लाभ और हानि का प्रतिशत -labh pratishat aur hani pratishat ka formula
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर नवोदय कक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण टोपिक को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस टोपिक में हम आपको कुछ बेसिक जानकारी और कुछ बेसिक सबाल के बारे में बात करेंगे लाभ और हानि का प्रतिशत -labh pratishat aur hani pratishat ka formula जिससे के आपको नवोदय परीक्षा में अच्छे अंक मिल सके
लाभ का प्रतिशत
लाभ का प्रतिशत उस समय निकलता है की जब किसी वस्तु को हम खरीदते है 500 रु में और उसे बेचते है 700 रु में अगर लाभ हुआ या हानि हुई उसे प्रतिशत में बताना है .
लाभ का प्रतिशत ;- लाभ / क्रय मूल्य का गुणा 100 से
Profit and loss formula and tricks
उदहारण ;- 1 पुस्तक का क्रय मूल्य 110 रु तथा विक्रय मूल्य 123.20 रु है
इसे बेचने पर कितने प्रतिशत का लाभ होता है
हल ;-
क्रय मूल्य - 110
विक्रय मूल्य - 123.20
लाभ ;- विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
लाभ ;- 123.20 रु - 110 रु
लाभ ;- 13.20 रु
लाभ का प्रतिशत ;-
13.20रु में 100 का गुणा करके उसमे 110 का भाग लगाना है
1320 में 110 का भाग देने पर 12 % का लाभ होता है
लाभ का प्रतिशत
हानि का प्रतिशत
हानि का प्रतिशत निकालने के लिए हमें यह ध्यान रखना पढता है की जब आप
किसी वस्तु को ज्यादा कीमत में खरीदते है और उसे कम कीमत में बेचते है
उस समय हमें हानि प्राप्त होती है
जैसे ;-
उदहारण ;- एक साइकल को 1960 रु में खरीदता है और 1862 रु ने उसे बेचता है
उसे कितने रु की हानि होती है
हल ;-
क्रय मूल ;- 1960 रु
विक्रय मूल्य ;- 1862 रु
हानि ;- क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
हानि ;- 1960 - 1862
हानि ;- 98 रु
हानि का प्रतिशत ;-
9800 / 1960 में भाग देने पर हमें 5 % की हानि हो गई है
हानि का प्रतिशत निकालना
उदहारण ;- लाभ का क्रय मूल्य याद करना
1 - आदित्य ने एक कार को 8580 रु में बेचकर 4 % का लाभ कमाता है
उसने कार को कितने रु में खरीदी ?
हल ;-
कार को बेचा - 8580 रु
लाभ हुआ 4 %
कितने में खरीदा - ?
कार का क्रय मूल्य = 100 प्रतिशत में 4 को जोड़ना है 104 हो गए
अब ;
100 / 104 का गुणा 8580 में करना है
कार को 8250 रु में ख़रीदा .
उदाहरण ;-
हानि का क्रय मूल्य याद करना
उदाहरण ;-
एक कुर्सी को 873 रु में बेचने से विक्रेता को 10% की हानि होती है कुर्सी का
क्रय मूल्य क्या है
हल ;-
विक्रय मूल्य - 873 रु
हानि ;- 10 %
हानि हुई है तो 100 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत को घटा देंगे जिससे हमें 90 % प्राप्त होगा
कुर्सी का क्रय मूल्य -
हानि से प्रतिशत याद करना
उदाहरण ;-
एक घडी को 2880 रु में बेचकर 10 % की हानि हुई वो उसे कितने में बेचे के
उसे 5 % लाभ हो ?
हल ;- घडी का विक्रय मूल्य 2880 रु
हानि हुई 10 %
घडी का क्रय मूल्य
घडी का क्रय मूल्य याद करने के लिए जब हानि होती है तो हमें जितने की हानि होती है उसमे से 100 % से जितने % की हानि हुई है उसे घटाना है 100 % - 10 % में से 90% होगा .
अब क्रय मूल्य 3200 रु इच्छित लाभ % = 5 %
घडी का विक्रय मूल्य
लाभ कमाने के लिए 100 % में जो प्राप्त करना है 5 % उसे जोड़ना पड़ेगा 105% हो जायेगा .
उदाहरण
किसी वस्तु को बेचने पर उसे 10 % की हानि हुई उसे लाभ कमाने के लिए
5 % अधिक मूल्य ने बेचना है विक्रय मूल्य याद करे ?
read more
दोस्तों इस लेख में हमने आपको लाभ और हानि के सबाल के बारे में बात की है की अगर इस प्रकार के सबाल आपको परीक्षा में देखने को मिल जाए तो आप कर सके .लाभ और हानि का प्रतिशत -labh pratishat aur hani pratishat ka formula लाभ और हानि सवाल लाभ हानि नोट्स Labh pratishat ka formula हानि से प्रतिशत याद करन आपको जानकारी देखने को मिलेगी
0 Comments