Header Ads Widget

ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain

ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको  ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain आपको ऊष्मा से सम्बंधित जानकारी को देखेंगे जिससे ह्यः लेख आपको ऊष्मा से सम्बंधित जानकारी को बताएगा 


ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain



ऊष्मा किसे कहते है [ ऊष्मा की परिभाषा ] 

ऊष्मा या उष्मीय उर्जा का एक रूप है जो ताप के कारण होता है उर्जा के अन्य रूपों की तरह ऊष्मा का भी प्रभाव होता है कोई पदार्थ जो गर्म या ठंडा हो उसमे जो उर्जा होती है उसे उसकी उष्मीय उर्जा कहते है 

1 ऊष्मा को एस आई पद्धति जल में नापा जाता है


2;- गर्म करने पर ठोस वस्तुओं के आकार में वृद्धि होती है


3;- ऊष्मा देने पर पानी के आयतन में प्रसार होता है


4;- ऊष्मा के द्वारा गैस के आयतन में प्रसार हो जाता है


5;- गैस में उसका द्वारा दाब बढ़ाया जा सकता है


6;- ऊष्मा के द्वारा किसी रासायनिक क्रिया की गति या दर को बढ़ाया जा सकता है।

यही कारण है कि सर्दियों की अपेक्षा गर्मी में दही जल्दी जमता है।


7;- किसी भी अधिक तापमान वाली वस्तु से कम तापमान वाली वस्तु में ऊष्मा के प्रभाव को ऊष्मा का स्थानांतरण कहते हैं


8;- लोहे की क्षण में चलन द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण होता है।


9;- द्रवो में संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण होता है




ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain




10;- हमारा वायुमंडल संवहन धाराओं के कारण गर्म होता है


11;- पृथ्वी के पास हवा गर्म होकर ऊपर जाती है और ऊपर की हवा नीचे आती है।


12;- काले या गहरे रंग के अच्छे अवशोषक व अच्छे उत्सर्जक होते हैं।


13;- ऊष्मा ऊर्जा का ही एक रूप है।


14;- ऊष्मा गर्म पिंड से ठंडा पिंड की ओर स्थानांतरित होती है।


15;- जब दो पिंडों का छाप एक समान हो जाता है तो उनमें ऊष्मा का स्थानांतरण रुक जाता है।


16;- पदार्थ गर्म करने पर प्रसारित होते हैं तथा ठंडा करने पर सिकुड़ते हैं।


17;- एक ठोस जब दूसरे ठोस के संपर्क में आता है तो इसमें ऊष्मा का स्थानांतरण चालान द्वारा होता है।


ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain


18;- ठोसे में सबसे कम तथा गैसों में सबसे अधिक प्रसार होता है


19;- चांदी तांबा अल्युमिनियम तथा लोहा जैसी धातुएं ऊष्मा के अच्छे चालक है।


20;- उन लकड़ी कागज कर्क एवं थर्मोकोल ऊष्मा के कुचालक है।


21;- थर्मामीटर का उपयोग शरीर का तापमान मापने के लिए किया जाता है


21;- ताप किसी वस्तु की उष्णता की कोठी की माप होती है।


22;- तापमापी वह युक्ति है जिस ताप मापा जाता है।


23;- डॉक्टरी थर्मामीटर का उपयोग शरीर का ताप मापने के लिए किया जाता है।


24;- इस थर्मामीटर का परिसर 35 डिग्री सी से 42 डिग्री सी होता है।


25;- तापमापी का परिसर प्रयास 10 डिग्री सेल्सियस से 110 डिग्री सेल्सियस होता है।


26;- मानव शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है।



महत्वपूर्ण तथ्य


1;- ऊर्जा 


कार्य करने की क्षमता को ही ऊर्जा कहते हैं।


2;- ऊष्मा


ऊर्जा का वह रूप जो नियत द्रव्यमान की वस्तु को देने पर उसे वस्तु के ताप में वृद्धि कर दे और उसे वस्तु से निकाल लेने पर ताप में कमी कर दे ऊष्मा कहलाती है


3;- ऊष्मा धारिता


किसी पदार्थ का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा उसे पदार्थ की उष्मा धारिता कहलाती है।


4;- किलो कैलोरी


यह एक ग्राम जल का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को एक कैलोरी कहते हैं।


5;- विशिष्ट ऊष्मा धारिता


किसी पदार्थ के 1 किग्रा द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा उसे पदार्थ की विशेष ऊष्मा धारिता कहलाती है।


6;- थर्मोमीटर 


तप नापने का यंत्र जिसे तापमापी कहते हैं।


7;- चालक


जो पदार्थ अपने से होकर उष्मा को आसानी से जाने देते हैं वह चालक कहलाते हैं।


8;- कुचालक


वे पदार्थ जो अपने से उष्मा को जाने नहीं देते कुचालक कहलाते हैं।


9;- ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है


चांदी 


10;- ऊष्मा का मात्रक


जुल 


read more 


प्रबंध का अर्थ 


अम्ल क्षार और लवण 


दोस्तों इस लेख में हमने आपको ऊष्मा से सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे यह लेख आपको किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा ऊष्मा किसे कहते हैं ushma kise kahate hain ऊष्मा की परिभाषा ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ऊष्मा का मात्रक ऊष्मा का क्या कार्य है ऊष्मा का प्रमुख स्त्रोत

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students