मालवा का पठार - मध्य प्रदेश - MALVA KA PTHAAR MADHY PRADESH
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में मालवा का पठार से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण पोस्ट को लेकर आ रहा हु इस पोस्ट में हम MALVA KE PATHAAR से सम्बंधित सभी जानकारी देखेंगे .
मध्यप्रदेश के पर्वत ;- मालवा का पठार
मालवा का पठार मैप
मालवा पठार का विस्तार - malwa ka pathar
मध्यप्रदेश के बिच में स्तिथ मालवा का पठार एक ज्वालामुखी से बना एक पठार है यह एक पश्चिम भारत का पठार है जो मध्यप्रदेश में स्तिथ है मालवा का पठार का अधिकाँश भाग चम्बल नदी से सिंचित होता है और इसके बाद पश्चिमी भाग माहि नदी से होता है मालवा के पठार का समुद्री तल से इसकी उचाई 496 मी है .
read more ;- संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे
मालवा के पठार की विशेषता malwa ka pathar
मालवा का पठार मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा पठार है यह विन्ध्य क्षेत्र या विन्ध्य पहाड़ी का ही एक भाग है यह एक त्रिभुजा अकार का एक पठार है भोगोलिक द्रष्ट्री से अगर हम देखे तो इसके पूर्व में बुंदेलखंड का पठार है और उत्तर - पश्चिम में अरावली पहाडिया स्तिथ है इसकी ढाल उत्तर - पूर्व की और है यहा से अनेक नदिया निकलती है
- मालवा के पठार से चम्बल , काली सिंध , बेतवा , केन आदि नदियाँ प्रभावित है
- इस पठार के दक्षिण और दक्कन का पठार है जो काफी फटा हुआ है
- मालवा के पठार के उत्तर में नदियों के कचहरी निक्षेप तथा यमुना के खादर क्षेत्र है
- मालवा का पठार की भोतिक बनावट में यह पठार लावा से निर्मित युक्त है
- विन्ध्य क्षेत्र में सागोन के पेड पाए जाते है
- इसके उचे क्षेत्र में गाँव और नगर दोनों बसे है
- इस पठार में 25 इंच तक वर्षा होती है
- यहा पर गेंहू , ज्वार , चना , तथा तिलहन बोये जाते है
- काली मिटटी के कारण यहा पर कपास की खेती होती है
- मालवा के पठार के प्रमुख नगर में इन्दोर , ग्वालियर , सीहोर , भोपाल , तथा उज्जैन प्रसिद्ध है
- मालवा का पठार लगभग 28 % भाग पर फैला है
- मालवा के पठार में मुख्यता भोपाल , गुना , रायसेन , सागर , विदिशा , देवास , सीहोर , उज्जैन , शाजापुर , इन्दोर , रतलाम , धार , क्षबुआ , मंदसोर , नीमच , तक फैला है
मालवा का पठार की सबसे ऊंची चोटी
malwa ka pathar in hindi
मालवा के पठार मुख्य बिंदु [ मालवा का इतिहास ]
1 ;- मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिम भाग में स्तिथ मालवा का पठार मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा भोगोलिक क्षेत्र है
2 ;- मालवा के पठार का अविस्तिथ एवं क्षेत्रफल 88000 वर्ग km क्षेत्र में फैला है
3 ;- मालवा के पठार के घटक /चट्टान ;- दक्कन ट्रेप की बैसाल्ट व लावा चट्टान की स्तरीकरण से निर्मित हुआ है
4 ;- मालवा के पठार की जलवायु ;- सम जलवायु है [ न अधिक गर्मी ना अधिक ठण्ड ]
5 ;- मालवा के पठार में दक्षिण पश्चिम मानसून की अरव सागर शाखा से ओसत 75 से 125 cm वर्षा होती है
6 ;- मालवा के पठार की मिट्टिया ;- बेसाल्ट व ज्वालामुखी पदार्थो के अपघटन व विनियोजन से निर्मित काली मिटटी का विस्तार है
7 ;- मालवा के पठार में उगाई जाने बाली फसल ;- गेंहू , सोयाबीन , कपास , अफीम [ मंदसोर - नीमच ] मूंगफली , ज्वार आदि [ गेंहू को डूलिया कहा जाता है ]
8 ;- मालवा के पठार में पाए जाने बाले खनिज ;- एस्बेटास , राकफारेस्ट , डोलोमाईट , स्लेट - मंदसौर
9 ;- मालवा के पठार की नदियां ;- चम्बल , बेतवा , क्षिप्रा , कालीसिंध , पार्वती
10 ;- मालवा के पठार के वन ;- वनों का अभाव साल और सागोन के वन पाए जाते है
11 ;- मालवा के पठार की ओसत उचाई ;- 500 मीटर
12 ;- मालवा के पठार की सर्वोच्च चोटी ;- सिगार चोटी 881 मीटर इसे मालवा का मुकुट भी कहा जाता है जनापाव की पहाड़ी 854 मीटर , हजारी चोटी [ 810 मीटर ] , गोमनपुर 510 मीटर है
13 ;- मध्यप्रदेश की जनजाति ;- भील , गोंड , पटलिया
14 ;- मध्यप्रदेश के मालवा का पठार का पर्यटन ;- साँची स्तूप , भीम बैटिका [ रायसेन ] , बाघगुफा , पशुपतिनाथ [ मंदसोर ] महाकालेशवर , [ उज्जैन ] मांडू .
15 ;- मालवा के पठार के प्रमुख उद्योग ;- मालवा का पठार
- सूती वस्त्र उद्योग [ इन्दोर ]
- नोट प्रेस व लेदर काम्प्लेक्स [ देवास ]
- आप्टिकल फाइबर मंडीदीप [ रायसेन ]
- आटोमोबाइल - पिथमपुर [ भारत का डेट्राईट ]
- मेघनगर पिलुखेडी - जावरा प्रमुख उद्योगिक केंद्र है
16;- मालवा के पठार का संस्कृतिक परिद्रश्य
- बोली ;- मालवी , निमाड़ी
- प्रमुख उत्सव गणगोर , आखातीज , भगोरिया , मालवा उत्सव आदि
FCQ ;-
1 ;- मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र कोन सा है
ANS मालवा मध्य प्रदेश के लगभग 28 % भाग का निर्माण करता है इसका विस्तार भोपाल , गुना , रायसेन , सागर , विदिशा , देवास , सीहोर , उज्जैन , शाजापुर , इन्दोर रतलाम , धार , झाबुआ , रतलाम , धार , झाबुआ , एवं मंदसोर , राजगढ़ , नीमच जिले है
2 ;- मालवा का पठार कहा स्तिथ है
ANS ;- मध्य प्रदेश में बेसाल्ट चट्टान से निर्मित सरचना को मालवा का पठार कहते है यह पठार लावा के पठार का उदहारण है
3 ;- मालवा का पठार कितने राज्यों में फैला है
ANS ;- मालवा का पठार पश्चिम मध्य प्रदेश में स्तिथ है और इसके दक्षिण - पूर्वी में राजस्थान और पश्चिम में गुजरात है मध्य प्रदेश के साथ यह पठार राजस्थान में झालावाडा जिलो और कोटा के कुछ हिस्से बांसवाडा और प्रताप गढ़ इस पठार में शामिल है
4 ;- मालवा का वर्तमान नाम क्या है
ANS ;- मालवा के अधिकाँश भाग का गठान जिस पठार दुवारा हुआ है उसका नाम भी इसी अंचल के नाम से मालवा का पथर है इसे प्राचीन काल में मालवा या मालवा के नाम से जाना जाता है
5 ;- मालवा के पठार में कोन सी मिटटी है
ANS ;- मालवा का पठार दक्कन के पठार का हिस्सा है जो बेसाल्ट चट्टान से बना है वहा काली मिटटी पाई जाती है
6 ;- मालवा की राजधानी कोन सी है
ANS ;- 1401 ई में मालवा की राजधानी धार को बनाया गया
7 ;- मालवा के पठार की सबसे उची चोटी कोन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सिगार चोटी मालवा के पठार की सबसे ऊँची चोटी है यह चोटी या पर्वत जनापाव पहाड़ी महू के समीप 854 मीटर चम्बल नदी के उद्गम स्थान के समीप मन जाता है इसे बंबू पाइंट के नाम से भी जाना जाता हें ,
8 ;- मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में कितने जिले है
ANS ;- 16 जिले आते है
9 ;- मालवा के पठार की उंचाई कितनी है
ANS ;- मालवा के पठार की उंचाई 1650 से 2000 फिट तक है इस क्षेत्र का पश्चिमी भाग माहि नदी , मध्य भाग चम्बल नदी , और पूर्वी भाग बेतवा नदी और धसान और केन नदियों के मुख्य से पाई जाती है
10 ;- मालवा के पठार की चुनोतिया क्या है
ANS ;- मालवा के पठार में घनी आबादी बाला क्षेत्र है और यहा पर विकास करवाना एक बड़ी चुनोती है
11 ;-मालवा का पठार बहुत उपजाऊ क्यों है
ANS ;- मालवा के पठार में अनेक महत्वपूर्ण नदियाँ प्रवाहित होती है जैसे चम्बल , बेतवा , और नर्मदा कई नदियाँ है यहा मिटटी मुख्य रूप से काली , जलोड और उपजाऊ है जो कृषि के लिए उपयुक्त मानी जाती है
12 ;- मालवा का पहला शासक कोन था
ANS ;- दिलावर खान ने मालवा की स्थापना की थी जब तैमुर का आक्रमण हुआ तो दिल्ली का सिहासन अस्त व्यस्त हो गया था जिसमे दिलबर खान 1401 / 2 में मालवा को एक स्वतंत्र राज्य बनाया इसके बाद इसका अंतिम शासक बाज बहादुर 1561 में मुग़ल शासक से हार गया और यह राज्य मुग़ल साम्राज्य में चला गया .
Q ;- 13 मालवा क्यों प्रसिद्ध है
ANS ;- मालवा को प्राचीन काल से बहुत ही सम्रध और गोरव शाली संस्कृति का विरासत मन जाता है यहा पर अनेक प्रसिद्ध ईमारत किले महल और संस्कृति को बढावा देने के लिए कार्य किये गए है
Q ;- 14 मालवा के पठार में कोन से खनिज पाए जाते है
ANS ;- मालवा के पठार में एस्बेस्टास , रक्फस्फेट , डोलोमाइड , स्लेट आदि पाए जाते है
Q ;- 15 मालवा के पठार में कोन सी जलवायु पाई जाती है
ANS ;- मालवा के पठार की जलवायु उष्णकटिबंधीय अर्ध शुष्क जलवायु पाई जाती है यहा अधिकाँश वर्ष ग्रीष्म ऋतू में होती है और वर्षा की मात्रा 75 cm से 125 cm तक होती है .
Q ;- 16 मालवा को किसन नष्ट किया
ANS ;- मालवा को 1560 में अकवर केशासन काल में नस्त करना प्रारंभ कर दिया था
Q ;-17 मालवा का लोक नृत्य कोनसा है
ANS ;- माच
Q ;- 18 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पठार कोन सा है
ANS ;- मालवा का पठार
Q ;-19 धार किस नदी के किनारे स्थित हैं ?
Ans– माही
Q ;- 20 ओंकारेश्वर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित हैं ?
Ans – नर्मदा
Q ;- 21 जोबट सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित हैं ?
Ans – हथिनी
Q ;- 22 चंबल नदी का उद्गम कहा से होता है ?
Ans – महू
Q ;- 23 किस नदी का उद्गम इन्दौर के निकट काकरी बरडी पहाड़ी से हुआ है ?
Ans – क्षिप्रा
Q ;- 24 मालवा का पठार कहा है
ANS ;- मालवा का पठार मध्य प्रदेश मे है
25 ;- मालवा का पठार किस राज्य में है
ANS ;- मालवा का पठार मध्य प्रदेश में स्तिथ है
26 ;- मालवा का पठार कैसा है
ANS ;- मालवा का पठार त्रिभुजाकार है
27 ;- मालवा का पठार किस पहाड़ी में है
ANS ;- मालवा का पठार विन्ध्याचल पर्वत में है
28 ;- मालवा का पठार कैसा है
ANS ;- मालवा का पठार लावा का पठार है
29 ;- मालवा का पठार कहा पर स्थित है
ANS ;- यह पूर्व में बुंदेलखंड और उत्तर पश्चिम में अरावली पहाड़ी स्तिथ है इसका ढाल उत्तर पूर्व की और है
30 ;- मालवा के पठार की प्रमुख नदियाँ है
ANS ;- चम्बल , काली सिंध , बेतवा , केन है
31 ;-मालवा के पठार में कितनी वर्षा होती है
ANS ;- मालवा के पठार में 25 इंच तक वर्षा होती है
32 ;- मालवा के पठार में फसल बोई जाती है
ANS ;- यहा पर गेंहू , चना तथा तिलहन कपास की फसल बोई जाती है .
33 ;- मालवा के पठार के प्रमुख नगर है
ANS ;- मालवा के पठार के प्रमुख शहर , इन्दोर , सीहोर , भोपाल , तथा उज्जैन है
नोट ;- मालवा के पठार विन्ध्य पहाडियों के आधार पर त्रिभुजाकार पठार है यह एल लावा पठार है इसके पूर्व में बुंदेलखंड और उत्तर पश्चिम में अरावली पहाड़िया स्तिथ है इसकी ढाल उत्तर पूर्व की और है यहाँ की नदियाँ चम्बल , कालीसिंध , बेतवा , केन आदि है .
read more
दोस्तों हमने यह पोस्ट आपके लिए परीक्षा से सम्बंधित बनाई है यह पोस्ट किसी भी परीक्षा के लिए उपयोगी रहेगी आप इस पोस्ट का अध्यन करे इस पोस्ट में हम मालवा का पठार-मध्य प्रदेश MALVA KA PTHAAR MADHY PRADESH मालवा पठार का विस्तार मालवा का पठार की सबसे ऊंची चोटी मालवा का पठार मैप मालवा का इतिहास मालवा का अध्यन करेंगे .
0 Comments