Header Ads Widget

mp ki panchvarshiya yojana

मध्यप्रदेश की पंचवर्षीय योजना- madhypradesh ki panch varshiy yojna  

        

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश की पंचवर्षीय योजना की सभी जानकारी इस पोस्ट में लेकर आये है , इस पोस्ट में हम madhypradesh ki panch varshiy yojna और उससे सम्बंधित सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में रखेंगे .   

मध्यप्रदेश की परियोजना 

  
mp ki panchvarshiya yojana


पंचवर्षीय योजना क्या है 

परियोजना  [MP PROJECT ] 

परियोजना से हमारा तात्पर्य यह है की किसी भी राष्ट या राज्य या फिर एक आम परिवार उसे सही  रूप से चलाने के लिए हमे कुछ नियम बनाने पड़ते है उस नियम को कुछ अल्प समय के लिए लागू की जाती है वह परियोजना कहलाती है .

आम भाषा में कहे तो अगर समाज में किसी चीज की कमी हो या किसी वस्तू की माग हो और वह वस्तु बहुत ही जरुरी हो तो उसे प्राप्त करने के लिए हम जो एक निश्चित समय रखते है और उसे पूरा करने के लिए जो कार्य करते है वह परियोजना कहलाती है . 

   

mp ki panchvarshiya yojana

राज्य योजना मण्डल .

भारतीय योजना आयोग की अनुशंषा पर मध्यप्रदेश सरकार ने 24 अक्तूबर 1972 को एक अधिसूचना जारी करके मध्यप्रदेश योजना मण्डल का गठन किया . जिसको अनेक कार्य सोपे गए .

  • राज्य के संसाधन का आकलन करना और उनके अनुकूल विदोहन की योजना बनाना . 
  • राज्य योजना की प्राथमिकताये निर्धारित करना .
  • जिला स्तर  की उपयोगी विकास योजना को तैयार करने में सहायता देना .
  • राज्य के आर्थिक एवं सामजिक विकास पर प्राकृतिक प्रभाव डालने वाले घटकों का मूल्यांकन करके उन्हें दूर करना 
  • राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वय की समीक्षा करना .
  • राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की निति में अपेक्षित संसोधन करना .  

राज्य के मुख्य मंत्री योजना मण्डल के पदेन अध्यक्ष होते है और राज्य के योजना मंत्री उपाध्यक्ष होते है 

mp ki panchvarshiya yojana

महत्वपूर्ण तथ्य ;- 

सन 1978 -79 में योजना मण्डल का पुनर्गठन किया गया और मण्डल का कार्य -क्षेत्र बढाकर महत्वपूर्ण परियोजना के मुल्यांकन तथा सिंचाई एवं लोकनिर्माण परियोजना के मूल्यांकन तथा सिंचाई एवं लोकनिर्माण अपियोजना के मूल्यांकन तथा सिंचाई एवं लोकनिर्माण कार्यक्रमों कीगतिविधियों के परिवीक्षण का कार्य भी योजना मंडल को सोपा गया . 

योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री प्रकाश चन्द्र सेठी तथा उपाध्यक्ष डा . दयाराम नाग थे . श्री ऍन .ऍन .बाचु योजना मंडल के सदस्य के रूप में शामिल किये गए थे . राज्य योजना मंडल के वर्तमान अध्यक्ष शिवराज चोहान है और मुख्य योजना आयोग  मण्डल के उपाध्यक्ष चेतन भगत है 

पंचवर्षीय योजना 

मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 1956 को राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश के आधार पर मध्य भारत , महाकोसल ,भोपाल राज्य एवं विन्ध्य प्रदेश घटकों को मिलाकर की गई थी अत आर्थिक नियोजन का विधिवत आरम्भ तीसरी पंचवर्षीय योजना से माना जाता है .

क्योकि प्रथम पंचवर्षीय योजना [ 1951 -56 ] के समय तक मध्यप्रदेश राज्य का ही नहीं हुआ था मध्यप्रदेश का जन्म दूसरी पंचवर्षीय योजना 1956 -61 के दोरान हुआ ,लेकिन तब तक राज्य के तात्कालीन घटक मध्य भारत , महाकोशल ,भोपाल राज्य एवं विन्ध्य प्रदेश अपनी -अपनी योजनाऐ ,आयोग को दे चुके थे राज्य की स्थापना के बाद इन योजनाओ को एकीकरण किया गया .

प्रथम पंचवर्षीय योजना 

1951 - 56 में राज्य के तात्कालीन घटकों की योजना का आकार रहा है प्रथम पंचवर्षीय योजना अवधि में 7 मार्च 1953 को तात्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित नेहरु ने राज्य में गाँधी सागर बाँध का शिलायंस किया है 

दूसरी पंचवर्षी योजना ;-

यह योजना 1951 - 61 की अवधि में मध्यप्रदेश राज्य का गठन किया गया , किन्तु तब तक प्रथम पंचवर्षीय योजना भी समाप्त हो चली थी इस कारण मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय को महत्पूर्ण माना है दूसरी पंच्वार्सीय योजना मध्यप्रदेश राज्य के अन्तरगत प्रस्तावित व्य्य 190.0 करोड़ रूपए था किन्तु 5 वर्षो की अवधि में केबल 148.92 करोड़ रूपए की राशी की व्य्य की जा सकी . 

तीसरी पंचवर्षीय योजना 1961 - 66 

राज्य की शि अर्थो में पहली पंचवर्षीय योजना थी जिसे राज्य के पुनर्गठन के बाद सम्पूर्ण राज्य के लिए एकीकृत रूप में बनाया गया . तीसरी पंचवर्षीय योजना में 300 करोड़ रूपए का प्रस्तावित व्यय था किन्तु 286.7 करोड़ रूपए की राशी रहा , जो कुल प्रस्तावित व्य्य का लगभग 96 प्रतिशत है .


वार्षिक योजना ;- तृतीय पंचवर्षीय योजना के अंतिम दो वर्षो में प्राकृतिक स्न्क्तो तथा राजनेतिक अस्थिरता से उत्पन परिस्थिति के कारण अगली पंचवर्षीय योजना का निर्माण नहीं किया गया . तिन वर्षीय योजना का आकार 178.82 करोड़ रूपए रहा .किन्तु इसमें से केवल 167.79 करोड़ रूपए ही व्य्य किये गए . 

चोथी पंचवर्षीय योजना ;- 

यह योजना का मुख्य उद्देश्य विदेशी सहायता के आभाव में राज्य के विकास कार्यक्रम को स्थाई गति प्रदान करना था 

पांचवी पंचवर्षीय योजना ;- 

यह योजना में कृषि विकास पर सर्वोच्य ध्यान देते हुये राज्य की गरीव दूर करके ,राज्य की आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी गई ,

छठी पंचवर्षी योजना ;-

यह योजना में सिचाई एवं विधुत पर सर्वाधिक व्य्य प्रस्तावित किया गया उसके बाद कृषि एवं सामुदायिक विकास क्षेत्र को वरीयता डी गई 

सातवी पंचवर्षीय योजना 

1985 -90 का कुल योजना प्रस्तावित व्य्य 7000 करोड़ रूपए था किन्तु योजना का वास्तविक व्य्य केवल 6.574 करोड़ रूपए रहा .सातवी योजना में सिंचाई ,बाढ़ नियंत्रण एव विधुत को वरीयता दी  गई.

आठवी पंचवर्षीय योजना ;-

राज्य में विध्यत पर सर्वाधिक व्य्य करने का प्रावधान किया गया है .सिंचाई एवं बाड नियंत्रण दुसरे क्रम में 23.9 प्रतिशत व्य्य करने का प्रावधान किया गया . 

नोवी पंचवर्षीय योजना 

1997 -2002 का आकार 20075 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जिसमे से 11685 करोड़ अर्थात कुल का 58.2 प्रतिशत राज्य के आन्तरिक संसाधनों से जुटाने का प्रस्ताव था जबकि शेष 8930 करोड़ रूपए अर्थात कुल का 41. 8 प्रतिशत केन्द्रीय संसाधन के रूप में प्राप्त होना अनुमानित था 

दसवी पंचवर्षीय योजना ;-

2002-2007 का खर्च रखा गया था 26,189.93 

ग्यारवी पंचवर्षीय योजना ;-

2007- 12 इस योजना का परिव्य 70329करोड़ रूपए रखा गया है इसकी आर्थिक विकास दर 10.02 रही .

12  पंचवर्षीय योजना ;-

2012 -17 इस परियोजना का परिव्य 201862 करोड़ रूपए रखा गया है इस परियोजना में 3 गुना ब्रदी  हुई .इसमें आर्थिक विकास की दर 12% का लक्ष्य है तथा सर्वाधिक व्य्य उर्जा के क्षेत्र में किया जा रहा है .

पंचवर्षीय योजना के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 

  • प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य 8.46 % थी कृषि एवं सहायक क्षेत्र पर बल दिया .
  • दूसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य 6.41 तथा ग्रामीण विकास पर बल दिया 
  • तीसरी पंचवर्षीय योजना का में 4.14 % रर्खा और यह योजना विशेष क्षेत्रीय कार्यक्रम था .
  • चवथी पंचवर्षीय योजना 13.53 % है तथा यह सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण पर वल दिया है 
  • पाचवी पंचवर्षीय योजना का 10 .38 % थी तथा उर्जा पर विशेष वल दिया .
  • छटवी पंचवर्षीय योजना 2.89 % है इसमें यह उद्योग एवं खनन पर बल दिया . 
  • सातवी पंचवर्षीय योजना 12.21 % है और परिवहन पर विशेष बल दिया गया .
  • आठवी पंचवर्षीय योजना में 0.28 % वल है विज्ञान प्रोद्योगिक एवं पर्यावरण पर रखा है .
  • नवी पंचवर्षीय योजना में 1.74 रहा और सामान्य आर्थिक सेवाए है 
  • दसवी पंचवर्षीय योजना में 39.54 % है और सामाजिक सेवाए  पर बल दिया थी 
  • ग्यारवी पंचवर्षीय योजना 0 .42 % है इसमें सामान्य सेवाए पर बल दिया गया .  


मध्यप्रदेश सरकार के दुवारा महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना को लागू किया जिसके कारण मध्यप्रदेश में महिलाओं की स्तिथि को सुधारने के लिए बहुत प्रयास किये गए

मध्यप्रदेश की प्रमुख योजना सरकार के दुवारा चलाई गई 

मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चोहान जी ने महिलाओं की स्तिथि को सुधारने के लिए अनेक प्रयास किये . मध्यप्रदेश में पहली बार महिलाओं को आगे बढाने के लिए महिला शाश्क्तिकर्ण की दिशा में काम किया .

लाडली लक्ष्मी योजना ;-

मध्यप्रदेश सरकार ने बेटी के जन्म को बोझ समझने की धारणा को खुशियों में बदलने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना को प्रारंभ किया .जिसमे बेटी को जन्म से ही लखपति होने का बरदान दिया .इस योजना में ऐसे माता पिता जिन्होंने दो जीवित बच्चो के रहते हुये परिवार नियोजन अपना लिया हो तथा जो आंगनवाडी केंद्र में पंजीकृत हो और आयकर दाता न हो 

  • यह योजना आंगनवाडी केन्द्रों से संचालित हो रही है
  • सरकार के दुवारा यह योजना 1 /04 /2007 से चलाई जा रही है 
  • शाशन की तरफ से 1, 18,000 रु का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा .
  •  योजना के अनुसार बालिका के नाम से पंजीयन के समय लगातार पांच वर्षो तक लगातार 6 -6 हजार रु मध्यप्रदेश लाडली योजना निधि में जमा किये जायेंगे 
  • अर्थात कुल राशी 30000 बालिका के नाम से जमा किये जायेंगे बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रु कक्षा 9 वि में प्रवेश लेने पर 4000 रु कक्षा 11 वि में प्रवेश लेने पर 6000 तथा 12 वि में प्रवेश लेने पर 6000 रु का इपेमेंट के माध्यम से किया जावेगा .
  • अंतिम राशी 1 लाख रु बालिका की आयु 18 वर्ष तथा कक्षा 12 वि में  सम्म्ल्लित होने पर भुगतान की जावेगी . 

  
अन्प्रशन संस्कार ;-

यह योजना मध्यप्रदेश सरकार दुवारा 13 - 08 - 2013 से यह योजना मध्यप्रदेश सरकार के दुवारा लागू की गई है यह सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग दुवारा लागू की गई . इसमें 6 माह की वालिका का आंगनवाडी के माध्यम से अन्प्रशन संस्कार किया जाता है . 


बालिका शिक्षा ;- 

एक शिक्षित बालिका अपने पुरे परिवार को शिक्षित करती है इस लिए मध्यप्रदेश सरकार ये इस बात का ध्यान रखते हुये यह योजना को लागू किया  मध्यप्रदेश सरकार के दुवारा बालिकाओं को पुस्तक , गणवेश , विद्यालय आवागमन के लिए सायकल और छात्रावती डी जाती है .  


कन्यादान योजना ;

परिवार की सहायता के लिए आम लोग की भावना और उनकी भागीदारी को द्रष्टिगत रखते हुये स्थापना की . योजना के अन्तरगत दिए जाने वाली धनराशी में पहले से काफी बदलाव किया गया-इस योजना का प्रारंभ वर्ष 2006 में किया गया था 

  • मध्यप्रदेश सरकार शाशन सामजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के अन्त्रर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निशुल्क , निर्धन और कमजोर  .गरीव परिवार को यह धन राशी पहले 28 हजार रूपए तक आर्थिक सहायता दी  जाती थी
  •  लेकिन अव सरकार इस धन राशी को बढाकर 51000 हजार रु कर दिए है लेकिन सरकार अभी इस राशी पर विचार कर रही है .योजना का लाभ उसी कन्या को मिलेगा जिसकी आयु 18 वर्ष की हो गई है   


दीनदयाल समर्थ योजना
;- 

मानसिक और शारीरिक रूप से निशुल्क लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें हर द्रष्टि से समक्ष बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार दुवारा दीनदयाल समर्थ योजना 25 सितम्बर 2004 से शुरू की गई 

  • योजना के तहत  निशुक्त बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान किये जायेंगे
  •  स्कुलो में निशुल्क शेक्षणिक सामग्री के साथ - साथ छात्रवती एवं अन्य भत्ता प्रदान कर दिया जाएगा 
  • .शाश्कीय नोकरियो में 6 प्रतिशत की व्यवस्था की गई है भोपाल तथा इंदोर में उनके लिए विशेष रोजगार की वयवस्था की जाएगी .



उषा किरण योजना
;

महिलाओं   एवं बच्चो [ 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका ] को घरेलु हिंसा से महिला सरक्षण अधिनियम घरेलु हिंसा विरुद्ध सरक्षण एवं सहायता का अधिकार देते है जिसमे शारारिक ,लैंगिक ,मोखिक और भावनात्मक ,आर्थिक हिंसा इत्यादि सम्मिलित है .


आम आदमी बीमा योजना ;-

भारत सरकार दुवारा भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से अक्तूबर ,2007 से भूमिहीन ग्रामीण  मजदूरों के लिए आम आदमी बीमा योजना प्रारम्भ की गई यह योजना केवल भूमिहीन ग्रामीण मजदूरो के लिए ही है इस योजना के सदस्य 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति होंगे . 



जन्क्ष्री बीमा योजना ;- 


मध्यप्रदेश सरकार शाशन दुवारा गरीवी रेखा से निचे जीवन यापन करने बाले शहरी एवं ग्रामीण व्यक्ति जो मध्यप्रदेश सरकार शाशन की अन्य योजना जैसे आम आदमी बीमा योजना , मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना योजना में सम्मिलित नहीं है उन लोगो के लिए यह योजना प्रारंभ की है  



दीन दयाल चालित अस्पताल योजना

यह योजना जून 2006 से लागू योजना का उद्देश्य प्रदेश के सुदूर आदिवासी के लिए यह योजना लागू की है इसमें एक चलित वाहनों का निर्माण कराया गया है 

  • जिसमे डाक्टर ,स्टाफ , जरुरी उपकरण तथा दवाये उपलव्द है 
  • यह योजना आदिवासी क्षेत्रो के गाँवों तथा हाट बाजारों में सभी वर्गों के लोगो को निशुल्क स्वास्थ सुविधाए उपलव्ध करता है 



गाँव की रोटी योजना ;
-

यह योजना गाँव क्षेत्रो में प्रतिभावान बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की और प्रोत्साहन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की यह प्रति वर्ष 12 वी कक्षा प्रथम क्षेणी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रु प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवती का लाभ दिया जाएगा

कपिल धारा योजना ;- 

इसका उद्देश्य कृषि उत्पादन में सुनिश्चित और किसानो की आजीविका में गुणवता सुधार लाना है इसके तहत हितग्राही परिवार को कृषि भूमि में सिचाई सुविधा उपलब्द कराई जाती है  इससे नविन कुआ , -भुजन पुनर भरण की व्यवस्था के साथ खेत तलाब , चेक डेम , स्टाप डेम , और लघु तलाब निर्माण का प्रावधान है 


राष्ट्रिय कृषि बीमा योजना ;- 

योजना का उद्देश्य किसानो की फसल को प्राकृतिक आपदाओं [ सुखा ओला और किट व्याधि ] से होने वाली क्षति की आपूर्ति के लिए सहायता देता है .इस योजना का लाभ उन किसानो को दिया जाता है जिनकी फसलो को क्षति  पहुचती है गैर किसान जिन्होंने इसमें बीमा कराया हो तो उनको भी इसकी पात्रता है 
 

बलराम ताल योजना ;

इस योजना का मुख्य उद्देश यह है की जो बहुत समय से पानी बह रहा है उस पानी को रोक कर खेतो में सिंचाई करवाना है इसके निर्माण के लिए 25 % अनुदान दिया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 50000 रु तक रहती है 


खेत तालाब योजना ;- 


इस योजना का उद्देश्य कृषि के समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उप्लाब्द्ता को बढावा है सभी वर्गों के किसानो को इसका लाभ दिया जाता है किसान तिन मोडल में से एक का चयन कर सकता है किसानो को 50 % लाभ दिया जाता है . जिसकी राशी 16500 रूपए दिए जायेंगे .


इंदिरा आवास योजना ;- 

इस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में गरीव रेखा से निचे के आवासहीन परिवारों को आवास सुविधा उपलव्ध करना है हितग्राही का चुनाब ग्राम सभा दुवारा किया जाता है मुक्त बंधुआ मजदुर , sc /st  परिवारों युद्ध में शहीद हुये सेनिक और अर्ध सैनिक बालो की विधबाहो , विकलांगो सेवानिर्वित सदस्यों आदि के लिए ये योजना का लाभ दिया जाता है .


FIR आपके दुवार योजना ;- 

11 मई 2020 को मध्यप्रदेश सरकार ने FIR योजना का शुभारम्भ किया . इस योजना को 23 पुलिस स्टेशनों पर लागू किया इसमें ग्रामीण और शहर दोनों ही है . इस योजना को शुरू करने बाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है इस योजना के साथ राज्य के गृहमंत्री ने एक हेल्पलाइन नम्बार भी जारी किया जिसमे 112 दबाओ और एम्बुलेंश , अग्निशियम सेवा , प्रदान की जायेगी .


आपकी सरकार आपके दुवार ;-


यह योजना 1 अगस्त 2019 से शुरू की गई है इसके अंतर्गत जिला स्तर के कलेक्टर प्रतेक तिन माह में ग्राम भ्रमण करेगा और निर्धारित हर माह दो बर्मन लगवाएगा . यह आयोजन विकास खंड या जहा साप्ताहिक वजार लगता हो .


इंदिरा गृह योजना ;-  

प्रदेश में घरेलु विधुत उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई वर्तमान में सरल स्कीम बिजली को सामिल किया गया है इस योजना में उपभोक्ता को 100 यूनिट पर 100 रु का बिल दिया जाएगा 


आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का शुभारम्भ ;

मध्यप्रदेश में 23 सितम्बर 2018 से आयुष्मान भारत योजना का लाभ सवा करोड़ से अधिक लोगो को मिलने लगा है प्रदेश  में यह योजना आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम के नाम से लागू की जा रही है . यह योजना 23 सितम्बर 2018 से लागू की गई है योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की गरीव परिवार तक यह योजना का लाभ पहुंचे . इस योजना में 5 लाख रु तक की राशी वीमारी के लिए दी  जाएगी .इस योजना में सभी विमारियो को रखा गया है इस योजना में करिव 250 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है .



हम छू लेंगे आसमान ;- 

मुख्यमंत्री शिवराज जी दुवारा यह योजना भोपाल के मोडल स्कुल T .T नगर में विद्यार्थियो को भविष्य में विभिन्न कैरियर को चुनने का मोका दिया जायेगा .इस योजना में 12 वि पास के विद्यार्थियो को अपने कैरियर चुनने का मोका दिया जायेगा . 



नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना ;- 

मध्यप्रदेश सरकार दुवारा नदियों को सदा निरा बनाए रखने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना नर्मदा - शिप्रा सिहंस्थ लिंक योजना के लिए किये गए भागीदारी प्रयास के तहत आख़िरकार 6 फरवरी 2014 को नर्मदा जयंती के अवसर पर इस परियोजना का शुभारम्भ किया गया . शिप्रा उधगमं स्थल पर शिप्रा के रूप में नर्मदा बहने लाही है नर्मदा की यह धारा शिप्रा के माध्यम से चम्बल होते हुये यमुना और फिर गंगा में मिल जाती है इस योजना से करिव 3000 गाँव को लाभ मिलेगा यह परियोजना इंदोर से लगभग 22 km दूर उज्जैन ग्राम में शिप्रा नदी के उदगमन स्थल शिप्रा टेकरी में किया गया था .


राम रोटी योजना ;- 

2 नवम्बर 2010 से भोपाल से प्रारम्भ की गई इस योजना में रेन वसेरो में 5 रु में भरपेट भोजन और 2 रु में चादर कम्बल उपलब्ध होगा .  

मध्य प्रदेश की पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण प्रश्न 

1 . मुख्यमंत्री अनपूर्ण योजना 2008 का मुख्य उद्देश्य काया है 

ANS - गरीव रेखा से निचे के लोगो को अनाज उपलब्द करना .

2 . दीनदयाल चलित अस्पताल योजना राज्य में कब से लागू किया गया है .

ANS - 2006 

3 .मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम कितनी जनसंख्या वाले गाँव को पेयजल सुविधा डी जायेगी . 

ANS 1000 व्यक्ति 

4 .जन्क्ष्री सुरक्षा योजना के तहत 

ANS ;- महिलाओ को संस्थागत प्रसब की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है .

5 . बालिका सम्रध योजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी .

ANS - वर्ष 1997 में 

6 . राज्य में इन्द्रिरा आवास योजना किस वर्ष आरम्भ किया .

ANS - 2005 में .

7 . राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना कब से आरम्भ की गई . 

ANS - वर्ष 2007 .

8 . राज्यमे मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना कब से प्रारंभ की गई .

ANS - वर्ष 2010 - 11 में 

9 . 1 अप्रेल 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओ का विलय किया गया .

ANS - 8 योजना 

10 शिक्षा गयारंटी योजना में कितने दिनों के अन्दर स्कुल खोले जाने का प्रावधान है 

ANS ;- 90 दिन 

11 . कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना कब से प्रारम्भ की गई .

ANS - वर्ष 2006 में 

12 . संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए कोन सी योजना को बढावा मिल .

ANS;- जननी सुरक्षा योजना 

13 . ज्लाभिशेख का प्रारम्भ सबसे पहले कहा से किया गया . 

ANS ;- नीमच 

14 . मध्यप्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कोन थे .

ANS - प्रकाश चन्द्र सेठी 

15 . किस शहर में वैश्विक पर्यावरण शहर योजना लागु की .

ANS ;- भोपाल 

16 . झुग्गी वस्ति सुधार अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ किया .

ANS ;- पम्पापुर 

17 . ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने वाली योजना है 

ANS ;- ग्राम्या योजना 

18 .किस योजना को दस लाख कुओ की योजना के नाकम से जाना जाता है 

ANS ;- जीवन धारा .

19 .मध्यप्रदेश सरकार की बालिका सम्रध्य योजना का लाभ कितनी लडकियों पर मिलेगा .

ANS ;- दो 

20 .मध्यप्रदेश में रोजगार ग्यारंटी योजना कब से प्रारम्भ की गई .

ANS ;- फरवरी 2006 .

21 . मध्यप्रदेश में दीनदयाल समर्थ योजना कब से लागू हुई 

ANS ;- वर्ष 2004 

22 . रोजगार निर्माण बोर्ड का अध्यक्ष कोन होता है .

ANS ;- मुख्यमंत्री 

23 . बलराम ताल योजना कब प्रारम्भ की गई . 

ANS ;- वर्ष 2007 कल्पतरु योजना किस्से सम्बन्धित है 

ANS - फलौधान 

24 . मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका योजना कब से प्रारंभ की गई .

ANS - वर्ष 2004 

25 . बाल संजीवनी अभियान किस्से  सम्बन्धित है  .

ANS ;-  बाल कुपोषण 

26 . मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब से प्रारंभ की गई .

ANS ;- वर्ष 1991 

27 . प्रतिभा किरण योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है 

ANS ;- शहरी क्षेत्रो में गरीवी रेखा से निचे की मेधावी छात्रो को प्रोत्साहन देना .

28 . खेत तलाब योजना का मुख्य लक्षय क्या है 

ANS . भूमिगत जल की उप्लाब्द्ता बढाना . 

29 . बलराम ताल योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है .

ANS -वर्षा के पानी को बढ़ावा देना .

30 . उषा किरण योजना किस्से सम्बन्धित है .

ANS - घरेलू हिंसा से महिला एवं 18 वर्ष से कम के बच्चो को संरक्षण .

31 . खुशबु योजना किससे सम्बन्धित है .

ANS ;- कैदियों के सामाजिक पुनर्वास .

32 .आदिवासी महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किस योजना का क्रियान्वय किया जा रहा है .

ANS - कल्पब्रक्ष योजना 

33 . बेटी बचाओ योजना का शुभारम्भ कब से हुआ .

ANS - वर्ष 2015 

34 .जननी सुरक्षा योजना का शुभारम्भ कब किया गया है .

ANS -1 अप्रेल 2005 

35 .समाधान आनलाइन योजना कब प्रारंभ की गई .

ANS - वर्ष 2015 से 

36 . स्वास्थ्य सेवा ग्यारंटी योजना में कुल कितने प्रकार की व्यवस्था सेवाओं की ग्यारंटी डी गई है 

ANS ;- 18 [29 अक्तुबर 2014  ] को मुख्यमंत्री शिवराज जी के दुवारा भोपाल से योजना चालु होती है   

37 . मध्यप्रदेश सरकार दुवारा स्वागतम लक्ष्मी योजना का प्रारम्भ किया गया .

ANS - 24 जनवरी 2014 अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवसके अवसर पर .

37 .मध्यप्रदेश स्वरोजगार योंजना प्रारम्भ किया गया है .

ANS .1 अप्रेल 2013 .

38 .प्रदेश में टनटिय भील स्वरोजगार योजना का प्रारम्भ करने के निर्णय किस वर्ष किया .

ANS - 21 मई 2013 में यह योजना आदिवासियों के हितग्राही यो को 50 हजार 25 लाख रु ऋण .

39 .मध्यप्रदेश राज्य योजना मंडल का गठन कब किया गया .

ANS - 24 अक्टूबर 1972 

40 . मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कव से प्रारंभ  की गई .

ANS - 1 अप्रेल 1951 मुख्य उद्देश्य [ अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को स्द्रण करना . 

41 .मध्यप्रदेश में सातवी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक खर्च किस पर किया गया .

ANS - कृषि और सिचाई .

42 . मध्यप्रदेश  में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन किया गया है .

ANS - 1 जुलाई  2004 में .अध्यक्ष मुख्यमंत्री 

43  .मध्यप्रदेश ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने वाली योजना है 

ANS -ग्राम्य योजना .

44 . मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारम्भ की गई . 

ANS -1997 

45 .मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारम्भ की गई .

ANS -1 नबम्बर 1991 

46 .मध्यप्रदेश रोजगार गयारनटी योजना कब से लागू की गई .

ANS -1 अप्रेल 2008 .

47 . ग्रेन फार ग्रीन योजना क्या है 

ANS -वानिकी योजना मार्च 2002 .

48 . मध्यप्रदेश योजना आयोग का गठन कब किया गया .24 अक्टूबर 1972 

ANS - होशंगाबाद [ तवा -बेतबा नदियों के संगम ] 

49 निर्मल ग्राम पुरस्कार किससे सम्बन्धित है .

ANS - समग्र स्वछता अभियान .  

 

मध्य प्रदेश के पर्वत यहा देखे 
नर्मदा नदी कहा से निकलती है यहा देखे 
मध्य प्रदेश की जनगणना यहा देखे 
मध्यप्रदेश की मिट्टियांयहा देखे 
मध्य प्रदेश के राष्ट्रिय उद्यान यहा देखे 
मध्य प्रदेश के महल यहा देखे 
मध्य प्रदेश के दुर्ग यहा देखे 
मध्य प्रदेश के उद्योग यह देखे 
मध्य प्रदेश के खनिज यहा देखे 
मध्य प्रदेश के राजवंश यहा देखे 
मध्य प्रदेश के राजवंश 2 यहा देखे 
मध्य प्रदेश के 1857 क्रांति यहा देखे 
मध्य प्रदेश प्राचीन नगर यहा देखे 
मध्य प्रदेश ताप विद्युत यहा देखे 
मध्य प्रदेश की नदियाँ यहा देखे 

हेलो दोस्तों में अनिल कुमार palashiya आज फिर आपके लिए मध्यप्रदेश से सम्बंधित कुछ मध्यप्रदेश की पंचवर्षीय योजना madhypradesh ki panch varshiy yojna MP IN PROJECT पंचवर्षीय योजना क्या है प्रथम पंचवर्षीय योजना 12 पंचवर्षीय योजना की सभी जानकारी को हम लेकर आ रहे है 

Post a Comment

0 Comments

hindi thoughts for students