मध्य प्रदेश के ताप विद्युत केंद्र- MP POWER STATION IN NOTES
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु , इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश के ताप विद्युत् केंद्र - MP POWER STATION IN NOTES की एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम सभी ताप केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे .
मध्य प्रदेश के ताप विद्युत केंद्र [ MP POVER STATION IN NOTES ]
ताप विद्युत किसी भी देश या राज्य की रीड की हड्डी होता है किसी राज्य के विकास में उर्जा का महत्वपूर्ण योगदान होता है ,,ताप का मतलव विजली का उत्पादन ,, होना है . इसके माध्यम से किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर देता है .देश भी देश या प्रदेश की उन्नति में उसके [ उर्ज्जा स्त्रोत ] मुख्य आधार तत्व माने जाते है .
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -
1;- मध्यप्रदेश उर्जा संसाधन ,,की द्रष्टि से सम्पन राज्य है लेकिन उनके दोहन के मामले में पिछड़ा हुआ है . मध्यप्रदेश में 10 दिसम्बर ,1948 को विद्युत प्रदाय अधिनियम लागू किया था और 1 दिसम्बर 1950 को,, विद्युत मंडल ,,का गठन किया गया . 1 अप्रैल 1957 को मध्यप्रदेश राज्य ,, की स्थापित ,,विद्युत क्षमता ,,मात्र 81.5 मेगावाट थी2;- राज्य में सबसे पहले ग्लावियर .में 1905 में 240 किलोवाट .की विधुत की स्थापना की थी .और इसके बाद इंदोर में 1906 में सवा दो लाख रूपए की लागत दे विद्युत यंत्र के निर्माण के कार्य प्रारम्भ किया गया था प्रदेश में दो प्रकार के उर्जा संसाधन है . एक पारम्परिक उर्जा तथा दूसरा गैर पारम्परिक उर्जा स्त्रोत है .
3;- परम्परिक उर्जा स्त्रोत - वे स्त्रोत जो पारम्परिक स्त्रोत उर्जा संसाधन है जो नियमित रूप कई वर्षो तक उपयोग किये जाते है और गर्मी ,प्रकाश ,भोजन और बिजली का उत्पादन करने के लिए इधन के रूप में स्वीकार किये जाते है जीवाश्म ईधन सबसे बड़ा पारम्परिक स्त्रोत है जिसमे जीवाश्म का तात्पर्य पोधो और जानवरों के अवशेष से है . जो प्रथ्वी के निचे दब गए और वर्षो में चट्टानो में तब्दील हो गए . ये जीवाश्म इधन कोयला , तेल [ पेट्रोल ] और प्राकृतिक गैस है
मध्यप्रदेश में विद्दुत उत्पादन
1;- गैर पारम्परिक उर्जा ;-2;- पवन उर्जा -
6;- बायोमास -
बायोमास शक्ति का एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो भारत में खपत कुल इधन का लगभग एक तिहाई है खाना बनाने में इसका [ बायोमास ] का प्रयोग किया जाता है . ग्रामीण क्षेत्रो में कृषि अपशिष्ट , लकड़ी , गोबर का उपयोग , जैव द्रव्यान का उपयोग किया जाता है .
मध्यप्रदेश के ताप विद्युत केंद्र-
मध्यप्रदेश में जल विध्यत केंद्र एक नजर में ;-
गाँधी सागर [ चम्बल नदी ] -
- यह मंदसोर जिले की भानपुर तहसील में है .
- इसमें 115 मेगावाट तथा मध्यप्रदेश में 57 .7 मेगावाट विजली उत्पन होती है .
- इस बांध का निर्माण 1960 में किया गया है
- यह मध्यप्रदेश और राजस्थान की सयुंक्त परियोजना है
- इसकी स्थापना 1967 -68 में हुई है .
राणा प्रताप सागर [ चम्बल नदी ] -
- यह राजस्थान ,चित्तोडगढ में रावतभाटा में चुलिया प्रपात के पास बना है
- इसमें 172 मेगावाट विजली उत्पन होती है
- मध्यप्रदेश में 86 मेगावाट का उपयोग किया जाता है .
- इसकी स्थापना 1967 -68 में हुई है .
जवाहर सागर या कोटा [राजस्थान -चम्बल नदी ] -
- यहाँ पर गाँधी व राणा सागर दुवरा छोड़े गए पानी का उपयोग करता है
- इसमें 99 मेगावाट विजली उत्तपन होती है
- जिसमे से मध्यप्रदेश इसका उपयोग 49.5 मेगावाट का करता है .
पेंच जल विद्युत केंद्र -
- यह महाराष्ट्र में है यह पेंच नदी पर है .
- इसमें 160 मेगावाट विजली उत्तपन होती है
- और 107 मेगावाट का उपयोग मध्यप्रदेश करता है
- इसकी स्थापना 1987 में की गई थी 80 मेगावाट के दो यूनिट है .
बरगी परियोजना [ रानी अवन्ती बाई ]
बाण सागर परियोंजना [ टोन्स -गृह ]
बिरसिह्पुर परियोजना -
राजघाट परियोजना -
महेश्वर जल विधुत केंद्र -
ओम्कारेश्वर जल विद्युत केंद्र-
इंदिरा सागर विद्युत केंद्र -
मध्यप्रदेश में तापीय विद्युत केंद्र ; एक नजर में
1] सतपुड़ा -1
2] सतपुड़ा -2
यह परियोजना बैतूल जिले के पथारखेडा . में है इसकी विजली उत्पादन क्षमता 410 मेगावाट है यह दो इकाई है इसकी स्थापना -1983 -84 में हुई थी .
3] सतपुड़ा -3
यह परियोजना बैतूल जिले के पाथरखेडा मे है इसमें 420 mw विजली उतपादन की जाती है .इसकी दो इकाई है जिसकी स्थापना 1993 - 94 में की गई थी .
4] संजय गांधी बिरसिहपुर -1
यह परियोजना उमरिया जिले मे है इसकी स्थापना 420 मेगावाट विजली उत्पन होती है इसकी स्थापना 1991 में की गई है .
5] संजय गांधी बिरसिहपुर -2
यह परियोजना उमरिया जिला बिरसिह्पुर - 1 में है इसकी विजली उत्पादन 420 मेगावाट है .
6] संजय गाँधी बिरसिह्पुर -111
यह उमरिया जिले मे था और यह ग्राम बिरसिह्पुर में है . यह 500 मेंगावाट विजली उतपादन की जाती है .
7] अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र .1
यह शहडोल जिले के सोहागपुर में है इसमें 50 मेगावाट विजली उत्पादन की जाती है इसकी स्थापना 1965 में किया गया था .
8 ] अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र 11
अनुपपुर में है इसकी उत्पादन क्षमता 240 मेगावाट है .
9 ] चांदनीताप विद्युत केंद्र -
बुरहानपुर .यह उध्योगिक केंद्र है इसका निर्माण नेपानगर कागज कारखाना हेतु किया गया है . इसमें 17 मर्गावट विजली उतपादन की जाती है
10 ] पेंच ताप विद्युत केंद्र -
छिंदवाड़ा में इसकी स्थापना की थी इसमें 210 मेगावाट विजली उत्तपन की जाती है .
11.] बीना ताप विद्युत केंद्र -
यह सागर जिले में है इस विजली घर की उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट विजली उत्पादन की जाती है . विन्ध्य कोयला क्षेत्र इसमें आता है .
12] मालवा ताप विद्युत केंद्र -
यह विद्युत केंद्र खंडवा जिले मे है इसका विजली उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट है .
कुछ महत्पपूर्ण तथ्य
- उर्जा विकास की जननी है .
- मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत का उत्पादन ग्वालियर 1905 में किया गया था 240 किलोवाद
- मध्यप्रदेश में 10 सितम्बर 1948 को विद्युत प्रदाय अधिनियम लागू किया गया .
- 1 दिसम्बर 1950 को विद्युत मंडल का गठन किया गया .
- मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत उत्पादन 1905 में किया गया था .
- राज्य ग्रामीण विद्युत निगम की स्थापना 1960 में किया गया था जिसका मुख्यालय भोपाल है .
- मध्यप्रदेश का पहला तापीय विद्युत केंद्र नेपानगर [ बुरहानपुर ] में है जो चांदनी तापीय विद्युत केंद्र 1953 में स्थापना की गई .
- जल विद्युत् उत्पादन में मध्यप्रदेश दुसरे नम्बर पर है और असम पहले नम्बर पर है .
- मध्यप्रदेश का पहला जल विद्युत केंद्र चम्बल नदी पर है जो गाँधीसागर विद्युत केंद्र है .जिसकी स्थापना 1960 -61 में मंदसोर में की गई .
- सिंगरोली जिले को उर्जा की राजधानी कहा जाता है .
- हाइद्रेम जल पम सबसे ज्यादा है खरगोन में .
- मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल का गठन 1956 में किया गया था .
- मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल का विलय [ पावर मेनेजमेंट कम्पनी ] में अप्रैल 2012 में किया गया था
- एशिया के प्रथम लेसर किरण परमाणु अनुसन्धान संस्थान इंदोर में है .
- मंडला जिले के चुटका ग़ाव में प्रदेश के पहले परमाणु बिजली घर की स्थापना की है.
- सरदार सरोवर वांध में विजली की हिस्सेदारी 57 % मध्यप्रदेश की है .
- मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम की स्थापना 1982 में की गई थी .
- राज्य में पहला गैस आधारित विद्युत गृह भाण्डेर [ दतिया ] को गैस की आपूर्ति करता है .विजयपुर , जगदीश पुर गैस पाइप लाइन से होती है .
- मध्यप्रदेश में अटल ज्योति अभियान घरेलु उपभोक्ता 24 एवं कृषि के लिए 10 घंटे विजली प्राप्त होगी .इसका शुभारम्भ [ जबलपुर से हुआ ] और समापन इंदोर में हुआ .
- पवन उर्जा के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में 5 व स्थान है
MP POWER STATION IN NOTES
Q . 1 मध्यप्रदेश राज्य का पहला विद्युत गृह था .
ANS- चांदनी ताप [बुरहानपुर ]
Q .2 राज्य का सबसे बड़ा जल विद्युत केंद्र है .
ANS . इंदिरा सागर
Q .3 किस नदी पर राज्य का सबसे बड़ा बांध बनाया जा रहा है
ANS .नर्मदा .
Q .4 सतपुड़ा सरणी ताप से लाभ्वान्वित होने वाला राज्य है
ANS -मध्यप्रदेश और राजस्थान .
Q .5 गाँधी सागर जल विद्युत केंद्र कहा है
ANS- मंदसोर
Q .6 सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश का कितना हिस्सा है .
ANS - 57 %
Q .7 मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह है
ANS - भांडेर .
Q .8 मध्यप्रदेश की उर्जा राजधानी है
ANS - बेढंन [ सिंगरोली ]
Q .9 सोर उर्जा से पानी गर्म करने का सबसे बड़ा सयंत्र कहा स्थापित किया गया है .
ANS - प्राशासन अकादमी भोपाल .
Q . 10 वीरसिह पुर जल विद्युत केंद्र कहा स्थापित किया गया है .
ANS - उमरिया .
Q . 11 मालवा ताप विद्युत गृह कहा है .
ANS - खण्डवा
Q .12 राज्य में सर्वाधिक विद्युत का उपयोग किया जाता है .
ANS - उद्योग के क्षेत्र .
Q .13 लेजर किरण परमाणु अनुसन्धान संस्थान कहा है .
ANS -इंदोर
Q 14 राज्य में सर्वाधिक पवन चक्किया है
ANS - इंदोर
Q .15 गाँधी सागर बांध से लाभ होने बाले राज्य है
ANS- मध्यप्रदेश / राजस्थान
Q .16 मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम की स्थापना की गई थी
ANS- वर्ष 1982 विश्व का सबसे बड़ा सोर उर्जा सयंत्र स्थापित किया गया .
ANS - इटारसी .
Q 17 .विन्ध्याचल वृहत ताप विद्युत परियोजना को किस देश की सहायता से प्रारंभ किया .
ANS - पूर्व सोवियत संघ
Q .18 मध्यप्रदेश में विद्युत अनुसन्धान केंद्र कहा है
ANS - भोपाल
Q .19 चांदनी ताप विद्युत केंद्र की स्थापना कहा की गई .
ANS -खण्डवा 1953
Q .20 पेंच ताप विद्युत परियोजना किस जिले मे है
ANS . छिन्ध्वाडा .
Q . 21 संजय गाँधी ताप विद्युत केंद्र कहा है
ANS - बिरसिह्पुर .
Q .22 मध्यप्रदेश के किस गाव को पूर्णयता सोर उर्जा पर निर्भर बना दिया है
ANS -कस्तूरबा [ इंदोर ]
Q .23 हाइद्रेम जल पम्प कहा पाये जाते है
ANS -खरगोन .
Q .24 सतपुड़ा ताप परियोजना किस राज्य की परियोजना है ,
ANS - मध्यप्रदेश / राजस्थान
Q .25 अमरकंटक ताप परियोजना है
ANS - मध्यप्रदेश और गुजरात
Q .26 बरगी परियोजना किस जिले में है
ANS - जबलपुर
Q .27 मध्यप्रदेश विद्युत् मण्डल का मुख्यालय कहा है
ANS - भोपाल
Q .28 सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र कहा है
ANS - पथारखेडा - बैतूल
Q .29 बायोमास से विजली कहा उत्पन्न की जाती है
ANS - बैतूल .
Q ,30 मध्यप्रदेश का पहला पवन उर्जा सयंत्र किस स्थान पर लगाया है .
ANS जाम्गोद्रानी [ देवास ]
FCQ
1 ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत केंद्र कोनसा है
ANS ;- विन्ध्याचल ताप विद्युत केंद्र या विधुयुत गृह जो सिंगरोली में है यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ताप विधुत केंद्र माना जाता है .यह राष्ट्रिय ताप विद्युत निगम NTPC का कोयले से चलने वाला विद्युत गृह है
2 ;- मध्य प्रदेश का पहला ताप विद्युत गृह केंद्र कोनसा है
ANS ;- नेपानगर [ बुरहानपुर ] जिसे चांदनी ताप विद्युत केंद्र 1953 में स्थापना की गई थी
3 ;- MP में कितने थर्मल पावर प्लांट है
ANS ;- मध्य प्रदेश में कुल चार् पावर प्लांट है लेकिन इनमे कोयले की सप्लाय कम होने के कारण यह बंद हो गया है
- संजय गाँधी
- सतपुड़ा थर्मल
- अमरकंटक थर्मल
- सिंगरोली थर्मल
READ MORE
इस ओसत में हम मध्यप्रदेश के ताप विद्दयुत केंद्र उत्पादन MP POVER STATION IN NOTES की सभी जानकारी को हम लेकर आ रहे है आपको यह पोस्ट मध्य प्रदेश के ताप विद्युत केंद MP POWER STATION IN NOTES मध्यप्रदेश में विद्दुत उत्पादन अमरकंटक ताप विद्दुत केंद्र चांदनी ताप विद्दयुत केंद्र किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी
धन्यबाद
अनिल कुमार पलाशिया
0 Comments