50 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग - MUHAVRE KA PRAYOG
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया एक महत्वपूर्ण पोस्ट मुहावरे का प्रयोग को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम मुहावरे का प्रयोग - MUHAVRE KA PRAYOG बहुत ही आसानी से करेंगे . इसमें हम सभी परीक्षा के लिए महत्वपूण मुहावरे का प्रयोग करेंगे . इस पोस्ट के माध्यम से हम हिंदी व्याकरण की महत्वपूर्ण जानकारी ,, मुहावरे का प्रयोग ,को हम लेकर आ रहे है यह पोस्ट पुलिस , forest , पटवारी जैसी सभी परीक्षा के लिए यह टोपिक महत्वपूर्ण है .
मुहावरे का अर्थ और वाक्य वाक्य प्रयोग
20 मुहावरे का अर्थ
- मुंह रखना - लिहाज रखना
- मुंह मोड़ना - ध्यान ना देना।
- काल के गाल में जाना :- मृत्यु के मुख मैं पढ़ना
- गाल बजाना: - डिंग मारना।
- मुंह फुलाना - रूठ जाना।
- गाल फुलाना :- रूठना।
- खून सफेद हो जाना :-बहुत डर जाना
- खून खोलना -गुस्सा चढ़ना.
- कान काटना - बढ़कर काम करना।
- मुंह धो रखना - आशा ना रखना
- मुंह देखी करना - पक्षपात करना
- कान भरना -निंदा करना
- मुंह मीठा करना - प्रसन्न होना
- कान पकड़ना -प्रतीक्षा करना
- गर्दन पर छुरी फेरना - अत्याचार करना
- कान देना - ध्यान देना
- खून पीना - मार डालना या सताना
- कान खोलना - सावधान करना
- कलेजा कांपना - डर लगना
- ओठ सुखना - प्यास लगना
- दांत काटी रोटी - गहरी दोस्ती
- दांतो तले उंगली दबाना - दंग रह जाना
- नाक काटना - इज्जत नष्ट होना
- नाक रखना - प्रतिष्ठा रखना
- मुंह बनाना - असंतुष्ट होना
- मुंहफट हो जाना - निर्लज्ज होना
- नाक रगड़ना - मिन्नत करना
- मुंह बंद होना - चुप होना
- खून सूखना - अधिक डर जाना
- मुंह में पानी भर आना - ललचाना
- मुंह भरना - घूस देना
- गर्दन पर सवार होना :- पीछा ना छोड़ना
- मुह आना - मुंह में छाला होना।
मुहावरे और उनके अर्थ
15 मुहावरे और उनके अर्थ
मुहावरे MCQ CLASS ,5,6,7,8
100 मुहावरे का अर्थ और उनके अर्थ वाक्यों में प्रयोग
1. अँगारे बरसना—अत्यधिक गर्मी पड़ना।
जून मास की दोपहरी में अंगारे बरसते प्रतीत होते हैं।
2. अंगारों पर पैर रखना-कठिन कार्य करना।
युद्ध के मैदान में हमारे सैनिकों ने अंगारों पर पैर रखकर विजय प्राप्त की।
3. अँगारे सिर पर धरना—विपत्ति मोल लेना।
सोच-समझकर काम करना चाहिए। उससे झगड़ा लेकर व्यर्थ ही अंगारे सिर पर मत धरो।
4. अँगूठा चूसना-बड़े होकर भी बच्चों की तरह नासमझी की बात करना।
कभी तो समझदारी की बात किया करो। कब तक अंगूठा चूसते रहोगे?
5. अँगूठा दिखाना-इनकार करना।
जब कृष्णगोपाल मन्त्री बने थे तो उन्होंने किशोरी को आश्वासन दिया था कि जब उसका बेटा इण्टर कर लेगा तो वह उसकी नौकरी लगवा देंगे। बेटे के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर किशोरी ने उन्हें याद दिलाई तो उन्होंने उसे अँगूठा दिखा दिया।
6. अँगूठी का नगीना-अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति अथवा वस्तु।
अकबर के नवरत्नों में बीरबल तो जैसे अंगूठी का नगीना थे।
7. अंग-अंग फूले न समाना-अत्यधिक प्रसन्न होना। राम के अभिषेक की बात सुनकर कौशल्या का अंग-अंग फूले नहीं समाया।
8. अंगद का पैर होना-अति दुष्कर/असम्भव कार्य होना।
यह पहाड़ी कोई अंगद का पैर तो है नहीं, जिसे हटाकर रेल की पटरी न बिछाई जा सके।
9. अन्धी सरकार—विवेकहीन शासन।
कालाबाजारी खूब फल-फूल रही है, किन्तु अन्धी सरकार उन्हीं का पोषण करने में लगी है।
10. अन्धे की लाठी लकड़ी.होना-एकमात्र सहारा होना। निराशा में प्रतीक्षा अन्धे की लाठी है।
11. अन्धे के आगे रोना-निष्ठुर के आगे अपना दुःखड़ा रोना।।
जिस व्यक्ति ने पैसों के लिए अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया, उससे सहायता माँगना तो अन्धे के आगे रोना जैसा व्यर्थ है।
12. अम्बर के तारे गिनना-नींद न आना।
तुम्हारे वियोग में मैं रातभर अम्बर के तारे गिनता रहा।
13. अन्धे के हाथ बटेर लगना-भाग्यवश इच्छित वस्तु की प्राप्ति होना।
तृतीय श्रेणी में स्नातक लोकेन्द्र को क्लर्क की नौकरी क्या मिली, मानो अन्धे के हाथों बटेर लग गई।
14. अन्धों में काना राजा-मूों के बीच कम ज्ञानवाले को भी श्रेष्ठ ज्ञानवान् माना जाता है।
कभी आठवीं पास मुंशीजी अन्धों में काने राजा हुआ करते थे; क्योंकि तब बारह-बारह कोस तक विद्यालय न थे।
15. अक्ल का अन्धा-मूर्ख।
वह लड़का तो अक्ल का अन्धा है, उसे कितना ही समझाओ, मानता ही नहीं है।
16. अक्ल के घोड़े दौड़ाना- हवाई कल्पनाएँ करना।
परीक्षा में सफलता परिश्रम करने से ही मिलती है, केवल अक्ल के घोड़े दौड़ाने से नहीं।
17. अक्ल चरने जाना- मति-भ्रम होना, बुद्धि भ्रष्ट हो जाना।
दुर्योधन की तो मानो अक्ल चरने चली गई थी, जो कि उसने श्रीकृष्ण के सन्धि-प्रस्ताव को स्वीकार न करके उन्हें ही बन्दी बनाने की ठान ली।
18. अक्ल पर पत्थर पड़ना- बुद्धि नष्ट होना।
राजा दशरथ ने कैकेयी को बहुत समझाया कि वह राम को वन भेजने का वरदान न माँगे; पर उसकी अक्ल पर पत्थर पड़े हुए थे; अत: वह न मानी।
19. अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना- मूर्खतापूर्ण कार्य करना। तुम स्वयं तो अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरते हो, हम तुम्हारी क्या सहायता करें।
20. अगर मगर करना- बचने का बहाना ढूँढना।
अब ये अगर-मगर करना बन्द करो और चुपचाप स्थानान्तण पर चले जाओ, गोपाल को उसके अधिकारी ने फटकार लगाते हुए यह कहा।
21. अटका बनिया देय उधार- जब अपना काम अटका होता है तो मजबूरी में अनचाहा भी करना पड़ता है।
जब बहू ने हठ पकड़ ली कि यदि मुझे हार बनवाकर नहीं दिया तो वह देवर के विवाह में एक भी गहना नहीं देने देगी, बेचारी सास क्या करे! अटका बनिया देय उधार और उसने बहू को हार बनवा दिया।
22. अधजल गगरी छलकत जाए-अज्ञानी पुरुष ही अपने ज्ञान की शेखी बघारते हैं।
आठवीं फेल कोमल अपनी विद्वत्ता की बड़ी-बड़ी बातें करती है। आखिर करे भी क्यों नहीं, अधजल गगरी छलकत जाए।
23. अन्त न पाना-रहस्य न जान पाना।
गुरुजी ने अपने प्रवचन में ईश्वर की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि ईश्वर की माया का अन्त किसी ने नहीं पाया है।
24. अन्त बिगाड़ना-नीच कार्यों से वृद्धावस्था को कलंकित करना।
लाला मनीराम को बुढ़ापे में भी घटतौली करते देखकर गोविन्द ने उससे कहा कि लाला कम-से-कम अपना अन्त तो न बिगाड़ो।
25. अन्न-जल उठना-मृत्यु के सन्निकट होना।
रामेश्वर की माँ की हालत बड़ी गम्भीर है, लगता है कि अब उसका अन्न-जल उठ गया है।
26. अपना उल्लू सीधा करना-अपना काम निकालना।
कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों को हानि पहुँचाने से भी नहीं चूकते।
27. अपनी खिचड़ी अलग पकाना – सबसे पृथक् कार्य करना।
कुछ लोग मिलकर कार्य करने के स्थान पर अपनी खिचड़ी अलग पकाना पसन्द करते हैं।
28. अपना राग अलापना-दूसरों की अनसुनी करके अपने ही स्वार्थ की बात कहना।
कुछ व्यक्ति सदैव अपना ही राग अलापते रहते हैं, दूसरों के कष्ट को नहीं देखते।
29. अपने मुँह मियाँ मिट्ठ बनना-अपनी प्रशंसा स्वयं करना।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठ बननेवाले का सम्मान धीरे-धीरे कम हो जाता है।
30. अपना-सा मुँह लेकर रह जाना-लज्जित होना।
अपनी झूठी बात की वास्तविकता का पता चलने पर वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया।
31 .चूना लगाना-हानि पहुँचाना।
उसने मुझे रिश्तेदारी का हवाला दिया और मैं पिघल गया। बेबात में उसने मुझे सौ रुपये का चूना लगा दिया
32 .चोली-दामन का साथ होना-घनिष्ठ अथवा अटूट सम्बन्ध।
पन्ना रूपवती स्त्री थी और रूप तथा गर्व में चोली-दामन का नाता था।
33 खाक में मिलाना-नष्ट करना।
अयोग्य सन्तान अपने पिता की इज्जत को तनिक-सी देर में खाक में मिला देती है।अध्यापक द्वारा खरी-खोटी सुनाने पर भी निर्लज्ज छात्र पर कोई प्रभाव न पड़ा।
मजदूर रात-दिन कोल्हू के बैल की तरह जुटे रहने पर भी भरपेट रोटी प्राप्त नहीं कर पाते।
37. आँखें बिछाना-आदरपूर्वक किसी का स्वागत करना।
यहाँ कोई ऐसा नहीं है, जो तुम्हारे लिए आँखें बिछाए बैठा रहेगा, व्यर्थ के भुलावे में न रहो।
38. आँख मिलाना-सामने आना।
अपनी कलई खुल जाने के बाद रमेश मुझसे आँख मिलाने का साहस नहीं रखता।
39. आँखें खुल जाना—वास्तविकता का ज्ञान होना, सीख मिलना।
विवेक के अपहरण में उसके मित्र की संलिप्तता देखकर लोगों की आँखें खुल गईं कि अब किसी पर विश्वास करने का जमाना नहीं रह गया है।
40. आँखें नीची होना-लज्जा से गड़ जाना, लज्जा का अनुभव करना।
छेड़खानी के आरोप में बेटे को हवालात में बन्द देखकर पिता की आँखें नीची हो गईं।
41. आँखें चार होना/आँखें दो-चार होना-प्रेम होना।
दुष्यन्त और शकुन्तला की आँखें चार होते ही उनके हृदय में प्रेम का उद्रेक हो गया।
42. आँख का तारा-अत्यन्त प्यारा।
प्रत्येक सुपुत्र अपने माता-पिता की आँखों का तारा होता है।
43. आँखों पर परदा पड़ना-विपत्ति की ओर ध्यान न जाना।
कमला की आँखों पर तो परदा पड़ गया, जो उसने गुस्साई बहू को दुकान से मिट्टी का तेल लेने भेज दिया।
44. आँखों में धूल झोंकना-धोखा देना।
राम बहुत समझदार है तो भी किसी व्यक्ति ने उसकी आँखों में धूल झोंककर उसे नकली नोट दे दिया।
45. आँखों में सरसों का फूलना-मस्ती होना।
वह कुछ इस तरह का सिरफिरा था कि उसकी आँखों में सदा सरसों फूलती रहती थी।
46. आँखों का पानी ढलना-निर्लज्ज हो जाना।
जिनकी आँखों का पानी ढल गया है, उन्हें नीच-से-नीच काम करने में भी संकोच नहीं होता।
47. आँख दिखाना—क्रुद्ध होना।
उधार लेते समय प्रत्येक व्यक्ति बड़े प्रेम से बात करता है, किन्तु वापस करते समय आँख दिखाना साधारण-सी बात है।
48. आँचल-बाँधना-गाँठ बाँधना, याद कर लेना।
यह बात प्रत्येक कन्या को आँचल-बाँध लेनी चाहिए कि सास-ससुर को अपने माता-पिता माननेवाली बहू ही ससुराल में आदर पाती है।
49. आग-बबूला होना-अत्यधिक क्रोध करना।
नौकरानी से टी-सेट टूट जाने पर मालकिन एकदम आग-बबूला हो गई।
50. आग में घी डालना-क्रोध अथवा झगड़े को और अधिक भड़का देना।
बेटी के मुँह से बहू की शिकायत सुनकर सास वैसे ही भरी बैठी थी, बस बहू की टिप्पणी ने तो जैसे आग में घी डाल दिया और सास ने रौद्र रूप दिखाते हुए बहू को चोटी पकड़कर घर से बाहर कर दिया।
51. आठ-आठ आँसू बहाना-बहुत अधिक रोना।
सुभाष अपने पिता के स्वर्गवास पर आठ-आठ आँसू रोया।
52. आड़े हाथों लेना-शर्मिन्दा करना।
मोहन बहुत बढ़-चढ़कर बातें कर रहा था, जब मैंने उसे आड़े हाथों लिया तो उसकी बोलती बन्द हो गई।
53. आधा तीतर आधा बटेर-अधूरा ज्ञान।
या तो हिन्दी बोलिए या अंग्रेजी। यह क्या, आधा तीतर आधा बटेर।
54. आपे से बाहर होना-सामर्थ्य से अधिक क्रोध प्रकट करना।
अपने साथी की पिटाई का समाचार सुनते ही छात्र आपे से बाहर हो गए।
55. आसमान टूट पड़ना-अचानक घोर विपत्ति आ जाना।
यूसुफ जाई मलाला ने स्त्री शिक्षा का समर्थन क्या किया, उस पर तो मानो आसमान टूट पड़ा और उसकी जान पर बन आई।
56. आसमान से बातें करना-बहुत बढ़-चढ़कर बोलना।
यद्यपि दीपक एक साधारण लिपिक का पुत्र है, किन्तु अपने साथियों में बैठकर वह आसमान से बातें करता है।
57. आसमान पर दिमाग चढ़ना-अत्यधिक घमण्ड होना।
परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते ही रमेश का दिमाग आसमान पर चढ़ गया।
58. आसमान पर थूकना-सच्चरित्र व्यक्ति पर कलंक लगाने का प्रयास करना।
महात्मा गांधी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगानेवाले यह नहीं सोचते कि हम आसमान पर थूक रहे हैं।
59. आस्तीन का साँप-कपटी मित्र।
प्रदीप से अपनी व्यक्तिगत बात मत कहना, वह आस्तीन का साँप है; क्योंकि आपकी सभी बातें वह अध्यापक महोदय को बता देता है।
60. इज्जत मिट्टी में मिलाना-मान-मर्यादा नष्ट करना।
अन्तर्जातीय विवाह के लिए अड़ी अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाते हुए उसकी माँ ने कहा-बेटी तू हमारी इज्जत मिट्टी में मत मिला।
61. इधर की उधर लगाना-चुगली करना।
अनेक लोग ऐसे होते हैं, जो इधर की उधर लगाकर लोगों में विवाद कराते रहते हैं।
62.. ईंट से ईंट बजाना-हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
तुम मुझको कमजोर मत समझो, समय आने पर मैं ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार हूँ।
63. ईमान बेचना-विश्वास समाप्त करना।
ईमान बेचकर धन कमाना मनुष्य को शोभा नहीं देता।
64. ईद का चाँद होना-कभी-कभी दर्शन देना।
नौकरी पर चले जाने के बाद दीपक बहुत दिनों पश्चात् अपने मित्र से मिला। इस पर मित्र ने कहा कि यहाँ से जाने के बाद तो तुम ईद के चाँद ही हो गए।
65. उँगली उठाना—दोष दिखाना।
समय आने पर ही वास्तविकता का पता चलता है। प्रदीप की सच्चाई पर किसी को सन्देह नहीं था, किन्तु अब तो लोग उस पर भी उँगली उठाने लगे हैं।
66. उँगली पकड़ते-पकड़ते पहुँचा पकड़ना-थोड़ा प्राप्त हो जाने पर अधिक पर अधिकार जमाना।
पहले सुरेश कभी-कभी पुस्तक माँगकर ले जाता था, किन्तु अब उसने उँगली पकड़ते-पकड़ते पहुँचा पकड़ लिया है। अब तो वह कोई भी पुस्तक ले जाता है और पूछने का कष्ट भी नहीं करता।
67. उँगली पर नचाना-संकेत पर कार्य कराना।
रमेश अपनी पत्नी को उँगलियों पर नचाता है।
68. उड़ती चिड़िया पहचानना-दूर से भाँप लेना।
दारोगा ने सिपाही से कहा, “ऐसा अनाड़ी नहीं हूँ, उड़ती चिड़िया पहचानता हूँ।”
69. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना-कार्य-व्यापार को देखकर व्यक्तित्व को जान लेना।
उड़ती चिड़िया के पंख गिननेवाले गुरु विरजानन्द ने दयानन्द को निस्संकोच अपना शिष्य बना लिया।
70. ऊँची दुकान फीके पकवान-प्रसिद्ध स्थान की निकृष्ट वस्तु होना।
हम यह सोचकर बड़ी मिल का कपड़ा लाए थे कि अधिक चलेगा, किन्तु धोते ही उसका रंग निकल गया। यह तो वही हुआ कि ऊँची दुकान फीके पकवान।
मुहावरे / लोकोक्ति सम्बंधित प्रश्न उत्तर :- मुहावरे MCQ
मुहावरे के प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1) ‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) नाक में चने का जाना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) बहुत तंग करना
(D) बहुत पिटना
उत्तर :- बहुत तंग करना
प्रश्न 2) दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) व्यर्थ बैठना
(B) व्यर्थ समय काटना
(C) व्यर्थ बके जाना
(D) व्यर्थ हँसते रहना
उत्तर :- व्यर्थ बके जाना
प्रश्न 3) ‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) तुच्छ मनुष्य होना
(B) तुच्छ वस्तु होना
(C) हाथ से मैल निकलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- तुच्छ वस्तु होना
प्रश्न 4) आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत कमजोर
(B) बहुत आलसी
(C) बहुत दुखी
(D) बहुत प्यारा
उत्तर :- बहुत प्यारा
प्रश्न 5) ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भाग जाना
(B) भगा देना
(C) भाग कर आना
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6) ‘बातों की जलेबी छानना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) गप-शप में आनंद लेना
(B) जलेबी छानना सीखना
(C) डींगे हाँकना
(D) सपना देखना
उत्तर :- गप-शप में आनंद लेना
प्रश्न 7) जब कोई पद या पदबंध अफ्ना साधारण (कोशीय) अर्थ न देकर विशेष
अर्थ देता है तो उसे
कहते हैं ?
(A) मुहावरा
(B) लोकोक्ति
(C) पर्यायवाची
(D) विपरीतार्थक
उत्तर :- मुहावरा
प्रश्न 8) ‘अंगूठा दिखाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) साफ इनकार कर देना
(B) स्वार्थ सिद्ध करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) मूर्ख बनाना
उत्तर :- साफ इनकार कर देना
प्रश्न 9) ‘मूर्ख’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) अंगूठा दिखाना
(B) अपना उल्लू सीधा करना
(C) अगर-मगर करना
(D) अक्ल का दुश्मन
उत्तर :- अक्ल का दुश्मन
प्रश्न 10) ‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) इकलौता पुत्र
(B) आत्मनिर्भर होना
(C) गुस्से से देखना
(D) बहुत प्यारा होना
उत्तर :- आत्मनिर्भर होना
प्रश्न 11) ‘बहुत प्यारा’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) अंधेरे घर का उजाला
(B) अपने पैरों पर खड़ा होना
(C) आँख दिखाना
(D) आँखों का तारा
उत्तर :- आँखों का तारा
प्रश्न 12) “आँख का अंधा, नाम नयनसुख’ लोकोक्ति का अर्थ है ?
(A) नाम के अनुरूप गुण का न होना।
(B) कमाए कोई और खाए कोई।
(C) परमात्मा की लीला विचित्र होती है।
(D) किसी से कोई मतलब नहीं।
उत्तर :- नाम के अनुरूप गुण का न होना
प्रश्न 13) ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ है ?
(A) अपने किए पर सफलता मिलती है।
(B) किसी इच्छित वस्तु का प्राप्त होना।
(C) बिल्कुल निरक्षर होना।
(D) दोहरा लाभ/दूना फायदा उठाना।
उत्तर :- बिल्कुल निरक्षर होना
प्रश्न 14) ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ लोकोक्ति का अर्थ है ?
(A) परिणाम अच्छा होने पर सब अच्छा मान लिया जाता है।
(B) स्वावलम्बी होना चाहिए।
(C) अकेला व्यक्ति असमर्थ होता है।
(D) गुणहीनों में थोड़ा गुणवान भी सम्मान पाता है।
उत्तर :- स्वावलम्बी होना चाहिए
प्रश्न 15) ‘अपने आदमी को कम महत्त्व देना’ निम्न में किस कहावत का अर्थ है ?
(A) ऊँची दुकान फीका पकवान
(B) हाथ कंगन को आरसी क्या
(C) एक तवे की रोटी क्या छोटी क्या मोटी
(D) घर की मुर्गी दाल बराबर
उत्तर :- घर की मुर्गी दाल बराबर
प्रश्न 16) दूध का दूध तथा पानी का पानी’ लोकोक्ति का अर्थ है ?
(A) पूर्ण न्याय
(B) कंजूस धनवान
(C) निर्दय धनवान
(D) कुरूप धनवान
उत्तर :- पूर्ण न्याय
प्रश्न 17) ‘सइयाँ भए कोतवाल अब डर (भयं) क्राहे का’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(A) अभिमान दिखाना
(B) किसी को उच्च पद मिल जाए तो उसके आश्रित निश्चित रहते हैं
(C) सफल होने के लिए परिश्रम करना जरूरी होता है
(D) भाग्य का समय आना ।
उत्तर :- किसी को उच्च पद मिल जाए तो उसके आश्रित निश्चित रहते हैं
प्रश्न 18) ‘मेढ़की को जुकान होना’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है ?
(A) अच्छे बुरे को एक समझना
(B) बड़ों की असंभव नकल करना
(C) मेढ़की को सर्दी हो जाना
(D) नुकसान के बिना ही काम हो जाना
उत्तर :- बड़ों की असंभव नकल करना
प्रश्न 19) ‘बुरी तरह का शौक’ इस अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है ?
(A) शौकीन बुढ़िया, चटाई का लहँगा
(B) कानों में कंगन
(C) आगे नाथ न पीछे पगहा
(D) अधजल गगरी छलकत जाय
उत्तर :- शौकीन बुढ़िया, चटाई का लहँगा
प्रश्न 20) ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ एक प्रसिद्ध ?
(A) पदबंध है
(B) लोकोक्ति है
(C) गजल है
(D) मुहावरा है
उत्तर :- लोकोक्ति है
प्रश्न 21) ‘कमर टूटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) कमर की हड्डी टूटना
(B) चोट लगना
(C) घातक शत्रु
(D) निरुत्साह होना
उत्तर :- निरुत्साह होना
प्रश्न 22) ‘कान भरना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) दीक्षित करना
(B) पीठ पीछे शिकायत करना
(C) कान बन्द करना
(D) बहरा होना
उत्तर :- पीठ पीछे शिकायत करना
प्रश्न 23) ‘कपटी मित्र’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) खेत आना
(B) बीड़ा उठाना
(C) आस्तीन का साँप
(D) पीठ दिखाना
उत्तर :- आस्तीन का साँप
प्रश्न 24) ‘भानुमती का पिटारा’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) भानुमती की संपत्ति
(B) अवांछित-अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
(C) भानुमती का बिछावन
(D) भानुमती की अटैची
उत्तर :- अवांछित-अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
प्रश्न 25) ‘होश उड़ना’ मुहावरे का कौन-सा अर्थ सही नहीं है ?
(A) घबरा जाना
(B) आश्चर्यचकित होना
(C) हैरत में आ जाना
(D) दुखित हो जाना
उत्तर :- घबरा जाना
प्रश्न 26) ‘रेत की दीवार’ का क्या अर्थ है ?
(A) चमकीली दीवार
(B) कलात्मक दीवार
(C) क्षणभंगुर वस्तु
(D) टिकाऊ वस्तु
उत्तर :- क्षणभंगुर वस्तु
प्रश्न 27) ‘बुढ़ापे की लाठी’ का अर्थ क्या है ?
(A) सहारा
(B) सहयोग
(C) सहायता
(D) समर्थन
उत्तर :- सहारा
प्रश्न 28 ‘जान खपाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत श्रम करना
(B) कष्ट नहीं उठाना
(C) जान मारना
(D) किसी दुःख में घुलना
उत्तर :- बहुत श्रम करना
प्रश्न 29) “चिराग गुल होना’ मुहावरे के चार अर्थ दिए गए हैं। इनमें सबसे
सही अर्थ कौन है ?
(A) चिराग में तेल न होना
(B) मृत्यु होना
(C) चिराग न जलना
(D) शाम होना
उत्तर :- मृत्यु होना
प्रश्न 30) ‘छक्के छुड़ाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) जलना
(B) अपनी सीमा से बढ़कर बोलना
(C) हराना
(D) जोखिम उठाना
उत्तर :- हराना
प्रश्न 31) “घी के दीये जलाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) मर जाना
(B) खुशियाँ मनाना
(C) निश्चित होना
(D) आनन्द से रहना
उत्तर :- खुशियाँ मनाना
प्रश्न 32) ‘गुदड़ी का लाल होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बनी बात बिगाड़ देना
(B) निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
(C) घर की आशा होना
(D) अत्यन्त अनुभवी होना
उत्तर :- निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
प्रश्न 33) ‘खून खौलना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) जोश में आना
(B) अपने क्रोध को भीतर-ही-भीतर सहना
(C) हँसी उड़ाना
(D) पिछली बातें याद करना
उत्तर :- अपने क्रोध को भीतर-ही-भीतर सहना
प्रश्न 34) ‘कोल्हू का बैल होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बुरा-भला कहना
(B) लगातार काम में लगे रहना
(C) काम में अड़चन आना
(D) हर समय पढ़ते रहना
उत्तर :- लगातार काम में लगे रहना
प्रश्न 35) “कान का कच्चा होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) चुगली करना
(B) वीरगति प्राप्त करना
(C) बिल्कुल बदल जाना
(D) बिना सोचे-समझे बात पर विश्वास करना
उत्तर :- बिना सोचे-समझे बात पर विश्वास करना
प्रश्न 36) ‘कलई खुलना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत दु:ख होना
(B) ईर्ष्या से जलना
(C) भेद खुल जाना
(D) निराश होना
उत्तर :- भेद खुल जाना
प्रश्न 37) ‘कफन सिर पर बाँधना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) विपरीत कार्य करना
(B) मरने के लिए तैयार होना
(C) तैयार होना
(D) भेद खुल जाना
उत्तर :- मरने के लिए तैयार होना
प्रश्न 38) ‘धोखा देने वाला साथी’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आस्तीन का साँप
(B) ईद का चाँद
(C) ईंट-से-ईंट बजाना
(D) उल्टी गंगा बहाना
उत्तर :- आस्तीन का साँप
प्रश्न 39) ‘आगे-पीछे फिरना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) चापलूसी करना
(B) बहुत कम दिखाई देने वाला
(C) धोखा देने वाला साथी
(D) समल नष्ट-भ्रष्ट कर देना
उत्तर :- चापलूसी करना
प्रश्न 40) ‘बहुत परिश्रम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आग-बबूला होना
(B) आकाश-पाताल एक करना
(C) आकाश को छूना
(D) आग में घी डालना
उत्तर :- आकाश-पाताल एक करना
प्रश्न 41) ‘आग-बबूला होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत ऊँचा होना
(B) गुस्से से भर जाना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) क्रोध को बढ़ाना
उत्तर :- गुस्से से भर जाना
प्रश्न 42) ‘असम्भव काम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आँखें बिछाना
(B) आँसू पोंछना
(C) आसमान पर चढ़ना
(D) आकाश के तारे तोड़ना
उत्तर :- गुस्से से भर जाना
प्रश्न 43) ’आँखें बिछाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत आदर करना
(B) सांत्वना देना
(C) बहुत अभिमान करना
(D) असम्भव काम करना
उत्तर :- बहुत आदर करना
प्रश्न 44) सौ सयाने एक मत का अर्थ है ?
(A) कुछ भी निश्वय न कर पाना
(B) ज्यादा चालाक बनना
(C) अच्छे विचारों में भिन्नता होना
(D)बुद्धिमान के विचार एक-से होते हैं
उत्तर :- बुद्धिमान के विचार एक-से होते हैं
प्रश्न 45) तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबता का अर्थ है ?
(A) बहुत गरीब होना
(B) झूठा दिखावा करना
(C) एक साथ दो लाभ होना
(D)बुरी आदत का शिकार
उत्तर :- झूठा दिखावा करना
प्रश्न 46) गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है ?
(A) गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है
(B) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
(C) चेले द्वारा महान कार्य करना
(D) गुरु के कथानुसार कार्य करना
उत्तर :- गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
प्रश्न 47) चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है ?
(A) चोर आडम्बर करता है
(B) चोर साधारण जन से अधिक दान करता है
(C) अपराधी सदा शंका में घिरा रहता है
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- अपराधी सदा शंका में घिरा रहता है
प्रश्न 48) पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है ?
(A) बिन माँगे सलाह देना
(B) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(C) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम करना
(D) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना
उत्तर :- दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
प्रश्न 49) आ बैल मुझे मार का अर्थ है ?
(A) छेड़छाड़ करना
(B) जानबुझ कर मुसीबत में पड़ना
(C) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(D) कायर होते हुए भि वीरता का प्रदर्शन करना
उत्तर :- जानबुझ कर मुसीबत में पड़ना
प्रश्न 50) आप डूबे तो जग डूबा का अर्थ है ?
(A) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है
(B) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(C) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना
(D) सबको अपने समान समझना
उत्तर :- बुरा आदमी सबको बुरा कहता है
read more
0 Comments