hai in hindi

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं - uttal lens uttal lens kise kahte hai in hindi से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको प्रकाश के परावर्तन से सम्बन्धित सभी जानकारी इस लेख में रखा है 


उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं


उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं

प्रकाश का परावर्तन 

प्रकाश का परावर्तन से आशय यह है की प्रकाश के किसी चिकनी व पालिशदार सतह से टकराकर वापस उसी माध्यम या जिस तरफ से वह वापस आया है उसी रास्ते वापस लोटना ही प्रकाश का परावर्तन कहलाता है 

चिकनी सतह के पास जब कोई किरण वापस लोट जाती है उसे ही प्रकाश का परावर्तन कहते है 

प्रकश के परावर्तन के नियम 

  • प्रकाश के परावर्तन के नियम में परावर्तन कोण आपतन कोण के बराबर होता है 
  • आपतित किरन , आपतन बिंदु पर अभिलम्ब तथा परावर्तित किरण तीनो एक ताल में होता है 


उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं
    

प्रकाश का परावर्तन किसे कहते हैं - प्रकाश का परावर्तन क्या है

आसान शव्दों में कहे तो गोलीय प्रष्ट वह शव्द है जिसमे एक समतल प्रष्ट में लागू किया जाता है , जिसे आसानी से देखा जा सकता है . 

गोलीय प्रष्ट दो प्रकार का होता है - 

  • उत्तल प्रष्ट 
  • अवतल प्रष्ट 

  लेंस;- 

लेंस वह पारदर्शी माध्यम होता है जिसके दुवारा दोनों प्रष्ट गोलीय अथवा एक प्रष्ट गोलिय और दूसरा प्रष्ट समतल होता है  [ सरल शब्दों में कहे तो लेंस वह पारदर्शी माध्यम है जिसके दुवारा हम दोनों प्रष्टो को हम आसानी से देख सकते है ] लेंस दो प्रकार के होते है .

उत्तल लेंस [ CONVEX LENS ] -

उत्तल लेंस उस लेंस को कहते है जो बिच में मोटा और किनारो पर पतला होता है ये तिन प्रकार के होते है . 

उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं


  • अभयोत्तल लेंस -DOUBLE CONVEX LENS उभयोत्तल लेंस वह लेंस होता है जिसके दोनों प्रष्ट उत्तल होते है इसके दोनों प्रष्टो की वक्रता त्रिज्याए समान या असमान हो सकती है 
  • समतलोततल लेंस PLANA CONVEX LENS - उस उत्तल लेंस को समतलोत्तल लेंस कहते हे जिसका एक प्रष्ट समतल और दूसरा प्रष्ट उत्तल होता है .
  • अवतलोततल लेंस -अव्तालोत्तल वह लेंस होता है जिसका एक प्रष्ट अव्तलोत्तम दूसरा प्रष्ट उत्तल होता है .उत्तल प्रष्ट की वक्रता त्रिज्ज्या कम तथा अवतल प्रष्ट की वक्रता त्रिज्या अधिक होता है 


अवतल लेंस CONCAVE  LENS .

         यह वह लेंस है जो बिच में पतला और किनारों पर मोटा होता है . यह तिन प्रकार के होते है .

  • उभयाव्तल लेंस ;- DOUBLE CONCAVE  LENS - उस अवतल लेंस को उभ्याव्तल लेंस कहते है जिसके दोनों प्रष्ट अवतल होते है .इसके दोनों प्रष्टो की वक्रता त्रिज्याए समान या असमान हो सकती है  सामान भाषा में इसके दोनों प्रष्ट अवतल होते है ,इसकी त्रिज्या समान या असमान होता है .
  • समतलावतल लेंस ;- PLANA CONCAVE LENS . उस अवतल लेंस को समतलावतल लेंस कहते है जिसका एक प्रष्ट समतल तथा दूसरा प्रष्ट अवतल होता है .इसका सीधा अर्थ यह है की इसका एक प्रष्ट समतल और दूसरा प्रष्ट अवतल होता है .
  • उत्तलावातल लेंस ;-CONVEXO -CONCAVE -LENS .उस अवतल लेंस उत्तलावातल लेंस कहते है जिसका एक प्रष्ट उत्तल तथा दूसरा अवतल होता है उत्तल प्रष्ट की वक्रता त्रिज्या अधिक तथा अवतल प्रष्ट की वक्रता त्रिज्या कम होती है 

उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं


प्रकाश का परावर्तन objectives

लेंस के प्रकार 

  • मुख्य अक्षय - PRINCIPAL AXIS किसी लेंस के दोनों प्रष्टो के वक्रता केन्द्रों को मिलने वाली काल्पनिक रेखा को मुख्य अक्षय कहते है .  
  • प्रकाश केंद्र ;-OPTICAL CENTER -जब किसी लेंस के दोनों प्रष्टो की वक्रता त्रिज्या बराबर होती है तो उसका प्रकाश केंद्र लेंस के केंद्र पर होता है किसी लेंस का प्रकाश केंद्र मुख्य अक्षय पर स्थित है जहा पर से गुजशेष रने वाली किरने बिना विचलन के सीधे निकल जाती है .
  • मुख्य फोकस ;- PRINCIPAL FOCI  लेंस के दोनों और मुख्य अक्षय पर दो विशेष बिन्धू होते है , जिन्हें मुख्य फॉक्स कहते है . 

A  ] प्रथम मुख्य फोकस ;

FIRST PRINCIPAL FOCUS . मुख्य अक्ष पर स्थित  बिंदु जहा से लेंस पर आधारित होने बाली किरण  [ उत्तल लेंस में ] अथवा जिसकी दिशा में आप्त्तित होने बाली किरने परावर्तन के पश्चात मुख्य रूप से समांतर चलती है प्रथम मुख्य फोकस कहलाता है इसे F1 से प्रदर्शित कर सकते है . 


सरल शव्दों में ;- प्रथम मुख्य फोकस जिसे F1 से सम्बन्धित है . इसमें प्रथम किरने सीधे उत्तल लेंस से चलती है फिर वह परिवर्तन होकर मुख्य रूप से समांतर चलती है . 

B] दुतीय मुख्य फोकस 

SECOND PRINCIPAL FOCUS ;- मुख्य अक्षय के समांतर आपतित किरण लेंस से अपवर्तन के पश्चात मुख्य अक्षय के जिस बिन्धू से होकर जाती है [ उत्तल लेंस में ] अथवा जिस बिंदु से होकर आती है अवतल लेंस उस विंधु को लेंस का दुतीय मुख्य फोकस कहते है इसे F2 से सम्बोधित करते है . 


सरल शव्दों में .;-


उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं
   

लेंस - लेंस एक प्रकार का पारदर्शी माध्यम होता है जो की गोलीय वक्र प्रष्ट अथवा एक गोलीय वक्र प्रष्ट तथा एक समतल प्रष्ट से घिरा होता है . ,, या ,, 

दो गोलीय वक्रप्रष्ट या एक गोलीय व्क्रप्रष्ट तथा समतल प्रष्ट से घिरा पारदर्शी माध्यम लेंस कहलाता है  लेंस दो प्रकार के होते है .उत्तल लेंस / अवतल लेंस 

उत्तल लेंस 

उत्तल लेंस -उत्तल लेंस एक प्रकार का पारदर्शी माध्यम है जो बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला होता है इस लेंस की खासियत है के यह किरणों को मुख्य फोकस पर केन्द्रित करती है .इसे अभिसारी लेंस के नाम से भी जाना जाता है .

उत्तल लेंस की पहचान - इसे हाथो से छूकर पता कर सकते है और पता कर सकते है की अगर लेंस की मोटाई बीच में ज्यादा हो और किनारों पर कम हो वह वह उत्तल लेंस कहलाता है . 


उत्तल लेंस का उपयोग 

  • इस लेंस का उपयोग दूर की वस्तु को आसानी से देखा जा सकता है पर पास की वस्तु को स्पस्ट नहीं देख नहीं सकते है यह दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है 
  • इसका प्रयोग डाक्टर रोग को चेक करने के लिए भी करते है 
  • छोटे और बड़े यंत्रो के निर्माण में भी इसका उपयोग किया जाता है 
  • घडी जैसे यंत्रो को ठीक करने के लिए भी इस यंत्र का उपयोग किया जाता है 
  • सभी प्रकार के यंत्रो को देखने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है .



उत्तल लेंस और अवतल लेंस किसे कहते हैं


अवतल लेंस 

अवतल लेंस एक प्रकार का पारदर्शी माध्यम होता है जो की बिच में पतला तथा किनारों पर मोटा होता है इसे अपसारी लेंस भी कहते है . 

अवतल लेंस की पहचान आप परिक्षण के माध्यम से कर सकते है 

अवतल लेंस का उपयोग 

  • इसका प्रयोग निकट की चीजो को साफ देखा जा सकता है लेकिन दूर की चीजो को साफ़ नहीं देख सकते है 
  • इसका प्रयोग चश्मे के लिए किया जाता है 
  • इसमें दुर्विन का प्रयोग किया जाता है 
  • इसमें हम मोटर गाडी की लाईट , हेड लाईट , कैमरे की फ्लेश लाईट ,टार्च , लेजर लाईट, दुरविन आदि सभी में इसका प्रयोग किया जाता है  

उत्तल लेंस और अवतल लेंस के उपयोग प्रश्न उत्तर 

Q .1 कोनसा दर्पण वृहद द्रष्टि क्षेत्र दिखता है .

ANS - उत्तल दर्पण 

Q .2 प्रकाश का वेग सर्वाधिक होगा .

ANS - निर्वात में .

Q .3 एक समतल दर्पण की फोकस दुरी है .

ANS- अनन्त 

Q .4 एक उत्तल दर्पण में सदेव प्रतिबिम्ब बनेगा .

ANS - आभासी व सीधा 

Q .5 दूर की द्रष्टि में व्यक्ति को क्या दिखाई देता है .

ANS - स्पस्ट 

Q .5 अवतल लेंस के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदेव होता है .

ANS - आभासी व सीधा .

Q .6 डायपट्रमात्रक है 

ANS- लेंस की शक्ति का 

Q .7 परावर्तक टेलिस्कोप में कोनसा दर्पण प्रयोग किया जाता है .

ANS- अवतल दर्पण .

Q .8 वाहनों के साइड मिरर के रूप में कोन सा दर्पण प्रयोग होता है 

ANS - उत्तल दर्पण .

Q .9 प्रकाश की किरणों को फैलाने वाले लेंस का नाम है 

ANS-अवतल लेंस 

Q .10 प्रकाश क्या है 

ANS- उर्जा 

Q .11 प्रकाश का तरंग देर्य्य होता है 

ANS - 3900 A से 7800 A तक 

Q .12 विद्युत तरंग होती है 

ANS- अनुप्रस्त तरंग 

Q .13 उत्तम लेंस की क्षमता होती है 

ANS- धनात्मक 

Q .14 अवतल लेंस की क्षमता को कहते हे 

ANS - ऋणात्मक 

Q .15 लाल ,हरा एवं नीला रंग को कहते  है 

ANS - प्राथमिक रंग 

Q .16 पीला ,मैजेंटा, एवं पीकाक नीला रंग है 

ANS - दुतीय रंग 

Q .17 रंगीन टेलीविजन में कोन सा रंग होता है .

ANS -  प्राथमिक रंग लाल ,हरा ,एवं नीला रंग 

Q ;-18 समतल दर्पण की वक्रता - त्रिज्या होती है ?

ANS ;- अनन्त 

Q ;- 19 इन्द्रधनुष प्रकाश से सम्बन्धित किन घटनाओं का परिणाम है /

ANS ;- सर रमन को नोबल पुरस्कार दिया गया ? 

ANS ;- प्रकाश प्रकीर्णन 

Q ;- 20 आप्टिकल फाइबर का अविष्कार किसने किया था ?

ANS ;- नरिंदर कपानी 

Q ;- 21 किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम उचाई होनो चाहिए ?

ANS ;- व्यक्ति की उचाई की आधी 

Q ;- 22 प्रकाश का रंग किससे निर्धारित होता है 

ANS ;- तरंग धैर्य से 

Q ;- 23 प्रथ्वी से देखने पर आकाश नीला दिखाई देता है , जिसका कारण है ? 

ANS ;- वायु मंडल में सूर्य के प्रकाश के लघुतर तंरग धैर्य का प्रकिरण 

Q ;- 24 कोनसा प्राथमिक रंग है ?

ANS ;- लाल , हरा , नीला 

Q ;- 25 प्रकाशीय तंतु किस सिन्धांत पर कार्य करता है ?

ANS ;- पूर्ण आंतरिक परावर्तन 

Q ;- 26 समुद्र का पानी नीला क्यों दिखाई देता है 

ANS ;- जल के अणुओ दुवारा नील रंग को छोड़ कर अन्य रंगों का अवशोषण होना 

Q ;- 27 आकाश में इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है 

ANS ;- 

  • सूर्य प्रकाश का वर्ण विक्षेपण 
  • सूर्य प्रकाश का परावर्तन अथवा पूर्ण आंतरिक परावर्तन 
  • सूर्य प्रकाश का अपवर्तन 
Q ;- 27 निकट द्रष्टि दोष एक बीमारी है , जो जुडी होती है 
ANS ;- आँखों से .

Q ;- 28 इन्द्रधनुष में रंगों का क्रम होता है ? 
ANS ;- बैंगनी , जमुनी , नीला , हरा , पीला , नारंगी , लाल 

Q ;- 29  दाड़ी बनाने में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है 
ANS ;- अवतल दर्पण 

Q ;-30  पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा , जैसे करता है 
ANS ;- अवतल लेंस 

Q ;- 31 फोटो कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग किया जाता है 
ANS ;- उत्तल 

Q ;- 32 निकट द्रष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में किस लेंस का उपयोग किया जाता है 
ANS ;-  अवतल 

Q ;- 33 दूर द्रष्टि दोष से व्यक्ति  के चश्मे में किस लेंस अथवा दर्पण का उपयोग होता है 
ANS ;- उत्तल लेंस 

Q ;- 34 सूर्य का प्रकाश प्रथ्वी पर पहुचने में कितना समय लगता है 
ANS ;- 8 मिनिट 3 सेकेंड 

Q ;- 35 किसी तारे का रंग दर्शाता है 
ANS ;- उसका ताप 

read more 




हेलो दोस्तों आज हमने प्रकाश के परावर्तन के टोपिक को हमने हल करना सिखा है इस टोपिक के माध्यम से हम किसी भी परीक्षा के लिए तैयार हो सकते है आज के टोपिक में हम  प्रकाश का परावर्तन प्रश्न उत्तर- Test-PRAKASH KA PARAVARTN NOTES प्रकाश का परावर्तन Test प्रकाश का परावर्तन Notes प्रकाश का परावर्तन objectives

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students